बौद्ध कथा कुशमौरी लखीमपुर खीरी कथा वाचक डॉ सत्यपाल सिंह बौद्ध
बौद्ध कथा कुशमौरी लखीमपुर खीरी कथा वाचक डॉ सत्यपाल सिंह बौद्ध
अंकित कुमार राज ने 5हजार मीटर 16.30मिनट मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
कोटवारा ग्राम पंचायत मे हिन्दू मुस्लिम एक साथ ताजिया मिलाफ करते हुए
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अम्बेडकर पार्क पर अवैध कब्ज़ा को लेकर गोला तहसील मे धरना प्रदर्शन
अम्बेडकर जन मोर्चा की मीटिंग जूम ऐप द्वारा हुआ जिला देवरिया मे विश्वजीत मणि के हत्यारों को फाँसी हो इसके संबंध में जरूरी मुददों को लेकर जूम ऐप द्वारा मीटिंग किये मा•इजी गौतम किटटू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व मा •सीमा गौतम प्रदेश अध्यक्ष व मा•चंद्रोदय प्रताप सिंह प्रदेश सचिव जिसमे पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे जैसे कि जिला लखीमपुर के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौधरी जिला कुशीनगर के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार गौतम व जिला लखीमपुर खीरी के जिला प्रभारी अनिल कुमार भारती एडवोकेट व महिला विंग की शिवानी गौतम जिला कोषाध्यक्ष व जिला प्रभारी महिला विंग सुशीला भारती व एडवोकेट विक्रम गौतम मंडल प्रभा री बस्ती व नकहा ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राय व बृजेश कुमार गौतम अखिलेश कुमार व अन्य साथी सम्मिलित हुए अम्बेडकर जन मोर्चा कमजोर असहाय पीडित दलित पिछडो की लडाई लड रहा है आप
ग्राम सभा गढ़ामाफी थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी में अनुसूचित जाति के प्रधान प्रत्यासी बिनोद पासी के ऊपर ठाकुरों द्वारा कहर बरपाया गया, दिनांक 04/05/2021 को घर में घुसकर दौड़ा दौड़ा कर मारा गया। घर भी जला दिया गया।
लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा के एक पत्रकार को फंसाया जा रहा पत्रकार सुशील कुमार जायसवाल को धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी 7 जनवरी 2021 को कोटेदार कोटेदार द्वारा घटतौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें जनता को लूट रहे कोटेदार मशीनरी होने के बावजूद भी प्रति यूनिट का 3,50 से 4 किलो ही गल्ला वितरण करता था जिसको लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ है जिससे कोटेदार ने अशोक कुमार को मारा जिससे उसके चेहरे में काफी चोट आई जिस पर सुशील कुमार जायसवाल ने खबर चलाई और 20 से 25 चैनलों पर खबर चली और 10 से 15 पेपरों पर खबर छपी जिसमें अहम गवाह 112 नंबर डायल करके पुलिस को मौके पर आकर पूरा जायजा लिया जितने लोग हम हैं जीत रहे हैं कोटे पर मौजूद रहे सभी का सबका राशन चेक किया जिसमें कम पाया और पूरा कराया जो पुलिस कर्मी थे वह स्वयं वीडियो में गवा दे रहे की गल्ला कम क्यों दे रहे हो औ