Dainik swatantrasamay gwalior

Dainik swatantrasamay gwalior दैनिक स्वतंत्र समय ग्वालियर एडिशन
(3)

11/05/2023
09/05/2023

ग्वालियर में पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए लड़कों की आवश्यकता है जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें-9300333901

14/04/2023

फीमेल फिजियोथैरेपिस्ट की आवश्यकता है
संपर्क करें-9300333901

27/03/2023

पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए लड़कों की आवश्यकता है
संपर्क सूत्र-9300333901

मध्य प्रदेश की दसवीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित
17/01/2022

मध्य प्रदेश की दसवीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित

06/07/2021
27/06/2021

संतों ने दीप जलाकर किया शहीदों की शहादत को नमन

कारगिल शहीद सरमन सिंह के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख संतो ने 527 दीप जलाकर शहीदों को दी दीपांजलि

ग्वालियर। कारगिल शहीद श्री सरमन सिंह का बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख संतो ने 527 दीप जलाकर कारगिल में शहीद हुए सभी 527 अमर बलिदानी यों की शहादत को दीपांजलि के माध्यम से नमन किया।

कारगिल युद्ध के अमर बलिदानी वीर श्री सरमन सिंह के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आज रविवार को जेल रोड स्थित शहीद सरमन सिंह पार्क में दीपांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत शहर के प्रमुख संतो में गौशाला के महंत श्री ऋषभदेवनन्द महाराज, श्री सच्चिदानंद जी ढोली बुआ महाराज , श्री देव प्रकाश गिरी महाराज, श्री कमल पुरी जी महाराज, श्री समरतीर्थ जी महाराज एवं श्री कमलदास महाराज जनकताल एवं रामायणी महाराज श्री प्रदीप पाठक जी द्वारा 527 दीप प्रज्वलित कर अमर बलिदानियों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
संत ऋषभ देवआनंद गौशाला लाल टिपारा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज बलिदान दिवस के रूप में कारगिल के शहीद सरमन सिंह जी का वीरता दिवस मनाया जा रहा है और ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए। अपनी पंक्तियों के माध्यम से कहना चाहता हूं सभी लोगों के साथ संत समाज यहां उपस्थित है, जो संतों ने इस राष्ट्र को दिया है वह जन जन तक पहुंचना चाहिए।
संत समरतीर्थ महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक वीर सैनिक जो जिसके मन में अपनी जन्म भूमि के लिए उसके मन में जो रहता है वही भाव हमारे आपके मन में यही भाव हो। उसके मन में यही भाव रहता है कि वह मरते मरते हुए भी इस देश को इस धरती मां को नमन करते हुए जाता है और उस मां को कहता है कि मेरी आन बान मिट जाए तो कोई बात नहीं तेरी शान नहीं मिटनी चाहिए के लिए मेरी जान भी चली जाए मगर तेरी शान नहीं जाए । इसलिए किसी महापुरुष ने सैनिकों के लिए यही कहा कि सैनिक जब पैदा होता है तो उसके दिल में अपने देश के लिए यही भाव होता है की शान तेरी कभी कम ना हो है वतन ऐ वतन ऐ वतन ऐ मेरे वतन।
साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर सैनिकों के प्रति सम्मान की पराकाष्ठा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। संत चरणों में दीपांजलि का कार्यक्रम पिछले 22 वर्षों से आप सभी के सहयोग से संतों के आशीर्वाद से लगातार चल रहा है और हम इस दिवस को विशेष रूप से इसलिए मनाते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ियों मे हमारे आने वाले युवा भारत को समझना चाहिए कि राष्ट्र ऐसे ही महान नहीं है। हमारे रणबांकुरे ने, मां भारती के सपूतों ने अपने कुर्बानियों से और संतों ने अपने जीवन को समर्पित करके इस मां भारती के चरणों में समर्पित किया है। निश्चित रूप से इन सब त्याग तपस्या के कारण ही हम आप आजाद भारत में पूरी तरह से अपनी संस्कृति के अनुसार सारे पर्वों को सारे त्योहारों को बहुत अच्छे से मना कर रहे हो हमारे रणबांकुरे सीमा पर सीमा ताने हुए खड़े हुए हैं और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं ऐसे वीर जवानों को सत सत नमन करता हूं।
संस्था सचिव विहवल सिंह सेंगर ने संचालन करते हुए कहा कि पूजे ना गए शहीद तो यह बीज कहां से आएगा वीरता का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। हमारे वीर शहीदों के चरणों में नमन करता हूं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग सिंह राठौर श्याम गौड़ लक्ष्मण सिंह छोटे सिंह दिलीप शाक्य डॉ मानवेंद्र सिंह रविंद्र राठौर पुरुषोत्तम कुशवाहा भीम देवदत्त शर्मा रवि यादव लाल सिंह पुष्पेंद्र तोमर राहुल शाक्य मयंक पाठक आयुष्मान सेंगर रानू सेंगर सुदर्शन शर्मा राघवेंद्र विशेन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया ।

सेना के अधिकारी शहीद को आज करेंगे नमन

कारगिल शहीद श्री सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश जादौन एवं सचिव श्री विहवल सेंगर ने संयुक्त जानकारी में बताया कि कारगिल शहीद श्री सरमन सिंह के बलिदान दिवस 28 जून को सुबह 9 बजे सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल श्री अरिंदम मजुमदार कमान अधिकारी 15 एमपी बटालियन ग्वालियर एवं एनसीसी केडिटों, सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नगारिकों द्वारा कारगिल युद्व के 527 अमर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित किए जाएंगे।

सकारात्मक आज 734 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज ।175 पॉज़िटिव।7 की मृत्यु - (सरकारी आंकड़े )
17/05/2021

सकारात्मक
आज 734 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज ।
175 पॉज़िटिव।7 की मृत्यु - (सरकारी आंकड़े )

31 मई तक कोरोना कर्फ़्यू के कलेक्टर ने आदेश किये जारी
16/05/2021

31 मई तक कोरोना कर्फ़्यू के कलेक्टर ने आदेश किये जारी

ग्वालियर में आगामी आदेश तक अब नहीं होगी सात फेरों की रश्म  शादियों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है दूध, किराना,गैस,अ...
05/05/2021

ग्वालियर में आगामी आदेश तक अब नहीं होगी सात फेरों की रश्म शादियों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है दूध, किराना,गैस,अखबार अब सिर्फ होम डिलीवरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद, शवयात्रा एवम उठावनी में सिर्फ 5 लोग , ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी आगामी आदेश तक पूरी तरह बन्द ।

29/04/2021
29/04/2021

ग्वालियर मे 7 मई तक लागू रहेगा जनता कर्फ्यू बैठक मे हुआ फैसला
आज कलेक्टोरेट मे आयोजित हुई क्राईसेस मैनेजमेंट की बैठक मे ग्वालियर जिले के अंदर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए एहम बैठक हुई इस बैठक मे ग्वालियर जिले के अंदर जनता कर्फ्यू को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

कोविड अस्पतालों की सूची
16/04/2021

कोविड अस्पतालों की सूची

ग्वालियर में आज985 कोरोना पॉज़िटिव केस । 5 की मौत।
16/04/2021

ग्वालियर में आज985 कोरोना पॉज़िटिव केस । 5 की मौत।

ग्वालियर में आज692 कोरोना पॉज़िटिव केस । 2 की मौत।
15/04/2021

ग्वालियर में आज692 कोरोना पॉज़िटिव केस । 2 की मौत।

ग्वालियर में आज595 कोरोना पॉज़िटिव केस का आँकड़ा। 5 की मौत।
14/04/2021

ग्वालियर में आज595 कोरोना पॉज़िटिव केस का आँकड़ा। 5 की मौत।

13/04/2021

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की सभी शहर वासियों से अपील बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क लगाएं

कोरोना के बढते प्रकोप के बीच शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों मे कक्षा 1 से 8 तक15/4/2021 से 13/06/2021 तक अवकाश घोषित किया...
13/04/2021

कोरोना के बढते प्रकोप के बीच शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों मे कक्षा 1 से 8 तक
15/4/2021 से 13/06/2021 तक अवकाश घोषित किया गया है

ग्वालियर में आज 700 कोरोना पॉज़िटिव केस का आँकड़ा। 6 की मौत।
13/04/2021

ग्वालियर में आज 700 कोरोना पॉज़िटिव केस का आँकड़ा। 6 की मौत।

13/04/2021

ग्वालियर में लगाया जाएगा 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू,15 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू

ग्वालियर में आज 576 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 6 की मौत।
12/04/2021

ग्वालियर में आज 576 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 6 की मौत।

12/04/2021

डॉ अजय गोयनका

ग्वालियर में आज 497 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 3 की मौत।
11/04/2021

ग्वालियर में आज 497 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 3 की मौत।

ग्वालियर में आज कोरोना विस्फोट 458 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 3 की मौत।
10/04/2021

ग्वालियर में आज कोरोना विस्फोट 458 नये कोरोना पॉज़िटिव केस। 3 की मौत।

ग्वालियर में आज 298 कोरोना पॉज़िटिव केस। 1 की मौत।
08/04/2021

ग्वालियर में आज 298 कोरोना पॉज़िटिव केस। 1 की मौत।

ग्वालियर में आज 225 कोरोना पॉज़िटिव केस। 2 की मौत।
07/04/2021

ग्वालियर में आज 225 कोरोना पॉज़िटिव केस। 2 की मौत।

ग्वालियर मे आज  181 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं ।
06/04/2021

ग्वालियर मे आज 181 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं ।

Address

Gwalior
Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik swatantrasamay gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik swatantrasamay gwalior:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Gwalior

Show All