Guna News24

Guna News24 सच दबेगा नहीं सच दिखेगा

गुना कांग्रेस ने जारी की नगर पालिका पार्षद प्रत्याशियों की सूची।
17/06/2022

गुना कांग्रेस ने जारी की नगर पालिका पार्षद प्रत्याशियों की सूची।

गुना भारतीय जनता पार्टी ने जारी की अपने पार्षद प्रत्याशियों की सूची।
17/06/2022

गुना भारतीय जनता पार्टी ने जारी की अपने पार्षद प्रत्याशियों की सूची।

08/04/2022
भगवान के आशीर्वाद से मेरे जीवन में असंभव व कठिन कार्य संभव हुए हैं। यह ईश्वर की ही अनुकंपा है कि दुर्जनों के षड्यंत्र, प...
16/09/2021

भगवान के आशीर्वाद से मेरे जीवन में असंभव व कठिन कार्य संभव हुए हैं। यह ईश्वर की ही अनुकंपा है कि दुर्जनों के षड्यंत्र, प्रहार और उनके द्वारा समय समय पर खड़ी की गई बाधाएं एवम् दी जाती रहीं चुनौतियां भी नए अवसर व कुछ सकारात्मक करने की प्रेरणा देती रहीं।

इसी कड़ी में सरकार से अपने नए समाचार पत्र #न्यूज़_वेंडर का पंजीयन उपरांत प्रकाशन ईश्वर की कृपा से आरंभ किया है। यह समाचार पत्र आमजन की उन बातों, समस्याओं, दर्द और व्यापक लोकहित से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर आपके सामने आएगा जिन्हें लिखने, कहने और बताने में बाकी लोग किसी न किसी मजबूरी, भय, प्रलोभन, दबाव या किसी अन्य वजह से चूक जाते हैं।

इस नई शुरुआत को करने से पहले समाचार पत्र वितरण से पूर्व रिद्धि, सिद्धि व बुद्धि के देवता भगवान श्री गणेश, असुरों का वध करने वाली जगत जननी मां भगवती तथा साहस, बल, चातुर्य व ज्ञान के देवता हनुमान जी के चरणों में समाचार पत्र की प्रथम प्रतियां अर्पित की।

आप सब भी स्नेह व आशीर्वाद प्रदान कीजिए। 🚩🙏

08/09/2021
06/08/2021

बाढ़ के हालातों के मद्देनजर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की बमोरी एवं गुना की जनता से अपील।

गुना में अगले 7-8 घंटे में अति भारी बारिश। 120 से लेकर 300 मिली मीटर तक बरस सकता है पानी।
03/08/2021

गुना में अगले 7-8 घंटे में अति भारी बारिश। 120 से लेकर 300 मिली मीटर तक बरस सकता है पानी।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर गुना कलेक्टर ने जारी किया एक और नया आदेश ।
14/07/2021

कोरोना कर्फ्यू को लेकर गुना कलेक्टर ने जारी किया एक और नया आदेश ।

 #मुरम_का_अवैध_उत्खनन_परिवहन_करते_पकड़े_जाने_पर_कलेक्टर_ने_लगाया।91 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना,एक पोकलेन मशीन, तीन डं...
07/07/2021

#मुरम_का_अवैध_उत्खनन_परिवहन_करते_पकड़े_जाने_पर_कलेक्टर_ने_लगाया।

91 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना,
एक पोकलेन मशीन, तीन डंपर राजसात की

गुना। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. ने ठेकेदार के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 हेक्‍टेयर के शासकीय रकबे से मुरम का अवैध उत्‍खनन, परिवहन करते पकड़े जाने पर 91 लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है तथा अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन करते पकड़े गये एक पोकलेन मशीन, तीन डंपर राजसात करने की कार्यवाही की गयी है। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अधिरोपित राशि जमा करावें तथा जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही करें।

कलेक्‍टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक खनिज अधिकारी द्वारा तहसीलदार के साथ अवैध उत्‍खनन के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के अनुसार तहसीलदार परगना कुंभराज राजस्‍व एवं पुलिस दल द्वारा बडागांव तहसील कुंभराज पटवारी हल्‍का नंबर 33 में स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 07 रकबा 25.749 हे. पर पोकलेन मशीन एवं तीन डंपर मुरम का अवैध उत्‍खनन, परिवहन करते पाये गये।

कार्यवाही के दौरान प्रोजेक्‍ट मैनेजर सुनील पराची द्वारा कोई दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नही किये गये। इसके उपरांत खनिज अधिकारी द्वारा एसडीएम चांचौडा़, तहसीलदार तहसील कुंभराज के प्रतिवेदन व मौके के कथन अनुसार प्रकरण प्रस्‍तुत किया।

कलेक्‍टर द्वारा प्रकरण की सुनवाई करने के उपरांत आदेश जारी किया। जिसमें लिखा गया कि अनावेदक द्वारा कोई दस्‍तावेज प्रस्‍तुत नही किया। जिससे अवैध उत्‍खनन व परिवहन न किया जाना प्रमाणित हो। प्रतिवेदन के साथ प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों के आधार पर ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के अवैध उत्‍खनन, परिवहन प्रमाणित हुआ है।

अवैध उत्‍खनन सिद्ध होने पर कलेक्‍टर द्वारा प्रोजेक्‍ट मैनेजर जीएसडी बिल्‍डर्स शाजापुर हाल मुकाम ब्‍यावरा जिला राजगढ सुनील पराची पर 91 लाख 80 हजार रूपये की शास्‍ती अधिरोपित की गयी।

कलेक्‍टर द्वारा इसी क्रम में उच्‍चतम न्‍यायालय खण्‍डपीठ ग्‍वालियर के एक प्रकरण का हवाला देते हुए अवैध उत्‍खनन, परिवहन में लिप्‍त पाये गये एक पोकलेन और तीन डंपर को राजसात करने के आदेश दिए हैं। ज्ञातव्‍य है कि मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा अवैध उत्‍खनन, परिवहन के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।

16/06/2021

गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा की गुना की जनता से अपील।

गुना कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश ,कुछ गतिविधियों को मिली छूट, पूरा आदेश ध्यान से पढ़ें।
16/06/2021

गुना कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश ,
कुछ गतिविधियों को मिली छूट,
पूरा आदेश ध्यान से पढ़ें।

12/06/2021

गुना। शहर के मुख्य बाजार की हनुमान गली में हिस्ट्रीशीटर ने व्यापारियों पर फावड़े से हमला कर दिया। व्यापारी अपने सामान का कलेक्शन करके लौट रहा था, तभी बदमाश पीछे लग गया था। हमले में व्यापारी घायल हो गया। नाराज व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। विस्तृत खबर के लिए लिंक पर जाएं 👇
https://www.gunanews24.in/?p=1069

12/06/2021

#सावधान_रात_में_घरों_की_टोह_लेते_घूम_रहा_है_बदमाशों_का_गिरोह

गुना। पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए बदमाशों के गिरोह वारदात की नीयत से घूम रहे हैं। 11-12 जून की दरम्यानी रात इन बदमाशों के गिरोह को केंट थानांतर्गत पत्रकार काॅलोनी और आसपास के इलाके में देखा गया।

इस गिरोह में कम से कम छह सदस्य हैं जो पुलिस का गश्ती वाहन जाते ही इलाके में सक्रिय रहा। इस दौरान ये बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। रात करीब दो बजे इस गिरोह ने पत्रकार काॅलोनी में आमद दर्ज कराई। ये बदमाश जगनपुर चक की ओर से आते दिखे। काॅलोनी में इनकी आहट सुनकर पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो इन बदमाशों ने उन पर पथराव कर दिया।

यहाँ स्थित काॅलेज के चौकीदार ने बदमाशों की हलचल होने पर सीटी बजाई तो बदमाशों ने उसे भी पत्थर मारना चाहा। करीब एक घंटे तक बदमाशों की गतिविधि इलाके में देखी गई, इस दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल से भी दिखे। हालांकि वारदात की कोई सूचना सामने नहीं आई है, दरअसल लोगों की सजगता और जाग हो जाने से उन्हें मौका नहीं मिल पाया। यहां बदमाश पहले भी वारदात को अंजाम देते रहे हैं।

Address

Guna

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guna News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Guna News24:

Videos

Share