30/11/2023
महीनों की मेहनत और टीम के अथक प्रयास के बाद अपने Production house (Kaala Jaadu Production ) से एक लघु फ़िल्म (short film) आपतक पहुँचा रहा हूँ । अच्छा ख़राब या कैसे भी हो लेकिन पहला है तो काफ़ी अटैच्ड हूँ इस प्रोजेक्ट से तो आपसे से भी यही उम्मीद करता हूँ की आगे आपका सहयोग बना रहेगा और हमलोग ऐसे ही अच्छा से अच्छा काम आपतक पहुँचाने का काम करते रहेंगे । इस फ़िल्म की Making का जिम्मा हमारे Production का था और हमारी पूरी कोशिश रही की हम उस काम को बख़ूबी अंजाम दे । इसके लिए धन्यवाद करना चाहूँगा Kumar Abhinavऔर DrHimanshu Pandey.. फ़िल्म का idea और script इनके द्वारा ही लिखा गया है॥ बाक़ी आपलोग देखिये video का लिंक नीचे है
Film ka link: https://youtu.be/vURKH8i7CiY?si=ZrmtGtxG3W60I0p5