Gonda Samachar

Gonda Samachar "Gonda समाचार" UP समाचार के परिवार का सदस्य है,जो गोण्डा जिले की तमाम खबरों से आपको रूबरू कराएगा।
(1)

25/01/2023

बागेश्वर धाम सरकार को नागपुर पुलिस ने दिया क्लीनचिट पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेकसूर आरोप झूठे!
बागेश्वर धाम सरकार
बागेश्वर धाम बालाजी सरकार
Nagpur Police Commissionerate
Jagadguru Rambhadracharya Ji

गोण्डा के जुझारू युवा पत्रकार कल्बे वसी (मोहसिन) का ह्रदय गति रुकने से निधन। ईश्वर से नम्र प्रार्थना है कि दिवंगत को परम...
24/01/2023

गोण्डा के जुझारू युवा पत्रकार कल्बे वसी (मोहसिन) का ह्रदय गति रुकने से निधन। ईश्वर से नम्र प्रार्थना है कि दिवंगत को परमशांति प्रदान कर उनके परिजन को इस कठिन घड़ी में साहस व संयम प्रदान करे।

23/01/2023

आग से जलकर वृद्ध की हुई मौत। आग लगने की वजह का नहीं लगा पता। हजारों की सामान भी जलकर खाक। छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी थी भीषण आग। सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी। ग्रामीणों ने ही अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू। आग बुझने से पहले ही वृद्ध लाल को आग में जलने से हुई दर्दनाक मौत। लेखपाल ने मौके का मुआयना कर क्षति के आंकलन की रिपोर्ट भेजी तहसील प्रशासन को। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु। वजीरगंज थानाक्षेत्र के बनघुसरा जमुआ की घटना।

Gonda Police
Gonda UP-43

17/01/2023

इंवेस्टर समिट में जिले के लिए तीन सौ करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन गोण्डा में इक्तीस सौ करोड़ रुपए का निवेश करने का उद्यमियों की तरफ प्रास्ताव प्राप्त हुआ। बैठक में दो बड़ी कंपनियों के द्वारा बड़े निवेश का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें विवांता टाटा समूह के द्वारा के द्वारा दो सौ करोड़ रुपए से नवाबगंज क्षेत्र में ताज होटल बनाने का प्रस्ताव तथा जिंजर अयोध्या के द्वारा दो सौ करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव मिला।

17/01/2023

Gonda: इनवेस्ट समिट में 1:30 घंटे लेट पहुंचे , विधायक व उद्योगपति करते रहे इंतजार

15/01/2023

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने "सड़क सुरक्षा माह" के तहत अम्बेडकर चौराहे से महिला आरक्षियो की दोपहिया रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उपस्थित आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया। दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने व दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।



14/01/2023

आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची पर किया जानलेवा हमला

घर की बाउंडरी मे खेल रही 7 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला

बच्ची के हाँथ व चेहरे का आवारा कुत्ते ने निकाला मांश

बच्ची का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

बच्ची के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

डॉक्टरों ने गले के ऊपर लगने वाली इंजेक्शन जिला अस्पताल स्टोर में खत्म होने की केही बात।


14/01/2023

थाना कौडिया पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त रिंकू कुमार गोस्वामी को रेलवे क्रासिग तिराहा कस्वा कौडिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 114 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।



10/01/2023

लालच देकर पुराने जेवर व बर्तन बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता गिरफ्तार

थाना मोतीगंज पुलिस को ग्राम विद्यानगर की रहने वाली एक महिला ने सूचना दिया की 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा गाँव कि महिलाओं व मुझे पुराने टूटे- फूटे जेवर व बर्तन बदल कर नये जेवर व वर्तन देने के नाम पर लालच देकर ठगी कर लिया गया है । जिस पर थाना मोतीगंज में सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बरामदगी हेतु टीमें गठित की गयी थी ।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना मोतीगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता- 01. रीना उर्फ पंडित चांदनी 02. अनीता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चाँदी के तमाम पुराने जेवरात जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये, 03 अदद पुराने मोबाइल फोन, जमातलाशी में कुल रूपय 4710/- बरामद किया गया।

गोंडा ब्रेकिंग: धुंध व घने कोहरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक,टक्कर के बाद बाइक सवार चार लोग जख्मी,घायलों में 3 की हालत ना...
10/01/2023

गोंडा ब्रेकिंग: धुंध व घने कोहरे में ट्रैक्टर से टकराई बाइक,

टक्कर के बाद बाइक सवार चार लोग जख्मी,

घायलों में 3 की हालत नाजुक,

स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों के लिए देवदूत बनकर पहुंची पुलिस,

सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,

घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटी तिराहे की।

07/01/2023

सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर युवा सोच संगठन द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा गर्म कपड़ा जूता व लंच पैकेट।

06/01/2023

राहुल गांधी को नही लगती ठंड,बृजेश पाठक करा रहे चिकित्सको से जांच।

04/01/2023

नंदनी नगर में आयोजित सांसद गीत संगीत प्रतियोगिता में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मस्ती।

   ने जनहित व प्रशासनिक हित में तत्काल प्रभाव से SHO का किया
04/01/2023

ने जनहित व प्रशासनिक हित में तत्काल प्रभाव से SHO का किया

आओ 1 जनवरी को मनाएं सनातन संस्कृति सुरक्षा दिवस।
31/12/2022

आओ 1 जनवरी को मनाएं सनातन संस्कृति सुरक्षा दिवस।

अत्यंत दुःखद।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों मे स्थान दें । ॐ शांति शांति शांति
30/12/2022

अत्यंत दुःखद।
ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों मे स्थान दें ।
ॐ शांति शांति शांति

27/12/2022

नगर निकाय: सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को लखनऊ बेंच ने किया खारिज, OBC आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश,समय पर हों चुनाव,
कोर्ट ने आगामी निकाय चुनाव से स्टे हटाया।

25/12/2022
23/12/2022

कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 मरीज,तीनों मरीजों को रखा गया होम आईसोलेशन में।
सभी मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग रख रहा सतर्क नज़र, दो मरीज़ हलधरमऊ के और एक मरीज बड़गांव क्षेत्र का।
वृहद स्तर पर कराई जा रही कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर विशेष चौकसी रखने के एडी हेल्थ ने दिए निर्देश।
कोविड को लेकर 30 दिसंबर को मंडल के सभी सीएमओ की एडी हेल्थ की अगुवाई में होगी मीटिंग।
मण्डल के बाकी तीन जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में अभी नही है कोई कोरोना का मरीज़।
एडी हेल्थ डॉ ऐ के मिश्रा ने दी सारी जानकारी।

22/12/2022

जिस प्रकार पूरे देश में पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा कलर का विकनी का होने पर बीजेपी व अन्य हिंदूवादी नेताओं द्वारा किये जा रहे विरोध पर गोण्डा के अधिवक्ताओं ने जमकर बोला है।

21/12/2022

गोंडा शहर में नगर पालिका द्वारा चौक चौराहों पर जलवाए गए अलाव और बनाये गए अस्थाई रैन बसेरे- अर्पित गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी।

21/12/2022

हिंदू विश्वविद्यालय आंदोलन के जद में आ गया है कुछ दिन पूर्व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के निलंबन के बाद विश्वविद्यालय में आंदोलन की आग लग रही है जो आज काला दिवस के रूप में उभर कर आई है। इस क्रम में छात्र गुटों ने हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध जताया हैं तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है।

19/12/2022

1993 में हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद सिंह पंडित के जानलेवा हमले के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह सहित तीन आरोपियों को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी सिविल कोर्ट जितेंद्र कुमार गुप्ता ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है। प्राप्त साक्ष्य एवं प्राप्त बयान ना होने के आधार पर फैसला सुनाया गया है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 29 साल बाद मुझे न्याय मिला है और आज हम दोष मुक्त किए गए हैं मुझे न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था आज भी भरोसा है।

18/12/2022

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान। राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो को बताया एक नस्ल के आदमी।







(BJP)




#स्वस्थस्वच्छसाक्षरहरितदेवीपाटनमण्डल

Address

Gonda
Gonda Oudh
271001

Telephone

+918840579035

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gonda Samachar:

Share