Journalist Vishnu Kumar Sonkar

Journalist Vishnu Kumar Sonkar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Journalist Vishnu Kumar Sonkar, Gorakhpur.

The Journalist Vishnu Kumar Sonkar shall publish articles , reports , graphics , Video , photo , editorial , Vlog, opinions etc on the subject matter rating to News Current Affair politics social service society etc....

क्या होता है हलाल सर्टिफिकेशन..?हलाल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए उन सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी इस्लामी शरिया का...
18/11/2023

क्या होता है हलाल सर्टिफिकेशन..?

हलाल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए उन सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी इस्लामी शरिया कानून इजाजत देता है। पहले केवल नॉनवेज (मांसाहारी) प्रोडक्ट के लिए हलाल सर्टिफिकेट लागू होता था। बाद में ब्यूटी प्रोडक्ट्स, दवाओं और होटल के लिए भी इसका इस्तेमाल शुरू हो गया। लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में हलाल सर्टिफिकेशन जारी करने वाली विभिन्न कंपनियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता शैलेश शर्मा का कहना है कि चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में 4 कंपनियां हैं, जो हलाल सर्टिफिकेट जारी करती हैं। जबकि इन कंपनियों के पास ऐसा करने के लिए सरकार से अनुमति है। जांच में प्रमाण पत्र जारी करना सही रहा तो क्लीन चिट मिल जाएगी। अगर वह गलत हैं तो उनके खिलाफ जांच की जाएगी। आरोप है कि कुछ कंपनियां रोजमर्रा की जरूरत के उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड कर बेच रही हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को बैन कर दिया है।

22/10/2022

लखनऊ

गैंगरेप के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

थाना विभूति खंड अंतर्गत शनिवार को ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रही युवती के साथ गैंगरेप करने मे वाला मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा की पुलिस के साथ मुठभेड़

वांछित अभियुक्त इमरान उर्फ मुस्तफा की पुलिस को कठौता झील के पास होने की मिली थी जानकारी

लगभग 3:30 बजे इमरान और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़

पुलिस के रोकने पर गाड़ी नहीं रोकी इमरान उर्फ मुस्तफा ने की क्रॉस फायरिंग

मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग में इमरान के पैर में लगी गोली

इमरान के पास 32 बोर की पिस्टल कार्टून और बाइक बरामद

नानपारा बहराइच का रहने वाला इमरान विभूति खंड थाना क्षेत्र में रहकर चलाता था ऑटो

लखनऊ के लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती

शिक्षिका के साथ गैंगरेप करने में शामिल इमरान के दोस्त आकाश को पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तार

22/10/2022

13/10/2022

सांसद जगदंबिका पाल ने बाढ़ से ग्रसित ग्रामों का किया निरीक्षण और लगाई SO क्लास...

13/10/2022

नशे की कारोबार करने वाली किशुन कुमारी उर्फ पण्डिताइन की अवैध कारोबारी से बनायी हुई सम्पत्ति कुर्क

------------------------------------------

थाना शाहपुर ,गोरखपुर ।। नशे की कारोबार करने वाली किशुन कुमारी उर्फ पण्डिताइन की अवैध कारोबारी से बनायी हुई सम्पत्ति कुर्क

अपराध की दुनिया से अर्जित की हुई तथा अपने बेटी/दामाद के नाम से बनायी गई “13 करोड़ 52 लाख 50 हजार” की सम्पत्ति की गई कुर्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के क्रम में व अपर नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सदर गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ मु0अ0सं0 444/17 धारा-3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्ता किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन पत्नी हरिनाथ पाण्डेय निवासी खरैया पोखरा बशारतपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर “जो नशे की अवैध कारोबारी से अवैध सम्पत्ति बनायी हुयी है” के अवैध सम्पत्ति की धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो पर 15 मुकदमें पंजीकृत है ।

कुर्क होने वाली सम्पत्तिः-
1. आराजी संख्या 87, खाता संख्या 117, रकबा 0.328 हे0, मकान संख्या 580बी, बैनामा तिथि 08.05.2017 श्रीमती किशुन कुमारी उर्फ पण्डिताइन द्वारा मकान सं0580 बी के 1/3 भाग बैनामा राजीव गुप्ता दामाद को शेष मकान रेनू पत्नी संजय पुत्री हरीनाथ , सुनीता पत्नी राजीव पुत्री हरिनाथ निवासीगण 135 D बशारतपुर शहर गोरखपुर ।
2. भवन संख्या 9 जे मुहल्ला भेडियागढ नगर निगम संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता पुत्र कालीप्रसाद , भगवती प्रसाद (पण्डिताइन के दामाद) के नाम से हैं ।
3. ग्राम हरसेवकपुर नं0 1 खतौनी 1427-32, खाता संख्या 02, गाटा संख्या 75, रकबा 2.913 हे0 में राजीव गुप्ता के नाम से बैनामा 537 वर्गफीट जिसपर मकान बना हुआ हैं ।

अभियुक्ता किशुन कुमारी उर्फ पण्डिताइन का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 313/08 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 246/15 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0 196/08 धारा 307,332,353IPC व 7CL A थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0 1145/05 धारा 406,379,323,504,506 IPC थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5- मु0अ0सं0 483/06 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
6- मु0अ0सं0 507/07 धारा 8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
7- मु0अ0सं0 380/15 धारा 8/22 NDPS ACT थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
8- मु0अ0सं0 357/17 धारा 8/22 NDPS ACT थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
9- मु0अ0सं0 444/17 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
10- मु0अ0सं0 1151/20 धारा 8/21 NDPS ACT थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
11- मु0अ0सं0 164/14 धारा 8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
12- मु0अ0सं0 NILL/05 धारा 41,411 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
13- मु0अ0सं0 409/06 धारा 8/21 NDPS ACT थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
14- मु0अ0सं0 507/07 धारा 8/20 NDPS ACT थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
15- मु0अ0सं0 565/19 धारा 8/20/21 NDPS ACT थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर


Follow me on Social media :- Instagram , Twitter & Facebook

Twitter :- https://twitter.com/NewsBulletin360?t=sNYrinR2P1INLzd2qdl8rQ&s=09

Facebook :- https://www.facebook.com/NewsBulletin360/

Kutumb :- https://kutumb.app/News-Bulletin-360?ref=ES91F

Telegram :- https://t.me/NewsBulletin360

Telegram Office :- https://t.me/Newsbulletin360Official

thanks for watching...... Bulletin 360

Don't forget :- Please Like Subscribe and Comment

your queries:-

अवध नगरी समाचार-पत्र में प्रकाशित 13/10/2022
13/10/2022

अवध नगरी समाचार-पत्र में प्रकाशित 13/10/2022

26/09/2022

🙏🙏 जय माता दी 🙏🙏

25/09/2022

ब्लॉक सभागार नौतनवा में हाइपर लोकल कम्पियन की हुई जन सुनवाई।

जनपद महराजगंज नौतनवा तहसील क्षेत्र में कई वर्षों से चलाए जा रहे सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेक थ्रो क्लिनिक प्लस के अंतर्गत मेरी बेटी स्ट्रांग कार्यक्रम का ग्राम स्तरीय तरीके से सामुदायिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सृष्टि सेवा संस्थान के दिशा निर्देश पर प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत को लक्ष्य अनुसार सामुदायिक कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित किया जाता है तथा उनकी समस्याओं को या उनकी परेशानियों को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा हल करवाया जाता है तथा किशोर किशोरी बालक बालिका तथा नारी सशक्तिकरण नारी सम्मान महिलाओं के प्रति हिंसा बच्चियों के शिक्षा पर चर्चा तथा कम उम्र की शादी करने तथा कराने को लेकर जागरूक करना ड्रॉपआउट किशोर किशोरियों को देखते हुए आज नौतनवा ब्लॉक सभागार में सृष्टि सेवा संस्थान महाराजगंज के तत्वाधान मैं हाइपर लोकल कैंपियन के तहत विकास खंड अधिकारी नौतनवा अमरनाथ पांडे बाल कल्याण अधिकारी थाना नौतनवा जंग बहादुर यादव तथा परसा मलिक थाना के बाल कल्याण अधिकारी शैलेंद्र यादव तथा सृष्टि सेवा संस्थान महाराजगंज के सामुदायिक विकास करता सुनील आश्मीन अंजलि तथा उपरोक्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक से बताया गया और ग्राम पंचायत के कुल 12 ग्राम पंचायतों की महिलाओं तथा ग्राम प्रधानों को इकट्ठा कर महिलाओं की समस्या सुनी गई जिसमें उनकी समस्या को विस्तार पूर्वक से सुनते हुए सामुदायिक कार्यकर्ताओं के द्वारा नोट बनाकर के संबंधित अधिकारी को दिया गया संबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया की पूर्ण रूप से जांच कर ग्राम स्तरीय समस्या को जल्द से जल्द धारण कराया जाएगा जिससे हमारे ब्लॉक क्षेत्र में की समस्या को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए तथा बाल कल्याण अधिकारी संबंधित थानों के द्वारा 12 ग्राम पंचायत की महिलाओं को जागरूक करते हुए बताएं कि अपने बच्चों तथा बेटियों को एक दोस्त की तरह उनके साथ व्यवहार करें तथा उन्हें अच्छे से समझाएं व उनकी समस्या को सुने कि उन्हें क्या समस्या है और उन समस्याओं का हल निकाले हमारी जहां आवश्यकता पड़ती है हमें संपर्क करें तथा 1090 महिला हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड लाइन जैसे अन्य नंबरों का आप सहयोग ले इसी क्रम को देखते हुए सामुदायिक विकास करता सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि संबंधित सभी समस्याओं का नोट बनाकर के विकास खंड अधिकारी जी को दिया गया है जिन्होंने आप लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करवाएंगे जिससे आप लोगों की असुविधा का जल्द से जल्द सुविधा में लाभ मिल सके ।

23/09/2022

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गयी जानकारी,20000 का इनामी भूमाफिया किया गया गिरफ्तार..

23/09/2022

चोरी & नकबजनी करने वाले गैंग लीडर की हुई गिरफ्तारी,गोरखपुर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गई जानकारी...

23/09/2022

janhit me bank service ki jankari by RBI....

19/09/2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड: जिस लड़के को वीडियो बनाकर भेजती थी छात्रा, पुलिस ने शिमला से पकड़ा

इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर चुकी है और फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है,निजी कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है.....

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Vishnu Kumar Sonkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Vishnu Kumar Sonkar:

Videos

Share