आगरा
⏩ एसडीएम खैरागढ़ संदीप यादव के नेतृत्व में खनन विभाग और राजस्व विभाग टीम की करवाई
⏩ शासन के निर्देशानुसार खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम ने छेड़ा अभियान, अंकुश लगाने का प्रयास
⏩ चेकिंग के दौरान गठित टीमों ने बिना वैध प्रपत्र के परिवहन कर रहे खनन माफियाओं के 5 डंपर ट्रकों को पकड़ कर किया सीज
⏩ खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से ट्रक पकड़ने का मामला
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #Uttarpradesh
आगरा :
➡️ट्रांसपोर्ट नगर के सेक्टर एक में पेंट की दुकान में लगी आग
➡️आग ने दुकान के साथ गोदाम और उपरी तल को लिया चपेट में
➡️फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
➡️आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
➡️आगरा थाना हरी पर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की घटना
@agrapolice @fireserviceup
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #Uttarpradesh
आगरा में पुलिस और डॉक्टर के बीच तकरार समाप्त !
DCP सिटी सूरज राय के हस्तक्षेप से डॉक्टरों की हड़ताल खत्म .
दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई .
महिला लिखित में देगी माफीनामा ।
@agrapolice
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #AgraNews #UttarPradesh
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक 'दही-चीनी' खिलाई।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना लगातार आठवां #UnionBudget2025 पेश करेंगी।
@rashtrapatibhvn @nsitharaman @nsitharamanoffc
#Varta24Live #Varta24Delhi #NareshVashistha #Delhi #Delhinews #UnionGovernment #BudgetSession2025
आगरा देहात
⏩चंबल सेंचुरी की बाह रेंज में बड़े घड़ियाल और मगरमच्छ, डॉल्फिन की संख्या घटी
⏩वन विभाग की टीमों ने रेहा से उदयपुर खुर्द तक जलीय जीवों की गणना
⏩घड़ियालों की संख्या 794 से 1007, मगरमच्छों की संख्या 281 से 479 हो गई वहीं डॉल्फिन 29 से घटकर 26 हो गई
⏩वन विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या हुई अधिक
⏩चंबल में मोटर बोट और पैदल गस्त कर की गई जलीय की गणना
⏩आगरा के बाह चंबल सेंचुरी का मामला
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #UttarPradesh
#आगरा
⏩आगरा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी, थाना जगदीशपुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड।
⏩पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल। मुठभेड़ में शाहगंज निवासी अमित,दीपक गिरफ्तार।
⏩अभियुक्तों के कब्जे से छीना फोन, नगदी बरामद थाना जगदीशपुरा पथौली बिचपुरी रोड का मामला।
@agrapolice
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #UttarPradesh
#आगरा
⏩रेस्टोरेंट पर हुए विवाद ने लिया झगड़े का बड़ा रूप
⏩दो पक्ष आमने-सामने, जमकर हुई मारपीट
⏩दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ
⏩सूचना मिलने पर भारी तादात में मौके पर पहुंची फोर्स
⏩मौके पर तनावपूर्ण स्थिति
⏩आगरा थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा का मामला
@agrapolice
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #UttarPradesh
आगरा
⏩घरेलू मामले को लेकर पिता-पुत्र में हुआ विवाद
⏩झगड़े के बाद पुत्र ने अपने आपको कमरे में बंद करके सिलेंडर से आग लगाने का किया प्रयास
⏩पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित निकाला
⏩थाना बाह क्षेत्र के गांव चौरंगाहार का मामला
@agrapolice
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #UttarPradesh
आगरा में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की दिशा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद, DM, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में गौवंशों के लिए लगभग 100 गौशालाओं के उद्घाटन की चर्चा की गई। इसके अलावा, कांशीराम योजना में ADA और बिल्डर द्वारा बड़े घोटाले का खुलासा हुआ। IIT रुड़की ने आवासों को रहने लायक न बनाने पर नोटिस जारी किया और सभी प्रभावित लोगों को उनका पैसा वापस कर दिया।
@agrapolice @OfficeOfDMAgra
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #AgraNews #Uttarpradesh #Accident
आगरा के थाना एत्माद्दौला रामबाग क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के वक्त मैक्स वाहन में सवार पति-पत्नी और उनका भतीजा थे। पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #AgraNews #Uttarpradesh #Accident
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोगों से अपील!
'अफवाहों पर ध्यान ना दे, सब ठीक है ."
आज मौनी अमावस्या के दिन #kumbh2025 मे स्नान के लिए अपार श्रद्धालु का जनसमूह #Pryagraj पहुचा है.
छोटी मोटी भगदड़ से कुछ श्रद्धालु चोटिल हो गए हैं. अब स्थिति समान्य है. जो जहा पर है वहीं नजदीकी घाट पर स्नान करे, सरकार ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की हुई है.
@myogiadityanath
@cmofficeup
#MahaKumbh2025
#Varta24Live #NareshVashistha #UttarPradesh #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025
🚨 आगरा: पुलिस ने बेहोश व्यक्ति की बचाई जान 🚨
आगरा मथुरा हाईवे पर बेहोश पड़े व्यक्ति को आगरा पुलिस ने समय रहते बचा लिया।
👮♂️ पुलिस कर्मियों ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) देकर व्यक्ति की जान बचाई।
🩺 प्राथमिक इलाज के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
📞 पुलिस ने पीड़ित की बहन को घटना की जानकारी दी, ताकि वह जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच सके।
⚠️ यह घटना आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई है, और पुलिस ने अपनी तत्परता से एक जीवन बचाया।
#Varta24Live #Varta24Agra #NareshVashistha #Agra #Agranews #UttarPradesh