दैनिक पर्यटन समाचार by IITTM

  • Home
  • दैनिक पर्यटन समाचार by IITTM

दैनिक पर्यटन समाचार by IITTM With the idea of bringing the news and updates related to Tourism and Travel in the National Languag

04/10/2022
29/09/2022
29/09/2022
29/09/2022
 #आईआईटीटीएम Indian Institute of Tourism and Travel Management में पूरी भव्यता और उत्साह से मनाया गया  #विश्वपर्यटनदिवस2...
28/09/2022

#आईआईटीटीएम Indian Institute of Tourism and Travel Management में पूरी भव्यता और उत्साह से मनाया गया #विश्वपर्यटनदिवस2022

भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (आईआईटीटीएम) मुख्यालय ग्वालियर में बड़े ही शानदार तरीके से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह एक वार्षिक उत्सव है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम है - #रीथिंकिंगटूरिज्म ( #पर्यटनपरपुनर्विचार)। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, समारोह के मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय Jiwaji university के माननीय कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) आलोक शर्मा Alok Sharma रहे।

कार्यक्रम के शुरू में संस्थान के वरिष्ठ फैकल्टी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ दीक्षित द्वारा ‘पर्यटन पर पुनर्विचार और सतत पर्यटन के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिज्ञा’ की शपथ संस्थान के सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को दिलाई गई एवं सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय और स्वागत किया गया, साथ ही उन्होंने बताया की इस वर्ष 42वां विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रो. अविनाश तिवारी द्वारा अपने भाषण में पर्यटन से सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत में पर्यटन उद्योग के विकास को लेकर उठाये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए निदेशक प्रो. (डॉ.) आलोक शर्मा ने कहा नए स्थानों और संस्कृतियों का पता लगाने की इच्छा ने दुनिया को एक साथ आने और प्रभावी ढंग से जुड़ने में मदद की है। पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।

एमबीए (टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) एवं बीबीए (टूरिज्म एंड ट्रेवल) के छात्रों ने शास्त्रीय कत्थक नृत्य प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, इसके बाद एकल गायन की प्रस्तुति दी गई, भारत के विभिन्न राज्यों को सांस्कृतिक परिधानों द्वारा प्रदर्शित कर भारत की अनेकता में एकता की छवि का मनमोहक चित्रण मंच पर प्रस्तुत किया गया। मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुति के उपरांत गुजरात राज्य की झांकी को दर्शाते हुए जोशीले गरबा नृत्य की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई, इसी कड़ी में पंजाब राज्य के सांस्कृतिक नृत्य गिद्दा और भंगड़ा की प्रस्तुति दी गई, ब्लिस्फुल बिहार राज्य की झांकी को भी छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पर्यटन आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित छात्रों से विश्व व राष्ट्रीय पर्यटन से जुड़े सवालों को संस्थान के डॉ. रविंदर डोगरा एवं डॉ. रमेश देवरथ द्वारा पूछा गया एवं विजयी छात्रों को पुरुस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर विश्व पर्यटन दिवस समारोह की प्रमुख समन्वयक डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर बरुआ, संस्थान के सभी फैकल्टी (श्री आर. एम. खुसरो, श्री अमित तिवारी, श्री रामाकृष्णा कोंगला) व अधिकारियों के साथ अश्विनी कुमार मनहास, शिवराम मौर्या, डॉ. वाय. पी. एस. सेंगर, गगन चतुर्वेदी, डॉ. विनय कुमार राय, आलोक कालुसकर, आदिल कुरैशी, कार्तिका बी., भाग्य, गौरव नाईक, विवेक बांदिल, राहुल सिंह गुर्जर, मयंक दुबे, प्रिंस राज माथुर, स्वपनिल शुक्ला, अचल पिल्लई, बाबूलाल यादव) और सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद प्रेषित किया।

Ministry of Tourism, Government of India Ministry of Culture, Government of India Iittm Headquarter World Tourism Organization (UNWTO) UNWTO Academy World Travel & Tourism Council Pacific Asia Travel Association International Air Transport Association (IATA) Indian Association of Tour Operators - IATO Travel Agents Association of India Press Information Bureau - PIB, Government of India Kishan Reddy Gangapuram I I T T M Bhubaneswar NIWS - IITTM GOA IITTM NOIDA IITTM Nellore

दिनांक - 23-09-2022* #आईआईटीटीएम में  #आज़ादीकाअमृतमहोत्सव के अंतर्गत याद किया गया सन 1857 की क्रांति में शामिल स्वतंत्रत...
23/09/2022

दिनांक - 23-09-2022

* #आईआईटीटीएम में #आज़ादीकाअमृतमहोत्सव के अंतर्गत याद किया गया सन 1857 की क्रांति में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को*

प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाता है, इसके अंतर्गत विश्व पर्यटन सप्ताह का आयोजन भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में किया जा रहा है। जिसमें आज आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सन 1857 की क्रांति में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर मुख्य वक्ता श्री श्याम सरीन द्वारा छात्रों को व्याख्यान दिया गया। श्री श्याम सरीन आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से जुड़ा हुआ एक नाम है जोकि सन 1977 से 2007 तक आकाशवाणी ग्वालियर के नियमित हिंदी उद्घोषक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशभक्तिपूर्ण साहित्य के अध्ययन में रूचि के साथ श्री सरीन ने वर्ष 2004 से अब तक पूरे देश में 335 देशभक्तिपूर्ण व्याख्यान सम्पन्न किये हैं।

अपने व्याख्यान में श्री सरीन ने 1857 की क्रांति के महानायक स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे में उपस्थित छात्रों को बताया। भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने भाग लिया था लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो एक नई प्रतीक या प्रतिमा के साथ उभरे। ये कहना गलत नहीं होगा कि आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का त्याग किया और इन्हीं लोगों के कारण हम आज स्वतंत्र देश में रहने का आनंद ले रहे हैं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जीवन, परिवार, संबंध और भावनाओं से भी ज्यादा महत्वपूर्ण था हमारे देश की आजादी। इस पूरी लड़ाई में कई व्यक्तित्व उभरे, कई घटनाएं हुई, इस अद्भुत क्रांति में असंख्य लोग मारे गए, घायल हुए इत्यादि। आज यदि खुली हवा में सांस ले रहे हैं और पूरी स्वतंत्रता के साथ जी पा रहे हैं तो ये सब उन महापुरुषों महानायकों स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बलिदानियों की ही बदौलत है, यूँतो ये नामों की लिस्ट बहुत लंबी है परंतु प्रमुख रूप से हम ऋणी हैं #कुनव_सिंह, #विनायक_दामोदर_सावरकर, #अशफाकला_खान, #सरदार_वल्लभभाई_पटेल, #लाला_लाजपत_राय, िंह, #लाल_बहादुर_शास्त्री, #चंद्र_शेखर_आज़ाद, #सुभाष_चंद्र_बोस, #ठाकुर_रोशन_सिंह, #राजगुरु, िंह आदि।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के इस आंदोलन में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में कई महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, चाहे वह स्थानीय स्तर पर देश के लिए लड़कर हो या पुरुषों के साथ मिलकर। भारत की स्वतंत्रता में महिला स्वतंत्रता सैनानियों ने भी पूर्ण रूप से भाग लिया जिनमें कुछ प्रमुख नाम हैं - #झाँसी_की_रानी_लक्ष्मीबाई, #सरोजिनी_नायडू, #झलकारी_बाई व अन्य कई ऐसे नाम और भी हैं।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) आलोक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत की आजादी के लिए पहले आंदोलन का पूरा श्रेय अमर शहीद #मंगल_पांडे को जाता है। 1857 की क्रांति के महानायक से अंग्रेजी हुकूमत इतनी बुरी तरह से डरे हुए थे कि उनको फांसी की तय तारीख से 10 दिन पहले ही फंदे से लटका दिया गया। अंग्रेज़ सरकार को डर था कि अगर जल्द ही मंगल पांडे को फांसी नहीं दी गई तो उनकी जलाई चिंगारी पूरे भारत में विद्रोह की आग को भड़का सकती थी।

व्याख्यान कार्यक्रम में संस्थान के सभी फैकल्टी, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। वरिष्ठ फैकल्टी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ दीक्षित, नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर बरुआ, संस्थान के सभी फैकल्टी (डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी, श्री आर. एम. खुसरो, श्री अमित तिवारी, डॉ. रविंदर डोगरा, डॉ. रमेश देवरथ, श्री रामाकृष्णा कोंगला) व अधिकारियों के साथ गगन चतुर्वेदी, आलोक कालुसकर, आदिल कुरैशी, कार्तिका बी., भाग्य, गौरव नाईक, विवेक बांदिल, राहुल सिंह गुर्जर, मयंक दुबे, प्रिंस राज माथुर, अचल पिल्लई, बाबूलाल यादव ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आईआईटीटीएम, ग्वालियर Indian Institute of Tourism and Travel Management

Ministry of Tourism, Government of India Ministry of Culture, Government of India

23/09/2022
22/09/2022
16/08/2022
        Indian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquarter Alok Sharma
11/03/2022



Indian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquarter Alok Sharma

Hoysala temples are among the finest in Indian art and architecture. Built between 10th and 13th centuries hoysala art and architecture is unique in its expression and range in sculptures. Hoysalas who were jains to begin with, converted to Vishnavism. Hoysalas have built temples for Vishnu, Shiva and other manifestations of Vishnu.

Please register here for the webinar: https://bit.ly/KarnatakaDADPart1



Kishan Reddy Gangapuram Shripad Naik Ajay Bhatt Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI) Karnataka Tourism Amrit Mahotsav Press Information Bureau - PIB, Government of India Incredible India

10/03/2022

Cultural Event under Bitiya Utsav

Indian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquarter Alok Sharma
07/03/2022

Indian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquarter Alok Sharma

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री रेड्डी कल ग्वालियर आयेंगे
आईआईटीटीएम के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 8 मार्च को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। श्री रेड्डी इस दिन प्रात: 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री रेड्डी 8 मार्च को प्रात: 11.30 बजे ग्वालियर किला देखने जायेंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) पहुँचकर इंटरनेशनल एक्जीक्यूटिव गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वहीं पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री रेड्डी अपरान्ह 3 बजे से आईआईटीटीएम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद सायंकाल 6.15 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

India’s highest international class sustainable ropewayIndian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquart...
03/03/2022

India’s highest international class sustainable ropeway

Indian Institute of Tourism and Travel Management Iittm Headquarter

404 - Outlook Traveller – Indian Travel Magazine. Find holiday destinations, travel tips, photos, vacation ideas, deals and offers.

03/02/2022

Hon'ble PM Sh Narendra Modi ji will dedicate the to the world on February 5, 2022.

The 216-ft-tall statue of Sri Ramanujacharya, an 11th-century Bhakti Saint & a revolutionary social reformer stands as an epitome of mercy, pleasantness & equality in the world.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक पर्यटन समाचार by IITTM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक पर्यटन समाचार by IITTM:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share