04/12/2024
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में आयोजित किया गया यातायात जागरुकता अभियान
पुलिस मुख्यालय पी.टी.आर.आई.भोपाल के आदेशानुसार आमजन मानस एवं स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में छात्र/छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र / छात्राओं को ट्राफिक सिग्नल,रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ,राइट आफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर भी जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त स्टाप सहित सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
CM Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range