उत्क्रमित उच्च विद्यालय केडोबाजार की टॉपर बनी तनुश्री सेन,89.60% अंक प्राप्त किए। News 31 Bharat GODDA JHARKHAND Bara Boarijor, Jharkhand, India Rajabhita, Jharkhand, India
राजाभीठा थाना अंतर्गत केड़ो बाजार से ठगी का घटना सामना आया हैं।
विकलांग बच्चों के इलाज के नाम पर 4,000 रूपए ठगी का मामला आया । एक परिवार में दो बच्चे शारीरिक रूप से विकलांग हैं। दो बहरूपिया पहुंचता हैं और उसे इलाज का आश्वासन दिया ,उनके इलाज का जिम्मा लिया और 4,000 रुपए लेकर चला गया। अपना नाम जुगल घोष बताया,उन्होंने अपना नम्बर दिया 8252859656 तथा अपना कार्ड भी दिया। बहुरूपिया ने कहा कि वह अगले सुबह आयेंगे और इलाज कर देंगे लेकिन वो नहीं पहुँचा और ना ही उनका फोन लगा। उन्होंने अपने फोन से नम्बर को ब्लॉक कर दिया, और नए नम्बर से कॉल लगने पर उसको भी ब्लॉक कर दे रहे हैं। अत्यंत गरीब परिवार से हैं ये लोग अपना जीवन यापन छोटे से दुकान लगाकर करते हैं।
जमुआ ब्लॉक गेट के सामने से चोरी हुई बाइक का खुलासा पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में (जमुआ ललन कुमार राय) 6 अक्टूबर को चोरी की बाइक मामले का उद्भेदन जमुआ पुलिस ने कर लिया है चोर सरगना सरिया थाना के पावापुरी निवासी सुरेश यादव सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 2 माह पहले जेल से छूट कर आया था आरोपी पुलिस ने चोरी की 7 बाइक और एक ऑटो भी जब किया है यह जानकारी एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए
Happy birthday news 31 भारत Chairman and Anti Corruption committee of india national president
लताकी में विसर्जन का लाइव तस्वीर
न्यूज़ 31 से भोजपुरी गायिका देवी से खास बातचीत जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज में एक कार्यक्रम के दौरान जमुआ/ललन कुमार राय
कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो जमुआ वीडियो अशोक कुमार सीओ द्वारिका बैठा जमुआ इंस्पेक्टर थाना प्रभारी पप्पू कुमार
जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज में भोजपुरी गायिका देवी धमाल मचाते हुए
लता की का दुर्गा पूजा कौमी एकता और सद्भाव का मिसाल जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत लता की मैं 1987 से शुरुआत किया गया था माता दुर्गा की प्रतिमा का पूजा बली रीति रिवाज से शुरुआत किया गया था जो आज भी बरकरार चलते आ रहा है