News Alert Gawan, Giridih

News Alert Gawan, Giridih NEWS और ADVT के लिए संपर्क करें : 9631138606

05/01/2025

पूरे राज्य में लूट मची हुई है, बैगर पैसा का नहीं हो रहा है कोई काम : बाबूलाल मरांडी

रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज गावां के पंचायत समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी को स...
05/01/2025

रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज गावां के पंचायत समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी को सम्मानित अध्यक्ष, विजय चौधरी को पंचायत अध्यक्ष रवि चौधरी को सचिव एवं राहुल चौधरी को सह सचिव अरुण चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर भूतपूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी एवं पटना पंचायत के सचिव जितेंद्र चौधरी हरिहर चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता संजय चौधरी ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्ष रणधीर चौधरी उपस्थित थे।

गावां :  खेल प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर है। पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट 2025 आगामी 10 जनवरी 2025 से गावां खेल मैदान, ...
05/01/2025

गावां : खेल प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर है। पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट 2025 आगामी 10 जनवरी 2025 से गावां खेल मैदान, गावां में आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में टेनिस बॉल से मैच खेले जाएंगे, और यह टूर्नामेंट गिरिडीह जिले में क्रिकेट के प्रति उत्साह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगा।

प्रमुख विशेषताएं:

पहला पुरस्कार: ₹30000

दूसरा पुरस्कार: ₹ 17000

मेन ऑफ द सीरीज: ₹2000

मेन ऑफ द मैच: ₹200

एंट्री फीस: ₹2,500 प्रति टीम

नियम और शर्तें:

1. खिलाड़ियों को मैच के दौरान ड्रेस और जूते पहनना अनिवार्य है।

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियम लागू होंगे (LBW छोड़कर)।

3. चोट या किसी घटना की जिम्मेदारी आयोजन समिति की नहीं होगी।

4. निर्धारित समय से 30 मिनट देरी होने पर वॉकओवर दिया जाएगा।

5. सभी विवादों का निर्णय आयोजन समिति करेगी।

6. हर टीम में पंचायत क्षेत्र से कम से कम 9 खिलाड़ी रखना अनिवार्य है।

7. स्कूल या कोचिंग संस्थाओं से हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाड़ी संबंधित संस्था के ही होने चाहिए।

8. आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

संपर्क के लिए:

अध्यक्ष: चंदन कुमार सिंह (7369078193)

सचिव: मुबारक खान (8235237823)

प्रतियोगिता का स्थान:

गावां खेल मैदान गावां , गिरिडीह।

गावां प्रेस क्लब अध्यक्ष सह प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद पांडेय (बाबा) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई...💐🎂  Binod...
05/01/2025

गावां प्रेस क्लब अध्यक्ष सह प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद पांडेय (बाबा) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई...💐🎂
Binod Pandey

गिरिडीह शहर में सुबह तक छाया रहा कोहरा, आपके इलाके की क्या स्थिति है ? ゚
05/01/2025

गिरिडीह शहर में सुबह तक छाया रहा कोहरा, आपके इलाके की क्या स्थिति है ?

04/01/2025

महिला ने जा'न'ले'वा हमला करने का लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

#आरोप #खबर #गावां #गिरिडीह

04/01/2025

केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट खोलने पर माता-पिता की सहमति का प्रस्ताव दिया है, इसपर आपकी क्या राय है ?.

बढ़ती ठंड के कारण KG से 8 वीं कक्षा तक 7-13 जनवरी तक कक्षा स्थगित। ゚
04/01/2025

बढ़ती ठंड के कारण KG से 8 वीं कक्षा तक 7-13 जनवरी तक कक्षा स्थगित।

04/01/2025

गावां से 150 लाभुक मंईया सम्मान योजना समारोह में लेंगे भाग, तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक

सड़क सुरक्षा माह के तहत निःशुल्क जाँच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया गयागिरिडीह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ...
04/01/2025

सड़क सुरक्षा माह के तहत निःशुल्क जाँच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया

गिरिडीह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बस स्टैंड, गिरिडीह में निःशुल्क जाँच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन चालकों द्वारा अपने-अपने आँखों की जाँच करवाया गया।
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों द्वारा सभी आगन्तुक चालकों को नेत्र एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच कर आवश्यक सलाह दी गई। ज्ञात हो दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिले में वृहत रूप में किया जा रहा है।
*हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक* किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। *सभी लोगो से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करे या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुँचा कर गुड सेमारिटन बने

युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल सामग्री का वितरण किया गया...---------------------------------...
04/01/2025

युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल सामग्री का वितरण किया गया...
----------------------------------------
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के वंचित लाभुकों का उत्थान सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले के सुदूर इलाकों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने पीरटॉड़ प्रखंड के नौकोनिया गांव में गिरिडीह पुलिस द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय अधिकारियों का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया। मौके पर उपायुक्त ने समाज के वंचित लोगों के बीच केंद्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया। ताकि बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी से लोगों को राहत मिल सके। वहीं, उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि वह ठंड में बच कर रहें। अनावश्यक घरों से न निकले। इसके अलावा उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु उनके बीच खेल सामग्री यथा बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर सभी को पौष्टिक आहार/सात्विक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीआरपीएफ के पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

जमीन में कुआं या कुआं में जमीन, आपकी क्या राय है ?ये मनरेगा से बना हुआ है...
04/01/2025

जमीन में कुआं या कुआं में जमीन, आपकी क्या राय है ?
ये मनरेगा से बना हुआ है...

04/01/2025

समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी ने गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण

महत्वपूर्ण खबर-
03/01/2025

महत्वपूर्ण खबर-

03/01/2025

यहां तापमान 12 डिग्री पर आ गया है, ठंड का जोरदार असर है, आपके यहां क्या स्थिति है ?

03/01/2025

सावित्री बाई फुले की मनाई गई जयंती, हुआ कार्यक्रम का आयोजन

#आयोजन #कार्यक्रम #खबर

03/01/2025

गावां में महिला की हुई मौत, ठंड लगने की आशंका

गिरिडीह--देवरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवाडीह निवासी धुर्व सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह का इंटेलिजेंस ब्यूरो में चयन ह...
03/01/2025

गिरिडीह--
देवरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवाडीह निवासी धुर्व सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह का इंटेलिजेंस ब्यूरो में चयन हुआ है। इस अवसर पर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

Address

Giridih
815313

Telephone

+919631138600

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Alert Gawan, Giridih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share