Bharkatta City News

Bharkatta City News Bharkatta City News

जनता की आवाज द्वारा तारा में स्वास्थ्य जागरूकता सह कम्बल वितरण शिविर का आयोजन।सर्दी के मौसम में सेहत पर विशेष ख्याल रखना...
21/11/2022

जनता की आवाज द्वारा तारा में स्वास्थ्य जागरूकता सह कम्बल वितरण शिविर का आयोजन।
सर्दी के मौसम में सेहत पर विशेष ख्याल रखना जरूरी है।मौसमी परिवर्तन के अनुसार सेहत को ढालने के लिए खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।उक्त बातें स्वस्थ्य जागरूकता शिविर तारा में स्वास्थ्य के जानकारों ने शुक्रवार की शाम कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य प्रभा वर्मा ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची इबादत है। कहा कि आज के दौर में जनता की आवाज जो कार्य कर रही है सराहनीय है।कहा कि जाति की नहीं जमात की बात करनी चाहिए।कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता बहुत जरूरी है।कार्यक्रम का आयोजन जन सन्गठन जनता की आवाज ने किया।कार्यक्रम में बोलते हुए सन्गठन के महासचिव अनुज सेठ ने कहा आज जातीय संकीर्णता के दौर में सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है।कहा कि जनता की आवाज़ देश और समाज की बात करती है बिना किसी भेदभाव के सबके साथ समानता का भाव रखती है।कार्यक्रम में 50 निरीह बेबस और लाचार लोगों के बीच कम्बल वितरण किये गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्गठन के संस्थापक सुधीर द्विवेदी ने किया।संचालन रतन पांडेय ने किया।कार्यक्रम में रोहित राम,श्री राम विश्वकर्मा, किशोर यादव,विवेक कुमार,सूरज कुमार, नीरज साव,मंटू साव,राजेन्द्र प्रसाद सहित कई लोगों ने विचार रखे।कार्यक्रम में झारखण्डधाम में स्वच्छता अभियान चलाने एवं कम्बल वितरण का भी संकल्प लिया गया।

रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के ल...
21/11/2022

रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेटिंस के कुल 2521 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को WCR Railway की ऑफिशियल वेबसाइट- wcr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 17 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द अप्लाई कर लें। इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

समाहरणालय सभागार कक्ष में आज DC Giridih श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजि...
21/11/2022

समाहरणालय सभागार कक्ष में आज DC Giridih श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया।

जिला मत्स्य कार्यालय, देवघर में आज विश्व मात्स्यिकी दिवस’ (World Fisheries Day) मनाया गया। हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्...
21/11/2022

जिला मत्स्य कार्यालय, देवघर में आज विश्व मात्स्यिकी दिवस’ (World Fisheries Day) मनाया गया।

हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस (World Fisheries Day- WFD) मनाया जाता है।

प्रमुख बिंदु
WFD को विश्व भर में सभी मछुआरों, मछली किसानों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये मनाया जाता है।
इसे वर्ष 1997 में शुरू किया गया था जब "वर्ल्ड फोरम ऑफ फिश हार्वेस्टर्स एंड फिशवर्कर्स " (World Forum of Fish Harvesters & Fish Workers) की मीटिंग नई दिल्ली में हुई, इसमें 18 देशों के प्रतिनिधियों के साथ "वर्ल्ड फिशरीज़ फोरम" (World Fisheries Forum) का गठन किया गया था तथा स्थायी मछली पकड़ने की प्रथाओं और नीतियों के वैश्विक जनादेश की वकालत करते हुए एक घोषणा पर हस्ताक्षर किये गए ।
इसका उद्देश्य समुद्री और अंतर्देशीय संसाधनों की स्थिरता के लिये अत्यधिक मछली पकड़ने की गतिविधियों, आवास विनाश और अन्य गंभीर खतरों पर ध्यान आकर्षित करना है।
मत्स्य पालन क्षेत्र:
मत्स्य पालन क्षेत्र के बारे में:
फिशरीज़ समुद्री, तटीय और अंतर्देशीय क्षेत्रों में जलीय जीवों का कब्ज़ा है।
जलीय कृषि के साथ-साथ समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन, प्रसंस्करण, विपणन तथा वितरण दुनिया भर में लगभग 820 मिलियन लोगों को भोजन, पोषण व आय का स्रोत प्रदान करते हैं। कई लोगों के लिये यह उनकी पारंपरिक सांस्कृतिक पहचान का भी हिस्सा है।
वैश्विक मत्स्य संसाधनों की स्थिरता के लिये सबसे बड़े खतरों में से एक अवैध, असूचित और अनियमित रूप से मछली पकड़ना है।
भारतीय परिदृश्य:
वर्ष 2019-20 में 142 लाख टन के कुल मत्स्य उत्पादन के साथ इस क्षेत्र में भारत की वैश्विक हिस्सेदारी कुल 8% रही ।
इसी अवधि के दौरान भारत का मत्स्य निर्यात 46,662 करोड़ रुपए रहा, जो भारत के कृषि निर्यात का लगभग 18% है।
भारत का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक 22 मिलियन मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना है।
मत्स्य पालन क्षेत्र ने पिछले कुछ वर्षों में तीन बड़े परिवर्तन देखे हैं:
अंतर्देशीय जलीय कृषि का विकास, विशेष रूप से मीठे पानी की जलीय कृषि।
मछली पकड़ने में मशीनीकरण का विकास।
खारे पानी के झींगा जलीय कृषि की सफल शुरुआत।
पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2021-22 में मत्स्य पालन क्षेत्र के लिये बजट में 34% की वृद्धि हुई है।
भारत के लिये मत्स्य पालन का महत्त्व:
भारत विश्व में जलीय कृषि के माध्यम से मछली का दूसरा प्रमुख उत्पादक देश है।
भारत विश्व में मछली का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक देश है क्योंकि यह वैश्विक मछली उत्पादन में 7.7% का योगदान देता है।
वर्तमान में यह क्षेत्र देश के भीतर 2.8 करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान करता है। फिर भी यह अप्रयुक्त क्षमता (Untapped Potential) वाला क्षेत्र है।
भारतीय आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 का अनुमान है कि अब तक देश की अंतर्देशीय क्षमता का केवल 58% ही दोहन किया जा सका है।
बुनियादी ढाँचे से संबंधित चुनौतियों के बावजूद पिछले छह वर्षों में केंद्र सरकार के उपायों ने सुनिश्चित किया कि मत्स्य पालन क्षेत्र 10% से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज करना जारी रखे।
मत्स्य पालन क्षेत्र की चुनौतियाँ:
खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के अनुसार, वैश्विक समुद्री मछली के लगभग 90% स्टॉक का या तो पूरी तरह से दोहन किया गया है या यह अधिक हो गया है या यह काफी मात्रा में समाप्त हो गया है जिसकी रिकवरी जैविक रूप से संभव नहीं हो सकती है।
जलीय निकायों में प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट जैसे हानिकारक पदार्थों का निर्वहन जो जलीय जीवन के लिये विनाशकारी परिणाम पैदा करते हैं।
जलवायु परिवर्तन
मत्स्य पालन में सुधार के लिये सरकार के प्रयास:
फिशिंग हार्बर:
पाँच प्रमुख फिशिंग हार्बर (कोच्चि, चेन्नई, विशाखापत्तनम, पारादीप, पेटुआघाट) का आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकास।
समुद्री शैवाल पार्क:
तमिलनाडु में बहुउद्देशीय समुद्री शैवाल पार्क एक हब और स्पोक मॉडल पर विकसित गुणवत्ता वाले समुद्री शैवाल आधारित उत्पादों के उत्पादन का केंद्र होगा।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना:
यह 15 लाख मछुआरों, मत्स्य पालकों आदि को प्रत्यक्ष रोज़गार देने का प्रयास करती है जो अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसरों के रूप में इस संख्या का लगभग तीन गुना है।
इसका उद्देश्य वर्ष 2024 तक मछुआरों, मत्स्य पालकों और मत्स्य श्रमिकों की आय को दोगुना करना है।
'पाक बे' योजना:
‘डायवर्सिफिकेशन ऑफ ट्राउल फिशिंग बोट्स फ्रॉम पाक स्ट्रेट्स इनटू डीप सी फिशिंग बोट्स’ नामक यह योजना वर्ष 2017 में ‘केंद्र प्रायोजित योजना’ के तौर पर लॉन्च की गई थी। इसे ‘ब्लू रेवोल्यूशन स्कीम’ के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था।

अलीशा उरॉव की पॉव रैंप पर । मां अगर अपने बच्चे को गोद में लेकर या बेतरा करके मजदूरी कर सकती है, खाना बना सकती है तो रैंप...
21/11/2022

अलीशा उरॉव की पॉव रैंप पर । मां अगर अपने बच्चे को गोद में लेकर या बेतरा करके मजदूरी कर सकती है, खाना बना सकती है तो रैंप पे क्यों नहीं चल सकती है?

यह #अलीशा_उरांव हैं। #झारखंड के सबसे चर्चित परिवार से रिश्ता है। अलीशा एक #मॉडल, एक #एथलीट, एक #कुक और जो सबसे महत्वपूर्ण है वो यह की अलीशा एक #मां है।

अब अलीशा की चर्चा जोरों से चारो तरफ हो रही है। अलीशा ने अपनी बेटी को अपनी गोद रख कर पारंपरिक परिधान को पहन कर एक #फैशन शो में रैंप पर वॉक किया। इस बात के लिए अलीशा आज सुर्खियों में है।

अलीशा को उसके नाटे होने, काले रंग के लिए बचपन से ताने सुनने पड़े हैं। स्कूल में भी उसकी सहेलियां उनसे बात तक नहीं करती थी। ऐसी कई घटनाओं का जिक्र अलीशा करती हैं। और मुस्कुराते हुए रैंप पर वॉक करती हुए आगे बढ़ जाती है। प्रेरणदायक है। सीखना चाहिए।

सोर्स : फेसबुक

21/11/2022

बिरनी प्रखंड के झरखी गांव में लंपी बिमारी देखने को मिला l

बिरनी - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य सम्मेलन का समापन हुआसंकुल स्तरीय आचार्य सम्म...
21/11/2022

बिरनी - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय आचार्य सम्मेलन का समापन हुआ

संकुल स्तरीय आचार्य सम्मेलन भरकट्टा संकुल
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में संकुल स्तरीय दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमान सूरज सुमन(रामधनी वर्मा),मनकडीहा पंचायत के मुखिया श्रीमान निरंजन वर्मा (शालिग्राम) ,हजारीबाग विभाग प्रमुख श्रीमान ओमप्रकाश सिन्हा जी,विद्यालय समिति सचिव श्रीमान रामप्रसाद वर्मा जी और विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमान अवशेष कु० वर्मा जी ने संयुक्त रूप से नित्य वंदनीय माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर द्वीप प्रज्वलित किया गया । इसके बाद प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्यातिथि का परिचय करवाया गया जिसमें मुखिया निरंजन वर्मा जी ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा एवं संस्कार का केंद्र है । यहाँ पुस्तक शिक्षा के साथ - साथ शारीरिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। जिलापरिषद सदस्य रामधनी वर्मा जी ने इस विद्यालय की विशेषता पर प्रकाश डाला तथा हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा जी ने विद्या भारती के लक्ष्य एवं नई शिक्षा प्रणाली के महत्व को बताया । इस कार्यक्रम में पांच विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या बंधु ने भाग लिया जो इस प्रकार है जटाडीह प्रधानाचार्य श्री बीरेंद्र राम , मोदीडीह प्रधानाचार्य उपेंद्र कु सिंह, बंदखारो प्रधानाचार्य मनोज कुमार ,जरीडीह प्रधानाचार्य अरुण कु वर्मा एवं आचार्य सरयू वर्मा (उप प्रधानाचार्य),अशोक वर्मा ,रामदेव वर्मा,मधुसुदन वर्मा,संजय चौधरी, राजेश मंडल, उत्तम चौधरी ,भागवत वर्मा, सतीश वर्मा आचार्या अमीषा शिवानी, बबिता शर्मा,सुमित्रा जी एवं सोनी जी है।

बड़ा हादसा : नहाने के क्रम में डैम में डूबने से जमुआ बाजार के दो बच्चों की मौत।जमुआ प्रंखड़ के शिवसिंहडीह गांव स्थित ओरारी...
20/11/2022

बड़ा हादसा : नहाने के क्रम में डैम में डूबने से जमुआ बाजार के दो बच्चों की मौत।
जमुआ प्रंखड़ के शिवसिंहडीह गांव स्थित ओरारी डैम में नहाने के दौरान डूब जाने से जमुआ बाजार के दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों के शव को डैम से निकाला।मृतक दोनों बच्चों की पहचान जमुआ चौक निवासी सुभाष अग्रवाल के पुत्र जय कुमार और नकुल साव के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है। डैम से शव निकलते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। शव निकलने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो के शव को स्थानीय अस्पताल लाया ततपश्चात उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने चली गई।
बता दें कि रविवार सुबह दोनो बच्चे अपनी साइकिल से डैम में नहाने गये थे। नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से दोनो की मौत हो गयी। सूचना पर न केवल स्थानीय ग्रामीण बल्कि जमुआ पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। जहां डैम किनारे दोनो की साइकिल और कपड़े पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को डैम से निकालने में सफल रहे। इस बीच दोनों बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

20/11/2022

वाह सूर्या वाह
49 गेंदों पर 101*
पिच कैसी भी हो गेंदबाज कोई भी हो न कोई परवाह न कोई परवाह
❤️💪 सूर्य कुमार यादव 💪❤️

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड क्षेत्र काजीमघा के अफरीदी आलम धनबाद फुटबॉल अकैडमी के द्वारा ली जा रही फुटबॉल ट्रायल में हुवा...
20/11/2022

गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड क्षेत्र काजीमघा के अफरीदी आलम धनबाद फुटबॉल अकैडमी के द्वारा ली जा रही फुटबॉल ट्रायल में हुवा सफल ।

बिरनी प्रखंड के भाग नंबर 22 के जिला परिषद सूरज सुमन उर्फ रामधनी वर्मा हित चिंतक बने
20/11/2022

बिरनी प्रखंड के भाग नंबर 22 के जिला परिषद सूरज सुमन उर्फ रामधनी वर्मा हित चिंतक बने

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलन...
20/11/2022

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा टी-20 मैच आज माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारतीय समयनुसार 12 बजे से खेला जाएगा।

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 78 साल की...
19/11/2022

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उन्हें कल यानी शुक्रवार रात हार्ट अटैक आया था, उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

कोडरमा-रांची नई रेल लाइन परियोजना (200 किमी.) केअंतर्गत चौथे और अंतिम चरण में नवनिर्मित सिधवार-सांकी (27 किमी.) रेलखंड प...
19/11/2022

कोडरमा-रांची नई रेल लाइन परियोजना (200 किमी.) के

अंतर्गत चौथे और अंतिम चरण में नवनिर्मित सिधवार-सांकी (27 किमी.) रेलखंड पर 18 नवंबर को इंजन ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

लगभग 27 किमी लंबे इस रेलखंड में 4 टनल, 32 कर्व और 5 बड़े पुल का निर्माण किया गया है ।

आज गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में डबरसैनी पहाड़ के पास फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें लगभग 45 लोगों ने हिस्सा ...
19/11/2022

आज गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में डबरसैनी पहाड़ के पास फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें लगभग 45 लोगों ने हिस्सा लिया। एक संगठन का निर्माण किया

RPA(RULAR PHOTOGRAPHER

ASSOCIATION)

संगठन का नाम चयन किया गया और संगठन का अध्यक्ष के रूप में ग्राम जमडीहा निवासी सुभाष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया।

उपाध्यक्ष के रूप में टाटो निवासी पप्पू वर्मा तथा सचिव के

रूप में पलॉन्जिया निवासी गोपी वर्मा एवं मीडिया प्रभारी के

रूप में खर्टी निवासी विशेश्वर वर्मा का नियुक्त किया गया। एक कोर कमेटी काफी गठन किया गया जिनमें दीपक विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा सुनील, त्रिलोकी, रजनीकांत, सुजीत, अर्जुन, अमर, जितेंद्र, उदय, संजय, वीरेंद्र इन सभी को कोर कमेटी के रूप में चयनित किया गया।

अमित शाह ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना, आतंक के खिलाफ कार्रवाई की भी अपील कीनई दिल्ली : तीसरे मंत्रिस्तरीय सम...
19/11/2022

अमित शाह ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना, आतंक के खिलाफ कार्रवाई की भी अपील की

नई दिल्ली : तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 'नो मनी फॉर टेरर' के समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बढ़ते आतंकवाद को लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में इस खतरे से पार पाना होगा। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए हमारा दृष्टिकोण 5 स्तंभों पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने इस दौरान भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर लगाए गए बैन का भी जिक्र किया।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि आतंकवाद लोकतंत्र, मानव अधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के खिलाफ नासूर है, जिसे हमें जीतने नहीं देना है।कोई भी एक देश या संगठन आतंकवाद को अकेला नहीं हरा सकता। मेरा मानना है कि मेरा मानना है कि हर देश को ऐसी आतंक फैलाने वाली संस्थाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

संकुल स्तरीय आचार्य सम्मेलन भरकट्टा संकुल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में संकुल स्तरीय  दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन क...
19/11/2022

संकुल स्तरीय आचार्य सम्मेलन भरकट्टा संकुल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में संकुल स्तरीय दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमान सूरज सुमन(रामधनी वर्मा),मनकडीहा पंचायत के मुखिया श्रीमान निरंजन वर्मा (शालिग्राम) ,हजारीबाग विभाग प्रमुख श्रीमान ओमप्रकाश सिन्हा जी,विद्यालय समिति सचिव श्रीमान रामप्रसाद वर्मा जी और विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमान अवशेष कु० वर्मा जी ने संयुक्त रूप से नित्य वंदनीय माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर द्वीप प्रज्वलित किया गया । इसके बाद प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्यातिथि का परिचय करवाया गया जिसमें मुखिया निरंजन वर्मा जी ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा एवं संस्कार का केंद्र है । यहाँ पुस्तक शिक्षा के साथ - साथ शारीरिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। जिलापरिषद सदस्य रामधनी वर्मा जी ने इस विद्यालय की विशेषता पर प्रकाश डाला तथा हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा जी ने विद्या भारती के लक्ष्य एवं नई शिक्षा प्रणाली के महत्व को बताया । इस कार्यक्रम में पांच विद्यालय के आचार्य एवं आचार्या बंधु ने भाग लिया जो इस प्रकार है जटाडीह प्रधानाचार्य श्री बीरेंद्र राम , मोदीडीह प्रधानाचार्य उपेंद्र कु सिंह, बंदखारो प्रधानाचार्य मनोज कुमार ,जरीडीह प्रधानाचार्य अरुण कु वर्मा एवं आचार्य सरयू वर्मा (उप प्रधानाचार्य),अशोक वर्मा ,रामदेव वर्मा,मधुसुदन वर्मा,संजय चौधरी, राजेश मंडल, उत्तम चौधरी ,भागवत वर्मा, सतीश वर्मा आचार्या अमीषा शिवानी, बबिता शर्मा,सुमित्रा जी एवं सोनी जी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'काशी तमिल संगम' के लिए वाराणसी, उत्तर प्रदेश पहुंचे।
19/11/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'काशी तमिल संगम' के लिए वाराणसी, उत्तर प्रदेश पहुंचे।

गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में खराब पड़े सोलर लाइट को ठीक करने का आदेश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा न...
19/11/2022

गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में खराब पड़े सोलर लाइट को ठीक करने का आदेश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दिया है। डीसी को लाइट खराब होने की सूचना मिली थी।

टुंडी के पूर्व विधायक डॉक्टर सबा अहमद का निधन हो गया है। दिल्ली में इलाज के दौरान शनिवार सुबह उनका निधन हो गया है। मिली ...
19/11/2022

टुंडी के पूर्व विधायक डॉक्टर सबा अहमद का निधन हो गया है। दिल्ली में इलाज के दौरान शनिवार सुबह उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सबा अहमद को बीते दिनों इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉक्टर सबा अहमद के निधन पर दुख जाहिर की है,प्रार्थना की है कि इस विकट परिस्थिति में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। पूरे राजकीय सम्मान के साथ साहब को अंतिम विदाई दी जाएगी। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हूं। डॉक्टर साहब अहमद वर्षों तक टुंडी की राजनीति में अच्छी पकड़ बनाए हुए थे। हर वर्ग के लोगों से उनका अच्छा संबंध था।

डॉक्टर सबा अहमद अविभाजित बिहार के समय मंत्री रह चुके हैं। धनबाद की टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो और राजद के टिकट पर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं। गिरिडीह जिले के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Chakradharpur : हावड़ा मेल की चपेट में आने से 2 लोको पायलट की दर्दनाक मौतहावड़ा मेल की चपेट में आने से 2 पायलट की दर्दना...
19/11/2022

Chakradharpur : हावड़ा मेल की चपेट में आने से 2 लोको पायलट की दर्दनाक मौत

हावड़ा मेल की चपेट में आने से 2 पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल के यार्ड में दोनों लोको पायलट मालगाड़ी का इंजन बदल रहे । इसी बीच तेज गति से आ रही हावड़ा मेल ने दोनों लोको पायलट टीके साहाना और सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोको पायलट टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले थे वहीं, सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम बनपुर के निवासी थे।

बिहार में मंत्री रहे झारखंड के दिग्‍गज राजनेता डॉ सबा अहमद का आज शनिवार सुबह निधन हो गया। नई दिल्‍ली के फोर्टिस अस्‍पताल...
19/11/2022

बिहार में मंत्री रहे झारखंड के दिग्‍गज राजनेता डॉ सबा अहमद का आज शनिवार सुबह निधन हो गया। नई दिल्‍ली के फोर्टिस अस्‍पताल में उन्‍होंने सुबह पांच बजे आखिरी सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे सबा अहमद को बीते दिनों इलाज के लिए दिल्‍ली ले जाया गया था। परिजनों के अनुसार रविवार को उनका शव गिरिडीह के पचंबा स्थित उनके निवास स्‍थान पर लाया जाएगा। यहीं शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

दर्द सहता है, फिर भी कुछ नहीं कहता हैपुरुष है बिना थके मेहनत करता है।अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं    ...
19/11/2022

दर्द सहता है, फिर भी कुछ नहीं कहता है
पुरुष है बिना थके मेहनत करता है।

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

FIFA World Cup 2022फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को कतर में हो रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है...
18/11/2022

FIFA World Cup 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को कतर में हो रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं. कतर के आठ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. किसी खाड़ी देश में पहली बार ये आयोजन हो रहा है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के टिकट प्राइज जानकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

लाखों में है फीफा मैचों की टिकट

कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के टिकट काफी महंगे होने वाले हैं. फीफा के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए टिकट की कीमत 53000 से शुरू हो रही है. वहीं, फाइनल मैचों के लिए टिकट की कीमत 2.25 लाख रुपये से होगी. ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं. FIFA की बेवसाइट पर टिकट से लेकर पैसों तक की जानकारी उपलब्ध है.

ग्रुप स्टेज से फाइनल मुकाबले तक इस तरह है टिकट्स की कीमत (भारतीय रुपये में)

*सांसद खेल महोत्सव को लेकर कोडरमा लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा स्तरीय फाइनल मैच का बिरनी किया गया बैठक का आयोजन**आज बिरनी प...
18/11/2022

*सांसद खेल महोत्सव को लेकर कोडरमा लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा स्तरीय फाइनल मैच का बिरनी किया गया बैठक का आयोजन*

*आज बिरनी प्रखंड अंतर्गत खाद्य आपूर्ती विभाग के सांसद प्रतिनिधी प्रेमचंद कुशवाहा के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के पुत्र श्री मयंक यादव उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से सांसद खेल महोत्सव के सफल संचालन के लिए विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत कोडरमा लोकसभास की तीन विधानसभा मैच कोडरमा जिला में खेला जायगा--(बगोदर विधानसभा),( barkattha विधानसभा)और (कोडरमा विधानसभा)का मैच खेला जाएगा ओर तीन मैच--गिरिडीह जिला अंतर्गत मुफस्सिल में खेल होगा---(जमुआ विधानसभा) (राज धनवार विधानसभा) (gande विधानसभाा) का मैच खेला जायगा), आज कोडरमा लोकसभा के तमाम विधानसभा से भाजपा नेता बैठक में पहुँचे थे*!!

*उक्त मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रशासन विभाग सांसद प्रतिनिधी श्रीमान श्री देवनाथ राणा जी,आपूर्ति विभाग सांसद प्रतिनिधि सह निवर्तमान मुखिया बरमसिया श्री प्रेमचंद कुशवाहा जी, मंडल अध्यक्ष बिरनी श्री राजदेव साव जी,बिजली विभाग सह प्रभारी सांसद खेल महोत्सव श्रीमनोज चन्द्रवंशी जी, श्री अजय यादव जी,श्री विजय राय जी,श्री सुनील मेहता जी,श्री मनोहर यादव जी, श्री अजय राणा जी, एवं दर्जनों भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे*!!

Lucknow Murder: निधि की हत्या का आरोपी सूफियान मुठभेड़ में हुआ घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
18/11/2022

Lucknow Murder: निधि की हत्या का आरोपी सूफियान मुठभेड़ में हुआ घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोगों ने कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2024 में इन्हें सबक सिखायेंगे। भाजपा...
18/11/2022

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोगों ने कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2024 में इन्हें सबक सिखायेंगे। भाजपा की चालों और षड़यंत्र से लड़ने के लिए हमें एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर षड़यंत्र हो रहा है। देश की क्या हालत है, उसके बारे में सभी जानते हैं। इडी के नाम पर हमें जो डराने का काम किया, उसे नहीं छोड़ेंगे। कोई राजनेता देश छोड़ कर नहीं भागा है। सिर्फ व्यापारी ही देश छोड़ कर भागा है। सीएम आवास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झारखंड में विकास हो रहा है। विपक्ष को यह पता नहीं है। 20 सालों तक इन लोगों ने पेंशन लेनेवालों को दौड़ाया। जो 15 साल-20 साल तक दौड़ते रहे, उनको पेंशन नहीं मिला। अब यह इनको मालूम हो गया है कि जिनको विपक्ष ने दौड़ाया, अब उन्हें दौड़ाया जायेगा। बद से बदतर स्थिति बना कर रखी थी। वर्तमान सरकार ने कई काम किये। लोगों की नियुक्ति हो रही है। स्वरोजगार दिया जा रहा है। नौजवानों को लाभ दिया जा रहा है। हम सभी के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। अब ये हमारी कुर्सी हिलाना चाहते हैं। आपको सही और गलत को पहचानने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं को यह पहचानना होगा। झारखंड और मजबूती से खड़ा हुआ है, जब-जब संकट आया है। दिशोम गुरु को भी इन लोगों ने परेशान किया। आज शिबू सोरेन के ऊपर न कोई दाग लगा और वे बेदाग है। यहां के मूलवासी, आदिवासियों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वह्न करना होगा। नहीं तो छत्तीसगढ़ से यहां का शासन चलेगा। विकास के कार्यों से आदिवासियों को छला जायेगा। हमलोग बेवकूफ बनते रहे, बोका बनते रहे अब बेवकूफ नहीं बनेंगे। धैर्य से इनके षड़यंत्र का पर्दाफाश करेंगे। जब जब झामुमो पर मुसिबत आयी, हम मजबूत हुए। संघर्ष हमारा इतिहास है। इन लोगों ने गुरू जी को भी जेल भेज दिया था। लेकिन कोई दाग उन पर नहीं लगा। हम वीरों के वंशज हैं। राज्य के हर प्रमंडल में अमर शहीद हैं। 20 साल तक हमें बेवकूफ बनाया गया। हमारी एकजुटता ही राज्य को बचा सकती है। इन लोगों ने सबको ठगा है। जनता को कर्मचारियों का हक मारा। हमें डराने की कोशिश हुई। लेकिन इन्हें पता नहीं कि जब हम अंगरेजों से नहीं डरे, तो इनसे क्या डर। देश व्यापारियों के पास चला गया है। कब यह हटा देगा, कब यह संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा कर लेगा। यह कोई नहीं जानता। इस राज्य को एक षडयंत्र के तहत साजिश में फंसा दिया। यह देश का सबसे खुबसूरत राज्य था। खनिज संसाधनों का लाभ हमें नहीं मिलता है। हमारी नीति ऐसी है कि हम दस साल में गुजरात को टक्कर देंगे। हमें पता है कि हमें क्या करना है। भाजपा वाले एसी की कुर्सी में बैठ कर हमें लूटते हैं। आपकी एकता देख हम और मजबूती से लड़ेंगे। इस राज्य का इतिहास अलग है। हम गोली बारूद से नहीं डरते, हम तीर-धनुष चलानेवाले हैं।

खोरठा कलाकार दिलीप बर्मा ने 80 हजार फ्लावर्स होने परजताया आभारबरही खोरठा कलाकार दिलीप वर्मा की लोकप्रियता की सच्चाई ही ह...
18/11/2022

खोरठा कलाकार दिलीप बर्मा ने 80 हजार फ्लावर्स होने पर

जताया आभार

बरही खोरठा कलाकार दिलीप वर्मा की लोकप्रियता की सच्चाई ही है कि फेसबुक पर उनके चाहने वालो की संख्या 80 हजार हो चुके हैं । इस अगाध प्यार और सम्मान के लिए उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है विदित हो कि यह खोरठा कलाकार हजारीबाग जिला के बरही प्रखंड अंतर्गत गौरियाकरमा पंचायत के धोबियाटांड़ का रहने वाले है । जिन्होंने अपने रोजी के लिए अपने क्षेत्र में ही ट्रैक्टर चालक से लेकर बतौर प्रवासी मजदूर पोकलेन चलाने तक का भी काम किया । परंतु बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले इस कलाकार को यह पेशा नही भाया इन्होंने अपने साथियों के बीच भी एक्टिंग जारी रखा

17/11/2022

बिरनी के भलुआ गांव में बिजली करेंट लगने से निदान कम्पनी के अन्तर्गत काम कर रहे सुशील वर्मा की मौके वारदात पर मौत हो गई।
सवाल यह खङा होता है कि जब सुशील साइङ ङाॅन लेकर बिजली ट्रांसफर पर चढा था तो बिजली प्रवाह कैसे हुआ। यह जांच का विषय है और घटना जिस वक्त घटी उस वक्त भरकटटा पावर हाउस में कार्यरत ओपरेटर पर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही बिजली विभाग और जिस कम्पनी में काम कर रहा था वह उचित मुआवाज दे।।

उपप्रमुख बिरनी Birni

बिरनी के भलुआ गांव में बिजली करेंट लगने से निदान कम्पनी के अन्तर्गत काम कर रहे सुशील वर्मा की मौके वारदात पर मौत हो गई। ...
17/11/2022

बिरनी के भलुआ गांव में बिजली करेंट लगने से निदान कम्पनी के अन्तर्गत काम कर रहे सुशील वर्मा की मौके वारदात पर मौत हो गई।
सवाल यह खङा होता है कि जब सुशील साइङ ङाॅन लेकर बिजली ट्रांसफर पर चढा था तो बिजली प्रवाह कैसे हुआ। यह जांच का विषय है और घटना जिस वक्त घटी उस वक्त भरकटटा पावर हाउस में कार्यरत ओपरेटर पर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही बिजली विभाग और जिस कम्पनी में काम कर रहा था वह उचित मुआवाज दे।।

उपप्रमुख बिरनी

16/11/2022

रांची में प्रो. जयप्रकाश वर्मा द्वारा JMM की सदस्यता लेने के दौरान विशाल रैली

 #गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भाजपा छोड़ जेएमएम में शामिल हुए।सीएम हेमंत...
16/11/2022

#गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भाजपा छोड़ जेएमएम में शामिल हुए।सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायक का पार्टी में स्वागत किया।

बिरनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिरनी के राजेन्द्र बैठा का दुर्घटना दिनांक 14/11/2022 को बिरनी थाना रोड़ के समीप मात्र 200 मी...
16/11/2022

बिरनी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिरनी के राजेन्द्र बैठा का दुर्घटना दिनांक 14/11/2022 को बिरनी थाना रोड़ के समीप मात्र 200 मीटर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्वास्थ्य केन्द्र बिरनी से रेफर कर दिये बेहतर ईलाज के लिए, रेफर के दौरान जालान अस्पताल धनबाद पहुँचने के बाद डॉक्टर ने मिर्त्य घोसित कर दिया। आज उनके परिवार को हिम्मत एव ढाढ़स बंधवाने पहुँचे, निवर्तमान विधायक बगोदर श्रीमान नागेन्द्र महतो जी। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पूर्व विधायक साथ खडे थे । निवर्तमान विधायक ने कहा कि उनके निधन से गहरा शोक व्यक्त किए, बिरनी प्रखंड में एक होनहार व्यक्ति खो दिया, उनके परिवार वालो को हिम्मत के बनाये रखें तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करेंगे। और हर संभव मद्त करने का भरोसा दिए, * मौके पर पुलिस प्रशासन जिला सांसद प्रतिनिधि श्री देवनाथ राणा जी, आपूर्ति विभाग प्रखंड सांसद प्रतिनिधि श्री प्रेमचंद वर्मा जी, थाना सांसद प्रतिनिधि श्रीमनोहर राम जी, श्री अशोक गुप्ता जी, श्री रामाशीष राय जी अन्य सभी पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना वक्त किए !!

Message

2:43PM

बाल दिवस पर सरस्वती शिशु निकेतन मंडरखा शिक्षा संस्थान में प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन,  जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने व...
16/11/2022

बाल दिवस पर सरस्वती शिशु निकेतन मंडरखा शिक्षा संस्थान में प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन, जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत।खबरों_से_अपडेट_रहने_के_लिए_व्हाट्सएप_ग्रुप_से_जुड़े...
Follow this link to join my page

Address

Bharkatta City News
Giridih
825324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharkatta City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share



You may also like