uptopnews.in यूपी टाप न्यूज

  • Home
  • India
  • Ghosi
  • uptopnews.in यूपी टाप न्यूज

uptopnews.in यूपी टाप न्यूज खबर और नेताओं के बेबाक बयानों के ३६० डिग्री कवरेज के साथ हम आपको सिर्फ सच ही दिखाते है
(26)

23/04/2024

23/04/2024
22/04/2024

सूरत सीट से खुला बीजेपी की जीत का खाता, निर्विरोध चुने गए मुकेश दलाल

22/04/2024

समझदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ghosi lok sabha सीट पर ठोका दावा क्या होगा NDA ,PDA का देखें

20/04/2024

#यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों ,उनके अभिभावकों ,गुरुजनों को हार्दिक बधाई!

Topper’s UP board 12th List
20/04/2024

Topper’s UP board 12th List

20/04/2024

मऊ ब्रेकिंग ।।

अज्ञात कारणों से लगी पॉवर हाउस में भीसड़ आग

लोगो में अफ़रा तफ़री का मौहौल

सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँचा फ़ायर बिभाग

मौक़े पर पहुची दमकल गाड़ी लगातार आग बुझाने का कर रही प्रयास

मौक़े पर सीओ सिटी रहे मौजूद

मऊ शहर के कोतवाली थाना सोनी धापा मैदान का है मामला

गांव मे किसान का देसी फ्रिज इसके सामने फ्रिज का पानी भी फेल है कभी कभी देसी फ्रिज को भी लाईक कर दिया करो
20/04/2024

गांव मे किसान का देसी फ्रिज इसके सामने फ्रिज का पानी भी फेल है कभी कभी देसी फ्रिज को भी लाईक कर दिया करो

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी अप्रैल 2024 के अंत तक नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह निवर्तमान नौसेना प्रमुख ए...
20/04/2024

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी अप्रैल 2024 के अंत तक नए नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह निवर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का स्थान लेंगे. एडमिरल आर हरि कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी अभी नौसेना के उप प्रमुख हैं. वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है.

20/04/2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अधीक्षक है गायब अगले वीडियो में ऑडियो में सुनाएंगे ध्यान से सुनिएगा

18/04/2024

किसानों के मेहनत पर लग गया ग्रहण

खेत बोए कोई और काट लिया कोई और ?मऊ ।। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर ग्राम के रहने वाले हरेंद्र सिंह ने आज तहसील प्र...
18/04/2024

खेत बोए कोई और काट लिया कोई और ?

मऊ ।। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हलधरपुर ग्राम के रहने वाले हरेंद्र सिंह ने आज तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया की उनकी जमीन पर लगे फसल को नायब तहसीलदार हलधरपुर क्षेत्र के द्वारा जबरन काट दिया गया है । आज तहसील प्रशासन एवं हलधरपुर थाने की पुलिस की मौजूदगी में उनके 22 मंडा जमीन के फसल को जबरदस्ती काटा गया है m जबकि जमीन के मालिक हरेंद्र सिंह का कहना है कि इस भूमि का वाद मऊ जनपद न्यायालय में पहले से चल रहा है । न्यायालय द्वारा स्टे ऑर्डर होने के बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में यह फसल ध्वस्त कर काटी गई है ।

बताते चलें कि हरेंद्र सिंह और उनके पारिवारिक जमीन हलधरपुर ग्राम में पहले से है इस जमीन में हरेंद्र सिंह और उसके पटीदार पहले से सह खातेदार हैं । इस जमीन विवाद पहले से दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है । विगत वर्ष भी उनके द्वारा मेरे फसल के ध्वस्तीकरण कर फसल काटने को लेकर लेखपाल, कानूंगों , और नायब तहसीलदार पर कोर्ट ऑफ एंटेम्प का पहले से मुकदमा दर्ज है । बावजूद इसके आज इस साल भी फिर से लेखापाल , कानूंगो और नायब तहसीलदार द्वारा उनके फसल को काट दिया गया । जबकि दीवानी न्यायालय में पहले से केस चल रहा है । वहीं हलधरपुर क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरव सिंह ने बताया कि हरेंद्र सिंह के जमीन के बगल की भूमि कुर्क की गई थी । उसी कुर्क की गई भूमि की फसल को आज काटकर सरकारी अभिलेख में सुपुर्द कर दिया गया है । हरेंद्र सिंह की भूमि के फसल को तहसील प्रशासन द्वारा नहीं कटवाया गया है । उनके लगाए गए आरोप निराधार है ।

Good Morning Everyone🤔
18/04/2024

Good Morning Everyone🤔

आज युवाओं की जिंदगी केवल यहीं तक सीमित रह गई है। मेहनत करके दो पैसे कमाते हैं और शाम को दोस्तों के साथ मिलकर उड़ा देते ह...
17/04/2024

आज युवाओं की जिंदगी केवल यहीं तक सीमित रह गई है। मेहनत करके दो पैसे कमाते हैं और शाम को दोस्तों के साथ मिलकर उड़ा देते हैं… 🥺

मेरा सभी भाइयों से निवेदन है कि कृपा करके नशे से दूर रहें। यह पैसे की बरबादी के साथ-साथ परिवारों को भी बर्बाद कर देता है।

अगर मेरी बात किसी भी भाई को बुरी लगी हो तो मुझे अपना छोटा भाई समझकर माफ कर देना। 🙏

बहुत जल्द ट्रैफ़िक पुलिस को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मिलने वाले हैं ये AC हेलमेट! जो ट्रैफ़िक पुलिस को कड़ी धूप में र...
17/04/2024

बहुत जल्द ट्रैफ़िक पुलिस को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मिलने वाले हैं ये AC हेलमेट! जो ट्रैफ़िक पुलिस को कड़ी धूप में राहत देने का काम करेंगे....


आपने कभी AC हेलमेट देखा है, नहीं न...तो देख लीजिए। कानपुर की ट्रैफिक पुलिस धूप से बचने के लिए एसी हेलमेट लगा रही है...।

हैदराबाद की कंपनी ने बनाया है, कानपुर पुलिस पर ट्रायल चल रहा है...।

फल पाने के लिए कर्म करना पड़ता हैकिसान जब मेहनत करता है तब जाकर उसको फल मिलता है यह फोटो कुछ बयां कर रहा है आप कमेंट के ...
17/04/2024

फल पाने के लिए कर्म करना पड़ता है
किसान जब मेहनत करता है तब जाकर उसको फल मिलता है यह फोटो कुछ बयां कर रहा है आप कमेंट के माध्यम से बताएं

इस बार थोडा कम चालान काटिए ना..... हर एक बार आप से ही करवाती हु😃😃😃😃
17/04/2024

इस बार थोडा कम चालान काटिए ना..... हर एक बार आप से ही करवाती हु😃😃😃😃

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर ...
16/04/2024

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्व रुप को धारण किया है

अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है

अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है

और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में थोड़ी सी खटास निम्बू की दो चार बूँद डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्तो में खटास मत आने दो।
नमस्कार राम राम जी ❤️🙏

16/04/2024

ब्रेकिंग मऊ

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय ने विपक्षियों को दिया खुला चैलेंज कहां सड़क पर आकर गिनाया अपना काम

जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय समेत कई पार्टियों की हुई बैठक

भाजपा पर कसा तंज कहां अगर कोई वेब सीरीज होती तो इसमें एपिसोड होता सबसे बड़ा नौटंकी बाज कौन

बातों ही बातों में ओमप्रकाश राजभर के बेटे व ओम प्रकाश राजभर को नौटंकी बाज बताया

आम आदमी पार्टी कांग्रेस सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्षों ने भरा जीत का दम

घोसी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की की अपील

घोसी की जनता के सुख-दुख में काम आने वाला राजीव राय

घोसी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जा रहे है पार्टियों के कार्यकर्ता

बीजेपी को हारने के लिए इंडिया एलायंस गठबंधन ने लगाया एड़ी चोटी का जोर।

मऊ जनपद के एक निजी विद्यालय में हुई बैठक ।

मऊ जनपद के अंतर्गत अमिला क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर बी.डी.तिवारी जी के ब्रह्म भोज कार्यक्रम में
15/04/2024

मऊ जनपद के अंतर्गत अमिला क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर बी.डी.तिवारी जी के ब्रह्म भोज कार्यक्रम में

15/04/2024

दर्जनों गांव के लोग कर रहे हैं लोकतंत्र के पर्व का बहिष्कार आखिर क्यों

13/04/2024

किन्नर समाज ने मोदी जी के लिए ऐसा गीत गाया की मच गया बवाल #

Loksabhachunav2024 आज घोसी तहसील से एसडीएम साहब के अध्यक्षता में अल अंसार ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र करीमुद्दीनपुर व घ...
12/04/2024

Loksabhachunav2024
आज घोसी तहसील से एसडीएम साहब के अध्यक्षता में अल अंसार ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र करीमुद्दीनपुर व घोसी तहसील के समस्त प्राइवेट आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।

अम्मार अहमद की रिपोर्ट

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  लाला लाजपत राय को किया गया नमन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 130व...
12/04/2024

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय को किया गया नमन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया 130वां स्थापना दिवस

लाभार्थियों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

मऊ। पंजाब नेशनल बैंक के सभागार में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत रायसी को लोगों ने पुष्प माला चढ़कर नमन किया पीएनबी के पदाधिकारियों ने पीएनबी का 130वां स्थापना दिवस मनाया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण और केक काटकर कर किया। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस के अवसर पर कहा की यह पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

स्थापना दिवस पर उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडे ने कहा कि पीएनबी वन ऐप से जुड़े तभी सारी सुविधाएं आपको मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर पीएनबी बैंक ऐप के माध्यम से ग्राहकों की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने बैंक की सेवा को और बेहतर बनाने की दिशा में विस्तार से चर्चा किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए। वहीं 130वें स्थापना दिवस पर सभी ग्राहकों के सहयोग की सराहना किया।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक शशि प्रकाश पांडेय उप प्रबंधक विभीषण कुमार, शिवम राय, अनुज गुप्ता, पंकज सिंह, मीनू सिंह, आरपी सिंह, अभिनंदन, अवनीत, रामदरश यादव, दीनानाथ दुबे, निशा गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी और ग्राहक उपस्थित रहे। फोटो

पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी के द्वारा माता जी का अंतिम संस्कार किया गया काफी संख्या में लोग रहे उपस्थित
12/04/2024

पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी के द्वारा माता जी का अंतिम संस्कार किया गया काफी संख्या में लोग रहे उपस्थित

Address

Ghosi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when uptopnews.in यूपी टाप न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to uptopnews.in यूपी टाप न्यूज:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ghosi

Show All

You may also like