Rashtriya Aawaz

Rashtriya Aawaz राष्ट्रीय आवाज़... हिन्दी पाक्षिक समाचा

गुरूग्राम के सभी भाजपा नेताओं, सभी पूर्व पार्षदो, तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषकर विधायक श्री Sudhir Singla सांसद श्...
12/11/2023

गुरूग्राम के सभी भाजपा नेताओं, सभी पूर्व पार्षदो, तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषकर विधायक श्री Sudhir Singla सांसद श्री Rao Inderjit Singh माननीय मुख्यमंत्री श्री Manohar Lal जी के साथ साथ समस्त MCG के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों Bjp Head Office -New Delhi GMDA को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस बार की दीवाली गुरूग्राम के लिए विशेष है। कूड़े के ढेर पर गुरूग्राम स्वच्छता का पर्व दीपावली मना रहा है।

निःसंदेह, ऐसा 75 साल में पहली बार नही बल्कि सदियों में पहली बार है।

जब एक गृहमंत्री ऐसा बोल दे तो, कानून व्यवस्था से उम्मीद नही लगानी चाहिए।शांत गुड़गांव को आतंक का अड्डा बना दिया पिछले 9 स...
02/08/2023

जब एक गृहमंत्री ऐसा बोल दे तो, कानून व्यवस्था से उम्मीद नही लगानी चाहिए।

शांत गुड़गांव को आतंक का अड्डा बना दिया पिछले 9 सालों में कुछ हिन्दू संगठनों ने।

शर्म है, शर्म है, शर्म है।

23/01/2023

्रदीप निराला। तहलका हरियाणा यूट्यूब न्यूज़ चैनल हरियाणा का ...

गढ़वाल सभा का 27 वा स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
23/01/2023

गढ़वाल सभा का 27 वा स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

्रदीप निराला। तहलका हरियाणा यूट्यूब न्यूज़ चैनल हरियाणा का ...

10/01/2023

10/01/2023

आप सभी सादर आमंत्रित हैं......प्रवेश निशुल्क:
10/12/2022

आप सभी सादर आमंत्रित हैं......प्रवेश निशुल्क:

Pls follow तहलका haryana page
09/12/2022

Pls follow तहलका haryana page

शाहरुख खान की ‘पठान’ के लिए उठ रही बायकॉट की मांग || राष्ट्रीय आवाज़https://www.youtube.com/watch?v=cbtcvtrZlmw
18/08/2022

शाहरुख खान की ‘पठान’ के लिए उठ रही बायकॉट की मांग || राष्ट्रीय आवाज़
https://www.youtube.com/watch?v=cbtcvtrZlmw

सड़क से संसद तक, हम बनेंगे आवाज़ आपकी...। जनता, समाज, राष्ट्र की आवाज़ बनता एक प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया।[email protected]...

25/07/2021

गुरुग्राम में अब तक वैक्सीन की 17 लाख 22 हजार 507 डोज़ लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 02 हजार 759 लोगों को पहली व 1 हजार 457 लोगो को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़ लगाई गई।
आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 17 लाख 22 हजार 507 डोज़ दी जा चुकी है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 28 निजी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 02 हजार 387 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 586 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
डॉ सिंह ने कहा कि आज 44 वर्ष से अधिक आयु के 368 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 550 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई।
हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 03 हेल्थ वर्कर्स को पहली व 130 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
जिला में 01 फ्रंट लाइन वर्कर पहली व 190 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने सभी परिचित का टीकाकरण जरूर करवाए।

25/07/2021

महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा की अवधि 2 अगस्त तक बढ़ी

* *विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी विभागों सहित रिक्रूटमेंट एजेंसियों को प्रवेश परीक्षाओं की अनुमति :- जिलाधीश**
- *कोविड अनुकूल व्यवहार की अनुपालना करनी होगी सुनिश्चित*

- *रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से प्रात: 5 बजे रहेगा प्रभावी*

- *पहले से दी गई रियायतें मिलती रहेगी*

*गुरुग्राम, 25 जुलाई* : गुरुग्राम के जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉक्टर यश गर्ग ने जिला में 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के तहत कुछ और रियायते देते हुए लॉकडाउन की अवधि 2 अगस्त सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी है। रात्रि कफ्र्यू रात 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा।

जारी किये गये आदेशों के अनुसार पहले से जारी रियायतें लोगों को मिलती रहेंगी। 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट व बार (होटल व माल के रेस्टोरंट व बार) सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोले जा सकते हैं। होम डिलीवरी का समय भी यही रहेगा। वही स्टैंडअलोन रेस्टोरेंट खुलने का समय प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है । हालांकि होटल में बने रेस्टोरेंट के लिए यह समय मान्य नहीं होगा। होटल, रेस्टोरेंट तथा फास्ट फूड की होम डिलीवरी के लिए सांय 11:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

आदेशों में विश्वविद्यालयो, शिक्षण संस्थानों , सरकारी विभागों की प्रवेश परीक्षाओ के आयोजन की अनुमति दी गई है लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी हिदायतो का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत सभी दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 8 बजे, मॉल्स को सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। क्लब, रेस्टोरेंट, गोल्फ क्लब के बार भी सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलें रह सकते हैं। जिम खोलने के समय में एक घंटे की वृद्धि की गई है। जिम सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इस दौरान सामाजिक दूरी और नियमित सैनिटाइजेशन का ध्यान रखना होगा।

इस आशय में आज जारी आदेश के तहत शादियों, अंतिम संस्कार में एक सौ व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति होगी। हालांकि शादियां घर तथा न्यायालय के अलावा अन्य स्थानों पर भी हो सकेंगी। खुले स्थानों पर 200 व्यक्तियों को एकत्रित होने की अनुमति होगी, जिसके लिए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार व सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने के बाद सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्पा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। स्वीमिंग पूल को केवल खेल-कूद एवं तैराकी के अभ्यास एवं प्रतियोगिता के लिए खोला जा सकेगा। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए नियमित रूप से पालन करना होगा तथा कोविड उचित व्यवहार अपनाना होगा। सिनेमा हॉल (मॉल्स में स्थित एवं स्टैंड अलॉन) को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी।

विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं एवं ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इन केंद्रों को प्रशिक्षकों को इस तरह बांटना होगा कि भीड़ एकत्रित न हो। हालांकि कोविड अनुकूल व्यवहार, सामाजिक दूरी के नियमों व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी हिदायतों का पालन इन परिसरों में करना होगा। विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्रावास केवल उन छात्रों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है, जो परीक्षाएं देंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग को उपरोक्त आदेशों के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए है। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित ओपन ट्रेनिंग सेंटर को खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्थान, लाईबे्ररी, प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी या गैर सरकारी) शर्तों के साथ खुल सकेंगे। आईटीआई के विद्यार्थियों की शंकाए दूर करने के लिए, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल कक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

एक साथ 50 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। इन स्थलों पर सामाजिक दूरी नियमित सेनेटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार की शर्तों का पालन करना होगा। कोर्पोरेट ऑफिस पूर्ण उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। इन्हें भी सामाजिक दूरी, नियमित सेनेटाइजेशन एवं कोविड उचित व्यवहार के नियम की पालना करनी होगी। सभी उत्पादन ईकाइयां, प्रतिष्ठान एवं उद्योगों को कार्य की अनुमति होगी, हालांकि उन्हें कोविड-19 के उचित व्यवहार, हिदायतों आदि का पालन करना होगा। खेल परिसर व स्टेडियम ऑउट डोर खेल प्रतियोगिताओं सहित खेल गतिविधिया के लिए खुल सकेंगे (दर्शकों को अनुमति नहीं होगी)। इन गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी, खेल परिसर का नियमित सेनिटाइजेशन तथा कोविड उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करना होगा। इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

https://rashtriyaaawaz.com/baat-karta-hai/
13/12/2020

https://rashtriyaaawaz.com/baat-karta-hai/

बहुत करीब आ गया वो शख्स जो, मुझसे दूर जाने की बात करता है। दो पल नहीं है जिसके पास ख़ातिर मेरे, मेरे साथ उम्रभर चलने क.....

18/10/2020

हरेरा गुरूग्राम ने लैंडमार्क डैव्लपर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा पाश्र्वनाथ हैस्सा डैव्लपर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्णय लिया।

गुरुग्राम । हरियाण रीयल एस्टेट रेगूलेटरी अथोरिटी(हरेरा) गुरूग्राम में आज लैंडमार्क डैव्लपर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा पाश्र्वनाथ हैस्सा डेवलप्र्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्टों को लेकर विभिन्न अलाॅटियों द्वारा की गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दोनो बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

चेयरमैन डा. के के खंडेलवाल की अध्यक्षता में हरेरा गुरूग्राम ने आज दोनो बिल्डरों के खिलाफ अलाॅटियों से मिली शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान पाया गया कि प्रमोटर लैंडमार्क डैव्लपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एशयोर्ड रिटर्न देने के लिए अलाॅटियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे परंतु प्रोमोटर द्वारा ऐसा कोई रिटर्न नही दिया गया। इसके अलावा, फायर फाइटिंग चार्ज के नाम पर अलाॅटियों को डिमांड लेटर भेजा गया है जबकि फायर फाइटिंग का प्रावधान प्रोजेक्ट की बिल्डिंग प्लान का हिस्सा ही होता है। यही नही, अथोरिटी ने यह भी पाया कि प्रोमोटर लैंडमार्क डैव्लपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बिना आक्यूपेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किए सन्-2015 में प्रोजेशन की सूचना दी थी जबकि पोजेशन बहुत बाद में 26 दिसंबर 2018 को लिया गया। अथोरिटी ने प्रोमोटर से प्रोजेक्ट की स्वीकृत बिल्डिंग प्लान को संशोधित किए बगैर सुपर एरिया में वृद्धि करते हुए मांग करने के मामले में जवाब तलब किया है।

इसी प्रकार, पाश्र्वनाथ हैस्सा डैव्लपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायतों की सुनवाई के दौरान अथोरिटी ने प्रोमोटर को 11 वर्ष देरी से प्रोजेशन देने के लिए अलाॅटियों को जुर्माने का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। अलाॅटियों को अभी तक उनके फलैटों का कब्जा नही दिया गया है। अथोरिटी ने प्रोमोटर को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसके समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी है।

18/10/2020

सोशल डिस्टेन्सिंग और स्वास्थ्य दिशा निर्देश के साथ होगा मंदिर में प्रवेश

गुरुग्राम || गुरूग्राम के जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 17 अक्तूबर से श्री माता शीतला देवी मंदिर में शुरू होने वाले नवरात्र मेले के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए इन दिशा-निर्देशों की पालना अनिवार्य की गई है। यह मेला मंदिर में 25 अक्तूबर तक लगाया जाएगा।

जारी आदेशों मे जिलाधीश ने कहा है कि मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग तथा हाथों को सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है। मंदिर में आने वाले लोगों के बीच उचित दूरी होनी चाहिए। मंदिर परिसर के बाहर तथा पार्किंग एरिया में भीड़-भाड़ का प्रबंधन करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने तथा लाइनों के प्रबंधन के लिए मंदिर में मार्किंग की गई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। प्रवेश के समय लोगों के बीच 6 फीट की दूरी अनिवार्य की गई है। एयरकंडीशन तथा वैंटिलेशन के बारे में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की हिदायतों की पालना करने के आदेश दिए गए हैं। इन हिदायतों में सभी एयर कंडीशनिंग उपकरणों का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए तथा आर्द्रता भी 40 से 70 प्रतिशत के बीच हो और श्रद्धालुओं के लिए हवा पास होने के आवश्यक प्रबंध हों ताकि उन्हें सांस लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संभव ताजा हवा मिले।

मंदिर में प्रसाद आदि का चढ़ावा व वितरण तथा पवित्र पानी का छिड़काव आदि प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही, मंदिर में संचालित की जाने वाली रसोई , लंगर व अन्न दान बनाने व परोसते समय लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की गई है। मंदिर परिसर में शौचालयों , हाथों तथा पांव की स्वच्छता का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर को बार-बार डिस्इंफेक्डि तथा सफाई करने के आदेश दिए गए हैं। मंदिर परिसर के फर्श को कई बार साफ करने के निर्देश दिए गए है।

मंदिर परिसर में फेस मास्क, हैंड ग्लव्ज तथा फेस कवर आदि के ठीक प्रकार से निस्तारण करने के प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।

अगर रख रही हैं करवा चौथ का व्रत तो ये विडियो जरूर देखे।https://www.youtube.com/watch?v=XyCJKiir2fQ
15/10/2019

अगर रख रही हैं करवा चौथ का व्रत तो ये विडियो जरूर देखे।

https://www.youtube.com/watch?v=XyCJKiir2fQ

करवा चौथ का आज के समय मे क्या मायने रह गए है? क्या है इसकी धार्मिक मान्यता? बता रही है आचार्य रेणु श्रीवास्तव। ज्योत.....

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2540
24/09/2019

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2540

गुरुग्राम || आप पार्टी के गुरुग्राम विधानसभा से उम्मीदवार आरएस राठी ने प्रैस वार्ता कर पिछले 20 वर्षो से गुरुग्राम श...

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2536
22/09/2019

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2536

गुरुग्राम। विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि काम करने की इच्छा शक्ति हो तो आदमी को बहाने बनाने की नहीं रास्ता निका.....

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2431
05/06/2019

http://rashtriyaaawaz.com/?p=2431

आज एक तरफ हम ईद की बधाई दे कर खुशियाँ बाँट रहे है तो वहीं दूसरी तरफ विश्व में पर्यावरण का संकट गहराता जा रहा है, जलवाय...

01/05/2019

आतंकवादी है मसूद अजहर, संयुक्त राष्ट्र ने लगाया बैन।

25/02/2019

गुरुग्राम: आगामी 1 मार्च को हांसी में होने वाली इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी की रैली के लिए आज इनेलो जिला कार्यालय गुड....

25/02/2019

नगर निगम गुरुग्राम के 2019-20 के बजट स्वीकृति के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान वार्ड 34 के पार्षद आरएस राठी ने फिर निगम अधिका...

25/02/2019

हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नूतन को अभिनय विरासत में मिला था. उनकी मां शोभना सामर्थ हिंदी सिनेमा की प्र....

...ताकि किसानों को मिलें फ़सल के सही दाम
24/02/2019

...ताकि किसानों को मिलें फ़सल के सही दाम

ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाली 70 फ़ीसद से ज़्यादा आबादी सहित देश का आर्थिक विकास कृषि क्षेत्र की हालत पर निर्भर करता है...

15/02/2019

गुरुग्राम (सुल्तानपुर): प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणावासियों को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी), जिसे वेस....

10/02/2019

गुरुग्राम ।। गुरुग्राम होम डेवेलपर एंड प्लॉट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, जिसमें एसोसिएशन महासचिव के॰ के॰ द्वि....

किसान मुक्ति मार्च में शामिल होने का न्योता लेकर दिल्ली देहात पहुंचे योगेंद्र यादव
20/11/2018

किसान मुक्ति मार्च में शामिल होने का न्योता लेकर दिल्ली देहात पहुंचे योगेंद्र यादव

दिल्ली आगामी 29-30 नवंबर को होने वाली किसान मुक्ति मार्च का न्योता लेकर योगेंद्र यादव दिल्ली देहात पहुंचे। इस मार्च .....

Kashmir
23/10/2018

Kashmir

समृद्धशाली इतिहास का झरोखा हो चाहे विस्तृत पौराणिक कहानियों में वादी का जिक्र, सभी जगह केवल प्रेम गीत ही गुंजायमा....

23/10/2018

ख़बरों और विचारों को जन मानस तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है. किसी ज़माने में मुनादी के ज़रिये हुकमरान अपनी बात अवाम तक प....

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1765
18/10/2018

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1765

लखनऊ । रिहाई मंच ने पिछले 20 दिनों में यूपी में हुई घटनाओं की सूची जारी करते हुए कहा कि यह पूछना जरुरी है कि जब योगी आद....

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1701
26/09/2018

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1701

2014 में क़रीब तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार केंद्र में आई तो कहा गया कि मज़बूत अर्थव्यवस्था के लिए मज़बूत सरकार ...

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1692
26/09/2018

http://rashtriyaaawaz.com/archives/1692

कविता का सृजन हर दौर में बेहद ख़ास और महत्वपूर्ण रहा है, कविता ने डाकू तक को कवि बना दिया है, क्योंकि रचनाकार जब समय, .....

www.rashtriyaaawaz.com
19/09/2018

www.rashtriyaaawaz.com

देश भर की 100 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रसन्‍नता जताने एवं मानदेय तथा अन्‍य प्रोत्‍साहनों में ....

19/09/2018

हरियाणा सरकार ने कहा है कि हरियाणा को आगामी 26 जनवरी, 2019 तक आवारा पशु मुक्त राज्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के अतिरिक.....

15/09/2018

||अवधेश कुमार 'अवध' || भारत बहुआयामी विविधता का सामासिक संगम है | तकरीबन 171 भाषाओं और 544 बोलियों के साथ 125 करोड़ आबादी वाला...

15/09/2018

‘दि प्रेडटर’ के जरिये लेखक/निर्देशक शेन ब्लैक को उस दुनिया में लौटते हुए देखना वाकई रोमांचक होगा, जिसने पहली बार 1987 ...

15/09/2018

While there have been stories of models - actresses losing hope in the big world of Bollywood and either fading away or desperately seeking a big name camp for themselves to further extent their stint in the industry, a relative new entrant like Anaysha Patel, a Model cm Actress from Mumbai city on...

Model Actress Janvi Verma Talks about Minimalism in Bridals
14/09/2018

Model Actress Janvi Verma Talks about Minimalism in Bridals

Minimalism is the most beautiful trend amongst the modern bridal looks followed by any bride or model showcasing any bridal concepts. The modern women is making a stylish splash wherever she goes she opts for tasteful elegance and minimalism. The bridal look also is changed respective the trend Indi...

Address

Shop No. 13, New Railway Road, Gurgaon
Gurugram
122001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtriya Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtriya Aawaz:

Share

Category


Other Newspapers in Gurugram

Show All