Ghumarwin breaking news

Ghumarwin  breaking news News

08/06/2024
25/05/2024

चौपाल लाइव:-

सिरमौर और शिमला की सीमा पर धारटूखाडी में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Badi  m Lagi aag
21/05/2024

Badi m Lagi aag

21/05/2024

बद्दी में एक और फैक्टरी में लगी भीषण आग

हिमाचल में 10th की स्टेट टॉपर सरकारी स्कूल नादौन की रिधिमा शर्मा99.86% (699/700)
07/05/2024

हिमाचल में 10th की स्टेट टॉपर
सरकारी स्कूल नादौन की रिधिमा शर्मा
99.86% (699/700)

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की छात्रा 491/500 ऐजंल पुत्री राकेश चौहान माता प्रवीण. तीसरा स्थान.
29/04/2024

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की छात्रा 491/500 ऐजंल पुत्री राकेश चौहान माता प्रवीण. तीसरा स्थान.

Congratulations 🎉बिलासपुर वालों की बल्ले बल्ले, अब ड्रीम 11 में  पांचवां बंदा बना करोड़पति, स्वारघाट के +2 के छात्र ने ज...
26/04/2024

Congratulations 🎉
बिलासपुर वालों की बल्ले बल्ले, अब ड्रीम 11 में पांचवां बंदा बना करोड़पति, स्वारघाट के +2 के छात्र ने जीते 3 करोड़, तोड़े पिछले रिकॉर्ड,
#बिलासपुर

05/04/2024

BILASPUR बामटा के पास नाके में युवक से 69 ग्राम चिट्टा पकड़ा, युवक लुहनु खैरियाँ निवासी update

12/03/2024

घुमारवीं बाजार में पागल कुत्ते का आतंक हुआ खत्म,मारा गया कुता.....
-पिछले कल सोमवार को काटा था 22 लोगों को.

15/10/2023

Ghumarwin ramlila 1 night

 .
07/09/2023

.

04/09/2023

कोलडैम जलाशय में बड़ा हादसा होने से टला, तूफान में फंसा स्कूली बच्चों और सवारियों से भरा बोट,अनियंत्रित होकर लगा किनारे !

07/07/2021

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री अनुराग ठाकुर जी को कैबिनेट मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

29/06/2021

आज Ghumarwin शहर में एक दुकानदार को ₹4000 का चूना लगाकर हुआ एक व्यक्ति फरार ,खुले पैसे ना होने पर उसने नकली ₹2000 देकर अपना हाथ साफ किया और फिर वह कुछ समय बाद दोबारा दुकान में आता है फिर वहां दोबारा सामान खरीदना है और दोबारा से ₹2000 व्यापारी को देखकर वहां से निकल जाता है

23/06/2021
झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के  विधायक जीत राम कटवाल ने पिछड़ा क्षेत्र कोटधार इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करो...
21/06/2021

झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने पिछड़ा क्षेत्र कोटधार इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये की कुटवांगड पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री लोक सदन के निर्माण कार्य तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ समोह के साथ ढींगू जंगल में वन विश्रामगृह बनाने के लिए साईट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों तथा एक नगर पंचायत को उपलब्ध करवाया जाएगा। यह 70 हजार लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाएगी। इस पेयजल योजना में पिछड़ा क्षेत्र कोटधार तथा विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों को पेयजल वितरित किया जाएगा। इस पेजजल योजना में 24 पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीरस्थान मेंन जल भण्डारण 14 लाख 52 हजार 500 लीटर क्षमता के टेंक का निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 96 किलोमीटर पेयजल पाईप लाइन डाली जा रही जिसमंे से 55 किलोमीटर बिछाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना को वर्ष 2022 के जून माह तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को हल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 115 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। जिसके तहत विभिन्न पेयजल स्कीमों का कार्य चला हुआ है ताकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर को नल, नल में जल पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की उठाऊ सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार तथा ग्रेविटी स्कीमों बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 63 लाख रुपये से चोंता, जंगल ठठल उठाऊ पेयजल योजना के विकास के साथ अतरिक्त स्त्रोत व वितरण प्रणाली में सुधार का कार्य प्रगति पर है। उन्हांेने कहा कि इन पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
उन्होंने बताया कि कोटधार क्षेत्र में विजली की कम वोल्टेज की समस्या हल करने के लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपये से 33 के.वी. का सब स्टेशन कोटधार की ग्राम पंचायत कोसरिया के गांव कुटबंगड में लगाया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल, पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह, प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता जन शक्ति विभाग देव राज चैहान, आई.टी. प्रभारी मोहिंद्र निराला उपस्थित रहे।

14/06/2021

GHUMARWIN खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में पत्रकार वार्ता में कही 2022 में भाजपा प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगी

हिमाचल प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकासरूपी गंगा बह रही है व विकास की नई इबारत लिखी जा रही है । पिछले साढ़े तीन सालों की कार्यशैली के ऊपर 2022 में भाजपा प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगी यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में पत्रकार वार्ता में कही ।

उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तथा वन पॉइंट प्रोग्राम की स्थिति बनी हुई है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस वैश्विक महामारी में प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में हर सुविधा दिलाने में सदैव प्रयासरत हैं जिसमे चाहे प्रदेश के हॉस्पिटल हो चाहे हॉस्पिटल में ऑक्सिजन सिलिंडर वेंटिलेटर आदि की समस्या दूर करने के लिये समय समय पर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बना कर इस विकट स्थिति को नियंत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है ।

जयराम सरकार कोरोना की विकट स्थितियों में प्रदेश के विकासात्मक कार्यों पर भी कोई असर न पड़े इसके लिये भी हर विभाग के उच्चाधिकारियों से समन्वय बनाकर विकास की गतिविधियां भी सुचारू रुप से चला रही है।

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिति में जहां कांग्रेस को सरकार से कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए था वहां वे इस वक्त भी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं । उनका किसी भी मुद्दे पर एक स्टैंड नही दिख रहा है उनका एक नेता कुछ तो दूसरा कुछ और कह रहा है व कोंग्रेस अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है ।

गर्ग ने कहा कि आज से 10 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो दालों के रेट 150 के पार थे लेकिन आज पूरे देश मे आपातकाल जैसे हाल में भी दालों के रेट 100 रुपए से कम है तब भी विपक्ष महंगाई का अलाप कर रही है । उन्होंने कहा कि जल्दी ही संरसो के तेल पर सब्सिडी दिलवाकर इसको सस्ता करवाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।

14/06/2021

Live. Video. Photo. WhatsApp 8351968009

अभियान निरंतर जारी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार छटे दिन  घर घर जाकर 680 स...
12/06/2021

अभियान निरंतर जारी है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार छटे दिन घर घर जाकर 680 से अधिक लोगों की screaning की गयी एवं 80 जरूरतमंद परिवारों को corona kits वितरित की गयी एवं 100 face shields वितरित की गयी ।

🚩🚩🚩

हारेगा कोरोना जीतेगा हिमाचल

हारेगा कोरोना जीतेगा हिमाचल:-   अभियान निरंतर जारी है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा ...
09/06/2021

हारेगा कोरोना जीतेगा हिमाचल:- अभियान निरंतर जारी है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घुमारवीं इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार तीसरे दिन घर घर जाकर 350 से अधिक लोगों की screaning की गयी एवं 39 जरूरतमंद परिवारों को corona kits वितरित की गयी



🚩🚩🚩



हारेगा कोरोना जीतेगा हिमाचल

Address

Ghumarwin

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghumarwin breaking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ghumarwin

Show All