Godda Darpan

Godda Darpan नजर हर खबर पर

*गोड्डा: विश्व पर्यावरण दिवस पर सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थान...
05/06/2024

*गोड्डा: विश्व पर्यावरण दिवस पर सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी व अन्य पॉलिसी अधिकारी व कर्मियों ने वृक्षारोपण कर ग्रीन गोड्डा , ग्रीन झारखंड के संदेश दिया।*

गोड्डा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रचार समाप्त, 1 जून के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान गोड्डा लोकसभा चु...
30/05/2024

गोड्डा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए प्रचार समाप्त, 1 जून के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार की शाम प्रचार समाप्त हो गया। अब 1 जून के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग बीस लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपना मतदान करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोड्डा लोकसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में आगामी 1 जून को मतदान होगा, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीसी ने बताया कि दिव्यांग बुजुर्ग एवं गर्भवती महिला के लिए 750 व्हीलचेयर की व्यवस्था सभी बूथों पर की गई है ताकि सुगमतापूर्वक सभी अपना मतदान कर सके। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व दिनांक 30.05.2024 को अपराह्न 5 बजे से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सम्पूर्ण भाग में ड्राई डे घोषित किया गया है। वहीं, राजनीतिक दल/राजनीतिक दलों के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है, अर्थात् इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। ऐसे सभी व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले जाएं ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके। वैसे मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है। साथ ही, मतदान दिवस दिनांक 1 जून को जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों, संस्थानो, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि अलर्ट मोड में रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था किए गए हैं जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करे।

गोड्डा *1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा वै...
30/05/2024

गोड्डा *1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा वैधनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा जेपीएन चौधरी , डीएसपी कुमार गौरव, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी आदि पदाधिकारियों ने शहर भर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को एक जून को भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।*

13/05/2024
*गिरिडीह से गढ़वा जा रही श्री शिखर जी बस बगोदरडीह के पास दुर्घटना ग्रस्त, सुरक्षा बल के जवान थे मौजूद, एक जवान शहीद*गिरि...
07/05/2024

*गिरिडीह से गढ़वा जा रही श्री शिखर जी बस बगोदरडीह के पास दुर्घटना ग्रस्त, सुरक्षा बल के जवान थे मौजूद, एक जवान शहीद*

गिरिडीह बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह में सड़क दुर्घटना में आईआरबी के जवनों को लेकर जा रही एसएसटी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक जवान की मौत हो गई। जबकि कई जवान घायल हैं । घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह सहित कइ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य किया गया।बताया गया कि एसएसटी टुरिस्ट बस एसएसबी जवानों को लेकर गिरिडीह से गढ़वा लेकर जा रही थी। बस की तेज रफ्तार होने के कारण बगोदरडीह के पास हाइवे पर बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक जवान की मौत हुई है।फिलहाल बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

*गोड्डा: खटनई चेकपोस्ट का सदर एसडीपीओ सर निरीक्षण व वाहन जांच करते।*
06/05/2024

*गोड्डा: खटनई चेकपोस्ट का सदर एसडीपीओ सर निरीक्षण व वाहन जांच करते।*

09/04/2024

*नवरात्रि एवं ईद त्योहार के ध्यानार्थ विधि व्यवस्था को लेकर आज 09/04/24 को नगर थाना परिसर में साम 4PM बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है आप तमाम सम्मानित जनप्रतिनिधि,समाज के प्रबुद्धजन,समाजसेवी बैठक में सादर आमंत्रित हैं।श्रोत- नगर थाना प्रभारी गोड्डा।*

गोड्डा:लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर के रौतारा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान नगर थाना प्रभारी दिनेश मोहली के नेतृत्व म...
05/04/2024

गोड्डा:लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर के रौतारा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान नगर थाना प्रभारी दिनेश मोहली के नेतृत्व में चलाया गया।

05/04/2024

*पोड़ैयाहाट गोली कांड में 3 गिरफ्तार*

चाईबासा के कोल्हान जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) उग्रवादी संगठन के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली भारी सफलता....
24/03/2024

चाईबासा के कोल्हान जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) उग्रवादी संगठन के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली भारी सफलता.
दो नक्सलियों के गिरफ्तारी सहित राशि 10 लाख 50 हजार, वायरलेस सेट एवं अन्य सामग्री बरामद
सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर एवं चाईबासा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में लगातार मिल रही सफलता

Godda police appel
23/03/2024

Godda police appel

*रांची :*  _चुनाव आयोग की ओर से झारखंड में 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल, नाम वापसी से लेकर चुनाव प्र...
16/03/2024

*रांची :*

_चुनाव आयोग की ओर से झारखंड में 4 चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल, नाम वापसी से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के0रवि कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।_

Ranchi : सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. असि...
12/02/2024

Ranchi : सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेट नियमावली में संशोधन किया गया है. तकनीकी शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली के गठन की स्वीकृति दी गई है. राज्य छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए मानकी मुंडा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू होगी.

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम फिर से तीन दिनों तक जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. PMLA कोर्ट न...
12/02/2024

Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम फिर से तीन दिनों तक जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. PMLA कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन के तीन दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी है. सोमवार को कोर्ट में हेमंत की पेशी के दौरान ईडी ने अदालत के समक्ष दावा किया है कि हेमंत और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है. ईडी का दावा यह भी है कि इस चैट में बरियातु की 8.5 एकड़ हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन पर होने वाले निर्माण से संबंधित कई मामले हैं. जो पीएमएलए 2022 के अंतर्गत आते हैं. ईडी द्वारा पहले के रिमांड में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सएप चैट में न केवल कई संपत्तियों के बारे में गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान शामिल है, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग, सरकारी रिकॉर्ड साझा करने आदि से संबंधित अन्य आपत्तिजनक जानकारी भी शामिल है, जिसमें से बड़ी रकम भी शामिल है. ऐसा प्रतीत होता है कि धन का सृजन और लेन-देन किया गया है.

Ranchi : सांसद संजय सेठ सहित 1328 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई. इसमें रांची लोकसभा क...
12/02/2024

Ranchi : सांसद संजय सेठ सहित 1328 रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई. इसमें रांची लोकसभा के रामभक्त शामिल थे. ये सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भगवा ध्वज दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी रामभक्त भाग्यशाली हैं कि चंद घंटों में आप अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे. राम मंदिर सिर्फ प्रभु राम का मंदिर नहीं भारत का मंदिर है… राष्ट्र का मंदिर है… 1992 में जब मैं गया था तब वहां प्रभु श्रीराम टेंट में हुआ करते थे… आज वहां भव्य एवं दिव्य मंदिर बन कर तैयार है और भारत की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को दुनिया के पटल में प्रकाशमय कर रहा है. अयोध्या का राम मंदिर देश के एक-एक सनातनियों के साथ जुड़ा हुआ है. भारत की पहचान राम, कृष्ण, शिव, दुर्गा से है. जो भारत को जानना और समझना चाहते हैं वो इन सभी देवी-देवताओं और महापुरुषों को जाने बगैर भारत को नहीं जान सकते.

12/02/2024

*सूचना भवन, देवघर*
=================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*दिनांक- 12.02.2024*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-153*
====================
■ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि बसंत पंचमी को लेकर भारी वाहनों का अवागमन को लेकर दिनांक-13.02.2024 से 15.02.2024 तक समय 08ः00 बजे पूर्वाहन से 12ः00 बजे अपराहन तक नीचे अंकित निम्न स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेष निषेध हेतु नो-इन्ट्री जोन एवं रूट डायवर्ट बनाया जाता है, जो निम्न प्रकार है:-

दुमका की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी हिण्डोलावरण से बॉये मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए गिरीडीह की ओर जायेगी।

गिरीडीह की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी कोरियासा चौक से दायें मुड़कर, पुराना कुण्डा मोड, उजाला चौक, चरकी पहाड़ी तपोवन एवं हिण्डोलावरण होते हुये दुमका की ओर जायेगी।

रोहिणी/देवीपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी रोहिणी शहीद द्वारा मोड़ से जसीडीह की ओर जायेगी।

टाभाघाट मोड़ (जसीडीह) चकाई, जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने वाली वाहन टाभाघाट मोड़ से बॉये, देवपुरा मोड़ से दाये कोठिया मोड़ से बाये रिखिया हाट मोड़ से दायें दुमका मोहनपुर की ओर जायेंगे।

चौपामोड़ भागलपुर/गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी चौपामोड़ से बाए हिण्डोलावरण से दांये मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए रोहिणी की ओर जाऐगी।

सारवॉ/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी सारठ/सारवॉ से आने वाली सभी भारी वाहन पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दॉये, उजाला चौक होते हुए तपोवन, हिण्डोलावरण में मुड़ जायेंगे।

सुलतानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी कोठिया मोड़ से बॉये रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर बाजार की ओर जायेगी।

चौपामोड़ एवं हिण्डोलावरण एवं तपोवन की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी तपोवन की ओर से आनी वाली वाहन सीधे कुण्डा मोड़ की ओर जाऐगी।
==================
* (Deoghar)*

11/02/2024

आज की रात बिहार की राजनीति के लिए काफी अहम है। आज रात तक मुख्यमंत्री निवास अगर बहुमत के नंबर को लेकर आश्वस्त नहीं हुआ तो कल सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा जाने से पहले कैबिनेट मीटिंग करके विधान सभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।

08/02/2024

*गोड्डा: एसपी नाथू सिंह मीणा कर रहे है मुफस्सिल थाना का निरीक्षण।*

प्रिय रामगढ़ वासियों,आज लगभग तीन वर्ष की निरंतर सेवा उपरांत मैं अपने पद से भारमुक्त हो गया हूं।पूरे गर्व के साथ कहना चाह...
06/02/2024

प्रिय रामगढ़ वासियों,आज लगभग तीन वर्ष की निरंतर सेवा उपरांत मैं अपने पद से भारमुक्त हो गया हूं।
पूरे गर्व के साथ कहना चाहता हूं की अपने क्षेत्राधिकार में 100% ईमानदारी और न्यायभावना से कार्य किया हूं। न किसी का धौंस, न कोई गुण्डागर्दी , न कोई दबंगई और ना कोई आम जनता से बख्तमीजी बर्दाश्त किया हूं। जो सच और सही था उसका हर हाल में न्याय किया हूं।

मां और माटी की कसम ! ईश्वर की सौगंध! मेरे पास जितने भी मामले आये हैं उसका डंके की चोट पर 100% न्याय किया हूँ। कोई पैसा नहीं,कोई पैरवी नही,कोई घुस नही और कोई बेईमानी नही किया हूं।

*यदि मैं झूठ बोल रहा हूँ तो ईश्वर से अपने सर्वनाश की कामना करता हूँ। यदि सच हूँ तो आपलोगो की हजारों दुवाओं की कामना करता हूं।*

फिलहाल मैं पदस्थापन की प्रतीक्षा में (Waiting for Posting) हूं। यदि मुझसे जाने-अनजाने कोई भूल हुई हो तो जरूर माफ कर दीजिएगा।
धन्यवाद ❤️🥰. किशोर कुमार ex dsp रामगढ़ के फेसबुक वॉल से। आज के माहौल में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खुलेआम इस प्रकार की अभिव्यक्ति दुर्लभ है, ईश्वर इन्हें आगे भी इसी तरह अपना फर्ज निभाने की शक्ति प्रदान करें।

05/02/2024

*Jharkhand Floor Test:*

*हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से झारखंड में चल रहे सियासी उथल-पुथल का दौर आखिरकार थम गया है।सियासी रस्साकशी के बीच चंपई सोरन की सरकार सदन में बहुमत साबित करने में सफल हो गई।उनके पक्ष में कुल 47 वोट पड़े। वहीं, विपक्ष में 29 वोट पड़े।*
बता दें कि बहुमत परीक्षण से पहले राजनीति गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। विधायकों के टूटने के
डर था। इस वजह से सभी विधायकों को हैदराबाद भेजा
गया था। हालांकि, फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले यानिरविवार की रात सभी विधायक रांची पहुंचे।
फ्लोर टेस्ट से पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन और बसंत सोरेन चंपई सोरेन की सरकार को झटका दे सकते हैं और समर्थन करने से इनका कर सकते हैं, लेकिन वैसी नौबत नहीं आई। लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने का एलान किया।हालांकि, चंपई सोरेन को फ्लोर टेस्ट से पहले जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने झटका दिया था। जमशेदपुर पर्वी से विधायक
रहे और पूर्व सीएम रघुवर दास को हराने वाले विधायक ने
चंपई सरकार को सर्मथन देने से इनकार कर दिया।

महागामा के नए एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद
04/02/2024

महागामा के नए एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद

गोड्डा: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता  *सुशील कुमार झा*,उपाध्यक्ष पद पर *अरविन्द मिश्र*महासचिव म...
04/02/2024

गोड्डा: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता *सुशील कुमार झा*,उपाध्यक्ष पद पर *अरविन्द मिश्र*
महासचिव में *योगेश चंद्र झा*
कोषाध्यक्ष में *दिवाकर प्रसाद यादव* चुनाव जीत गये है।

*गोड्डा: ललमटिया थाना के बड़ा सुरला पहाड़ पर एक महिला की   हत्या कर दी गई इलाका दुर्गम और पहाड़ी था जहां पुलिस आज सुबह थ...
04/02/2024

*गोड्डा: ललमटिया थाना के बड़ा सुरला पहाड़ पर एक महिला की हत्या कर दी गई इलाका दुर्गम और पहाड़ी था जहां पुलिस आज सुबह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पहाड़ पर पहुंची।शव को लाने में कठिनाई हो रही थी जहां इस कार्य को 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा और एक चौकीदार ने मिलकर कंधा दिया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस कार्य में कुछ अन्य लोगों का भी साथ पुलिस को मिला, लोगों ने जिला पुलिस के इस कार्य की सराहना की है। बताया जाता है कि करीब 3 किलोमीटर तक पुलिस के लोग शव को कंधा पर लेकर चले। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

04/02/2024

*मुख्यमंत्री सचिवालय*
*प्रेस विज्ञप्ति --29/2024*
*04 फरवरी 2024*
*मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची*
=========================
*मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ राज्य में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।*
=========================
*★ अपराध मुक्त झारखंड, राज्य सरकार की प्राथमिकता*

*★ जेएसएससी बिल्डिंग तोड़फोड़ मामले में एसआईटी गठित करें*

*★ हत्या, महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों का उद्वेदन सुनिश्चित हो*

*★ जेल के अंदर से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध ऑपरेट करने वालों पर हर हाल में लगाम लगाएं।*

*★ मुख्य सचिव एवं डीजीपी सभी जिलों के डीसी एवं एसपी के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर शीघ्र बैठक करें*

*-- श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री*
=========================
मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण से संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से राज्य में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की विस्तृत जानकारी रखी गई। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि अपराध मुक्त झारखंड, राज्य सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों नामकुम थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों के द्वारा जेएसएससी बिल्डिंग में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज किया जा चुका है और अनुसंधान भी जारी है। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में एसआईटी (SIT) गठित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द मामले का उद्वेदन कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस निमित्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा धनबाद के झरिया में हुई घटना की भी जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि झरिया में घटित घटना पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित जांच की जाए। पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी दी कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं। अनुसंधान जारी है।

*हत्या, महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों का उद्वेदन सुनिश्चित हो*

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने मौके पर महिला अत्याचार से संबंधित समीक्षा की। महिला अत्याचार के संबंध में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य में विधि व्यवस्था संधारण में प्रयासों की वजह से सांप्रदायिक एवं संवेदनशील घटनाओं में कमी आई है। झारखंड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराध शीर्ष यथा दहेज प्रताड़ना, चोरी, पोक्सो एवं हत्या के मामलों में भी कमी आई है। मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने कहा कि महिला अत्याचार के विभिन्न मामलों में वर्ष 2019 में 7650 केस दर्ज किए गए थे। वहीं वर्ष 2020 में 7464, वर्ष 2021 में 7279, वर्ष 2022 में 6963 वर्ष 2023 से अबतक 6132 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 4 वर्षों में महिला अत्याचार के मामलों में निरंतर कमी आई है। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दहेज हत्या के मामलों का शीघ्र उद्वेदन किया जाना सुनिश्चित करें। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके इस निमित्त अनुसंधान ससमय पूरा करें।

*रांची, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर, हजारीबाग में अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखें*

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने हत्या अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हत्या के मामलों में जरूर कमी हुई है परंतु इनका शीघ्र उद्वेदन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची में विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर एवं हजारीबाग में अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसी जगहों पर कोई अपराध होता है तो इसका नकारात्मक असर पूरे राज्य में पड़ता है।

*पोक्सो एक्ट जघन्य अपराध, नियंत्रण पर हो काम*

बैठक में मुख्यमंत्री ने पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पोक्सो के मामलों में भी निरंतर कमी आई है। वर्ष 2019 में 1012, वर्ष 2020 में 1236, वर्ष 2021 में 1181, वर्ष 2022 में 1180 वहीं वर्ष 2023 से अबतक 973 पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि पोक्सो एक अत्यंत जघन्य अपराध है। पोक्सो के तहत दर्ज मामलों के अनुसंधान में कोई कोताही नहीं बरती जाए यह सुनिश्चित करें।

*जेल में रहकर अपराध को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें*

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि जेल के भीतर से ही कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का गैंग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ATS में एसपी एवं डीएसपी की पोस्टिंग शीघ्र की जाए।

*अपराध नियंत्रण में सहायक सभी संसाधन शीघ्र खरीदें*

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण में सहायक सभी संसाधन शीघ्र खरीदें। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष जानकारी दी कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए वायरलेस उपकरणों के क्रय हेतु प्रशासनिक स्वीकृति तथा बजट उपलब्धता हेतु गृह विभाग से पत्राचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य सचिव एवं डीजीपी सभी जिलों के डीसी एवं एसपी के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर शीघ्र बैठक करें।

*बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री एल०खियांग्ते, डीजीपी श्री अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) श्री संजय आ० लाठकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।*
=========================
* PRD(CMO)*

02/02/2024

*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं*

02/02/2024

भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी जी।

02/02/2024

*सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, रांची*
*विज्ञप्ति संख्या- 42/2024*
*दिनांक- 02/02/2024*
=======================

*झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 2 फरवरी,2024 को*

==========================
राँची। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक शुक्रवार , दिनांक 2 फरवरी,2024 को अपराह्न 1.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
==================
* *

Address

Godda
Godda
814133

Telephone

+919060085992

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Godda Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Godda Darpan:

Videos

Share