Ashwini Sonii

Ashwini Sonii अहिंसा परमो धर्म:,
धर्महिंसा तदैव उ:!!

हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत् 2081 की अनंत शुभकामनाएं।
09/04/2024

हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत् 2081 की अनंत शुभकामनाएं।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै...
14/02/2024

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

बसंत का पाँचवा दिन प्रकृति के लिहाज़ से सबसे स्नेहिल मौसम है, बसंत पंचमी की अशेष शुभकामनाएँ। विद्यावाहिनी मां सरस्वती की कृपा से आप सभी की मेधा, प्रज्ञा और ज्ञान पुंज में वृद्धि हो।

बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!


#सरस्वती_पूजा

सियापति रामचन्द्र की जय ❣️❣️ #जयश्रीराम
07/02/2024

सियापति रामचन्द्र की जय ❣️❣️
#जयश्रीराम

लोकप्रिय पार्श्व गायिका, अपने मधुर स्वरों से संगीत जगत को समृद्ध करने वाली स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी की पुण...
06/02/2024

लोकप्रिय पार्श्व गायिका, अपने मधुर स्वरों से संगीत जगत को समृद्ध करने वाली स्वर कोकिला 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

धन-धान्य, वैभव और खुशियों के पावन पर्व  #धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।भगवान धन्वंतरि आप सबके जीवन में यश, कीर्...
10/11/2023

धन-धान्य, वैभव और खुशियों के पावन पर्व #धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान धन्वंतरि आप सबके जीवन में यश, कीर्ति, समृद्धि तथा उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

जिस रोटी को हम एसी डाइनिंग टेबल पे बैठ कर खाते हैं,उसको पैदा करने वाले को देखिए कहा बैठ कर खाते हैं। जय जवान जय किसान🖤🖤 ...
01/10/2023

जिस रोटी को हम एसी डाइनिंग टेबल पे बैठ कर खाते हैं,
उसको पैदा करने वाले को देखिए कहा बैठ कर खाते हैं।

जय जवान जय किसान🖤🖤

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP)

22/09/2023

Manish Kasyap- Son Of Bihar ने बताई जेल के अंदर की सच्चाई,कैसे गंज पीकर मुंह पर फूंक देते हैं

बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुना...
30/08/2023

बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी...

"अब ये देर से सोकर उठने का तरीका यहां नहीं चलेगा!"

बहू ये सुनते ही वापस अपने कमरे में गई और एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर वापस आयी और सास के बगल में बैठकर डायरी का पन्ना खोलकर पढ़ना शुरू किया।

मारुति अर्टिगा - 12.57 लाख

42 इंच स्मार्ट टीवी - 52 हजार

फ्रीज - 13 हजार

वाशिंग मशीन - 10.50 हजार

सोफा+डाइनिंग टेबल+बेड - 1.10 लाख

मिक्सी+ओवन+अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण - 1.65 लाख

नगदी-15 लाख

डायरी में लिखा पढ़कर बहू ने कहा .."मम्मी ये वो लिस्ट है जो आपने शादी से पहले मेरे घर भेजी थी और लिस्ट में लिखी सारी चीजें मेरे पापा ने मेरे साथ भिजवायी है। सभी चीजों का आप मिलान कर के देख लीजिये और ये भी देख लीजिये की आपने मेरे बारे में इस लिस्ट में कोई ऐसी मांग नही की है कि.... बहू पढ़ी-लिखी, गुणकारी, संस्कारी और कामकाजी हो। आपने बस अपने बेटे की कीमत लगाई और मेरे पिता ने आपके बेटे को मेरे लिये खरीद लिया।

और हां मम्मी, विदाई के वक्त मेरे पिता ने ये बैग मुझे देते हुवे कहा था...

'बेटी तू जब तक मेरे आंगन में रही, सुरक्षित रही। मगर अब आज से तुझे अपनी हिफाजत खुद करनी है।' "

सास ने उत्सुकतावश पूछा क्या है इस बैग में?

तो बहु ने धीरे से उस छोटे से बैग का चैन खोला तो उसमें 32 बोर रिवाल्वर थी।

यह देख सास झट से अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित करते हुवे उठी और कहा...

"बेटी तू अभी सोकर उठी है, रुक मैं तेरे लिये चाय बनाती हूं।"

नमोस्तुते ! 🥲🙄 🤣🤣

रूद्रीका शर्मा जी के वाल से।
#शायरी_अपनी_कलम_से

 #ट्रेन के ए.सी. कम्पार्टमेंट में मेरे सामने की  #सीट पर बैठी  #लड़की ने मुझसे पूछा "  #हैलो, क्या आपके पास इस  #मोबाइल क...
24/08/2023

#ट्रेन के ए.सी. कम्पार्टमेंट में मेरे सामने की #सीट पर बैठी #लड़की ने मुझसे पूछा " #हैलो, क्या आपके पास इस #मोबाइल की #सिम निकालने की पिन है??"
उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया #सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए #पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी।

थोड़ी देर बाद वो फिर से इधर उधर ताकने लगी, मुझसे रहा नहीं गया.. मैंने पूछ लिया "कोई परेशानी??"

वो बोली सिम स्टार्ट नहीं हो रही है, मैंने मोबाइल मांगा, उसने दिया। मैंने उसे कहा कि सिम अभी एक्टिवेट नहीं हुई है, थोड़ी देर में हो जाएगी। एक्टिव होने के बाद आईडी #वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगी।

लड़की ने पूछा, आईडी वेरिफिकेशन क्यों??

मैंने कहा " आजकल सिम वेरिफिकेशन के बाद एक्टिव होती है, जिस नाम से ये सिम उठाई गई है, उसका ब्यौरा पूछा जाएगा बता देना"
लड़की बुदबुदाई "ओह्ह "
मैंने दिलासा देते हुए कहा "इसमें कोई परेशानी की कोई बात नहीं"

वो अपने एक हाथ से दूसरा हाथ दबाती रही, मानो किसी परेशानी में हो। मैंने फिर विन्रमता से कहा "आपको कहीं कॉल करना हो तो मेरा मोबाइल इस्तेमाल कर लीजिए"

लड़की ने कहा "जी फिलहाल नहीं, थैंक्स, लेकिन ये सिम किस नाम से खरीदी गई है मुझे नहीं पता"
मैंने कहा "एक बार एक्टिव होने दीजिए, जिसने आपको सिम दी है उसी के नाम की होगी"
उसने कहा "ओके, कोशिश करते हैं"
मैंने पूछा "आपका स्टेशन कहाँ है??"

लड़की ने कहा "दिल्ली"
और आप?? लड़की ने मुझसे पूछा

मैंने कहा "दिल्ली ही जा रहा हूँ, एक दिन का काम है,
आप दिल्ली में रहती हैं या...?"

लड़की बोली "नहीं नहीं, दिल्ली में कोई काम नहीं , ना ही मेरा घर है वहाँ"
तो ???? मैंने उत्सुकता वश पूछा

वो बोली "दरअसल ये दूसरी ट्रेन है, जिसमें आज मैं हूँ, और दिल्ली से तीसरी गाड़ी पकड़नी है, फिर हमेशा के लिए आज़ाद"
आज़ाद??
लेकिन किस तरह की कैद से??
मुझे फिर जिज्ञासा हुई किस कैद में थी ये कमसिन अल्हड़ सी लड़की..

लड़की बोली, उसी कैद में थी, जिसमें हर लड़की होती है। जहाँ घरवाले कहे शादी कर लो, जब जैसा कहे, वैसा करो। मैं घर से भाग चुकी हूं..

मुझे ताज्जुब हुआ, मगर अपने ताज्जुब को छुपाते हुए मैंने हंसते हुए पूछा "अकेली भाग रही हैं आप? आपके साथ कोई नजर नहीं आ रहा? "

वो बोली "अकेली नहीं, साथ में है कोई"
कौन? मेरे प्रश्न खत्म नहीं हो रहे थे

दिल्ली से एक और ट्रेन पकड़ूँगी, फिर अगले स्टेशन पर वो जनाब मिलेंगे, और उसके बाद हम किसी को नहीं मिलेंगे..
ओह्ह, तो ये प्यार का मामला है।
उसने कहा "जी"

मैंने उसे बताया कि 'मैंने भी लव मैरिज की है।'
ये बात सुनकर वो खुश हुई, बोली "वाओ, कैसे कब?" लव मैरिज की बात सुनकर वो मुझसे बात करने में रुचि लेने लगी

मैंने कहा "कब कैसे कहाँ? वो मैं बाद में बताऊंगा, पहले आप बताओ आपके घर में कौन कौन है?

उसने होशियारी बरतते हुए कहा " वो मैं आपको क्यों बताऊं? मेरे घर में कोई भी हो सकता है, मेरे पापा माँ भाई बहन, या हो सकता है भाई ना हो सिर्फ बहनें हो, या ये भी हो सकता है कि बहने ना हो और 2-4 गुस्सा करने वाले बड़े भाई हो"

मतलब मैं आपका नाम भी नहीं पूछ सकता "मैंने काउंटर मारा"
वो बोली, 'कुछ भी नाम हो सकता है मेरा, टीना, मीना, रीना, कुछ भी'

बहुत बातूनी लड़की थी वो.. थोड़ी इधर उधर की बातें करने के बाद उसने मुझे टॉफी दी जैसे छोटे बच्चे देते हैं क्लास में,
बोली आज मेरा बर्थडे है।

मैंने उसकी हथेली से टॉफी उठाते बधाई दी और पूछा "कितने साल की हुई हो?"
वो बोली "18"

"मतलब भागकर शादी करने की कानूनी उम्र हो गई आपकी"
वो "हंसी"

कुछ ही देर में काफी फ्रैंक हो चुके थे हम दोनों, जैसे बहुत पहले से जानते हो एक दूसरे को..

मैंने उसे बताया कि "मेरी उम्र 35 साल है, यानि 17 साल बड़ा हूं"

उसने चुटकी लेते हुए कहा "लग तो नहीं रहे हो"
मैं मुस्कुरा दिया
मैंने उससे पूछा "तुम घर से भागकर आई हो, तुम्हारे चेहरे पर चिंता के निशान जरा भी नहीं है, इतनी बेफिक्री मैंने पहली बार देखी"

खुद की तारीफ सूनकर वो खुश हुई, बोली "मुझे उन जनाब ने, मेरे लवर ने पहले से ही समझा दिया था कि जब घर से निकलो तो बिल्कुल बिंदास रहना, घरवालों के बारे में बिल्कुल मत सोचना, बिल्कुल अपना मूड खराब मत करना, सिर्फ मेरे और हम दोनों के बारे में सोचना और मैं वही कर रही हूँ"

मैंने फिर चुटकी ली, कहा "उसने तुम्हें मुझ जैसे अनजान मुसाफिरों से दूर रहने की सलाह नहीं दी?"
उसने हंसकर जवाब दिया "नहीं, शायद वो भूल गया होगा ये बताना"

मैंने उसके प्रेमी की तारीफ करते हुए कहा " वैसे तुम्हारा बॉय फ्रेंड काफी टैलेंटेड है, उसने किस तरह से तुम्हे अकेले घर से रवाना किया, नई सिम और मोबाइल दिया, तीन ट्रेन बदलवाई.. ताकि कोई ट्रेक ना कर सके, वेरी टैलेंटेड पर्सन"

लड़की ने हामी भरी, " बोली बहुत टैलेंटेड है वो, उसके जैसा कोई नहीं"
मैंने उसे बताया कि "मेरी शादी को 10 साल हुए हैं, एक बेटी है 8 साल की और एक बेटा 1 साल का, ये देखो उनकी तस्वीर"

मेरे फोन पर बच्चों की तस्वीर देखकर उसके मुंह से निकल गया "सो क्यूट"
मैंने उसे बताया कि "ये जब पैदा हुई, तब मैं कुवैत में था, एक पेट्रो कम्पनी में बहुत अच्छी जॉब थी मेरी, बहुत अच्छी सेलेरी थी.. फिर कुछ महीनों बाद मैंने वो जॉब छोड़ दी, और अपने ही कस्बे में काम करने लगा।"
लड़की ने पूछा जॉब क्यों छोड़ी??

मैंने कहा "बच्ची को पहली बार गोद में उठाया तो ऐसा लगा जैसे मेरी दुनिया मेरे हाथों में है, 30 दिन की छुट्टी पर घर आया था, वापस जाना था, लेकिन जा ना सका। इधर बच्ची का बचपन खर्च होता रहे उधर मैं पूरी दुनिया कमा लूं, तब भी घाटे का सौदा है। मेरी दो टके की नौकरी, बचपन उसका लाखों का.."

उसने पूछा "क्या बीवी बच्चों को साथ नहीं ले जा सकते थे वहाँ?"

मैंने कहा "काफी टेक्निकल मामलों से गुजरकर एक लंबे समय के बाद रख सकते हैं, उस वक्त ये मुमकिन नहीं था.. मुझे दोनों में से एक को चुनना था, आलीशान रहन सहन के साथ नौकरी या परिवार.. मैंने परिवार चुना अपनी बेटी को बड़ा होते देखने के लिए। मैं कुवैत वापस गया था, लेकिन अपना इस्तीफा देकर लौट आया।"

लड़की ने कहा "वेरी इम्प्रेसिव"
मैं मुस्कुराकर खिड़की की तरफ देखने लगा

लड़की ने पूछा "अच्छा आपने तो लव मैरिज की थी न, फिर आप भागकर कहाँ गए??
कैसे रहे और कैसे गुजरा वो वक्त??

उसके हर सवाल और हर बात में मुझे महसूस हो रहा था कि ये लड़की लकड़पन के शिखर पर है, बिल्कुल नासमझ और मासूम छोटी बहन सी।
मैंने उसे बताया कि हमने भागकर शादी नहीं की, और ये भी है कि उसके पापा ने मुझे पहली नजर में सख्ती से रिजेक्ट कर दिया था।"

उन्होंने आपको रिजेक्ट क्यों किया?? लड़की ने पूछा

मैंने कहा "रिजेक्ट करने का कुछ भी कारण हो सकता है, मेरी जाति, मेरा काम,,घर परिवार,
"बिल्कुल सही", लड़की ने सहमति दर्ज कराई और आगे पूछा "फिर आपने क्या किया?"

मैंने कहा "मैंने कुछ नहीं किया,उसके पिता ने रिजेक्ट कर दिया वहीं से मैंने अपने बारे में अलग से सोचना शुरू कर दिया था। खुशबू ने मुझे कहा कि भाग चलते हैं, मेरी वाइफ का नाम खुशबू है..मैंने दो टूक मना कर दिया। वो दो दिन तक लगातार जोर देती रही, कि भाग चलते हैं।
मैं मना करता रहा.. मैंने उसे समझाया कि "भागने वाले जोड़े में लड़के की इज़्ज़त पर पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता, जबकि लड़की के पूरे कुल की इज्ज़त धुल जाती है। भगाने वाला लड़का उसके दोस्तों में हीरो माना जाता है, लेकिन इसके विपरीत जो लड़की प्रेमी संग भाग रही है, वो कुल्टा कहलाती है, मुहल्ले के लड़के उसे चालू कहते है । बुराइयों के तमाम शब्दकोष लड़की के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। भागने वाली लड़की आगे चलकर 60 साल की वृद्धा भी हो जाएगी तब भी जवानी में किये उस कांड का कलंक उसके माथे पर से नहीं मिटता।
मैं मानता हूँ कि लड़का लड़की को तौलने का ये दोहरा मापदंड गलत है, लेकिन हमारे समाज में है तो यही , ये नजरिया गलत है, मगर सामाजिक नजरिया यही है,

वो अपने नीचे का होंठ दांतों तले पीसने लगी, उसने पानी की बोतल का ढक्कन खोलकर एक घूंट पिया।

मैंने कहा अगर मैं उस दिन उसे भगा ले जाता तो उसकी माँ तो शायद कई दिनों तक पानी भी ना पीती, इसलिए मेरी हिम्मत ना हुई कि ऐसा काम करूँ.. मैं जिससे प्रेम करूँ, उसके माँ बाप मेरे माँ बाप के समान ही है, चाहे शादी ना हो, तो ना हो।

कुछ पल के लिए वो सोच में पड़ गई , लेकिन मेरे बारे में और अधिक जानना चाहती थी, उसने पूछा "फिर आपकी शादी कैसे हुई???
मैंने बताया कि " खुशबू की सगाई कहीं और कर दी गई थी। धीरे धीरे सबकुछ नॉर्मल होने लगा था। खुशबू और उसके मंगेतर की बातें भी होने लगी थी फोन पर, लेकिन जैसे जैसे शादी नजदीक आने लगी, उन लोगों की डिमांड बढ़ने लगी"

डिमांड मतलब 'लड़की ने पूछा'

डिमांड का एक ही मतलब होता है, दहेज की डिमांड। परिवार में सबको सोने से बने तोहफे दो, दूल्हे को लग्जरी कार चाहिए, सास और ननद को नेकलेस दो वगैरह वगैरह, बोले हमारे यहाँ रीत है। लड़का भी इस रीत की अदायगी का पक्षधर था। वो सगाई मैंने तुड़वा डाली..इसलिए नहीं की सिर्फ मेरी शादी उससे हो जाये, बल्कि ऐसे लालची लोगों में खुशबू कभी खुश नहीं रह सकती थी । ना उसका परिवार, फिर किसी तरह घरवालों को समझा बुझा कर मैं फ्रंट पर आ गया और हमारी शादी हो गई। ये सब किस्मत की बात थी..
लड़की बोली "चलो अच्छा हुआ आप मिल गए, वरना वो गलत लोगों में फंस जाती"

मैंने कहा "जरूरी नहीं कि माता पिता का फैसला हमेशा सही हो, और ये भी जरूरी नहीं कि प्रेमी जोड़े की पसन्द सही हो.. दोनों में से कोई भी गलत या सही हो सकता है..काम की बात यहाँ ये है कि कौन ज्यादा वफादार है।"

लड़की ने फिर से पानी का घूंट लिया और मैंने भी.. लड़की ने तर्क दिया कि "हमारा फैसला गलत हो जाए तो कोई बात नहीं, उन्हें ग्लानि नहीं होनी चाहिए"

मैंने कहा "फैसला ऐसा हो जो दोनों का हो, बच्चों और माता पिता दोनों की सहमति, वो सबसे सही है। बुरा मत मानना मैं कहना चाहूंगा कि तुम्हारा फैसला तुम दोनों का है, जिसमे तुम्हारे पेरेंट्स शामिल नहीं है, ना ही तुम्हें इश्क का असली मतलब पता है अभी"

उसने पूछा "क्या है इश्क़ का सही अर्थ?"

मैंने कहा "तुम इश्क में हो, तुम अपना सबकुछ छोड़कर चली आई ये सच्चा इश्क़ है, तुमने दिमाग पर जोर नहीं दिया ये इश्क है, फायदा नुकसान नहीं सोचा ये इश्क है...तुम्हारा दिमाग़ दुनियादारी के फितूर से बिल्कुल खाली था, उस खाली जगह में इश्क का फितूर भर दिया गया। जिन जनाब ने इश्क को भरा क्या वो इश्क में नहीं है.. यानि तुम जिसके साथ जा रही हो वो इश्क में नहीं, बल्कि होशियारी हीरोगिरी में है। जो इश्क में होता है वो इतनी प्लानिंग नहीं कर पाता है, तीन ट्रेनें नहीं बदलवा पाता है, उसका दिमाग इतना काम ही नहीं कर पाता.. कोई कहे मैं आशिक हुँ, और वो शातिर भी हो ये नामुमकिन है।मजनूं इश्क में पागल हो गया था, लोग पत्थर मारते थे उसे, इश्क में उसकी पहचान तक मिट गई। उसे दुनिया मजनूं के नाम से जानती है, जबकि उसका असली नाम कैस था, जो नहीं इस्तेमाल किया जाता। वो शातिर होता तो कैस से मजनूं ना बन पाता। फरहाद ने शीरीं के लिए पहाड़ों को खोदकर नहर निकाल डाली थी और उसी नहर में उसका लहू बहा था, वो इश्क़ था। इश्क़ में कोई फकीर हो गया, कोई जोगी हो गया, किसी मांझी ने पहाड़ तोड़कर रास्ता निकाल लिया..किसी ने अतिरिक्त दिमाग़ नहीं लगाया..चालाकी नहीं की ।
लालच ,हवस और हासिल करने का नाम इश्क़ नहीं है.. इश्क समर्पण करने को कहते हैं, जिसमें इंसान सबसे पहले खुद का समर्पण करता है, जैसे तुमने किया, लेकिन तुम्हारा समर्पण हासिल करने के लिए था, यानि तुम्हारे इश्क में लालच की मिलावट हो गई

लकड़ी अचानक खो सी गई.. उसकी खिलख़िलाहट और खिलंदड़ापन एकदम से खमोशी में बदल गया.. मुझे लगा मैं कुछ ज्यादा बोल गया, फिर भी मैंने जारी रखा, मैंने कहा " प्यार तुम्हारे पापा तुमसे करते हैं, कुछ दिनों बाद उनका वजन आधा हो जाएगा, तुम्हारी माँ कई दिनों तक खाना नहीं खाएगी ना पानी पियेगी.. जबकि आपको अपने आशिक को आजमा कर देख लेना था, ना तो उसकी सेहत पर फर्क पड़ता, ना दिमाग़ पर, वो अक्लमंद है, अपने लिए अच्छा सोच लेता।
आजकल गली मोहल्ले के हर तीसरे लौंडे लपाटे को जो इश्क हो जाता है, वो इश्क नहीं है, वो सिनेमा जैसा कुछ है। एक तरह की स्टंटबाजी, डेरिंग, अलग कुछ करने का फितूर..और कुछ नहीं।

लड़की का चेहरे का रंग बदल गया, ऐसा लग रहा था वो अब यहाँ नहीं है, उसका दिमाग़ किसी अतीत में टहलने निकल गया है। मैं अपने फोन को स्क्रॉल करने लगा.. लेकिन मन की इंद्री उसकी तरफ थी।

थोड़ी ही देर में उसका और मेरा स्टेशन आ गया.. बात कहाँ से निकली थी और कहाँ पहुँच गई.. उसके मोबाइल पर मैसेज टोन बजी, देखा, सिम एक्टिवेट हो चुकी थी.. उसने चुपचाप बैग में से आगे का टिकट निकाला और फाड़ दिया.. मुझे कहा एक कॉल करना है, मैंने मोबाइल दिया.. उसने नम्बर डायल करके कहा "सोरी पापा, और सिसक सिसक कर रोने लगी, सामने से पिता भी फोन पर बेटी को संभालने की कोशिश करने लगे.. उसने कहा पिताजी आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए मैं घर आ रही हूँ..दोनों तरफ से भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा"

हम ट्रेन से उतरे, उसने फिर से पिन मांगी, मैंने पिन दी।

उसने मोबाइल से सिम निकालकर तोड़ दी और पिन मुझे वापस कर दिया।
💃 किरण सोनी बाड़मेर

अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!बीरबल ने खोज शुरू की.एक महीने बाद वापस आये सिर्फ 2 लोगों के साथ।अकबर ने ...
31/07/2023

अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!

बीरबल ने खोज शुरू की.
एक महीने बाद वापस आये सिर्फ 2 लोगों के साथ।

अकबर ने कहा मैने 5 मूर्ख लाने के लिये कहा था !!

बीरबल ने कहां हुजुर लाया हूँ। पेश करने का मौका दिया जाय..

आदेश मिल गया।

बीरबल ने कहा- हुजुर यह पहला मूर्ख है। मैने इसे बैलगाडी पर बैठ कर भी बैग सर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला के कहीं बैल के उपर ज्यादा लोड
ना हो जाए इसलिये बैग सिर पर ढो रहा हुँ!!
इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है!!

दूसरा मूर्ख यह आदमी है जो आप के सामने खडा है. मैने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी. अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था. मैने देखा और पूछा तो जवाब मिला कि घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूँ. हुजुर
जो आदमी अपने घर की छत पर जमी घास को काटकर फेंक नहीं सकता और भैंस को उस छत पर ले जाकर घास खिलाता है, तो उससे बडा मूर्ख और कौन हो सकता है!!!

तीसरा मूर्ख: बीरबल ने आगे कहा. जहाँपनाह अपने राज्य मे इतना काम है. पूरी नीति मुझे सम्हालना है. फिर भी मै मूर्खों को ढूढने में एक महीना बर्बाद कर रहा हूॅ इसलिये तीसरा मूर्ख मै
ही हूँ.

चौथा मूर्ख.. जहाँपनाह. पूरे राज्य की जिम्मेदारी आप के ऊपर है.
दिमाग वालों से ही सारा काम होने वाला है. मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है. फिर भी आप मूर्खों को ढूढ रहे हैं. इस लिये चौथा मूर्ख जहाँपनाह आप हुए।

पांचवा मूर्ख...जहाँ पनाह मै बताना चाहता हूँ कि दुनिया भर के काम धाम को छोड़कर. घर परिवार को छोड़कर. पढाई लिखाई पर ध्यान ना देकर, सोशल मीडिया फेसबुक पर पूरा ध्यान लगा कर और पाँचवें मूर्ख को जानने के लिए अब भी पोस्ट पढ़ रहा है वही पाँचवा मूर्ख है

इससे बडा मुर्ख दुनिया में कोई नहीं...!
😂😂😂

कहानी...पत्नी के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के बादरिटायर्ड पोस्टमैन मनोहर गाँव छोड़कर मुम्बई मेंअपने पुत्र सुनील के एक बड़े स...
29/07/2023

कहानी...

पत्नी के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के बाद
रिटायर्ड पोस्टमैन मनोहर गाँव छोड़कर मुम्बई में
अपने पुत्र सुनील के एक बड़े से मकान में रहने आये हुए हैं

सुनील काफी मशक्कत के बाद
यहाँ अपने पिता को ला पाया है

यद्यपि वह पहले भी कई बार प्रयास कर चुका था किंतु अम्मा ही बाबूजी को यह कह कर रोक देती थी
कि कहाँ वहाँ बेटे बहू की ज़िंदगी में दखल देने चलेंगे

यहीं ठीक है सारी जिंदगी यहीं गुजरी है और जो थोड़ी सी बची है उसे भी यहीं रह कर काट लेंगे। ठीक है न

बस बाबूजी की इच्छा मर जाती पर
इस बार कोई साक्षात अवरोध नहीं था
और पत्नी की स्मृतियों में बेटे के स्नेह से अधिक ताकत नहीं थी
इसलिए मनोहर बम्बई आ ही गए हैं

सुनील एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में इंजीनियर है। उसने आलीशान घर व गाड़ी ले रखी है।

घर में घुसते ही मनोहर ठिठक कर रुक गए
गुदगुदी मैट पर पैर रखे ही नहीं जा रहे हैं

उनके। दरवाजे पर उन्हें रुका देख कर सुनील बोला
आइये बाबूजी अंदर आइये

बेटा मेरे गन्दे पैरों से यह कालीन गन्दी तो नहीं हो जाएगी।

बाबूजी आप उसकी चिंता न करें
आइये यहाँ सोफे पर बैठ जाइए

सहमें हुए कदमों में चलते हुए मनोहर जैसे ही सोफे पर बैठे तो उनकी चीख निकल गयी - अरे रे...मर गया रे

उनके बैठते ही नरम औऱ गुदगुदा सोफा की गद्दी
अन्दर तक धँस गयी थी
इससे मनोहर चिहुँक कर चीख पड़े थे

चाय पीने के बाद सुनील ने मनोहर से कहा
बाबूजी, आइये आपको घर दिखा दूँ अपना

जरूर बेटा, चलो

बाबू जी, यह है लॉबी जहाँ हम लोग चाय पी रहे थे
यहाँ पर कोई भी अतिथि आता है
तो चाय नाश्ता और गपशप होती है।

यह डाइनिंग हाल है। यहाँ पर हम लोग खाना खाते हैं। बाबूजी, यह रसोई है और इसी से जुड़ा हुआ यह भण्डार घर है

यहाँ रसोई से सम्बंधित सामग्री रखी जाती हैं
यह बच्चों का कमरा है।

तो बच्चे क्या अपने माँ बाप के साथ नहीं रहते ?

बाबूजी, यह शहर है और शहरों में मुंबई है। यहाँ बच्चे को जन्म से ही अकेले सोने की आदत डालनी पड़ती है।

माँ तो बस समय समय पर उसे दूध पिला देती है और उसके शेष कार्य आया आकर कर जाती है।

थोड़ा ठहर कर सुनील ने आगे कहा बाबूजी यह आपकी बहू और मेरे सोने का कमरा है

और इस कोने में यह गेस्ट रूम है। कोई अतिथि आ जाए तो यहीं ठहरता है यह छोटा सा कमरा पालतू जानवरों के लिए है

कभी कोई कुत्ता आदि पाला गया तो उसके लिए व्यवस्था कर रखी है।

सीढियां चढ़ कर ऊपर पहुँचे सुनील ने लम्बी चौड़ी छत के एक कोने में बने एक टीन की छत वाले कमरे को
खोल कर दिखाते हुए कहा

बाबूजी यह है घर का कबाड़खाना घर की सब टूटी फूटी और बेकार वस्तुएं यहीं पर एकत्र कर दी जाती हैं

और दीवाली- होली पर इसकी सफाई कर दी जाती है। ऊपर ही एक बाथरूम और टॉइलट भी बना हुआ है

मनोहर ने देखा कि इसी कबाड़ख़ाने के अंदर एक फोल्डिंग चारपाई पर बिस्तर लगा हुआ है
और उसी पर उनका झोला रखा हुआ है

मनोहर ने पलट कर सुनील की तरफ देखा किन्तु वह उन्हें वहां अकेला छोड़ सरपट नीचे जा चुका था।

मनोहर उस चारपाई पर बैठकर सोचने लगे कि 'कैसा यह घर है जहाँ पाले जाने वाले जानवरों के लिए अलग कमरे का विधान कर लिया जाता है

किंतु बूढ़े माँ बाप के लिए नहीं। इनके लिए तो कबाड़ का कमरा ही उचित आवास मान लिया गया है। नहीं.. अभी मैं कबाड़ नहीं हुआ हूँ। सुनील की माँ की सोच बिल्कुल सही था। मुझे यहाँ नहीं आना चाहिए था।'

अगली सुबह जब सुनील मनोहर के लिए चाय लेकर ऊपर गया तो कक्ष को खाली पाया। बाबू जी का झोला भी नहीं था वहाँ। उसने टॉयलेट व बाथरूम भी देख लिये किन्तु बाबूजी वहाँ भी नहीं थे।

वह झट से उतर कर नीचे आया तो पाया कि मेन गेट खुला हुआ है। उधर मनोहर टिकट लेकर गाँव वापसी के लिए सबेरे वाली गाड़ी में बैठ चुके थे

उन्होंने कुर्ते की जेब में हाथ डाल कर देखा कि उनके 'अपने घर' की चाभी मौजूद थी। उन्होंने उसे कस कर मुट्ठी में पकड़ लिया

चलती हुई गाड़ी में उनके चेहरे को छू रही हवा उनके इस निर्णय को और मजबूत बना रही थी।और घर पहुँच कर चैन की सांस ली।

शिक्षा 💐

साथियो जीवन मे अपने बुजुर्ग माता पिता का उसी प्रकार ध्यान रखे जिस प्रकार माता पिता बचपन मे आपका ध्यान रखते थे

क्योकि एक उम्र के बाद बचपन फिर से लौट आता है
इसलिए उस पड़ाव पर व्यस्त जिंदगी में से कुछ समय निकाल कर उन्हें भी थोड़ा समय दीजिये अच्छा लगेगा यही उनके लिये आपका प्रेंम होगा !

सदैव प्रसन्न रहिये
जीवन को सरलता से जीते रहिये कभी अहंकार मत करिये सब कुछ यहीं रह जाना है अंत में खाली हाथ जाना है !
जो प्राप्त है वही पर्याप्त है।

यह कड़वा सच कहानी के रूप में अच्छा लगा हो और आपके हृदय को छुआ हो तो Follow और शेयर अवश्य कीजिएगा...
#वत्स ...❤...

ABVP Gopalganj  के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को द्विगम्रमित कर...
06/07/2023

ABVP Gopalganj के द्वारा बिहार में शिक्षक बहाली प्रकिया से डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को द्विगम्रमित करने के विरुद्ध में आज जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

ABVP Bihar
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP)

😳अब इन दोनों का सुलह कराने का जिम्मेदारी मेरा है ✌️
05/07/2023

😳
अब इन दोनों का सुलह कराने का जिम्मेदारी मेरा है ✌️

डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध एकदिवसीय धरना का आयोजन ABVP Gopalganj के द्वारा किय...
05/07/2023

डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को गुमराह करने के विरुद्ध एकदिवसीय धरना का आयोजन ABVP Gopalganj के द्वारा किया गया है

बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन तुरंत बंद करने के आदेश के खिलाफ अभाविप, गोपालगंज इकाई द्वारा...
28/06/2023

बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन तुरंत बंद करने के आदेश के खिलाफ अभाविप, गोपालगंज इकाई द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

02/05/2023

धक्का मुक्की के बावजूद भी मनिष कश्यप ने J P University के बड़े अधिकारियों से पुछा कड़वे सवाल....
Manish Kasyap- Son Of Bihar

जो  #चेहरा देखकर सवाल करे, उसे  #आईना दिखाकर जवाब दोAshwini Sonii
12/09/2022

जो #चेहरा देखकर सवाल करे, उसे #आईना दिखाकर जवाब दो
Ashwini Sonii

तमिलनाडु की छात्रा बहन लावण्या के लिऐ संघर्ष जारी ABVP Gopalganj
19/02/2022

तमिलनाडु की छात्रा बहन लावण्या के लिऐ संघर्ष जारी

ABVP Gopalganj

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है, वह बन जाता है। महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन...
30/01/2022

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है, वह बन जाता है।

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

Address

Gopalganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashwini Sonii posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashwini Sonii:

Videos

Share


Other Digital creator in Gopalganj

Show All

You may also like