दुख के बाद अवश्य आता है सुख: अनुराधा कोयला वाले मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन फोटो ग्वालियर। जीवन में यदि सुख है तो दुख अवश्य आएगा, जो लोग सिर्फ सुख की कामना करते हैं, तो उनके जीवन में दुख आना निश्चित है। दुख यानि खराब समय का आसानी से सामना करना चाहते हो तो संतों के सानिध्य में रहो। संत भी ऐसे हों जो भक्ति की पराकाष्ठा तक पहुंच गए हों। संत के वेष में यदि ढोंगियों के पास पहुंच जाओगो तो कोई फायदा नहीं होगा। यह विचार नन्ही कथावाचिका अनुराधा पांडेय ने मोतीझील स्टोन पार्क स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस बुधवार को व्यक्त किए। बालक ध्रुव की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में ठोकर खाकर ही भगवत मार्ग की ओर बढ़ता है। बालक ध्रुव को जब सौतेली मां की ओर से पीढ़ा पहुचाई गई और उसे पिता की गोद से उतार दिया, तो उसने वह परमपिता की खोज म
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पुनीत शर्मा के घर पहुंचे उनका भव्य स्वागत किया
कांग्रेस पर हिंदुत्व की शरण में जाने को लेकर की जा रही बयानबाज़ी पर अरुण यादव का बड़ा बयान,
कहा - हमारी सब की धर्म में आस्था है,
हम सब किसी ना किसी आराध्यम्य हैं,
किसी की पूजा करते हैं,
कोई कृष्ण जी को कोई हनुमान जी को मानता है,
यह देश आस्थाओं का देश है,
भारतीय जनता पार्टी ठेकेदारी करना चाहती है,
सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस की 2023 चुनाव में स्थिति क्या रहने के सवाल पर बोले अरुण यादव,
2018 में भी जीते थे,
अच्छे नंबर मिले थे हमें,
2023 के चुनाव में भी 2018 से बेहतर नतीजे आएंगे,
सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले नेता की वापसी को लेकर सवाल पूछने पर अरुण यादव ने कहा,
नो वैकेंसी, नो वैकेंसी,
बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में रहने का सवाल पूछे जाने पर अरुण यादव ने कहा,
बहुत सारे लोग सम्पर्क में हैं,
नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस को चुनावी चेतुए बताने का सवाल पूछे जाने पर अरुण यादव ने कहा,
नरोत्तम जी क
प्रसिद्ध कथा वाचक जय किशोरी ग्वालियर पहुंची
- मीडिया से बात करते हुए धर्म और अध्यात्म पर दिये सटीक जवाब
- हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बोली जया किशोरी।
- सनातन धर्म आगे बढ़ेगा तो खुशी होगी, जो हो वो कानून के दायरे में हो
- नेताओं के संतों की शरण पर जाने पर बोली।
- देश को आगे ले जाना उद्देश्य है तो कोई बुराई नहीं है
- जया किशोरी बोली राजनीति कृष्ण सी की जाए तो बुरी नहीं है
- दुर्योधन सी करेंगे तो युद्ध हार जायेंगे
यह भी बोली मैंने कभी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं सुना
कोयला वाले हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में दो बेटियों का धूमधाम से विवाह हुआ
मोतीझील स्टोन पार्क स्थित श्री चिंताहरण कोयला वाले हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा में दो बेटियों का निशुल्क विवाह मंदिर की ओर धूमधाम से कराया गया बेटियों को गृहस्ती सामान में कूलर, पलंग, टीवी, अलमारी, सिंगारदानी, सिलाई मशीन, कुर्सी का सेट सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया और बारातियों के लिए उनके खानपान की व्यवस्था की गई भागवत कथा में अंकेश शाक्य संघ प्रीति शाक्य ब राहुल कुशवाह संग खुशबू कुशवाहा का विवाह कराया गया दोनों जोड़ो की वरमाला होने के बाद भागवत कथा में मौजूद महिलाओं ने बेटियों के पांव पखारे सभी ने नव दंपति को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी वही कथा का रसपान करा रहे आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी महाराज वृंदावन धाम ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पूर्व जन्मों के पाप भी नष्ट हो
कोयला वाले हनुमान मंदिर पर होने वाली भागवत कथा की कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
मोतीझील स्टोन पार्क स्थित श्री चिंताहरण कोयला वाले हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष होने वाली भागवत कथा की कलश यात्रा पो वाले बाबा बाईपास रोड से कोयला वाले हनुमान मंदिर के लिए निकाली गई कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर पगड़ी लगाकर व कलश रखकर चल रही थी यह एक अलग ही नजारा शहर वासियों को देखने मिला
इस कथा का रसपान आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी महाराज वृंदावन धाम अपने मुखारविंद से भक्तों को कराएंगे भागवत कथा के दौरान 27 जून को दो बेटियों का निशुल्क विवाह मंदिर की ओर से संपन्न कराया जाएगा इसमें बेटियों को गृहस्ती का सामान और उनके खानपान की व्यवस्था की जाएगी इस भागवत कथा का आयोजन विश्व कल्याण के लिए कराया जा रहा है यह जानकार
पुलिस रिकॉर्ड में गैगंस्टर और उसके साथियों को हजीरा चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान दबोचा, कल रात पुलिस दबिश के बाद लगाया था प्रताड़ना का आरोप डाला खुद के ऊपर पेट्रोल
विधायक सतीश सिकरवार ने उज्जैन महाकाल लोक में बड़े घोटाले का आरोप लगाया
ग्वालियर बदमाशों के हौसले बुलंद,
हाथों में डंडा लिए हुए बदमाशों ने गली में खड़ी कार पर फेंके पत्थर, घर में भी किया पथराव,
सरेआम गाली गलौज भी की,
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
वायरल वीडियो मुरार के तिकोनिया इलाके का,
आधा दर्जन बदमाशों ने मचाया उत्पात,
मुरार थाना क्षेत्र का मामला
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने दावा किया है कि डेढ़ सौ से ज्यादा सीटें तो भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत कर आएगी। उन्होंने राहुल गांधी के इंटरनल सर्वे के बाद दिए गए डेढ़ सौ सीटों के जीतने के दावे की घोषणा पर कहा कि सपने देखने में कोई बुराई नहीं है ।लोगों को अच्छी तरह पता है कि 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वृद्धावस्था विधवा पेंशन सहित बेरोजगारी भत्ता देने के बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन डेढ़ साल के शासनकाल में उन्होंने कुछ नहीं किया। बीजेपी लोगों के विकास के लिए काम करती
ग्वालियर,
हाई कोर्ट रोड पर सरेराह युवक के साथ मारपीट
लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन युवाओं ने की मारपीट
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके की घटना
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
यूनिवर्सिटी पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच पड़ताल जारी
मारपीट और झगड़े का कारण अभी नहीं आया सामने