Asha Tv News

Asha Tv News Asha Tv Network

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली *मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष आकस्मिक निधन से क्षेत्र में अशोक की लहर*शिकारगंज क्षेत्र-- चकिया म...
02/11/2023

रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली

*मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष आकस्मिक निधन से क्षेत्र में अशोक की लहर*

शिकारगंज क्षेत्र-- चकिया मंडल दक्षिणी के उपाध्यक्ष रहे हेतिमपुर ग्राम सभा के दुबेपुर माफी मूल निवासी सच्चिदानंद दुबे मंगलवार को लगभग 9:00 बजे रात में आकस्मिक स्वर्गवास हो गया
जिससे क्षेत्र में शोक की हर दौड़ पड़ी
सच्चिदानंद दुबे 55 वर्ष पिता स्वर्ग विद्याधर दुबे ग्राम स्तर के राजनीति में चाणक्य माने जाते थे राजनीति में अच्छा खासा पकड़ था
राजनीति के सफर समाज सेवा से लेकर शुरुआत करते हुए भाजपा बुथ अध्यक्ष लेकर मंडल उपाध्यक्ष सफर किया
राजनीति में बहुत लगा होने के कारण राजनीति में सक्रियता बना रहा
जिससे परिवार बताया कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण बी एच यू वाराणसी एडमिट कर गया जिससे हालत नाजुक होते हुए मंगलवार को रात लगभग 9:00 की दम तोड़ दिए
सूचना मिलते हुए परिवार। में संवेदना प्रकट करने पहुंचे मौके पर भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह चकिया भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉ कुंदन गोंड अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रशीद अहमद मंडल महामंत्री दिनेश बहेलिया दीपक रंजन त्रिलोकी बिन्द, सरजू पाल शेषनाथ दुबे संतोष दुबे विनोद दुबे सूर्य देव केसरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे

23/10/2023
इतनी शुद्ध सच्चाई कितनी सरलता से बयाँ कर दी आतिशी नेमोदी जी ख़ुद के लिए मिनट मिनट बचाते हैं तो क्या ये समझते हैं कि केजर...
23/10/2023

इतनी शुद्ध सच्चाई कितनी सरलता से बयाँ कर दी आतिशी ने

मोदी जी ख़ुद के लिए मिनट मिनट बचाते हैं तो क्या ये समझते हैं कि केजरी लाल एंड पार्टी भी ऐसा करेगी !!
😂😂😂

त्योहारों का समय है, एक अपील है सक्षम समाज से। त्योहार जरूर मनाएं लेकिन अपनी समृद्धि का प्रदर्शन ऐसा ना करें, जिससे हाशि...
23/10/2023

त्योहारों का समय है, एक अपील है सक्षम समाज से। त्योहार जरूर मनाएं लेकिन अपनी समृद्धि का प्रदर्शन ऐसा ना करें, जिससे हाशिए पर खड़े करोंड़ो बच्चों का मन झुलसे और अभाव का उन्हें अहसास हो।
समाज में एकता चाहते हैं तो बच्चों के भावजगत को अपने जीवन में स्थान दें।
🙏

23/10/2023

यूरोपीय देश फ्रांस अपने देश में आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए शरण के नाम पर रह रहे 20 हजार से ज्यादा मुस्लिम कट्‌टरपंथियों को देश से निकालने जा रहा है। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने ये कदम हाल में एक टीचर की चाकू मारकर हत्या के बाद उठाया है। फ्रांस ने 2017 से 2021 के दौरान 7 लाख को शरण दी थी।

यूपी के लखनऊ में सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे नमाज, वीडियो वायरल होते ही BSA ने दो टीचरों को किया सस्पेंड। स्कूल इंचार...
23/10/2023

यूपी के लखनऊ में सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे नमाज, वीडियो वायरल होते ही BSA ने दो टीचरों को किया सस्पेंड। स्कूल इंचार्ज मीरा यादव नमाज पढ़वा रही थी। ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी में है स्कूल।

23/10/2023

तेलंगाना: कारें केवल मुसलमानों के लिए, वो भी करदाताओं के पैसे से और 'वो' उन 5% से कम लोगों के लिए जो किसी भी कर, संपत्ति कर, बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान करते हैं।
80% मुस्लिम दुकान मालिकों के पास जीएसटी पंजीकरण तक नहीं है, कोई जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करता है, कोई जीएसटी का भुगतान नहीं करता है।
केसीआर उस समुदाय को इतनी सारी कारें कैसे दान कर सकते हैं ?

23/10/2023

कर्नाटक में कॉन्ग्रेस की सरकार बनने के बाद अब हिजाब और बुर्के की एंट्री भी हो गई है।
सरकारी परीक्षाओं में हिजाब की अनुमति, कुर्ता पर प्रतिबंध: कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार का फैसला।

'हमास समर्थकों को देश से निकालेगा जर्मनी'  विरोध-प्रदर्शन की घटनाओं से नाराज गृह मंत्री नैन्सी फेसर ने दिया बयान। कहा- ह...
21/10/2023

'हमास समर्थकों को देश से निकालेगा जर्मनी'
विरोध-प्रदर्शन की घटनाओं से नाराज गृह मंत्री नैन्सी फेसर ने दिया बयान। कहा- हमें हमास समर्थकों को देश से निकाल देना चाहिए. जर्मनी की गृह मंत्री ने हमास समर्थकों को देश छोड़ने को कहा.

हमास-इजराइल युद्ध के बीच भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया आतंकवादी संगठन 'हमास'...
21/10/2023

हमास-इजराइल युद्ध के बीच भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया आतंकवादी संगठन 'हमास' को आतंकी संगठन नहीं मानतीं।
सुमैया का कहना है कि इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ साजिश के तहत हमास को आतंकवादी संगठन कहा जा रहा है।

ये है इन दोगलों का सेकुलरिज्म ...?यदि रास्ते में मस्जिद है तो फिर आरएसएस को मार्च निकालने या जनसभाएं करने की परमिशन क्यो...
21/10/2023

ये है इन दोगलों का सेकुलरिज्म ...?
यदि रास्ते में मस्जिद है तो फिर आरएसएस को मार्च निकालने या जनसभाएं करने की परमिशन क्यों नहीं मिल सकती? इस तरह का तर्क देकर रोक लगाना तो सेकुलरिज्म के ही खिलाफ है। मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की ओर से आरएसएस को मार्च की परमिशन न दिए जाने के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।
जस्टिस जी. जयचंद्रन ने तमिलनाडु पुलिस को आदेश दिया कि वह आरएसएस के मार्चों को निकलवाए। संघ ने 22 और 29 अक्टूबर को रैलियां निकालने की परमिशन मांगी थी, जिससे पुलिस ने इनकार कर दिया था।
जस्टिस जी. जयचंद्रन ने तमिलनाडु पुलिस को आदेश दिया कि वह आरएसएस के मार्चों को निकलवाए। संघ ने 22 और 29 अक्टूबर को रैलियां निकालने की परमिशन मांगी थी, जिससे पुलिस ने इनकार कर दिया था।

21/10/2023

अखिलेश यादव- अजय राय (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष) चिरकुट नेता है
-
अजय राय- जो अपने बाप (मुलायम सिंह) की इज्जत नहीं कर पाया वो किसी और की क्या करेगा!
-
हो लिया गठबंधन
😂😂😂
#जाति_लड़वाओ_मलाई_खाओ
#काँग्रेस
#भैंसाबुद्धि

21/10/2023

भूलना मत !!
कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने पिछले साल गीता के उपदेश की तुलना जिहाद से की थी।
कहा था - "श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जिहाद सिखाया।"
सोचिए, कहां गले रेतने वाला तालिबानी जिहाद और कहां पवित्र गीता !!

पति और पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का साथ माना जाता है। शादी से लेकर चिता तक साथ निभाने का वचन पति और पत्नी के बीच होत...
20/10/2023

पति और पत्नी के रिश्ते को सात जन्मों का साथ माना जाता है। शादी से लेकर चिता तक साथ निभाने का वचन पति और पत्नी के बीच होता है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गांव मढ़ैयां तुलसी में जो हुआ, उसे जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे।
यहां एक शख्स की पत्नी की मौत हो गई। पति ने जैसे ही उसकी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी, कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।
जिसके सिर्फ डेढ़ घंटे बाद दोनों की एक ही जगह अंत्योष्टि हुई। 61 साल के मेवाराम अपनी 55 साल की पत्नी देवनिया के जाने का गम नहीं सह सके। पत्नी ने मंगलवार सुबह दम तोड़ा। सूचना के बाद परिवार के लोग रामगंगा घाट पर संस्कार के लिए पहुंचे थे। मेवाराम को अपनी पत्नी के जाने पर यकीन नहीं हो रहा था।
पत्नी के अंतिम दर्शनों के बाद मेवाराम ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी थी। जिसके बाद वे रोते हुए कह रहे थे कि अब कैसे तेरे बिना जी पाऊंगा। कुछ ही पलों में चिता के बराबर में गिर गए। परिजनों ने उठाया, तो कोई हरकत नहीं हो रही थी। बेटे रमेश और रामपाल उनको लेकर पास की सीचएसी में गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
🙏

अंधा कानून है ये ... Narendra Modi JI अधिनियम की धारा 22 के अनुसार किसी भी तरह से तंबाकू से बने प्रोडक्ट को बेचना पूरी त...
18/10/2023

अंधा कानून है ये ... Narendra Modi JI
अधिनियम की धारा 22 के अनुसार किसी भी तरह से तंबाकू से बने प्रोडक्ट को बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है। इसका उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 5 के तहत दोषी को 2 साल तक की कैद या 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
लेकिन इसके बावजूद देश भर में पान की छोटी-छोटी दुकानों और खोखों पर धडल्ले से बिक रहे छोटे- छोटे पैकेट में गुटखे का कारोबार 41, 821 करोड़ का है। यही वजह है कि आखिर छोटे से पैकेट को बेचने के लिए टीवी पर तीन-तीन फिल्मी सितारे आ जाते हैं।
भारत सरकार ने साल 2012 में गुटखा और तंबाकू को पूरे देश में बैन कर दिया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या बैन के बाद भारत में गुटखा और तंबाकू पूरी तरह से बंद हो गया। मुझे नहीं लगता कि जवाब बताने की जरूरत है, पान की टपरी और छोटी दुकानों पर इसका बेहतर जवाब दूर से ही दिखता है।

17/10/2023

विश्व में 200 देश हैं लेकिन माता केवल भारत को कहते हैं।
विश्व में 1100 रिलीजन हैं लेकिन माता की पूजा केवल भारत में होती है।
विश्व में 6600 भाषा बोली जाती हैं लेकिन "गृहणी, नारी तू नारायणी, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते और जननी जन्मभूमिश्च" का सिद्धांत केवल भारत में है

उनके लिए जो पूछते हैं कि मोदी ने दस सालों में क्या किया .....
17/10/2023

उनके लिए जो पूछते हैं कि मोदी ने दस सालों में क्या किया .....

प्रतिमा में नहीं, प्रति माँ में भी ईश्वर है !! अलौकिक रूप माता रानी का 🙏
17/10/2023

प्रतिमा में नहीं, प्रति माँ में भी ईश्वर है !!
अलौकिक रूप माता रानी का 🙏

मौलवियों ने इस्लाम धर्म की दुहाई दी. धर्म के नाम पर डराया. कट्टरपंथियों ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी. इसके बाद भी...
15/10/2023

मौलवियों ने इस्लाम धर्म की दुहाई दी. धर्म के नाम पर डराया. कट्टरपंथियों ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी. इसके बाद भी अलीगढ़ की मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा को अपने घर पर में स्थापित कर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया है.
अलीगढ़ निवासी रूबी आसिफ खान बीते नवरात्र की तरह ही नौ दिन तक दुर्गा मां की पूजा अर्चना करेंगी. नवमी पर पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन करेंगी. कन्याओं के परात में रखकर पैर धोएंगी और रूमाल से पोंछ कर उनके सिर पर चुनरी बांधेंगी. उसके बाद कन्याओं को भोजन कराएंगी.
नवरात्र संपन्न होने पर घर में रखी दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन कराने ले जाएंगी. अलीगढ़ के रोरावर इलाके की पुरानी बस्ती में रहने वाली रूबी आसिफ दोनों धर्म इस्लाम और हिन्दू को अपनाए हुए हैं. दोनों ही धर्म की सभी परंपरा और पर्व को मनाती आ रही हैं. बीते साल वह गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमा स्थापित करने के बाद सुर्खियों में आ गई थी.
कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकी रूबी के घर के बाहर उनको जिंदा जलाने की धमकी भरे पोस्टर लगा दिए गए थे. रूबी द्वारा पूजा करने पर उसके खिलाफ फतवे जारी हो चुके हैं. प्रशासन को उनको पुलिस सुरक्षा देनी पड़ी थी.

सहला रसीद को लगता भाजपा  ने सहला दिया हैप्रधानमंत्री गृहमंत्री की तारीफ़ करते  कह रही हैं "मिडल ईस्ट की घटनाओं को देखकर ...
15/10/2023

सहला रसीद को लगता भाजपा ने सहला दिया है

प्रधानमंत्री गृहमंत्री की तारीफ़ करते कह रही हैं "मिडल ईस्ट की घटनाओं को देखकर आज मैंने महसूस किया कि हम भारतीय कितने खुशनसीब हैं। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है।' इसी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल), सेना मुख्यालय और सेना के जम्मू-कश्मीर डिवीजन चिनार कॉर्प्स के एक्स हैंडल्स को टैग करते हुए लिखा कि कश्मीर में शांति लाने का श्रेय इन्हें ही जाता है।
😂😂
#प्रोपगेंडा

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥माँ शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि क...
15/10/2023

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

माँ शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आस्था का यह पर्व आप सभी के जीवन में आरोग्य, सुख-समृद्धि प्रदान करे यही कामना है।

रिजवान आज की अपनी हार किस को "समर्पित" करेंगे?
14/10/2023

रिजवान आज की अपनी हार किस को "समर्पित" करेंगे?

बताओ भला विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फ़ाइल्स बनाई और कश्मीरी हिंदुओं  को कुछ नहीं दियाजबकि आशा पारेख  ने लव इन टोक्यो बन...
13/10/2023

बताओ भला विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फ़ाइल्स बनाई और कश्मीरी हिंदुओं को कुछ नहीं दिया

जबकि आशा पारेख ने लव इन टोक्यो बनाई थी तो उसकी सारी कमाई टोक्यो को दान कर दी थी. हैं ना!!!

दाल सब्ज़ी फुलके एवार्ड मिला है उसे इंजॉय करिए काहे बुढ़ापे में फ़ज़ीहत करवाने पर तुली हैं
😂😂

ये अंजली श्रीवास्तव हैं। सब अम्मा कहते हैं। पति की मौत हो चुकी है। एकदिन बेटा इन्हें लेकर वृद्धा आश्रम पहुंचा और कहा, 'म...
13/10/2023

ये अंजली श्रीवास्तव हैं। सब अम्मा कहते हैं। पति की मौत हो चुकी है। एकदिन बेटा इन्हें लेकर वृद्धा आश्रम पहुंचा और कहा, 'मां कुछ दिन यहीं रहो, हम अगले गुरुवार को आएंगे।' बेटे के लिए 15 साल तक अगला गुरुवार आया ही नहीं। अम्मा ने अब अपना पिंडदान किया है। कहती हैं- जो बेटा जीते जी मिलने नहीं आया, उससे मरने के बाद पिंडदान की उम्मीद क्यों रखना।
बेटे इतने निष्ठुर कैसे हो सकते हैं? क्या उन्हें यह याद ही नहीं रहता कि मां ने उनके लिए कितना त्याग किया होता है। एक छींक पर कैसे इस डॉक्टर से उस डॉक्टर तक भागी। हल्का बुखार भी आया तो रात भर जागती रही। खुद की ख्वाहिशें मारकर बेटे की जरूरत पूरी की।
ऐसे कलयुगी बेटे जीवन में कितना भी कुछ हासिल कर लें लेकिन कभी अच्छे इंसान नहीं बन सकते।

सभी भारतीयों  के लिए बहुत महत्वपूर्ण संदेश ......  "मेरा पैसा, मेरा घर, मेरी कार, मेरा व्यवसाय, मेरी अन्य संपत्ति आदि।  ...
12/10/2023

सभी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण संदेश ......
"मेरा पैसा, मेरा घर, मेरी कार, मेरा व्यवसाय, मेरी अन्य संपत्ति आदि।
यह सब तब तक सुरक्षित है, जब तक देश सुरक्षित है, अन्यथा सब कुछ आग की लपटों में ऊपर जाएगा।
आज 2M यूक्रेनियन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण सब कुछ पीछे छोड़कर अन्य देशों में शरण ले रहे हैं। वे भाग्यशाली थे क्योंकि पड़ोसी देश ने उन्हें आश्रय दिया।
हमारा क्या होगा ..?
आप हम कहाँ जा सकते हैं ...?
एक तरफ पाकिस्तान,
दूसरी तरफ बांग्लादेश,
नीचे हिंद महासागर,
ऊपर चीन,
देश के अंदर अनगिनत गद्दार!!!
याद रखें कि हमें शरण देने वाला कोई देश नहीं है, इसलिए सस्ते पेट्रोल और मुफ्त राशन के बजाय, एक मजबूत राष्ट्र को प्राथमिकता दें।
जय हिंद जय भारत।

11/10/2023

अमेरिका को आतंकवादी धमकी

लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी है। उसने इजरायल की मदद करने वाले अमेरिका के जंगी बेड़े को भी समंदर में डुबा देने की धमकी दी है।

मिडिल ईस्ट एशिया में अमेरिका के कई मिलिट्री बेस हैं और हिजबुल्ला ने धमकी दी है कि अगर इजरायल की मदद करने के लिए अमेरिका आगे आता है तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सैन्य बेस पर हमले कर देगा। लेबनानी आतंकी संगठन ने चेताया है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन समझने की गलती अमेरिका न करे। शिया आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने आतंकी संगठन हमास का समर्थन किया है।

अमेरिका का विध्वंशक बॉम्बर बी-52 स्ट्रेटफोर्ड इजरायल पहुँच चुका है, जबकि उसने अपने फोर्थ क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड को भी इजरायल की मदद के लिए रवाना किया है, जो कि भूमध्य सागर में रहकर सीरिया, लेबनान और ईरान जैसे देशों से इजरायल की रक्षा करेगा। इस कैरियर में करीब 90 फाइटर जेट हमेशा तैनात रहते हैं, इसमें एफ-16 से लेकर अमेरिका का सबसे विध्वंसक एफ-35 भी रहता है। हिजबुल्ला ने इस कैरियर को ही समंदर में डुबा देने की धमकी दी है।

11/10/2023

युद्ध हुआ तो किसी निहत्थे बेकसूर को गोली नहीं मारी जाएगी। महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार नहीं होगा। औरत के मुर्दा जिस्म की सरे बाजार नुमाइश नहीं होगी। चौराहे पर बच्चो के गले नहीं रेते जाएंगे। बस इसीलिए हिन्दू राष्ट्र चाहिए।

11/10/2023

पाकिस्तान में इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या।
शाहिद लतीफ की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की।
शाहिद लतीफ पठानकोट पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।
NIA से UAPA केस में वांटेड था शाहिद लतीफ।
भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था शाहिद लतीफ।
पाकिस्तान के सियालकोट में मर्डर।
जम्मू कश्मीर में कई बड़े हमलों का मास्टर माइंड था शाहिद लतीफ।

असंख्य उदाहरणों के बाद  अब ऐसे भोले प्रश्न यही सिद्ध करते  हैं कि हम मूर्खता की सीमा लांघ चुके हैं  #तेरामेरारिश्ताक्या ...
11/10/2023

असंख्य उदाहरणों के बाद अब ऐसे भोले प्रश्न यही सिद्ध करते हैं कि हम मूर्खता की सीमा लांघ चुके हैं
#तेरामेरारिश्ताक्या
#जाति_लड़वाओ_मलाई_खाओ

जब भी हम किसी सफल महिला का जिक्र करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले उन सफल महिलाओं की तस्वीरें उभरने लगती है, जो या ...
11/10/2023

जब भी हम किसी सफल महिला का जिक्र करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले उन सफल महिलाओं की तस्वीरें उभरने लगती है, जो या तो किसी मल्टीनेशनल कंपनी की सीईओ है या कोई बड़ी सामाजिक कार्यकर्ता या फिर कोई सेलिब्रेटी है, लेकिन हम सब्जी बेचने वाली किसी महिला, बुक स्टॉल को चलाने वाली महिला, घरेलू कामगार, महिला कैब ड्राइवर या मजदूरी करने वाली किसी महिला को उस स्थान पर रखकर नहीं सोच पाते हैं.
आज मैं अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी संघर्षशील महिला का जिक्र कर रही हूँ, जिन्होंने अपने जीवन से कई महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.
यह महिला दिल्ली के मंडी हाउस में श्रीराम सेंटर के बाहर 26 सालों से एक छोटी सी बुक स्टॉल चलाती हैं. इनके कई अलग अलग नाम हैं, कोई इन्हें अपनी मां के रूप में जानता है तो कोई नई किताब वाली आंटी के नाम से जानता है. ये बिहार के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. इनका असली नाम संजना तिवारी है.
बात करूँ इनकी फैमिली की तो तो इनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. इनका बेटा डॉक्टर है और बेटी PHD कर रही है. वहीं इनके पति एक पत्रकार हैं, जो किसी मीडिया कंपनी में एडिटर हैं. इनके दामाद भी IPS हैं. इतनी अच्छी फैमिली बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी ये बुक स्टॉल क्यों चलाती हैं,कई लोगों का यह प्रश्न है. इस सब का जवाब देते हुए संजना ने बताया कि बुक स्टॉल चलाना उनकी मजबूरी नहीं, बल्कि शौक है. वहीं बुक स्टॉल चलाने के साथ-साथ वह एक लेखक भी हैं.उनका शायराना अंदाज और खुशमिजाज व्यवहार आपको जिंदगी की बड़ी-बड़ी सीख छोटी-छोटी बातों में समझा देंगी.
बुक स्टॉल लगाने वाली संजना तिवारी ने महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है. आज भी इस उम्र में अकेले ही ये इस स्टॉल को चलाती हैं. ये अपनी सभी किताबों को अपनी स्कूटी पर ही रोज लाना ले जाना करती हैं. साथ ही जिस पर ये अपनी किताबों को सजाती हैं, उस फोल्डिंग को भी ये अपनी स्कूटी पर ही रोज लेकर आती और जाती हैं. इन्होंने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी अपनी स्टॉल की किताबों के ज्ञान से आगे बढ़ते देखा है. जिसमें राजकुमार राव से लेकर पंकज त्रिपाठी तक का नाम शामिल हैं. आज वह केवल महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं, जो इस उम्र में भी अपने शौक को जिंदा रखना चाहते हैं.
इस स्टॉल के टाइम की बात करें तो वह सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपनी स्टॉल चलाती हैं. वहीं इसकी लोकेशन की बात करें तो ये श्रीराम सेंटर के बाहर अपनी स्टॉल चलाती हैं, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन मंडी हाउस है.
🙏

Address

Greater Noida

Telephone

+19415238448

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asha Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asha Tv News:

Videos

Share

Category


Other TV Channels in Greater Noida

Show All