Gwalior Today News

Gwalior Today News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gwalior Today News, Media/News Company, Gwalior.

11/07/2024

दुख के बाद अवश्य आता है सुख: अनुराधा कोयला वाले मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन फोटो ग्वालियर। जीवन में यदि सुख है तो दुख अवश्य आएगा, जो लोग सिर्फ सुख की कामना करते हैं, तो उनके जीवन में दुख आना निश्चित है। दुख यानि खराब समय का आसानी से सामना करना चाहते हो तो संतों के सानिध्य में रहो। संत भी ऐसे हों जो भक्ति की पराकाष्ठा तक पहुंच गए हों। संत के वेष में यदि ढोंगियों के पास पहुंच जाओगो तो कोई फायदा नहीं होगा। यह विचार नन्ही कथावाचिका अनुराधा पांडेय ने मोतीझील स्टोन पार्क स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस बुधवार को व्यक्त किए। बालक ध्रुव की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में ठोकर खाकर ही भगवत मार्ग की ओर बढ़ता है। बालक ध्रुव को जब सौतेली मां की ओर से पीढ़ा पहुचाई गई और उसे पिता की गोद से उतार दिया, तो उसने वह परमपिता की खोज में जंगल में निकल गया और महज 5 वर्ष की उम्र में परम पद को प्राप्त कर लिया। नारद मुनि द्वारा दिए गए गुरूमंत्र को जाप कर उन्होंने भगवान का प्राप्त कर लिया। भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि पिता भी यदि आपको भक्ति करने से रोके तो ऐसे पिता की भी बात मत मानो। भक्त प्रह्लाद के पिता ने उसे भगवत भक्ति से रोका और अनेक प्रकार की कष्ट दिए,लेकिन निडर बालक प्रह्लाद का संकल्प भक्ति से नहीं डिगा। जब हिरणाकश्यप का अत्याचार पराकाष्ठा तक पहुंच गया तो भगवान स्वयं भक्त की रक्षा के लिए नरसिंहवतार लेकर प्रकट हो गए और उन्होंने हिरणाकश्यप का उद्धार कर प्रह्लाद को कृतार्थ किया। घर मेें यदि एख भक्त हो जाए, तो वह सबका उद्धार करा देता है।

08/07/2024
07/07/2023

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पुनीत शर्मा के घर पहुंचे उनका भव्य स्वागत किया

04/07/2023

कांग्रेस पर हिंदुत्व की शरण में जाने को लेकर की जा रही बयानबाज़ी पर अरुण यादव का बड़ा बयान,
कहा - हमारी सब की धर्म में आस्था है,
हम सब किसी ना किसी आराध्यम्य हैं,
किसी की पूजा करते हैं,
कोई कृष्ण जी को कोई हनुमान जी को मानता है,
यह देश आस्थाओं का देश है,
भारतीय जनता पार्टी ठेकेदारी करना चाहती है,

सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की 2023 चुनाव में स्थिति क्या रहने के सवाल पर बोले अरुण यादव,
2018 में भी जीते थे,
अच्छे नंबर मिले थे हमें,
2023 के चुनाव में भी 2018 से बेहतर नतीजे आएंगे,

सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले नेता की वापसी को लेकर सवाल पूछने पर अरुण यादव ने कहा,
नो वैकेंसी, नो वैकेंसी,

बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में रहने का सवाल पूछे जाने पर अरुण यादव ने कहा,
बहुत सारे लोग सम्पर्क में हैं,

नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस को चुनावी चेतुए बताने का सवाल पूछे जाने पर अरुण यादव ने कहा,
नरोत्तम जी की स्थिति चुनाव में देख लीजिये क्या होने वाली है,

इससे पहले कहा -

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर अरुण यादव ने दावा किया,
मिशन 150 कांग्रेस की सरकार बनाने का मिशन है,
राहुल जी और खड़गे जी के निर्देशन में हम सब काम कर रहे हैं,
जबलपुर के बाद 22 जुलाई को ग्वालियर में प्रियंका गांधी का दौरा है,
हम सब उसकी तैयारियों में लगे हैं,
खड़गे जी, राहुल जी और सोनिया जी का भी मप्र में दौरा होगा,

प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस के दावे को ख़यालीपुलाव बताने के बीजेपी के तंज पर अरुण यादव ने कहा,
2018 में भी ये हुआ था,
2018 प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया,
और कमल नाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाई,
ये बात अलग है,
कि डेढ़ साल में सरकार को चुरा लिया गया,
कैसे चुराया गया,
आप सभी को मालुम है,
2023 में भी जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा,

कांग्रेस के सीएम फेस पर अरुण यादव ने कहा,
अभी तो उनके नेतृत्व में चुनाव हो रहा है,

03/07/2023

प्रसिद्ध कथा वाचक जय किशोरी ग्वालियर पहुंची

- मीडिया से बात करते हुए धर्म और अध्यात्म पर दिये सटीक जवाब

- हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बोली जया किशोरी।

- सनातन धर्म आगे बढ़ेगा तो खुशी होगी, जो हो वो कानून के दायरे में हो

- नेताओं के संतों की शरण पर जाने पर बोली।

- देश को आगे ले जाना उद्देश्य है तो कोई बुराई नहीं है

- जया किशोरी बोली राजनीति कृष्ण सी की जाए तो बुरी नहीं है

- दुर्योधन सी करेंगे तो युद्ध हार जायेंगे

यह भी बोली मैंने कभी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं सुना

27/06/2023

कोयला वाले हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में दो बेटियों का धूमधाम से विवाह हुआ

मोतीझील स्टोन पार्क स्थित श्री चिंताहरण कोयला वाले हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में दो बेटियों का निशुल्क विवाह मंदिर की ओर धूमधाम से कराया गया बेटियों को गृहस्ती सामान में कूलर, पलंग, टीवी, अलमारी, सिंगारदानी, सिलाई मशीन, कुर्सी का सेट सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया और बारातियों के लिए उनके खानपान की व्यवस्था की गई भागवत कथा में अंकेश शाक्य संघ प्रीति शाक्य ब राहुल कुशवाह संग खुशबू कुशवाहा का विवाह कराया गया दोनों जोड़ो की वरमाला होने के बाद भागवत कथा में मौजूद महिलाओं ने बेटियों के पांव पखारे सभी ने नव दंपति को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी वही कथा का रसपान करा रहे आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी महाराज वृंदावन धाम ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पूर्व जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं और घर में सुख संपदा का वास होता है इस भागवत कथा का आयोजन विश्व कल्याण के लिए कराया जा रहा है कोयला वाले हनुमान मंदिर के चरण सेवक संतोष भैया ने सभी शहर वासियों से अधिक से अधिक भागवत कथा में शामिल होने की अपील की इस दौरान शैलेंद्ररी ठाकुर, राकेश कुशवाह, जसवंत सिंह देव कुलश्रेष्ठ अभिषेक कुमार, सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे और सभी भागवत कथा का रसपान कर रहे थे

26/06/2023

कोयला वाले हनुमान मंदिर पर होने वाली भागवत कथा की कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मोतीझील स्टोन पार्क स्थित श्री चिंताहरण कोयला वाले हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष होने वाली भागवत कथा की कलश यात्रा पो वाले बाबा बाईपास रोड से कोयला वाले हनुमान मंदिर के लिए निकाली गई कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर पगड़ी लगाकर व कलश रखकर चल रही थी यह एक अलग ही नजारा शहर वासियों को देखने मिला
इस कथा का रसपान आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी महाराज वृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्तों को कराएंगे भागवत कथा के दौरान 27 जून को दो बेटियों का निशुल्क विवाह मंदिर की ओर से संपन्न कराया जाएगा इसमें बेटियों को गृहस्ती का सामान और उनके खानपान की व्यवस्था की जाएगी इस भागवत कथा का आयोजन विश्व कल्याण के लिए कराया जा रहा है यह जानकारी आयोजक संतोष भैया ने दी उन्होंने सभी शहर वासियों से अधिक से अधिक भागवत कथा में शामिल होने की अपील की उनका मानना है कि भागवत कथा को सुनने से पुण्य प्राप्त होगा

22/06/2023

पुलिस रिकॉर्ड में गैगंस्टर और उसके साथियों को हजीरा चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान दबोचा, कल रात पुलिस दबिश के बाद लगाया था प्रताड़ना का आरोप डाला खुद के ऊपर पेट्रोल

05/06/2023

विधायक सतीश सिकरवार ने उज्जैन महाकाल लोक में बड़े घोटाले का आरोप लगाया

05/06/2023

ग्वालियर बदमाशों के हौसले बुलंद,
हाथों में डंडा लिए हुए बदमाशों ने गली में खड़ी कार पर फेंके पत्थर, घर में भी किया पथराव,
सरेआम गाली गलौज भी की,
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
वायरल वीडियो मुरार के तिकोनिया इलाके का,
आधा दर्जन बदमाशों ने मचाया उत्पात,
मुरार थाना क्षेत्र का मामला

30/05/2023

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने दावा किया है कि डेढ़ सौ से ज्यादा सीटें तो भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत कर आएगी। उन्होंने राहुल गांधी के इंटरनल सर्वे के बाद दिए गए डेढ़ सौ सीटों के जीतने के दावे की घोषणा पर कहा कि सपने देखने में कोई बुराई नहीं है ।लोगों को अच्छी तरह पता है कि 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वृद्धावस्था विधवा पेंशन सहित बेरोजगारी भत्ता देने के बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन डेढ़ साल के शासनकाल में उन्होंने कुछ नहीं किया। बीजेपी लोगों के विकास के लिए काम करती

30/05/2023

ग्वालियर,
हाई कोर्ट रोड पर सरेराह युवक के साथ मारपीट
लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन युवाओं ने की मारपीट
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके की घटना
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
यूनिवर्सिटी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच पड़ताल जारी
मारपीट और झगड़े का कारण अभी नहीं आया सामने

22/05/2023

ग्वालियर,
- चलती कार में लगी अचानक आग,
- अज्ञात कारणों के चलते लगी कार में आग,
- आग से जलकर कार हुई खाक,
- कार में बैठे लोगों ने कून्द कर बचाई जान,
- फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,
- सूर्य नमस्कार चौराहे की घटना,
- गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का मामला,

18/05/2023

अभद्र डांस प्रिंसिपल को पड़ा महंगा...!
शिवपुरी के दो प्रभारी प्राचार्य निलंबित,
संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य और संगीता मांझी प्रभारी पर कार्रवाई।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला शिवपुरी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया था डांस

16/05/2023

ग्वालियर में नहीं थम रही हर्ष फायर की घटनाएं,
हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल,
- शादी समारोह में युवक ने एक के बाद एक बंदूक से किए कई फायर,
- वीडियो में एक अन्य युवक डीजे पर भी लहरा रहा है पिस्टल,
वीडियो शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा, पुलिस पड़ताल में जुटी

12/05/2023

ग्वालियर,
- गैस एजेंसी के कर्मचारी और ग्राहकों में हुआ विवाद,
- विवाद में जमकर चले डंडे,
- बीच सड़क पर हुई मारपीट,
- मारपीट का वीडियो आया सामने,
- जनक गंज थाना क्षेत्र के हरे शिव गार्डन के पास का मामला,
- मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,

Address

Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gwalior Today News:

Videos

Share