NNT News Jharkhand

NNT News Jharkhand Number one news channel of jharkhand

जल जीवन मिशन के तहत्  गोड्डा ज़िले में भारत सरकार से इम्पेनल KRC द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।जल जीवन ...
26/02/2024

जल जीवन मिशन के तहत् गोड्डा ज़िले में भारत सरकार से इम्पेनल KRC द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिलावै प्रखंड बसंतराय, में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा के सहयोग से के.आर. सी. सेन्टर फाँर डवलपमेंट कम्यूनिकेशन एण्ड स्टडीज, जयपुर द्वारा 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 26 फरवरी, 2024 से 27 फरवरी, 2024 का आरंभ किया गया।
प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ ज़िला समन्वयक JJM श्री शत्रुघ्न प्रसाद एवं जिला समन्वयक SBM श्री संजीव रंजन के साथ हिलावै गांव की जलसहिया (MT) और KRC के प्रशिक्षक श्री माँगी लाल ,श्री राजेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोदरा एवं हिलावै पंचायत से बोदरा, सुरनिया घाट,फसिया, सुरनिया माल, खट्टी, हिलावै एवं चनाई- चक गांवों की जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) के सदस्यों/ पानी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागियों से समूह कार्य कराया गया तथा समूह के सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे दक्ष प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र शर्मा एवं श्री मांगी लाल द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन एवं ODF प्लस के विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी  गोड्डा जिला के दौरे पर हैं झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्...
17/02/2024

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी गोड्डा जिला के दौरे पर हैं

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी ने शनिवार को गोड्डा जिले का दौरा किया। इस दौरान जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री श्रवण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती मिथिला टुडू सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आयोग ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सुंदरपहाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों की जन वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कुपोषण उपचार केंद्र सहित अन्य समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिसके उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं व शिकायतों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित मुखियाओं, अन्य जनप्रतिनिधियों को मुखिया संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि समाज की नींव होते हैं और जब तक नींव मजबूत नहीं हो तब तक कोई इमारत मजबूत नहीं हो सकती है। कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उनके हक, अधिकार के बारे में जागरूक करना है। सरकार खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। लेकिन जानकारी न होने और जागरूकता का अभाव के कारण कई बार लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। हमारा उद्देश्य समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा  पीएम श्री केंद्रीय वि...
17/02/2024

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा के द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ,गोड्डा का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आवश्यक सुधार हेतु विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा ।

आज दिनांक 17.02.2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह प्राचार्य श्री रजनीश कमल, श्रीमती मोनिका बास्की कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा, श्रीमती इंदिरा तिवारी, प्राचार्य गोड्डा कॉलेज गोड्डा, श्री मनीष कुमार दुबे, प्रोफेसर गोड्डा कॉलेज गोड्डा, श्री मिथिलेश कुमार, अभिभावक सदस्य, श्रीमती पिंकी देवी, अभिभावक सदस्य, श्री विनोद कुमार ,शिक्षक प्रतिनिधित्व, मो. सलमान खान, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। मंच का संचालक पीजीटी इंग्लिश श्री मनोज कुमार कर रहे थे। बैठक में विद्यालय के विकास से संबंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सत्र 2024-25 में होने वाले पठन-पाठन पर चर्चा के साथ विद्यालय में फायर सेफ्टी, निर्बाध बिजली के लिए सोलर व जेनरेटर, पेयजल आपूर्ति, केंद्रीय विद्यालय में नामांकन हेतु बीपीएल छात्रों के लिए चर्चा, विद्यालय परिसर से बिजली का तार हटाने पर चर्चा, चार दिवारी पर कटीला तार लगाने, खेल कूद के लिए मैदान विकसित करने और वर्षा जल संचयन के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना गया और उनके यथासंभव निराकरण की बात कही गई। बैठक के बाद महोदय ने प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों के साथ पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण कर हर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई और विद्यालय प्रबंधन को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए।।
निरीक्षण के दौरान महोदय के द्वारा विद्यालय के उद्यान, पोषण वाटिका,एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। महोदय के द्वारा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई शौचालय की साफ सफाई,पेयजल की व्यवस्था के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए ।

राहुल गाँधी ने रामगढ़ में कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचाराहुल गांधी आज ...
05/02/2024

राहुल गाँधी ने रामगढ़ में कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा

राहुल गांधी आज भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के तहत रामगढ़ पहुंचे थे.इस दौरान वह रामगढ़ चुट्टू पालू घाटी स्थिति फांसी स्थल भी पहुंचे। यहां क्रांतिकारी टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी को फांसी दी गई थी.राहुल गांधी ने इस दौरान दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में उन्होंने घाटी में साइकिल पर कोयला लाद कर ले जा रहे लोगों से बात की और कोयला लदी साइकिल को भी थोड़ी दूर खींचा।उन्‍होंने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता।

04/02/2024

राहुल गांधी से मिलने के बाद बोले अग्निवीर युवा, बयां किए परेशानी, सर अगर आप सत्ता आए तो....

03/02/2024

चंपाई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री बनाने से क्यों हुए नाराज JMM विधायक लोबिन हेंब्रम

01/02/2024

चंपाई सोरेन राज्यपाल के समक्ष बहुमत पेश करते हुए

01/02/2024

ईडी क्यों गिरफ्तार की हेमंत सोरेन को? हेमंत सोरेन ने कहा मन की बात #

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान, झामुमो ने कही ये बात
01/02/2024

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान, झामुमो ने कही ये बात

गोड्डा का राजकीय मेला हुआ बंद , लोग लौटे वापस , लोगों में दिखा निराशा
31/01/2024

गोड्डा का राजकीय मेला हुआ बंद , लोग लौटे वापस , लोगों में दिखा निराशा

चंपाई सोरेन होंगे झारखंड के नये मुख्यमंत्री
31/01/2024

चंपाई सोरेन होंगे झारखंड के नये मुख्यमंत्री

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से कारगिल चौक होते हुए अशोक ...
29/01/2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से कारगिल चौक होते हुए अशोक स्तंभ तक निकला गया कैंडल मार्च।

गोड्डा जिला में की देर शाम सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया,जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा के द्वारा हरी झण्डी दिखा के केंडल मार्च को रवाना किया गया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी एवं किशोरियों ने हाथों में कैंडल जलाकर सिविल सर्जन कार्यालय से निकले और कारगिल चौक होते हुए अशोक स्तंभ पर पहुंचे। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं किशोरियों के द्वारा हाथ में पोस्टर लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे लगाए गए।
सिविल सर्जन डॉ0 अनन्त कुमार झा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने तथा मानवता के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
वर्तमान समय में नारी ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रभावी भागीदारी उपलब्ध कर अपने महत्व को प्रमाणित किया है कि वे पुरुषों पर बोझ नहीं बल्कि उनके बराबर है। उन्होंने कहा कि नारी के समुचित सम्मान और उनकी सहभागिता से ही समाज का कल्याण एवं विकास संभव है।
उन्होंने आगे बताया कि बेटियों की सुरक्षा और उन्हें शिक्षित करना समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है।
इसके लिए पूरे समाज को जागरूक होना होगा।जब बेटियां सुरक्षित और शिक्षित होंगी, तभी परिवार, समाज और देश का विकास संभव है।

इस मौके पर डॉ0 संतोष कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, जिला लेखा प्रबंधक राजकिशोर पोद्दार, बीटीटी प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी,ए एन एम आराधना कुमारी,जयमाला कुमारी ,साहिया प्रेमलता कुमारी प्रियंका,पुनम,सुजाता,किशोरी,
कणिका बबीता , कुमारी,ऋतिका,अनोखी कुमारी,चीकू कुमारी सहित दर्जनों एएनएम मौजूद थी।

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सफल संचालन हेतु पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक हुई आयोज...
24/01/2024

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सफल संचालन हेतु पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक हुई आयोजित।



उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 सफल संचालन हेतु पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक के क्रम में उपायुक्त श्री जिशान कमर ने संबंधित केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि इस परीक्षा का संचालन सभी पूरी पारदर्शिता रखते हुए करेंगे एवं किसी भी प्रकार की समस्या का पूर्व में ही निपटारा सुनिश्चित करेंगे।

बैठक के दौरान बताया गया कि केंद्र अधीक्षक परीक्षा की पूरी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है और परीक्षा केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा की प्रमुख जिम्मेदारी उसकी होती है इसलिए सभी उसका अनुपालन निश्चित रूप से करेंगे।

दिशा निर्देश

(1) स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केंद्र पर्यवेक्षक परीक्षा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और परीक्षा गतिविधियों के अंत तक उपस्थित रहेंगे। वे जेएसएससी पर्यवेक्षकों के रूप में कार्य करेंगे और केंद्र में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करेंगे। वे परीक्षा केंद्र के भीतर और बाहर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे, केंद्र में उम्मीदवारों के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेंगे, केंद्र में परीक्षा के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो वे उसका समाधान करेंगे। वे केंद्र अधीक्षक स्तर पर परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों में भाग लेंगे और केंद्र अधीक्षक और परीक्षा ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियाँ परीक्षा के निर्धारित समय के अनुसार उचित तरीके से संपन्न हों। वे केंद्र में उम्मीदवारों के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेंगे, परीक्षा केंद्र के परिसर के भीतर किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों की जाँच करेंगे। विशेष रूप से, वे परीक्षा का समय पर संचालन सुनिश्चित करेंगे और बिना किसी अनुचित देरी के निर्धारित समय पर केंद्र से परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा सामग्री का प्रेषण सुनिश्चित करेंगे।

वे परीक्षा समाप्त होने के 30 मिनट के भीतर परीक्षा उपरांत सामग्री को संबंधित जिला कोषागार में जमा करने के लिए सभी आवश्यक रिपोर्टों के साथ पैकेटों में विधिवत पैक और सील करना सुनिश्चित करेंगे। वे विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से एकत्र की गई सभी प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की गिनती, जांच, पैक और सही गिनती रिपोर्ट के साथ उचित कवर में सील कर दिया जाए। प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पुस्तिका की भौतिक गणना उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या और अनुचित साधनों में लिप्त पाए गए अभ्यर्थी से जब्त की गई ओएमआर उत्तर पुस्तिका से मेल खानी चाहिए।
अप्रयुक्त ओएमआर शीट की संख्या का मिलान अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या और बफर ओएमआर से किया जाता है। वे केंद्र से परीक्षा उपरांत सामग्री जिला कोषागार में जमा करने के लिए भेजे जाने के बाद केंद्र छोड़ देंगे।

इसी संदर्भ में उपायुक्त श्री जिशान कमर ने सभी को निर्देश दिया कि यह भी सुनिश्चित कर लेंगे कि विक्षक 30 मिनट पूर्व पहुंचे एवं बिना एडमिट कार्ड के बच्चे या बिना अथॉरिटी के कोई भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करे। इसके अलावा वर्जित सामग्रियों की सूची भी बताई गई तथा उपायुक्त ने कहा कि ओएमआर शीट सुनिश्चित कर लें पहले से खुला ना हो अगर खुला मिलता है तो तुरंत सूचित करें। इसके अलावा बैठक में परीक्षा केंद्रों की स्थिति वहां सीसीटीवी की व्यवस्थाएं, शौचालय, पानी एवं प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था आदि के विषय में विचार विमर्श करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नाथू सिंह मीणा, सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर, गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैजनाथ उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती मिथिला टुडू सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के केंद्र अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।

24/01/2024

दो संस्थानो प्रवाह देवघर एवं बदलाव फाउंडेशन मिहिजाम के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सुन्दर पहाड़ी के सभा में आयोजित हुआ। जिसमें मनरेगा के तहत मिस रिपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया

24/01/2024

खूंटी से हेमंत सोरेन का ऐलान, 2027 तक 20 लाख परिवारों को मिलेगा अबुवा आवास

23/01/2024

केंद्र की निजीकरण की नीति खा गयी सरकारी नौकरियां, हमने निजी क्षेत्र में 50,000 नियुक्ति दी

उपायुक्त महोदय ,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्रों में गोड्डा नगर थाना से रौतारा च...
21/01/2024

उपायुक्त महोदय ,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्रों में गोड्डा नगर थाना से रौतारा चौक तक फ्लैग मार्च किया गया।

आज दिनांक 21.01.2034 को उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथु सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्रों में कारगिल चौक से रौतारा चौक तक फ्लैग मार्च किया गया।
ज्ञात हो कल दिनांक 22.01.2024 को अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसको लेकर पूरे देश में खुशी ओर उत्साह का माहौल है, वहीं इसको लेकर राम भक्तों के द्वारा जिले के कई मंदिरों में मूर्ति पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदय,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं बिना अपने कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाएं।, साथ ही अपनी एकजुटता का परिचय दें।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना के द्वारा बताया गया कि कल हमलोगों को पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु विशेष रूप से सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी सजग रहे जिसके लेकर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी लगाए गए हैं।उन्होंने कहा किसी भी अफवाह पर जिलेवासी ध्यान ना दें साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें।उन्होंने सुरक्षा बलों को संबोधित कर हर मामले में सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोड्डा श्री दयानंद जयसवाल ,अंचलाधिकारी ,गोड्डा श्री अनील कुमार , नगर थाना प्रभारी गोड्डा श्री मधुसूदन मोदक सहित जिला पुलिस बल मौजूद थे।

एक बार फिर 27 जनवरी से 15 फरवरी तक लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों का  निःशुल्क चिकित्सकीय जांच ...
20/01/2024

एक बार फिर 27 जनवरी से 15 फरवरी तक लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों का निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सर्जरी होगा

उपायुक्त महोदय के द्वारा गोड्डा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई कि लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों के संबंध में दिए जाने वाले निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं सर्जरी सुविधाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं । लाइफलाइन एक्सप्रेस के तहत् लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है। ओ०पी०डी० का संचालन पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के बाहर सभी तैयारियों से युक्त परिसर में किया जायेगा ।ऑपरेशन का कार्य ट्रेन में विशेष रूप से बने ऑपरेशन थिएटर में किया जायेगा, जबकि ऑपरेशन के बाद मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोड़ैयाहाट में शिफ्ट किया जायेगा। दूर दराज के प्रखंडों एवं गांवों से मरीजों को लाने एवं वापस ले जाने के लिए इंपैक्ट इंडिया फाउण्डेशन द्वारा वाहन की भी व्यवस्था की गई है।

मौके पर सिविल सर्जन, गोड्डा श्री अनंत कुमार झा ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री फुलेश्वर मुर्मू , अंचलाधिकारी, पोड़ैयाहाट श्री पुष्पक रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा, लाइफलाइन एक्सप्रेस के अधिकारीगण मौजूद थे।

गोड्डा प्रीमियर लीग -10  टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटनऐतिहासिक गांधी मैदान ,गोड्डा में उपायुक्त महोदय, गोड्डा एवं पुलिस अधीक...
07/01/2024

गोड्डा प्रीमियर लीग -10 टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ऐतिहासिक गांधी मैदान ,गोड्डा में उपायुक्त महोदय, गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा बल्लेबाजी कर किया गया गोड्डा प्रीमियर लीग -10 टूर्नामेंट का उद्घाटन
आज दिनांक 07.01.2024 को जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हो रहे गोड्डा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन - 10 का उपायुक्त महोदय, गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया गया।
*कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना के द्वारा क्रमशः बल्लेबाजी कर किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी 6 टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इसके साथ ही भारत भारती स्कूल के बच्चों के द्वारा बेहतर बैंड की प्रस्तुति की गई। मौके पर उपस्थित उपायुक्त ,गोड्डा ,पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा,अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो, सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक श्री सूरज कुमार, बीसीसीआई लेवल वन अंपायर, श्री धर्मेन्द्र कुमार, और श्री नीरज कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री रंजन कुमार के द्वारा क्रमशः सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं अच्छे खेल के प्रदर्शन करने को लेकर उन्हें प्रेरित किया गया । जिला क्रिकेट संघ की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदय ,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी खेल प्रेमी, युवा, क्रिकेट प्रेमियों को जीपीएल का इंतजार रहता है। टूर्नामेंट की प्रक्रिया, खिलाड़ियों का चयन, टीम का चयन पुर जिला भर में उत्सव का माहौल प्रदान करता है। अगर जीपीएल से निकलकर कोई खिलाड़ी आईपीएल में जाए और बेहतर खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व करें, तो हमारे साथ पूरे जिला के लिए गौरव की बात होगी।उन्होंने जिला क्रिकेट संघ को बेहतर आयोजन और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए सराहना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा बताया गया कि खेल अनुशासन का सबसे बड़ा प्रतीक होता है। जीपीएल-10 का पूरे सिस्टमैटिक तरीके से आयोजन जिले में हो रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोड्डा में बेहतर खेल का माहौल है। खिलाडी मेहनत करें, उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों से जीपीएल -10 में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल एवं नेशनल क्रिकेट मैच खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
आज के उद्घाटन मुकाबले में पूर्व चैंपियन मेगा ब्लास्टर ने गोड्डा वेस्टर्न को 22 रन से पराजित किया जबकि दूसरे मैच में रोड सेफ्टी ड्रीम इलेवन ने एस टी ब्रदर्स को 10 विकेट से पराजित किया।
उद्घाटन समारोह में उद्घोषक के रूप में मोहम्मद किरमान अंसारी के द्वारा सभी दर्शकों को कोमेंट्री के माध्यम से क्रिकेट के स्कोर एवं आंखों देखा हाल से अवगत कराया गया।
इस दौरान जिला परिषद् सदस्य श्रीमती रंजना कुमारी, जिला परिषद सदस्य पंकज यादव एवं अरशद वहाब सहित सूरज सिंह, कृष्ण कन्हैया ,राम लखन सिंह यादव एवं दर्शकगण मौजूद थे।

19/12/2023

विधायक प्रदीप यादव ने पूछा कब तक होगी होमगार्ड बहाली?, बहुत जल्द होने वाली है: आलमगीर आलम

19/12/2023

हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान, 29 दिसंबर को 9000 युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी में नियुक्ति

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग हर परीक्षा को सही समय पर नहीं ले रही है इसको लेकर छात्र 15 दिसंबर को महा आंदोलन का आह्वान किया ...
10/12/2023

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग हर परीक्षा को सही समय पर नहीं ले रही है इसको लेकर छात्र 15 दिसंबर को महा आंदोलन का आह्वान किया है

27/11/2023

राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा को दी गई अंतिम विदाई।

राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा को दी गई अंतिम विदाई।राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए स्वत...
27/11/2023

राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा को दी गई अंतिम विदाई।

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा।
स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गोड्डा प्रखंड के सैदापुर ग्राम के समीप रमणी कुटिया पर अंतिम संस्कार किया गया। इसी के साथ उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ने दी। इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को मातमी धुन बजाकर व फायर कर गोड्डा पुलिस की सलामी टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। स्थानीय रौतारा चौक अवस्थित उनके आवास से निकली अंतिम यात्रा कांग्रेस जिला कार्यालय होते हुए रमणी कुटिया पहुंचा। इसमें माननीय विधायक महागामा विधानसभा क्षेत्र श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी , गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पदाधिकारी ,गोड्डा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोड्डा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोड्डा समेत जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, जवान व कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

बता दें कि 111 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रमणी मोहन झा का निधन रविवार रात्रि को उनके आवास पर हो गया था। उनके निधन पर उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर के द्वारा गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा सम्मान पूर्वक याद किया जाएगा। गोड्डा जिले के प्रत्येक नागरिक को उनपर हमेशा गर्व रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रमणी मोहन झा जी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उपयुक्त महोदय ,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि परिजनों को स्वतंत्रता सेनानी की सेवा करने का मौका मिला। स्वर्गीय रमणी मोहन झा के पुत्र जगद्धात्री झा ने जानकारी दी के स्वतंत्रता सेनानी श्री रमणी मोहन झा स्वतंत्रता से पहले देशभक्ति के कार्य में नियमित लगे रहते थे। इन्हें दो ताम्रपत्र मिला है, एक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हाथों से और एक डाक द्वारा उनके घर पर आया था। 1925 ईस्वी में मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही सेटलमेंट बुक में इनका नाम दर्ज हुआ था। 1940 में रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेतृत्व के पक्ष में रामगढ़ पहुंचे थे। इनका जन्म सदर प्रखंड अंतर्गत सैदापुर गांव में हुआ था। वे मूल रूप से सहरसा के महैबी गांव थे, जहां से उनकी प्रारंभिक पढ़ाई हुई थी।वे सामाजिक कार्यों में हमेशा लगे रहते थे। उनके नाम से सैदापुर गांव में रमणी कुटीर नमक चर्चित स्थल है। अंग्रेजों के समय पुलिस से बचने के लिए अपने गांव के बाहर रमणी कुटीर बनाकर क्रांतिकारी गतिविधि चलाते थे। बहुत बड़ी बात है उन्हें देश के लिए सेवा करने का अवसर मिला।

24/11/2023

शांति नगर गोड्डा में नहीं सुलझा नाले के पानी को लेकर विवाद, मुहल्ला वासी परेशान

15/11/2023

भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर श्रद्धा शुमन अर्पित करते माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

12/11/2023

गोड्डा के उपायुक्त सुन्दरपहाड़ी के तसरइरयआ क्यों पहुंचे

सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन" अभियान अंतर्गत प्रखण्ड सभागार ठाकुरगंगटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया◆ बाल-विवाह क...
10/11/2023

सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन" अभियान अंतर्गत प्रखण्ड सभागार ठाकुरगंगटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

◆ बाल-विवाह के उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधि एवं आमजन से सहभागिता की अपील।

उपायुक्त महोदय, गोड्डा श्री जिशान कमर के निदेश पर जिला बाल संरक्षण ईकाई गोड्डा द्वारा "सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन" अभियान अंतर्गत प्रखण्ड सभागार ठाकुरगंगटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में माननीय प्रमुख श्री कामदेव महतो एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री जस आलोक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार एवं संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने किया।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकथाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल शोषण, बाल दुर्व्यवहार, गुड टच बैड टच, पोक्सो अधिनियम, बाल व्यापार, बाल एवं महिला तस्करी, बाल एवं महिला हिंसा, हेल्प लाइन नं- 1098, 1091, 112, 181, 100, वन स्टॉप सेंटर, पालना पहल, साइबर क्राइम, बच्चों में मादक पदार्थ का सेवन एवं अवैध तस्करी की रोकथाम, आदि विषयों की जानकारी दी गयी एवं जागरूक किया गया।

संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि गोड्डा जिला में प्रशासन बाल विवाह के रोकथाम को लेकर बहुत सक्रीय है, परिणाम स्वरुप अभियान चलाने के उपरांत गोड्डा जिला में बाल विवाह दर में 15% का नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 में दर्ज किया है और अपील किया कि जनप्रतिनिधियों एवं आमजन भी इस अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बाल विवाह से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा किया और कहा कि इस कुप्रथा के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता आवश्यक हैं एवं सभी विभाग, संस्था एवं हितधारक अपने क्षेत्र में ग्राम स्तर पर लोगों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराकर जागरूक करेंगे।

माननीय प्रमुख महोदय ने कहा कि कार्यक्रम में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी, बाल विवाह से प्रभावित समुदायों को इस रोग से मुक्ति दिलाने एवं दलदल से बाहर निकालने के व्यापक स्तर पर लोगों को जाहरुक किया जायेगा एवं वे भी इस महती अभियान में अपनी भूमिका निभायेंगे।

कार्यक्रम के अंत में, सभी ने इस कुप्रथा के अंत के लिए सहयोग करने का प्रण लिया।

इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के रितेश कुमार एवं विकास चंद्र, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रथम व. पशु चिकित्सक, एसबीआई के कर्मी, जनसेवक, नेहरू युवा केंद्र के राजेश कुमार भानु, पंचायत सचिव, जेएसएलपीएस के संजीव कृष्ण सिंह, पवन कुमार, प्रेम कुमार एवं टीम एवं अन्य हितधारक उपस्थित थे।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालें बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।:- उपायुक्त ,गोड्...
10/11/2023

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालें बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।:- उपायुक्त ,गोड्डा

आज दिनांक 10.11.2023 को समाहरणालय स्थित डीएमएफटी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त महोदय ,गोड्डा की अध्यक्षता में पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान महोदय के द्वारा होम -टू-रोल पंजी की गहन जांच की गई।
कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिए गए की मतदाता सूची में प्रत्येक अनुभाग का बारिकी से जांच किए जाए,साथ ही साथ सभी घरों का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रपत्र 6,7,8 संग्रह कर उसे पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। अगले 10 दिनों बाद पुनः बीएलओ पर्यवेक्षक की समीक्षा उपायुक्त महोदय स्तर से की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम के दौरान महोदय के द्वारा पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 18 वर्ष के नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, पूर्व से अंकित प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन, फोटो अथवा फोटो पहचानपत्र की त्रुटियों का निराकरण, 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं डेड मतदाताओं के नाम का निरस्तीकरण, दिव्यांगजनों एवं महिला मतदाताओ के नाम सूची में सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई की दिनांक- 28.11.2023 से 03.12.2023 तक समावेशी सप्ताह (Inclusive Week)

(1) 28.11.2023 (मंगलवार) आदिम जनजाति समुह

(2) 29.11.2023 (बुधवार) गृहविहीन व्यक्तियों के लिए

(3) 30.11.2023 (गुरुवार) 80+ एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए

(4) 02:12:2023 (शनिवार) - तृतीय लिंग / यौन कर्मियों के लिए

(5) 03.12.2023 (रविवार) - अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए के लिए आयोजित किए जाएंगे।

पुनरीक्षण अवधि मे प्राप्त दावे व आपत्तियों को ससमय निर्धारित प्रारूप 6,7,8 एवं 8 ए पर संबंधित बूथ के बी0एल0ओ0/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलव्ध कराएं, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित तिथियो के अन्तर्गत उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। उन्होने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम चिन्हित करके उनसे फार्म-6 अवश्य भरवा लिए जाएं।,ये प्रयास किए जाय कि नये अर्हता प्राप्त मतदाताओं के नाम विधानसभा निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित होने से छूट न जाए।

इस दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बी.एल.ओ. और बीएलओ सुपरवाइजर पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए कहा गया कि निर्वाचन कार्य में रुचि नही लेने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किए जाएंगे।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर के द्वारा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां बीएलओ सुपरवाइजर को प्रदान की गई।

मौके पर निर्वाचन विभाग पदाधिकारी, पोड़ैयाहाट प्रखंड के बीएलओ सुपरवाइजर , सहित निर्वाचन विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।

09/11/2023

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा सुनिए

Address

Godda
Godda
814133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NNT News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NNT News Jharkhand:

Videos

Share



You may also like