मौसम अच्छा है चुनावी मौहाल में #dewas #MadhyaPradesh #newspaper #modern
आपका बॉयफ़्रेंड आपकी private फोटो को लेकर अगर ब्लैकमेल करे तो आपको क्या करे!#boyfrnd #boyfriend #Girlfrnd #blacklivesmatter #blackmail
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बारे में सोच रहे है तो ये बात जान लीजिए #lovefacts #gifts #girlfriend
पहले बच्चे पर मिलेंगे 5 हज़ार रुपये
पहले बच्चे पर मिलेंगे 5 हज़ार रुपये
शादी करने पर मिलेंगे 10लाख रुपये. #modified #reelschallenge #FacebookGaming
सरकार दे रही है एक करोड़ रुपये
लड़कियों को मिलेंगे 50,000हज़ार रुपये!
बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और उन्हें समाज में शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 'मुख्यमंत्री राजश्री योजना' चलाई जाती है. इस योजना के तहत राजस्थान सरकार की ओर से बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 50,000 रुपए की मदद दी जाती है. ये मदद अलग-अलग चरणों में दी जाती है.
मध्य प्रदेश की जानता को जल्द मिलने वाला है उनका किंग. ➡️ चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. सूबे में 2018 की ही तरह एक फेज में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे.चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव से करीब तीन-चार महीने पहले होने जा रहे विधानसभा चुनाव को 2024 से पहले लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता बचाए रखने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं वि
अब सरकार देगी हर महीने 2000 रुपये
क्या बीजेपी बदलने वाली है सीएम का चेहरा
50 रुपये में बना सकते है आप अपना पैनकार्ड , घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन➡️ अगर आप दूसरा पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन रीप्रिंट करा सकते हैं. बता दें कि आयकर विभाग UTITSL और NSDL-TIN के जरिए पैन कार्ड जारी करता है. आपका पैन कार्ड जिस भी एजेंसी की ओर से जारी होता है आप उसके जरिए अपना पैन का रिप्रिंट करा सकते हैं. बता दें कि आपको सबसे पहले UTITSL या NSDL-TIN के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर आपको रिप्रिंट ("Reprint PAN Card") का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी. इसको भरने के बाद आपको सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जानकारी भरने के दौरान आपसे पैन कारड नंबर और जन्मतिथि पूछी जाएगी. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने घर का पता और मोबाइल नंबर भरना होगा. विभाग की ओर से जांच करने के बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर पैन कार्ड भेज दिया जाए
मध्य प्रदेश में चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? Shivraj Singh Vs Kamal Nath |Election
मध्य प्रदेश में आख़िर जानता क्या चाहती है ? कमल या कमलनाथ
चुनाव में जानता ने खोल दी बीजेपी की पोल …कह दी ये बड़ी बात
जानता खोल दी नेताओ की पोल सब रह गए हैरान..
चुनाव आते ही नेता करने लगते हैं हिंदू मुस्लिम जिसे जानता हो जाती है परेशान लेकिन जानता को चाहिए रोज़गार