G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश

G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश ग्रामीण उत्तर प्रदेश "किसानों ,नौजवा?

बजट 2022 सरकार का दूसरा पेपरलेस बजट ,निर्मला सीतारमण सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया। : 🇮🇳ग्रामीण उत्तर प्रदेश ...
01/02/2022

बजट 2022 सरकार का दूसरा पेपरलेस बजट ,निर्मला सीतारमण सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया। : 🇮🇳ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

🔯दरअसल, बजट 2022 सरकार का दूसरा पेपरलेस बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा। सीतारमण का हर बजट इतिहास में दर्ज में होने वाला रहा है। कभी किसी परंपरा में बदलाव के साथ उनके बजट ने इतिहास लिखा, तो कभी उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल वह अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं।

🔯देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में मध्य वर्ग को टैक्स में कितनी राहत मिलेगी और किसानों के लिए क्या सौगात रहेगी, इस पर सभी की नजरें होंगी। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं के लिए भी बजट में क्या प्रावधान होंगे, यह भी अहम होगा। इसी बीच बजट के इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी है, आइए जानते हैं बजट के इतिहास की दस बड़ी बातें क्या हैं।

दरअसल, बजट 2022 सरकार का दूसरा पेपरलेस बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा। सीतारमण का हर बजट इतिहास में दर्ज में होने वाला रहा है। कभी किसी परंपरा में बदलाव के साथ उनके बजट ने इतिहास लिखा, तो कभी उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल वह अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं।

1. भारत में पहला बजट 7 अप्रैल, 1860 को पेश किया गया था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी के स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनेता जेम्स विल्सन ने इसे ब्रिटिश क्राउन के सामने पेश किया था।

2. स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था।

3. निर्मला सीतारमण के नाम 1 फरवरी, 2020 को केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट तक भाषण देने का सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड है। उस समय वे अस्वस्थ महसूस कर रही थीं।

4. अधिकतम शब्दों के लिहाज से सबसे लंबा भाषण बजट भाषण निर्मला सीतारमण का नहीं है। 1991 में नरसिम्हा राव सरकार के तहत मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। वहीं 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली के भाषण में 18,604 शब्द थे।

5. सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड 1977 में तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई मुल्जीभाई पटेल ने बनाया था। इसमें सिर्फ 800 शब्द थे।

6. एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि 1999 तक केंद्रीय बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर शाम 5 बजे पेश किया जाता था। यह ब्रिटिश काल की एक प्रथा थी जो तब तक जारी रही जब तक कि तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने समय बदलकर 11 बजे कर दिया। अरुण जेटली ने उस महीने के अंतिम कार्य दिवस का उपयोग करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा से हटकर 2017 में 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करना शुरू किया।

7. 1955 तक केंद्रीय बजट अंग्रेजी में पेश किया जाता था। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने बाद में बजट पत्रों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में छापने का फैसला किया।

8. 2017 तक रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग पेश किए जाते थे। यह 92 साल की प्रथा थी। 2017 में रेल बजट को केंद्रीय बजट में मिला दिया गया और एक साथ पेश किया गया।

9. निर्मला सीतारमण 2019 में इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं। इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था।

10. सीतारमण ने ब्रीफकेस ले जाने के की प्रक्रिया को दूर करते हुए बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए एक 'बही खाता' की शुरुआत की। 'बही खाता' पर राष्ट्रीय चिन्ह लगा होता है। पिछले साल से बजट पेपरलेस हो गया था, इसलिए कोई 'बही खाता' भी नहीं है। लेकिन जिस टैबलेट से सीतारमण ने अपना बजट भाषण पढ़ा, वह बही खाता जैसे लाल लिफाफे में लिपटा हुआ था।

फिलहाल इस बार भी निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने से पहले दो परंपराएं बदल चुकी हैं। इसमें एक बजट की छपाई शुरू होने से पहले की जाने वाली 'हलवा रस्म' खत्म की जा चुकी है. इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे दिए गए। वहीं देश की आर्थिक समीक्षा अब दो भाग की जगह एक ही भाग में जारी की गई है।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

ब्रेकिंग न्यूज़ 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳अभी-अभी  2:34 pm पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर आरोप लगाया "बिना किसी ...
28/01/2022

ब्रेकिंग न्यूज़ 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

अभी-अभी 2:34 pm पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर आरोप लगाया "बिना किसी कारण बताए मेरे हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया हैं और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है"

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह हारती हुई भाजपा की हताश भरी साजिश है!
🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

लखनऊ।बहुजन समाज पार्टी  और समाजवादी पार्टी ने अपने  प्रत्याशियों की सूची जारी की 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳👇👇👇
28/01/2022

लखनऊ।
बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳👇👇👇

पटना की सड़कों पर रेलवे प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन ,छात्रों ने दी सरकार पलटने की चेतावनी : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳...
25/01/2022

पटना की सड़कों पर रेलवे प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन ,छात्रों ने दी सरकार पलटने की चेतावनी : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
🔯आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर कदम कुआं थाना क्षेत्र में छात्रों द्वारा सुबह से ही उग्र प्रदर्शन किया जा रहा थाl छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास कियाl हांलाकि छात्र अपने जिद पर अड़े रहेl नतीजन छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को भिखना पहाड़ी के पास मंगलवार को लाठीचार्ज करना पड़ा हैlइस दौरान छात्र भी उग्र हो गये और उनकी ओर से भी पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी हैl
इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैl कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हैl हालांकि अब भी छात्रों की ओर से पुलिस का विरोध किया जा रहा हैl
🔯रेलवे ने ग्रुप डी के छात्रों को दिया धोखा 👉रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को लेकर छात्र रेल ट्रैक पर उतरे, पटना-डीडीयू की कई ट्रेनों का रूट बदला।
आरा रेलवे स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों ने रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में बदलाव के साथ कई मांगों को लेकर आरा रेलवे ट्रैक पर उतर ट्रनों का परिचालन बाधित कर दिया। हावड़ा-दिल्ली मेन रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा। पटना-डीडीयू के बीच कई ट्रेनों का रूट बदला गया।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

गुस्साई भीड़ ने भाजपा विधायक को खदेड़ा :🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳🔯मुजफ्फरनगर जिले के खतौली से एक भाजपा विधायक को उनके ह...
22/01/2022

गुस्साई भीड़ ने भाजपा विधायक को खदेड़ा :🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
🔯मुजफ्फरनगर जिले के खतौली से एक भाजपा विधायक को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर के ग्रामीणों ने उस समय खदेड़ दिया, जब वह विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विधायक विक्रम सिंह सैनी बुधवार को यहां एक गांव में बैठक के लिए पहुंचे थे, जब उन्हें नाराज ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

वीडियो में, ग्रामीणों का एक समूह सैनी के पीछे उनकी कार तक जाता है और उनके अंदर जाते ही लोग चिल्लाने लगते हैं। ग्रामीणों को विधायक के खिलाफ नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में विक्रम सैनी गाड़ी में बैठकर लोगों के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण विधायक की गाड़ी के पास पहुंचते हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी करते हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है। वोटिंग से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी गांव-गांव घूम रहे हैं। इसी क्रम में सैनी भी चुनाव प्रचार करने एक गांव पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विधायक को घेर लिया और विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए।

विक्रम सैनी भड़काऊ बयान देने के लिए जाने जाते हैं।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

भारत में छोटे किसानों की क्या है परेशानी : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳🔯उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा जैसे राज्य में छोटे क...
22/01/2022

भारत में छोटे किसानों की क्या है परेशानी : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
🔯उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा जैसे राज्य में छोटे किसानों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वो एक सीजन में एक या दो ही प्रकार की सब्जियां अपने खेत में उगा सकते हैं क्योंकि उनके पास जोत जमीन छोटी होती हैl
केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इससे किसानों को फायदा भी हो रहा है, बड़े किसानों को लाभ हुआ है, पर छोटे आज भी वहीं है जहां वो पहले थे, उनके हालात में अपेक्षाकृत सुधार नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि उनका शोषण सबसे ज्यादा होता. आज इस खबर में बात सिर्फ जिक्र सिर्फ सब्जी किसानों का होगा, कि किस प्रकार वो खेत में बीज रोपाई से लेकर जब सब्जी लेकर बाजार जाते हैं तो उन्हें किस तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl

🔯ठगी का शिकार हो जाते हैं किसान 👉कृषि मामलों के जानकार और उन्नत किसान गंदूरा उरांव बताते हैं कि छोटे किसानों के पास पूंजी का आभाव होता है. पैसे के आभाव में वो कई बार अच्छी किस्म के बीज लेने से चूक जाते हैं और छोटे-मोटे सब्जी दुकानों से जाकर बीज खरीद लेते हैं इसके कारण पैदावार अच्छी नहीं होती है, जबकि मेहनत वही लगता है. इसके अलावा पैसे की कमी कारण सही समय पर खाद और कीटनाशक का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता हैl
🔯किसानों को पशुओं से समस्या👉आवारा पशुओं के अतिरिक्त जंगली पशु जैसे, नील गाय (सांबर) भी बड़ी संख्या में खेती को नुकसान कर रहे हैं। सीमांत किसान को अपनी फसल की रक्षा करने के लिए अब अतिरिक्त खर्चा करना पड़ रहा है। इन सब खर्चों से कृषि लागत बढ़ रही है। ... जहां तक इस समस्या का कारण है, इसमें बैलों द्वारा कृषि करना बंद करना ही मुख्य कारण है।
🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला :-🇮🇳 ग्रामीण ...
20/01/2022

सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला :-🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
🔯सपा ने गोरखपुर क्षेत्र की राजनीति के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी रहे भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व क्षेत्रिय अध्यक्ष उपेंद्र दत शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर अखिलेश यादव से सुभावती की मुलाकात हुई। सपा सुप्रीमो ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी भी ज्वाइन करा दी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सुभावती शुक्ला ही गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा की प्रत्याशी होंगी।

🔯सुभावती शुक्‍ला ने अपने दोनों बेटों के साथ गुरुवार को ही सपा जॉइन की थी और उनके पार्टी में शामिल होते ही यह बड़ा ऐलान कर दिया गया। उधर, भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद भी गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा था कि अखिलेश यादव सीएम योगी के खिलाफ खड़े चंद्रशेखर को समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन उन्‍होंने सपा अध्‍यक्ष ने अपना प्रत्‍याशी उतारकर सबको चौंका दिया।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳🔯आजाद समाज पार्टी के संस्थाप...
20/01/2022

गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
🔯आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। बता दें कि गोरखपुर शहर से इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं। ऐसे में वर्तमान विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का टिकट कट गया है। चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके एलान किया कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दरअसल चंद्रशेखर आजाद ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कई बार मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई तो चंद्र शेखर आजाद ने ऐलान किया कि वह गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे। उनके इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।

लोगों का कहना है कि पॉपुलर होने के लिए चंद्रशेखर आजाद योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैंl

🔯कौन है चंद्रशेखर आजाद :- भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चटमलपुर के पास धडकूलि गांव में एक दलित परिवार में हुआ था | सहारनपुर जिले के एक स्थानीय कॉलेज से अधिवक्ता की डिग्री हासिल की | चंद्रशेखर 2015 में प्रथम बार विवादों घिरे थे | चंद्रशेखर उर्फ़ रावण ने अपने मूल स्थान पर एक बोर्ड लगाया जिसपर ‘धडकाली वेलकम यू द ग्रेट चमार्स’ लिखा हुआ था | इसके बाद गांव में दलितों और ठाकुर समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई | जिसके बाद चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया में बहुत सुर्खियां में रहे और फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से लोगों को भीम आर्मी से जोड़ने का काम आरम्भ कर दिया | जिसके बाद से चंद्रशेखर से प्रभावित होकर लाखों लोग जुड़ गए, और भीम आर्मी प्रमुख से अपनी स्वयं की राजनीतिक पार्टी का भी निर्माण कर लिया | चंद्रशेखर उर्फ़ ‘रावण’ उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज के लिए 350 मुक्त विद्यालय भी चलाता है, सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी संगठन का नाम भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

अखिलेश यादव को मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं , लेकिन उन्होंने मेरा सम्मान नहीं किया: चंद्रशेखर आजाद  🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रद...
15/01/2022

अखिलेश यादव को मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं , लेकिन उन्होंने मेरा सम्मान नहीं किया: चंद्रशेखर आजाद 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

🔯भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर आज विराम लगा दिया। चंद्रशेखर रावण ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से कल मुलाकात हुई। आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर बात हुई। अखिलेश यादव गठबंधन में शायद नहीं चाहते। अखिलेश ने शाम तक बताने को कहा था लेकिन कुछ नहीं बताया। अखिलेश यादव ने मुझे और बहुजन समाज को अपमानित किया।

🔯चंद्रशेखर रावण ने अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताया। हम समाजवादी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं। हम जेल गये, मेरी लड़ाई विधायक बनने की नहीं है, मुझे सामाजिक न्याय चाहिए। पिछले 5 साल में समाजवादी पार्टी ने दलित की हत्या और उनके शोषण पर आवाज नहीं उठाई। चंद्रशेखर रावण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा पर हमला बोलते कहा कि हमारा उद्देश्य बीजेपी को रोकना है। चंद्रशेखर रावण ने बहन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

🔯चंद्रशेखर ने कहा मैंने बहुत कोशिश किया ,हम सब मिलकर बीजेपी को रोके, लेकिन अखिलेश यादव सरकार में दलितों की भागीदारी नहीं चाहते।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाक़ात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश पश्चिमी उत्तरप्रदेश की कुछ सीटें चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को दे सकते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर दलित निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। माना जा रहा है कि अब चंद्रशेखर आजाद अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद दारा सिंह चौहान का इस्तीफा : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳🔯उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा ...
12/01/2022

स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद दारा सिंह चौहान का इस्तीफा : 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

🔯उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान के रूप में भाजपा को एक और झटका लगा है. यूपी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैl

🔯त्यागपत्र में आरोप लगाए:दारा सिंह चौहान ने अपने इस्तीफे में लिखा कि योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे सहयोग से अपना विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, लेकिन सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूंl

🔯स्वामी के लिए क्या बोले केशव मौर्य?:स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया। लिखा, 'आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

लखनऊ : बीजेपी को बड़ा झटका.... 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजव...
11/01/2022

लखनऊ : बीजेपी को बड़ा झटका.... 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳
योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल l

🔯स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है. वो योगी सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मौर्य के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी हैl
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के तुरंत बाद, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर यूपी के पूर्व मंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जी और पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत और बधाई। जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ी! सामाजिक न्याय के लिए क्रांति होगी, बदलाव आएगाl
🔯स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे. इससे पहले वे बसपा की मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. मंगलवार दोपहर को स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर यूपी कैबिनेट से इस्तीफे की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं से नाराज चल रहे थेl
🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा वादा:- 2022 में सरकार बनते ही देंगे 300 यूनिट बिजली मुफ्त... 🇮🇳 ग्रामीण उत्...
11/01/2022

लखनऊ: समाजवादी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा वादा:- 2022 में सरकार बनते ही देंगे 300 यूनिट बिजली मुफ्त... 🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

🔯सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि यूपी में सपा की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट पाने की खातिर समाजवादी पार्टी भी अब आम आदमी पार्टी की राह पर है। आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है !
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लुभावनी घोषणा, सरकार बनने पर देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली
🔯 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यूपी में सरकार बनती है तो वह 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे। इसके साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त में होगी। यह ऐलान उन्होंने अपने ट्वीट से ही कर दिया।
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की..
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी जोरदार तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए अब लुभावनी घोषणा करने लगी है। लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर किसानों और आम लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने अपने ट्वीट से ही कर दिया।
🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में फसल बर्बादी के मुख्य कारण छुट्टा पशु👉 🇮🇳ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳🔯छुट्टा और आवारा पशु बहुत समय से ...
11/01/2022

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में फसल बर्बादी के मुख्य कारण छुट्टा पशु👉 🇮🇳ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳
🔯छुट्टा और आवारा पशु बहुत समय से शहरी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। इन दिनों इस समस्या ने गांवों में भी पैर पसार लिये हैं। छुट्टा जानवरों की समस्या किसी एक इलाके की नहीं है। जिन भी राज्य सरकारों ने अवैध स्लाटर हाउसों पर ताले डालने के लिए कदम उठाये, वहां आवारा और छुट्टा जानवरों की समस्या फसलों की तबाही का सबब बन गई। इस समस्या से निजात पाने के लिए उत्तर प्रदेश किसानों ने कंटीले तारों की फेंसिंग से अपने खेतों की घेराबंदी इस तरह की कि वहां कंटीले तारों के दाम बेहतहाशा बढ़ गये। पंजाब में किसानों के पास बड़ी जोत है। पर उत्तर प्रदेश में इतनी छोटी जोत वाले किसान हैं कि उनके लिए कंटीले तार लगाना भी बेहद खर्चीला काम होगा। नतीजतन, उनके सामने खेतों में खड़ी फसल की तबाही देखने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इन जानवरों के रख-रखाव के लिए सेस लगाया है। गौशालाएं बनाने के आदेश दिये हैं। पहले से ही नील गाय के आतंक से परेशान किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि इस समस्या से कैसे पार पाया जाए। रबी का महत्वपूर्ण सीजन है और खेती बर्बाद हो रही है।

🔯उत्तर प्रदेश में किसान जानवरों को हांक कर हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे, स्कूल, सरकारी दफ्तर और अस्पतालों के परिसरों में धकेल रहे हैं। उन्हें बस किसी तरह इन छुट्टा जानवरों से छुटकारा पाना है। किसान रात भर जगकर और दिनभर लाठी भांजकर गायों-सांड़ों को भगाने में लगे हुए हैं। कांजी हाउस तो ज्यादातर जगहों पर खत्म हो चुके हैं। गौशालाओं में न तो इंतजाम हैं और न पशु रखने की जगह। वहां भी पशुओं की असमय मौत हो रही है।

🇮🇳 ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

25/12/2021
23/12/2021
👍
23/12/2021

👍

UP Police Admit Card 2021: सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, 26 जून को होनी है परीक्षा :- 🇮🇳G-UP ग्राम...
25/06/2021

UP Police Admit Card 2021: सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, 26 जून को होनी है परीक्षा :- 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश, 🇮🇳

👉उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने मृतक आश्रित के तहत 26-06-2021 को सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, कांस्टेबल सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, सहायक ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया है। सभी उम्मीदवारों जो इस परीक्षा के लिए पात्र हैं वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और uppbpb.gov.in पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

👉परीक्षा 26 जून 2021 को शाम 6 बजे 35 वाहिनी नगर, लखनऊ में आयोजित होने वाली है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, 14 लाख छात्रों को राहत, पीएम मोदी बोले- बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता :- 🇮🇳G-UP  ...
01/06/2021

CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, 14 लाख छात्रों को राहत, पीएम मोदी बोले- बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता :-
🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

👉12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबी बैठक परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.

👉सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया. इस फैसले से करीब 14 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

वहीं, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है. पीएम ने कहा कि कोरोना काल के माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है. बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे.

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

News "G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश" के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..........https://cha...
30/05/2021

News "G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश" के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..........

https://chat.whatsapp.com/J8LbpoxEORJ3Bkxo482wYh

WhatsApp Group Invite

राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री  मोदी ने शोक जताया :-  🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्र...
20/05/2021

राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया :- 🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

👉जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे, वह केंद्रीय मंत्री और राज्‍यपाल भी रह चुके हैं...

👉राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का बुधवार की देर रात गुड़गांव के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. 89 साल जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके पीएम मोदी ट्वीट किया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन से दुखी हूं. अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक करियर में उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण को आगे ले जाने में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.
राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

धीमी हुई कोरोना रफ्तार! 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4329 लोगों की गई जान:-🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳👉नई दिल्ली/ टीम ...
18/05/2021

धीमी हुई कोरोना रफ्तार! 24 घंटे में 2.63 लाख नए केस, 4329 लोगों की गई जान:-🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳

👉नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

👉भारत में रिकवरी रेट 84.25%:-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 33,53,765 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 85.60 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,15,96,512 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ।

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳

अलीगढ़ मेंं टोल प्‍लाजा पर ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान👉अलीगढ़, जेएनएन। मुख्‍यालय से दस करीब किलोमीटर आगरा र...
16/05/2021

अलीगढ़ मेंं टोल प्‍लाजा पर ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

👉अलीगढ़, जेएनएन। मुख्‍यालय से दस करीब किलोमीटर आगरा रोड पर मडराक के पास बने टोल प्‍लाजा पर एक ट्रक में आग लग गई । अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। आगरा रोड स्थित मडराक टोल प्जाजा पर रविवार दोपहर टोल देने को रुके ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में चीनी के बोरे लदे हुए थे। जिससे आग विकराल हो गई और पल भर में ही ट्रक जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक कूदकर भाग गया। आग से टोल प्लाजा के केबिन समेत आसपास सामान भी जल गया। आग की इस घटना से खलबली मच गई। दमकल की कई गाडियां लगी आग को बुझाने में जुटी हुई हैं।

🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं, किसी ज्यूरी ने नहीं बल्कि विज्ञान ने जारी किए हैं नतीजे :- 👉अमेरिका की जानी-मा...
16/05/2021

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं, किसी ज्यूरी ने नहीं बल्कि विज्ञान ने जारी किए हैं नतीजे :-

👉अमेरिका की जानी-मानी सिंगर कैटी पैरी दुनिया की 9वीं सबसे खूबसूरत महिला हैं.

👉टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में नताली पोर्टमैन को 8वां स्थान मिला है. नताली एक इजरायली-अमेरिकी अभिनेत्री हैं.

👉
अमेरिकी अभिनेत्री जोहानसन दुनिया की 7वीं सबसे खूबसूरत महिला हैं.

👉इंग्लैंड की मॉडल केट मॉस को इस लिस्ट में छठां स्थान मिला हैं.

👉दुनियाभर में मशहूर अमेरिका की सिंगर टेलर स्विफ्ट विश्व की पांचवीं सबसे खूबसूरत महिला हैं.

👉अमेरिकी फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे विश्व की चौथी सबसे खूबसूरत महिला हैं.

👉विश्व की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में अमेरिकी एक्ट्रेस एम्बर हर्ड का नाम तीसरे स्थान पर है.

👉अमेरिका की सिंगर बियॉन्से नॉलेस दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला हैं|

👉जूलियन डी सिल्वा के मुताबिक बेला हदीद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. विज्ञान के मुताबिक बेला हदीद के नैन-नक्ष इस दुनिया में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ हैं|

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳

16/05/2021

#थोड़ी देर पहले हमास ने विस्फोटक ड्रोन से इजराइल पर हमला किया,
लेकिन ड्रोन लॉन्च पैड पर ही गिरकर फट गया जिसमें हमास का 2 आतंकी उड़ गया

🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश🇮🇳

गाजीपुर 🔜अंतिम संस्कार के लिए बिहार से आ रहे शवों को यूपी बॉर्डर से लौटाया जा रहा, बिहार ने लगाया था गंगा में महाजाल  🇮🇳...
14/05/2021

गाजीपुर 🔜अंतिम संस्कार के लिए बिहार से आ रहे शवों को यूपी बॉर्डर से लौटाया जा रहा, बिहार ने लगाया था गंगा में महाजाल 🇮🇳 G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश 🇮🇳

शवों पर बिहार vs यूपी:अंतिम संस्कार के लिए बिहार से आ रहे शवों को यूपी बॉर्डर से लौटाया जा रहा, बिहार ने लगाया था गंगा में महाजाल।

बिहार के रामपुर देवल पुल और कैमूर से गाजीपुर के गहमर ले जा रहे कई शवों को वापस लौटा दिया गया।

बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिले 110 से ज्यादा शवों के बाद से बक्सर और यूपी का गाजीपुर जिला प्रशासन आमने-सामने हैं। बक्सर प्रशासन ने गंगा में यूपी की तरफ से आने वाले शवों को रोकने के लिए जाल लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर गाजीपुर प्रशासन ने बिहार से आने वाले शवों को गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटाना शुरू कर दिया है।

गाजीपुर प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी बिहार की तरफ से आने वाले शवों को गाजीपुर में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं।

गुरुवार को रामपुर के देवल पुल और कैमूर से गाजीपुर के गहमर ले जा रहे कई शवों को वापस लौटा दिया गया। बताया जाता है कि बड़ी संख्या में बिहार की तरफ से लोग आकर यहां गाजीपुर घाट से शवों को प्रवाहित कर देते हैं।

🇮🇳जाल में 10 शव बरामद हुए 🇮🇳
सोमवार को बक्सर में गंगा किनारे 110 लाशें मिलीं थीं। इसके अगले ही दिन जिला प्रशासन ने चौसा के रानी घाट पर गंगा में जाल लगा दिया ताकि गाजीपुर से शव बहकर बिहार की तरफ न पहुंचे। बक्सर प्रशासन का कहना है कि दो दिन के अंदर उस जाल में 10 लाशें मिली हैं। कुछ लाशें जाल के नीचे से बहकर भी आ गई हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से गाजीपुर प्रशासन ने सभी घाटों पर 24 घंटे निगरानी शुरू करवा दी है।

🇮🇳 दोनों तरफ अभी भी शव को प्रवाहित करने पहुंच रहे लोग 👉 बिहार और उत्तर प्रदेश के घाटों पर अभी भी बड़ी संख्या में लोग शव प्रवाहित करने पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों को अब प्रशासन की ओर से समझाया जा रहा है और उन्हें मुखाग्नि देने के लिए तैयार किया जा रहा है।

🇮🇳
G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश.।।।।G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश।।।।।G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश। G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश....🇮🇳

टीके का टोटा क्यों? जितना दिल्ली-मुंबई के सारे लोगों को चाहिए उतना विदेश भेज चुकी है सरकार, भारत से काफ़ी बेहतर हाल वाले...
10/05/2021

टीके का टोटा क्यों? जितना दिल्ली-मुंबई के सारे लोगों को चाहिए उतना विदेश भेज चुकी है सरकार, भारत से काफ़ी बेहतर हाल वाले देशों को भी भेजी वैक्सीन 👉

क्या वैक्सीन सबके लिए खोल देनी चाहिए? यह सवाल पूछा गया था केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से छह अप्रैल के दिन जब कोविड का ग्राफ सीधा, दीवाल की तरह ऊंचा खड़ा हो रहा था। अफसर का जवाब थाः हमारा मकसद यह नहीं कि जो भी मांगे उसे वैक्सीन लग जाए। हमारा मकसद को उन लोगों को वैक्सीन लगाना है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

लेकिन, विदेश मंत्रालय का सोच तो इनसे भी कई कदम आगे का था क्योंकि केंद्र की वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम में वैक्सीन देने के लिए न तो आवश्यकता का पैमाना रखा गया था और न ही जरूरत का। बीस जनवरी को शुरू की गई इस योजना को अंततः मार्च में निलंबित किया गया। लेकिन तब तक वैक्सीन के 6.6 करोड़ डोज़, ज्यादातर कोविशील्ड दुनिया के 93 देशों को दी जा चुकी थीं। 6.6 करोड़ डोज़ इतनी होती हैं कि इनसे पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 30 दिन तक चल सकता था। और, अगर केवल मुंबई और दिल्ली की बात की जाए तो 6.6 करोड़ डोज़ से दोनों शहरों की बालिग आबादी को डबल वैक्सीन लगाई जा सकती थी। इंडियन एक्सप्रेस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि वैक्सीन पाने वाले 60 प्रतिशत देश वो हैं जहां संक्रमित लोगों और मरने वालों की संख्या भारत से कम थी।

टीके का टोटा क्यों? जितना दिल्ली-मुंबई के सारे लोगों को चाहिए उतना विदेश भेज चुकी है सरकार, भारत से काफ़ी बेहतर हाल वाले देशों को भी भेजी वैक्सी!

क्या वैक्सीन सबके लिए खोल देनी चाहिए? यह सवाल पूछा गया था केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से छह अप्रैल के दिन जब कोविड का ग्राफ सीधा, दीवाल की तरह ऊंचा खड़ा हो रहा था। अफसर का जवाब थाः हमारा मकसद यह नहीं कि जो भी मांगे उसे वैक्सीन लग जाए। हमारा मकसद को उन लोगों को वैक्सीन लगाना है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

यूपी में 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, आदेश जारी......यूपी में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में आई क...
09/05/2021

यूपी में 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, आदेश जारी......

यूपी में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती। यह देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

08/05/2021

उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में हमे हिंदी के अच्छे जानकार संपादक की जरूरत हैं .......

योग्यता: हिंदी तथा अन्य विषय से स्नातक की डिग्री।

हिंदी विषय के विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी .....

दोस्तों मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.....
06/05/2021

दोस्तों मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.....

06/05/2021

गोरखपुर के इन अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा के साथ
कोरोना के मरीजों का किया जा रहा इलाज ......

बीआरडी मेडिकल कॉलेज :- 0551 250 1736

रेलवे अस्पताल:-

होप पेनेशिया:- 09506841962

फातिमा हॉस्पिटल:-05512281862

आर्यन हॉस्पिटल:-09956297294

दि प्राइड हॉस्पिटल:-07084082222

गोरखपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर:-05512250442

मल्ल मैटरनिटी:-05512201140

टीबी हॉस्पिटल:-

उदय हॉस्पिटल:- 0551-2200309,2105960

सिटी हब हॉस्पिटल तारामंडल:- 7703072685



दोस्तों मानवता ही सबसे बड़ा धर्म हैं ......

06/05/2021

यदि किसी भी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर के अस्पताल में वेंटिलेटर खाली होनी सूचना हो
तथा ऑक्सीजन रेफिल्लिंग प्लांट में ऑक्सीजन अवेलेबल होने की सूचना हो तो कृपया करके
" G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश " के पेज के OFFICIAL व्हाट्सप्प नंबर पे सेंड करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके....

दोस्तों मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है......

दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों की मदद हो सके......
06/05/2021

दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों की मदद हो सके......

06/05/2021

गोरखपुर में
ऑक्सीजन सिलिंडर रेफिल्लिंग
मोदी गैस : 9721467143
840005100

06/05/2021

वेंटिलेटर अवेलेबल इन गोरखपुर
फातिमा हॉस्पिटल : 8528858970
0551 228 1862

दोस्तों मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है....

Address

Gorakhpur
273002

Telephone

+918175041676

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to G-UP ग्रामीण उत्तर प्रदेश:

Share



You may also like