Nawaz Siddiqui

Nawaz Siddiqui [ अलग hนຖ गलत ຖhi ]
(6)

Things won’t get better unless you think better..🥀✨ Nawaz Siddiqui
12/08/2023

Things won’t get better unless you think better..🥀✨ Nawaz Siddiqui

 Nawaz Siddiqui
21/06/2023


Nawaz Siddiqui

 ❤️
15/06/2023

❤️

10/06/2023

Ramadan is the  month of Blessings and forgiveness ❤️🤲:
29/03/2023

Ramadan is the month of
Blessings and forgiveness ❤️🤲

:

20/01/2023

खुद को गलत ठहरा कर
कहानी से निकल गए हम..!!

आज हैदराबाद में चल रहे पहले एकदिवसीय मैच चल रहा है और सिराज की पूरी फैमिली VIP स्टैंड में बैठ कर मैच का लुत्फ ले रही है ...
18/01/2023

आज हैदराबाद में चल रहे पहले एकदिवसीय मैच चल रहा है और सिराज की पूरी फैमिली VIP स्टैंड में बैठ कर मैच का लुत्फ ले रही है सिराज ने भी शुरुआत में ही विकेट लेकर उनके चेहरे पर खुशी भी दी है

Laughing photo and crying sleep,comes very well...!Md Salil
18/01/2023

Laughing photo and crying sleep,
comes very well...!
Md Salil

18/01/2023

हर तलबगार को मेहनत का सिला मिलता है
👍
बुत हैं क्या चीज़ ? कि ढूँढो तो ख़ुदा☝मिलता है..!👍

13/01/2023

जब से ऑनलाइन लोग मिलना शुरू किया

रिश्तों में दूरी बढ़ती जा रही हैं
👆

10/01/2023

का #ट्रेलर देख लिया🫣
सॉलिड है 😅

Virat kohli,anushka sharma with their daughter in vrindavan 🤗
07/01/2023

Virat kohli,anushka sharma with their daughter in vrindavan 🤗

कुछ लोग कभी “अल्लाह की पुलिस” बोलकर, तो कभी ‘पागल’ समझकर इनका मज़ाक उड़ाते हैं, जब ये दीन की दावत देने आते हैं तो फरारी ...
06/01/2023

कुछ लोग कभी “अल्लाह की पुलिस” बोलकर, तो कभी ‘पागल’ समझकर इनका मज़ाक उड़ाते हैं, जब ये दीन की दावत देने आते हैं तो फरारी इख़्तियार कर लेते हैं।

लेकिन वाक़ई ये ‘पागल’ हैं, जो ये अपने छोटे बच्चो, अहलिया, वालिदेन को छोड़कर दूसरे गांवों/शहरों/मुल्कों में जाते हैं, जहां कोई भी शख़्स जान–पहचान का नहीं रहता, बावज़ूद इसके उनकी आखिरत की फिक्र करते हैं, उन्हें दीन की दावत देते हैं, अल्लाह तबारक वताआ़ला के अहसानात गिनाकर बंदो की आखिरत बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं,
फिर चाहे चिलचिलाती गर्मी हो या, ठुरठुराती सर्दी।

अल्लाह तबारक वताआ़ला इन ‘पागलों’ की कुर्बानी क़ुबूल फरमाए।
🤲(आमीन)🤲

#हक़_की_जमात

शाहीन वापस पिंजरे में 😢इंशा अल्लाह एक दिन पिंजरे समेत ऐसी उड़ान भरेंगे कि दुनिया उसकी ऊंचाई नाप नहीं पायेगी 🦅बहन की शादी...
02/01/2023

शाहीन वापस पिंजरे में 😢
इंशा अल्लाह एक दिन पिंजरे समेत ऐसी उड़ान भरेंगे कि दुनिया उसकी ऊंचाई नाप नहीं पायेगी 🦅
बहन की शादी में शिरकत के बाद वापस क़ैदख़ाने की तरफ़ उमर ख़ालिद

27/12/2022

हम तो फना हो गए उसकी आंखे देख कर #गालिब
न जाने वो आईना केसे देखती होगी

Send a message to learn more

14/12/2022

बस आज अपनी Morocco 🇲🇦 ना हारनी चाहिए।
पूरे अरब, अफ्रिका, एशिया की दुवाएं Morocco के साथ है आज।

06/12/2022

तू मौज में, तूफ़ान में, साहिल में रहेगी👍
ऐ बाबरी मस्जिद.. तु मेरे दिल में रहेगी!!😥

03/12/2022

भारत बांग्लादेश सीरीज़ से मोहम्मद शमी हुवे बाहर, उनकी जगह दौड़ेगी कश्मीर एक्सप्रेस 🏃
उमरान मलिक ‌Selected👍

01/12/2022

चिड़िया का घोंसला बिक गया,
मगर उसके लिए पूरा आसमान खुला हुआ है 👍
~रविश कुमार~
Ravish Kumar

क़तर से एक विदेशी टूरिस्ट ट्विटर पर लिखता है नाक़िबले यक़ीन शाम जब मुझे एक क़तरी ने अपने घर मदऊ  (इन्वाइट) किया तो उन्हो...
30/11/2022

क़तर से एक विदेशी टूरिस्ट ट्विटर पर लिखता है

नाक़िबले यक़ीन शाम जब मुझे एक क़तरी ने अपने घर मदऊ (इन्वाइट) किया तो उन्होंने हमारी शानदार मेहमान-नवाज़ी की

मैं इस शाम को कभी नही भूलूँगा क़तर अवाम ने हमे बहुत खुशअमदीद कहा 🇶🇦

-में पहले भी लिख चुका हूँ अरब लोग बहुत ही मेहमान नवाज़ होते हैं और जीतने भी मेहमान फ़ीफ़ा में आए हैं वो कभी न भूलने वाली यादों के साथ लौट कर अपने मुल्कों को जाएँगे

और जो इस्लाम उन्हें न्यूज़ चैनल पर दिखाया गया था अब तक और जो इस्लाम वो अपनी आँखों से देख जाएँगे वो इंक़लाब लेकर आएगा देखना इंशाअल्लाह

12 साल की  #मेहनत और  $220B डॉलर का  #निवेश, औऱ मजबूत  #अर्थव्यवस्था से  #क़तर ने कर दिखाया।मात्र 30  #लाख की  #आबादी वाल...
28/11/2022

12 साल की #मेहनत और $220B डॉलर का #निवेश,
औऱ मजबूत #अर्थव्यवस्था से #क़तर ने कर दिखाया।

मात्र 30 #लाख की #आबादी वाले क़तर ने वर्ल्ड कप का आयोजन किया और साबित कर दिया कि मज़बूत अर्थव्यवस्था के साथ बहुत कुछ संभव है,

FIFA World Cup के लिये कतर में सात-आठ #वर्ल्डक्लास स्टेडियम बनाएँ गये किसी ने एक #फ़ीता काट कर किसी को उद्घाटन करते देखा ❓
अपने यहाँ तो 2x4 फ़ीट की #प्याऊ का फ़ीता काटने के लिये 8-10 #नेता आपस में #लड़ जाते हैं और उस पर लगी पट्टी पर दस बारह लोगों के नाम छप जाते है...

और जो बिना फ़ोटो के गिफ्ट क़तर बाँट रहा है, कहीं ऐसा भारत मे होता तो नेताओ और पार्टियों के #प्रचार का #अड्डा बन जाता।।।

जीत के बाद कोच को उठाकर पटकते हुवे ईरानी खिलाडी 🧐
25/11/2022

जीत के बाद कोच को उठाकर पटकते हुवे ईरानी खिलाडी 🧐

Umran Malik is on 🔥🔥
25/11/2022

Umran Malik is on 🔥🔥


यह 20 वर्षीय क़तरी नौजवान ग़ानिम अल-मुफ़्ताह हैं। ग़ानिम दुनिया के मशहूर हॉलीवुड अमेरिकी एक्टर मॉर्गन फ़्रीमैन के साथ क़तर में...
24/11/2022

यह 20 वर्षीय क़तरी नौजवान ग़ानिम अल-मुफ़्ताह हैं। ग़ानिम दुनिया के मशहूर हॉलीवुड अमेरिकी एक्टर मॉर्गन फ़्रीमैन के साथ क़तर में हो रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के उदघाटन समारोह में शामिल थे और क़ुरआन की तिलावत से फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का आग़ाज़ किया था।

ग़ानिम अल-मुफ़्ताह एक दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा हुए थे। जिस बीमारी को कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम कहा जाता है, जो जिस्म के निचले आधे हिस्से के विकास को प्रभावित करता है।

कई लोगों ने ग़ानिम के वालिदैन की पैदाईश के वक़्त ग़ानिम का गर्भपात (अबॉर्शन) कराने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने उसे रखने का फ़ैसला किया था। और उनकी वालिदा ने कहा था- "मैं उसका बायां पैर बनूँगी और तुम उसका दाहिना पैर हो जाओगे"

ग़ानिम क़तर के सबसे नौजवान बिज़नेसमैन हैं। जिन्होंने आइसक्रीम व्यवसाय की स्थापना की है, वह जिस्मानी तौर पर मअज़ूर होने के बावजूद कई खेल खेलते हैं। स्कूल में, ग़ानिम अपने हाथों में जूते पहनकर फुटबॉल खेलते थे और अपने "सामान्य आकार" के दोस्तों के साथ गेंद का पीछा करता था।

हालात को अपने ऊपर हावी होने देने के बजाए, ग़ानिम ने सकारात्मकता के साथ रुकावटों को दूर करना सीख लिया है, वर्तमान में पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट के साथ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। उनका हदफ़ है कि एक दिन वो डिप्लोमेट बनेंगे।


कतर __फीफा वर्ल्डकप-2022 की मेजबानी कर रहा है  क़तर में गज़ब का रवैया दिखा है.. वो अपनी रवायतों से समझौता करने को कतई तैया...
23/11/2022

कतर __फीफा वर्ल्डकप-2022 की मेजबानी कर रहा है क़तर में गज़ब का रवैया दिखा है.. वो अपनी रवायतों से समझौता करने को कतई तैयार नहीं हैं, भले ही इस मेगा इवेंट के लिए रिकॉर्ड $220 बिलियन की भारी रकम खर्च कर रहा है।

महिला दर्शकों के लिए छोटे कपड़ों में एंट्री बैन रहेगी,

बियर की बिक्री बैन रहेगी, कुरआन-ए-करीम की तिलावत से इवेंट के आगाज़ हुआ.. ऐसा जिगरा और जज़्बा महज 30 लाख की आबादी वाले मुल्क का दिखाना, वाकई काबिले-तारीफ है। ✍️✍️

बेशक 💚बस नाम रहेगा अल्लाह का.!☝️❤️
23/11/2022

बेशक 💚

बस नाम रहेगा अल्लाह का.!☝️❤️

सज़दा सबसे बेहतर रास्ता है खुदा का शुक्र अदा करने का ।लगातार 36 मैचों की विजेता टीम को फ़ीफ़ा जैसे महाकुंभ में 2-1 से हर...
22/11/2022

सज़दा सबसे बेहतर रास्ता है खुदा का शुक्र अदा करने का ।

लगातार 36 मैचों की विजेता टीम को फ़ीफ़ा जैसे महाकुंभ में 2-1 से हराने के लिये Congratulation सऊदी अरबिया ❤️

Address

Godda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawaz Siddiqui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nawaz Siddiqui:

Videos

Share

Category