Guhla update

Guhla update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Guhla update, Media, Guhla.

08/12/2023

जीवन को बर्बाद कर रही नशे की लत

01/10/2022

चीका के राजकीय महिला महाविद्यालय से सीएम को भेजे गए गुमनाम पत्र की दोबारा जांच शुरू। 3 अक्टूबर को होंगे बयान दर्ज।

जल संरक्षण में युवाओं की अहम भागीदारी: प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह'जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन, नारे से गूं...
29/09/2022

जल संरक्षण में युवाओं की अहम भागीदारी: प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह
'जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन, नारे से गूंज उठा स्कूल
रेड क्रॉस विद्यार्थियों ने ली जल संरक्षण के लिए शपथ
गुहला चीका (वधावन)
हर प्राणी के जीवन का आधार जल है जिस की बर्बादी और प्रदूषण को रोककर भावी भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। यह विचार सरकारी स्कूल हरिगढ़ किंगन में हरियाणा रेडक्रॉस के तत्वाधान में आयोजित जल सरंक्षण कार्यशाला के दौरान प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि युवा देश की महान शक्ति है और वह जल संरक्षण में अहम भूमिका रहती है। जसविंदर सिंह ने कहा कि समाज में अमूल्य जल की बर्बादी आज समाज और राष्ट्र के सामने सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश के भविष्य को जल संरक्षण के माध्यम से सुरक्षित कर सकता है। जसविंदर सिंह ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर गोल्ड मेडलिस्ट प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि आज युवा शक्ति जानकारी और समझदारी के अभाव में दिशा विहीन होकर सीमित संसाधनों का सदुपयोग करने में विफल रही है। उन्होंने जल के समुचित सदुपयोग और संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। प्राध्यापक झींजर ने कहा कि जल समस्त प्राणी जगत का जीवन है इसकी बर्बादी और प्रदूषण को रोकने में जन-जन को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी सोच का विषय है कि पृथ्वी का 97% प्रतिशत भाग समुद्र से घिरा हुआ है फिर भी पीने योग्य पानी की मात्रा केवल 1% है जिसका अधिकांश भाग व्यर्थ बह जाता है। झींजर ने कहा कि मनुष्य अपनी आदत बदल कर 80 प्रतिशत जल की बचत कर सकता है। उन्होंने कहा कि बूंद बूंद की बचत से ही भावी भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। स्कूल वरिष्ठ प्राध्यापिका विजयलक्ष्मी व हेल्थ एंबेसडर तरनजीत कौर ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई ऊर्जा का समावेश होता है और हम सब समाज के लिए और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन का जीवन है और इसका उचित संरक्षण ही भविष्य की सुरक्षा है। जेआरसी काउंसलर अध्यापक जतिंदर सिंह ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जूनियर रेड क्रॉस विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली तथा "जल जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का करो जतन" नारे लगा कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर गौरव सिंगला, चंद्रभान, सरोज बाला, मीनाक्षी मेहता, तरनजीत कौर, ओमी देवी, जसवंत कौर, उर्मिला देवी, वीरमति देवी, प्रीतम सिंह, बलकार सिंह, धर्म सिंह सहित सभी अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित थे।

पानी बचाएं नहीं तो घर-घर होगी लड़ाई: दीपक कुमारराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,स्योमाजरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व...
29/09/2022

पानी बचाएं नहीं तो घर-घर होगी लड़ाई: दीपक कुमार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,स्योमाजरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को जल संरक्षण को लेकर व्याख्यान दिया।
गुहला-चीका,29 सितम्बर(वधावन)जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कैथल वासो के जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि लगभग 400 साल पहले अब्दुल रहीम खान ने कहा था। रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरे-मोती मानुष चून। विष्णु पुराण में कहा गया है कि जो जल मेघो द्वारा बरसाया जाता है , वह प्राणियों के लिए अमृत स्वरूप है और वह जल मनुष्यों के लिए औषधियों का पोषण करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संदर्भ में अगर हम बात करें तो वहीं देश में 22.50प्रतिशत देहाती आबादी पानी के संकट से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ 65 प्रतिशत बारिश का पानी समुद्र में चला जाता है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफ.ए.ओ.) के 2017 के एक अध्ययन से पता चलता है कि भारत की प्रति व्यक्ति भंडारण क्षमता काफी कम है,जहां वार्षिक वर्षा का केवल 8 प्रतिशत संग्रहित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में 35.90 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई की जाती है । पूरे क्षेत्र में 12.10 लाख हेक्टेयर (41.3 प्रतिशत) सिंचाई नहरी पानी से, 17.84 लाख हेक्टेयर (57.2प्रतिशत) सिंचाई ट्यूबवेल से होती है। प्रदेश में 8 लाख ट्यूबवेल करीब 1 लाख 20 हजार एकड़ फीट पानी खींच रहे हैं। शेष सिंचाई बारिश के पानी से हो रही है। वही हरियाणा में हर साल बरसात से हमें 1 लाख 20 हजार एकड़ फीट पानी मिलता है । हम बारिश के पानी से केवल 1.5 प्रतिशत खेती की सिंचाई करते हैं। 60 प्रतिशत पानी का ही इस्तेमाल होता है तथा 40 प्रतिशत पानी बेकार बहा दिया जाता है। प्रदेश में लगभग 15 हजार तालाब हैं और 9 हजार तालाब गर्मियों के मौसम में सुख जाते हैं। कारण बरसात का पानी सही ढंग से नहीं पहुँचता। वर्तमान समय में तालाब बारिश का पानी नहीं, बल्कि गाँव का गंदा पानी संचय करने के तालाब बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की गठन उसके कार्य और उसकी जिम्मेदारी के बारे में बताएं और पानी बचाएं नहीं तो घर-घर लड़ाई होगी।

दीपक कुमार ने बच्चों को एफटीके फील्ड टेस्टिंग कीट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फील्ड टेस्टिंग कीट में पानी डालकर रखने के बाद 30 से 35 डिग्री तापमान पर 12 से 24 घंटे में पानी की गुणवत्ता का प्रमाण मिल जाएगा। किट में डालने के बाद पानी काला हो गया तो वह पीने योग्य नहीं है। ऐसे गांव में पानी की शुद्धता को लेकर विभाग की ओर से समाधान के प्रयास किए जाएंगे। किट में पानी डालकर उसे अच्छी तरह हिलाएं और 12 से 24 घंटे के लिए रख दें। पानी का रंग हल्का भूरा रहा तो पानी पीने योग्य है। अगर पानी का रंग काला हो जाता है तो वह पानी पीने योग्य नहीं है। पानी जांच का आसान तरीका होने के कारण कोई भी व्यक्ति इस किट का प्रयोग कर सकता है। इस मौके पर विभाग के बीआरसी रघबीर सिंह, विद्यालय के प्राध्यापक संजय कुमार मौजूद रहे।

हरियाणा कृषि विपणन विभाग के विभिन्न कार्यों की करोड़ों रुपये की मिली प्रशासनिक स्वीकृति--अरनौली गांव में सब यार्ड, चारदी...
29/09/2022

हरियाणा कृषि विपणन विभाग के विभिन्न कार्यों की करोड़ों रुपये की मिली प्रशासनिक स्वीकृति--अरनौली गांव में सब यार्ड, चारदीवारी और विकास कार्यों पर खर्च होंगे 4 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की धनराशि--विकास कार्यों के लिए निरंतर करोड़ों रुपये करवाए जा रहे हैं हलके के लिए स्वीकृत :- विधायक ईश्वर सिंह



गुहला-चीका, 29 सितम्बर ( वधावन) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत करवाई जा रही है, जिससे विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करवाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा कृषि विपणन विभाग के माध्यम से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा, जिसके तहत अरनौली गांव में सब यार्ड, चार दिवारी और विकास कार्यों पर 4 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सब यार्ड के साथ-साथ 2 सेलर भी यहां कार्य करेंगे, जिससे आसपास के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इस अरनौली सब यार्ड का निर्माण वर्ष 1976 में हुआ था, परंतू उसके बाद इस स्थान की सुध किसी ने नहीं ली थी। विशेष प्रयास करके विधायक ने यहां पर दोबारा करोड़ों रुपये की राशि मंजूर करवाई है, जिससे गांव व आसपास के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक ईश्वर सिंह ने विकास कार्यों के बारे में अन्य जानकारी देते हुए कहा कि दुसेरपुर में पुलिया का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 17 लाख 47 हजार से अधिक की राशि खर्च की जाएगी, सब्जी मंडी चीका में शौचालय निर्माण होगा, जिस पर 11 लाख 73 हजार रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। इसी प्रकार अनाज मंडी चीका में भी शौचालय निर्माण पर 11 लाख 73 हजार रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी और एक्सटेंशन मंडी से घग्गर क्रीक तक स्ट्रॉम वॉटर टैंक का निर्माण होगा। इस कार्य पर भी 17 लाख 47 हजार से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। समूचे क्षेत्र के विकास के लिए और भी कई योजनाओं को पूरा करने पर कार्य किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में और बढ़ोतरी के लिए नाबार्ड योजना के तहत गांव भूसला में स्कूल के 9 कमरे बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर 3 करोड़ 7 लाख से अधिक की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार दाबा में सरकारी स्कूल हेतू 13 कमरे, तीन लैब व अन्य कार्य किए जाएंगे। इस पर भी 3 करोड़ 7 लाख से अधिक की धनराशि खर्च होगी। इन स्कूलों के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में विकासात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

28/09/2022

गुहला चीका
हांसी बुटाना नहर में जीवित गोवंश को गिराने का मामला आया सामने।

Address

Guhla
136035

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918685007753

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guhla update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Guhla update:

Videos

Share

Category


Other Media in Guhla

Show All