News Fibre

News Fibre News Fibre online offers authoritative insight and opinion on international news, politics, busines
(1)

28/05/2020

डॉ। शशि थरूर लोगो से अपील करते हुए कहते हैं की गरीबों, प्रवासी कामगारों और छोटे व्यवसायों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए अभियान, सुबह 11 बजे, सभी से आग्रह करता हूं कि सरकार द्वारा अनदेखी की गई है। हमें उनके कष्टों को कम करने के लिए तत्काल राहत की मांग करनी चाहिए।

28/05/2020

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने नागरिकों को भरपूर सहायता की है जिससे इस विपदा काल में उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई . दुमका निवासी दुर्गी देवी को जनधन योजना का लाभ मिला तथा उन्हें ज़रुरत के लिए राशन भी उपलब्ध कराया गया प्रतीकात्मक तस्वीर गांव के और गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई थी। भ्रष्टाचार रोकने और लाभार्थियों का सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे देने के उद्देश्य से यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में लोगों को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपए का जीवन बीमा पॉलिसी धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को दिया जाता है और इस प्रकार से लोगो को इसका लाभ मिल रहा है

28/05/2020

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है की Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं साथ ही उन्होंने ने कहा,"कोरोना बोहरान की वजह से हजारों तलबा अपने आबाई मकमात चले गए थे. ऐसे हालात में बोर्ड इम्तिहनात में शामिल होने जा रहे तलबा की परेशानी को ध्यान में रखते हुए CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे अपने जिले में ही इम्तिहानात दे सकते हैं." उन्होंने आगे कहा," तलबा स्कूल को इस बारे में इत्तेला दें कि वह किस ज़िले में है और कहां से अपने इम्तिहानात देना चाहते हैं."निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड कोशिश कर रहा है कि उनकी सहूलत के मुताबिक इम्तिहानात का इंतेज़ाम करे. उन्होंने बताया कि जून के पहले हफ्ते में इस बारे में तलबा को पता चल जायेगा कि उन्हें कहां इम्तिहानात देने हैं?बता दें साबिक वज़ीरे अला दिग्विजय सिंह ने भी मंगल को HRD मिनिस्टर को खत लिख कर मांग की थी,"कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा तर तलबा अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में ज्यादा तर तलबा इम्तिहान सेंटर वाले शहर में नहीं हैं. अगर CBSE की तरफ से ये इम्तिहानात पहले वाले इम्तहान सेंटर पर कराए जाएंगे तो ज्यादातर तलबा के इम्तिहान छूट जाएंगे."

28/05/2020

राज्य के 11 जिलों में 2.7 लाख से अधिक लोग मारे गए, और कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश और ब्रह्मपुत्र के बहाव से प्रभावित हुए हैं पश्चिमी असम के गोलपारा जिले में बुधवार को एक व्यक्ति डूब गया क्योंकि राज्य में बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई, जिससे 2.72 लाख लोग विस्थापित हुए।मेघालय की एक खंडित रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति का शव जो 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक अतिप्रवाह धारा में डूब गया था, मंगलवार को बरामद किया गया था।असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि लगातार बारिश के कारण मंगलवार को सात में से 11 जिलों के 321 गांवों में बाढ़ आ गई है।एएसडीएमए के एक प्रवक्ता ने कहा, “ज्यादतर नदियां उफान पर हैं, लेकिन ब्रह्मपुत्र, जिया भराली और पुथिमारी जोरहाट, सोनितपुर और कामरूप जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।”जिले के अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ प्रभावित अन्य लोगों ने ऊंचे मैदानों पर अपनी खुद की व्यवस्था बनाई है।2.15 लाख लोगों के विस्थापित होने के साथ गोलपारा सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला रहा और एक व्यक्ति – लिंग निर्दिष्ट नहीं किया गया – जो रोंगजुली क्षेत्र में डूबने से मारा गया। नलबाड़ी ने 22,332 लोगों को प्रभावित किया, जिनमें जिला जेल के कैदी भी शामिल थे।एएसडीएमए अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ ने अब तक 2,678 हेक्टेयर में फसल को नुकसान पहुंचाया है और 9,350 घरेलू फव्वारों के अलावा 44,331 घरेलू पशुओं को प्रभावित किया है। मध्य असम के डिमा हसाओ जिले में, तीन गांवों में भूस्खलन ने 18 घरों को नष्ट कर दिया, जिससे 72 लोग प्रभावित हुए। अन्य जगहों पर, तीन पुलों को धोया गया और कम से कम 240 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त, अवरुद्ध या जलमग्न हो गईं।

28/05/2020

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहते हैं की मुझे भरोसा है सुप्रीम कोर्ट मजदूरों को घर वापसी,उनको रोजगार दिलाने का इंतजाम करेगी।इसलिए मैंने सुप्रीम कोर्ट में इस बात को रखा है"राष्ट्र निर्माता मज़दूर के घाव पर मरहम लगाने, निशुल्क घर पहुँचाने व आजीविका उपलब्ध कराने की अपनी जुम्मेवारी से मोदी सरकार पल्ला नही झाड़ सकती।सुप्रीम कोर्ट यह सुनिश्चित करे की सरकार सविंधानिक कर्तव्य का निर्वहन कर प्रवासी मज़दूरों-श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्लान लागू करे राष्ट्र निर्माता मज़दूर के लिए मोदी सरकार को राष्ट्रव्यापी प्लान बनानी ही पड़ेगी। यह सविंधानिक कर्तव्य भी है और राजधर्म की कसौटी भी।

28/05/2020

राजस्थान के उप मुक्यमंत्री सचिन पाइलट कहते हैं की देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने आजादी के बाद जिस चुनौती पूर्ण समय में एक सशक्त एवं आधुनिक भारत की नींव रखने में जो योगदान दिया, उसको सदैव याद किया जाएगा। देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने भारत को विकास के पथ पर अग्रसर कर विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर एक सुदृढ़, सशक्त एवं आधुनिक भारत की आधारशिला रखने वाले प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी आज के युवाओ के लिए एक उदहारण हैं

28/05/2020

राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा , भीलवाड़ा मॉडल पर सोनिया गांधी जी ने कहा, कि राहुल गांधी की वार्निंग के कारण भीलवाड़ा में कोरोना को नियंत्रित किया गया है। यह सुनकर भीलवाड़ा जिले के देवरिया गांव के सरपंच किस्मत गुर्जर ने कहा, कि भीलवाड़ा में जो भी सफलता मिली है वो वहां के लोगों के प्रयास के कारण हुई हैं। जिस पर कांग्रेस सरकार कहती है की मंत्री जी भीलवाड़ा तो एक सफल मॉडल है।आप तो "आगरा मॉडल" की बात करिए। एक फेल व्यवस्था के पैकेट पर मॉडल का लेबल लगाकर आपने जो मार्केटिंग की और पोल खुलने के बाद मुंह छिपाते नहीं बना।आप लोग सच में फटा पोस्टर और निकला जीरो की जीती- जागती कहानी हो

26/05/2020

राहुल गांधी बोले- कोरोना जब तेजी से फैल रहा तब हम लॉकडाउन हटा रहे; अब तक के बंद का मकसद नाकाम रहा, देश इसके नतीजे भुगत रहा

कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन का चौथा फेज चल रहा है, ये 31 मई तक रहेगा
राहुल ने पूछा- सरकार की स्ट्रैटजी में प्रवासियों और राज्यों की मदद के लिए क्या उपाय हैं?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीडिया से बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां कोरोनावायरस तेजी से बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है, देश इसके नतीजे भुगत रहा है। राहुल ने कहा कि चार फेज के लॉकडाउन के बाद भी वे नतीजे नहीं मिले जिनकी उम्मीद प्रधानमंत्री कर रहे थे।

'गरीबों के हाथ में पैसा पहुंचना जरूरी'
राहुल का सवाल है कि लॉकडाउन खोलने को लेकर सरकार की स्ट्रैटजी में प्रवासियों और राज्यों की मदद के लिए क्या इंतजाम हैं? उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक पैकेज में जो दिया है, उससे कुछ नहीं होने वाला। लोगों के हाथ में पैसा पहुंचना चाहिए। आम लोगों और इंडस्ट्री को आर्थिक मदद नहीं मिली तो नतीजे खतरनाक होंगे। केंद्र को राज्यों की भी मदद करनी चाहिए। इसके बिना कांग्रेस शासित प्रदेशों को दिक्कतें आएंगी।

'बॉर्डर के मुद्दे पर भी सरकार पारदर्शी नहीं'
चीन से चल रहे तनाव पर राहुल ने कहा कि सरकार को ये साफ-साफ बताना चाहिए कि कब-कब और क्या-क्या हुआ? नेपाल में क्या हुआ था और अब लद्दाख में क्या हो रहा है? इस बारे में अभी तक पारदर्शिता नहीं है।

26/05/2020

बीजेपी नेता मनोज तिवारी का कहना है की ज़रूरतमंद को फ़्री में जूते उपलब्ध कराया बीजेपी दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने.जिसने फ़्री के वादों की बौछार कर दी उस अरविन्द जी ने तो CoronaPandemic में ग़रीबों के लिए नरेंद्र मोदी का भेजा फ़्री राशन भी हड़प लिया

26/05/2020

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है की गुजरात उच्च न्यायलय ने तल्ख टिप्पणी देते हुए कहा है कि गुजरात के सिविल अस्पताल काल कोठरी से भी बदतर हालात में है। गुजरात में PPE किट और वेंटिलटर्स जैसी सुविधाओं का घोर अभाव है। गुजरात हाइकोर्ट ने कहा है कि गुजरात की स्वास्थ्य सेवाएं डूबता हुआ टाइटैनिक जहाज है

26/05/2020

लाॅकडाउन में RSS कार्यकर्ताओं ने मुसलमानों को बांटे खाने के पैकेट, जावेद अख्तर ने शेयर किया वीडियो

26/05/2020

मुंबई से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं।"

26/05/2020

राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है की उप्र सरकार के अनुसार 25 लाख लोग वापस आ चुके है। योगी आदित्य नाथ जी ने कहा इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75% दिल्ली से लौटे हुए 50% अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं। क्या उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? सरकारी आँकड़ा तो 6352 है

26/05/2020

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला कहते हैं की हमारे प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को कैद कर लिया गया। देश की राजनीति में ऐसा तो कभी नहीं देखा गया। ये बेहद गलत परंपरा है। हमारी मांग है कि उनको तुरंत रिहा किया जाए

24/05/2020

Published on 23 May 2020 ये 3 तस्वीरें हैं राहत की मार्केटिंग की. आप भी देखिये.... इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश ....

News Fibre
20/05/2020

News Fibre

Address

Greater Noida
201309

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Fibre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Fibre:

Videos

Share