Gopalganj TV

Gopalganj TV Gopalganj TV News| Online News Service|

थावे आने वाले समय में इस तरह दिखेगा।
10/04/2022

थावे आने वाले समय में इस तरह दिखेगा।

श्रद्धांजलि
08/12/2021

श्रद्धांजलि

Voting is going on peacefully at Kuchaikote Block, Gopalganj.Information & Public Relations Department, Government of Bi...
15/11/2021

Voting is going on peacefully at Kuchaikote Block, Gopalganj.
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Dr. Nawal Kishor Choudhary, IAS

लोकप्रिय नेता श्री ओम प्रकाश सिंह जी जिला परिषद के चुनाव में विजयी हुए।
13/11/2021

लोकप्रिय नेता श्री ओम प्रकाश सिंह जी जिला परिषद के चुनाव में विजयी हुए।

ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक श्री आंनद कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है। उत्पा...
08/11/2021

ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक श्री आंनद कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है।
उत्पाद टीम,गोपालगंज, ALTF टीम,बैकुंठपुर थाना के साथ- साथ मोतिहारी उत्पाद टीम के साथ संयुक्त रूप से सुन्दरपुर दीयारा, (मोतिहारी)एवं सलेमपुर दीयारा, (गोपालगंज) में छापामारी की गई ॥
लगभग 10,000 ली० गुड़ का पाश एवं चार भट्ठी विनष्ट किया गया तथा शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किए गए ॥

Dr. Nawal Kishor Choudhary, IAS
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

गोपालगंज- उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही व अरना गाँव में ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक श्री आन...
08/11/2021

गोपालगंज- उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही व अरना गाँव में ज़िला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

#गोपालगंज

12/06/2021

गोपालगंज। बहन के घर से लौट रही युवती को मारी गोली। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। सिर में गोली लगने के कारण चिंताजनक बनी है स्थिति। डॉक्टरों ने गोरखपुर किया रेफर। घटना के कारणों का नहीं हो सका है खुलासा। उचकागांव के लुहसी गांव की घटना।

14/05/2021

कोरोना के कारण खाड़ी देशों से भारत लौटे प्रवासी मजदूर

अबूधाबी। खाड़ी देशों में कोरोना के कारण हुई छंटनी के कारण लगभग 10.02 लाख श्रमिक केरल लौट गए हैं। यह जानकारी विश्व बैंक की ओर से दी गई है। ये मजदूर जो धनराशि अपने परिवार वालों को भेजते थे, उसमें भी गिरावट दर्ज की गई है।
बताया गया है कि विदेशों में भारतीय मजदूरों द्वारा 2020 में भेजा गया धन 8.3 बिलियन डॉलर था, जो पिछले वर्ष की तुलना से 0.2 प्रतिशत कम है।
इसके अनुसार संयुक्त अरब अमीरात से भारत को भेजे गए धन में 17 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।यानी भारत 2008 से विदेशों से आने वाले धन का शीर्ष प्राप्तकर्ता बना हुआ है।

जाने आईपीएस अधिकारी मनु महाराज कोमनु महाराज का जन्म 20 अक्टूबर 1974 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक ब्राह्मण परिवार में ह...
10/01/2021

जाने आईपीएस अधिकारी मनु महाराज को

मनु महाराज का जन्म 20 अक्टूबर 1974 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला में ही पूरी की जिसके बाद इन्होने आईआईटी रुड़की से B-TEC में स्नातक पूरा किया। जिसके बाद इन्होने दिल्ली के जवाहर नेहरु विश्वविद्यालय से पर्यावरण में मास्टर डिग्री पूरी की। इसके साथ ही वे सिविल सर्विसेस की तैयारी भी कर रहे थे। वर्ष 2006 में मनु महाराज ने सिविल सर्विसेस की परीक्षा में बहुत ही अच्छी रैंक प्राप्त की। उन्हें इस परीक्षा में आईएएस रैंक मिली थी, परन्तु मनु महाराज आईपीएस रैंक का चयन किया। वे शुरू से ही IPS ऑफिसर बनना चाहते थे।

मनु महाराज राज्य के दबंग आईपीएस ऑफिसर हैं। इनके नेतृत्व में न सिर्फ राज्य के अपराधी इनसे डरते है बल्कि पुलिस वाले भी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाते हैं। मनु महाराज ने हाल ही में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के नियुक्ति घोटाले में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार की भी गिरफ्तारी की थी। मनु महाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय ऑफिसर में से एक हैं। राज्य में जहाँ कही भी कानून व्यवस्था बिगडती हैं तो मनु महाराज की वहां पोस्टिंग कर दी जाती हैं। एनकाउंटर स्पेसिलिस्ट मनु महराज अपने किसी भी ऑपरेशन में टीम को खुद लीड करते है। अपने इसी निर्भिक अंदाज के कारण वे लोगों के बीच सिंघम नाम से मशहूर हैं।

मनु महाराज जब भी किसी ऑपरेशन को लीड करते हैं तो मौके पर ही वे ak-47 लेकर पहुँच जाते हैं। इन्होने बिहार के नक्सलवादी क्षेत्रों में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। एक बार मनु महाराज रात के समय चेहरे पर गमछा बांधकर भेष बदलकर साइकिल से पेट्रोलिंग पर निकले। वे एक पुलिस जिप्सी के पास पहुँचे और पुलिस वाले से कहा साहब, मैं मजदूरी करके लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने मुझे लूट लिया है। कृपया मेरी मदद कीजिए, उस पुलिस वाले ने उनकी बात को अनसुनी कर दिया और वहां से उन्हें भागने लगा। मनु महाराज ने जब निवेदन किया तो पुलिस वाले ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की, तभी मनु महाराज ने चेहरे पर से गमछा हटा दिया। इसके बाद तत्काल उन सभी लापरवाह पुलिस वालों के खिलाफ कारवाई की गई। मनु महाराज इस समय सारण रेंज के डी.आई.जी है और छपरा में पोस्टेड हैं। और यहां आते हैं आरा-छपरा पुल पर जाम लगाने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई किया और 6 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया।
पिछले दो दिन से गोपालगंज की अवाम में भी इनके ईमानदारी और निष्ठा की चर्चा है।
साभार।

सारण DIG मनु महाराज पहुंचे हथुआ सैनिक स्कूल।
09/01/2021

सारण DIG मनु महाराज पहुंचे हथुआ सैनिक स्कूल।

गोपालगंज, कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश यादव को सारण डीआइजी मनु महाराज ने 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया।
09/01/2021

गोपालगंज, कुचायकोट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश यादव को सारण डीआइजी मनु महाराज ने 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया।

गोपालगंज, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैकुंठपुर एवं बरौली प्रखंड कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प...
08/01/2021

गोपालगंज, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैकुंठपुर एवं बरौली प्रखंड कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय को साफ सफाई एवं उसके कार्य प्रणाली को लेकर सख़्त निर्देश दिए ।

गोपालगंज: विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अनुशंसित कटेया प्रखंड भेड़िया...
07/01/2021

गोपालगंज: विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अनुशंसित कटेया प्रखंड भेड़िया पंचायत अंतर्गत मेला धराहरा एवं कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया पंचायत सरकार भवन पर नवनिर्मित चरित्र निर्माण कला मंच का उद्घाटन किया गया।

07/01/2021

बिहार: स्कूल खोलते ही कोरोना पॉजिटिव मिले हेडमास्टर, हालत गंभीर

गोपालगंज में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने लिया हिस्सा। कार्यकर्त्ताओं ने किया भव...
07/01/2021

गोपालगंज में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने लिया हिस्सा। कार्यकर्त्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ने की सलाह।

गोपालगंज के नए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी बैठक करते हुए।
07/01/2021

गोपालगंज के नए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी बैठक करते हुए।

गोपालगंज के नए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी का स्वागत है-----------------------------------------------------------भारत ने...
03/01/2021

गोपालगंज के नए जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी का स्वागत है
-----------------------------------------------------------
भारत नेपाल सीमा के समीप बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुदूर देहात से आने वाले नवल किशोर चौधरी को बिहार के ऐतिहासिक जिले कैमूर का जिलाधिकारी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। नवल किशोर जी के पिता श्री पन्नालाल चौधरी एक बेहद ही मध्यम वर्ग के किसान थे जिन्हें क्या पता था कि बेटा उन्हें ही नही उनके पूरे गाँव और समस्त जिले को गौरवान्वित करेगा।
नवल किशोर चौधरी जी से जब हमारी टीम ने बात की और उनके स्कूल की पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि “भाई हमलोग St. Boris के प्रोडक्ट हैं ( मतलब बोड़ी ले कर देहात के स्कूल जाते थे और वही जो भी शिक्षा मिली)।” पढ़ाई लिखाई में होनहार नवल में कुछ कर गुजरने का जुनून था ही। उन्होंने पहले मेडिकल की परीक्षा पास की, राज्य के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से MBBS और जेनेरल सर्जरी में MS किया, उसके बाद न्यूरो सर्जरी में अनुभव प्राप्त कर कुल मिला कर 11 साल का चिकित्सीय अनुभव प्राप्त किया।

पर आगे बढ़ने वालों के कदम यहीं नही रुकते। उन्हें लगा कि देश सेवा में इससे ज्यादा योगदान प्राशासनिक पदों पर बैठ कर दिया जा सकता है। फिर क्या, अपनी कठिन परिश्रम और लगन के बदौलत UPSC की परीक्षा पास की और फिर 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पदाधिकारी बने। अपने कार्यकाल में उनका सब से अधिक और यादगार समय सुपौल जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में बीता।
वहाँ उन्होंने अपने 5.5 महीने के कार्यकाल के दौरान जहाँ जिले में उनके आने से पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत केवल 64000 शौचालय बने थे उसमे उन्होंने एक लाख चालीस हजार की बढ़ोत्तरी की। लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि भी सुनिश्चित करवाया। इतना ही नहीं, जिले में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8000 आवास का न सिर्फ वंचित वर्ग के बीच आवंटन करवाया, बल्कि सभी घरों को पूरा करवाना भी सुनिश्चित किया।

अब आखिरकार उनकी अगली पोस्टिंग जिलाधिकारी के रूप में होनी ही थी। और फ़िर क्या नम आंखों से वो चल दिये अपने एक कर्मभूमि सुपौल से दूसरी कर्मभूमि कैमूर के लिए। उनके जाने से सुपौल के प्रशासनिक विभाग के साथ आम लोगों में भी मायूसी दिखी।
कैमूर जिला अपने आप मे बेहद खास है। जिले में ऐतिहासिक धरोहरों के अलावा कुछ नक्सल प्रभावित इलाके भी हैं। 1991 में रोहतास से अलग हो कर बने प्राकृतिक संपदाओं को संजोय कैमूर जिले में वहाँ के नए और कर्मठ युवा जिलाधिकारी श्री नवल किशोर चौधरी जी का कार्यकाल बड़ा ही महत्वपूर्ण रहेगा।

बात चीत में उन्होंने साफ किया है कि उनके जिले में कानून के पालन करने के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नही होगा और प्रत्येक वंचितों का हक कोई भी छीन नहीं पायेगा। उलझन से भरे मामलों को भी सरलता से सुलझाने में माहिर एक ऐसे कर्मठ IAS अधिकारी पर बिहार को गर्व है। उन्हें ये नई जिम्मेदारी मिलने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
साभार----

Address

Yadavpur Raad
Gopalganj
841428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopalganj TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share