City Super Fast News

City Super Fast News News Personal

गाजीपुर। 108 एम्बुलेंस गरीब और असहाय लोगों के लिए लगातार वरदान साबित होती जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले ल...
13/04/2024

गाजीपुर। 108 एम्बुलेंस गरीब और असहाय लोगों के लिए लगातार वरदान साबित होती जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए कि उनके एक काल पर एंबुलेंस उनके दरवाजे तक पहुंचकर उनके मरीज को पास के स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या फिर हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी तक पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला जमानिया स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जब एक मरीज जिसे सांस लेने की प्रॉब्लम थी उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।...

गाजीपुर। 108 एम्बुलेंस गरीब और असहाय लोगों के लिए लगातार वरदान साबित होती जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के रहने वा...

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी की गिरफ्तारी। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एव...
13/04/2024

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी की गिरफ्तारी। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानियां के निकट पर्यवेक्षण में मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डी0)/ जे0एम0/ फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 02 सम्बन्धित एसटी नं0 3465/10 धारा 147,148,504,506,427 भा0द0वि0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित वारण्टी मनोज राय पुत्र स्व0 रामप्रताप राय निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी धन्नी राय थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 40 वर्ष को उसके घर ग्राम रेवतीपुर पट्टी धन्नी राय थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से आज दिनांक 12.04.2024 को समय 10.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर 2. का0 राहुल प्रजापति थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी की गिरफ्तारी। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा .....

जमानिया। आज की शाम चांद का दीदार रहा बेहद खास, साल में एक बार नजर आने वाला ईद का चांद आज नजर आ गया और कल देश भर में ईद क...
10/04/2024

जमानिया। आज की शाम चांद का दीदार रहा बेहद खास, साल में एक बार नजर आने वाला ईद का चांद आज नजर आ गया और कल देश भर में ईद का त्योहार मनाया जायेगा। ज्ञात हो कि रमजान के पवित्र महीने के आखिरी अशरे में कुछ रोजेदार सीदिक दिल से अल्लाह की इबादत करने के लिए और लोगों की भलाई और देश में अमन जैन सुकून के लिए अल्लाह के पाक घर में रमजान की 20 तारीख को बैठते हैं और बाद नमाज अशर और ईद का चांद देखकर अपने घर को लौटते हैं। हर साल की तरह इस साल भी चारमीनार मस्जिद प्रबंधक नायब इमाम सैयद खान वारसी लगातार पिछले कई सालों से एहतेकाफ पर बैठते आ रहे हैं। इस साल एहतेकाफ़ मुकम्मल होने पर सैकड़ो की तादाद में मोहल्ले और नगर वासीयों ने उन्हें मस्जिद से ईद का चांद देखने के बाद अपने साथ माला पहनकर उनके घर तक विदा किया।...

जमानिया। आज की शाम चांद का दीदार रहा बेहद खास, साल में एक बार नजर आने वाला ईद का चांद आज नजर आ गया और कल देश भर में ईद क.....

ज़मानियां। विगत दिनों मथारे गांव में देर रात ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की हत्या के बाद ...
09/04/2024

ज़मानियां। विगत दिनों मथारे गांव में देर रात ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले इलाज के लिए दिलदारनगर निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। लेकिन हालत नाजुक होने के बाद बनारस ले गये। अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद फरार हो गये। मायके वालों का आरोप है कि नवविवाहिता के ससुराल वाले दहेज के लालच मे लम्बी लम्बी मांग करते रहे। मांग पुरी नही होने पर विवाहिता के साथ बराबर मारपीट किया करते रहे। कई बार क्षेत्राधिकारी के आपस मे समझौता भी हुआ था। लेकिन 6 मार्च की रात को जहर देकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। बताया जाता है की हुश्नेआरा बेगम पत्नी कुतुबुद्दीन अली ग्राम पोस्ट मथारा लहना थाना गहमर निवासी मेरी पुत्री गुलनाज खातून की शादी 19,1,2021 को थाना ज़मानियां के मथारा गाव निवासी जावेद मिर्जा के साथ खुशी खुशी हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज़ की मांग करते हुए बराबर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते रहे। जब की शादी मे सबकुछ दिया गया था। हुश्ने आरा ने रोते हुए बताया की आखिर कार हैवान जावेद मिर्जा और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी। पीड़िता ने अपने तहरीर मे विवाहिता मृतक का पति जावेद मिर्जा पुत्र असलम मिर्जा, असलाम मिर्जा पुत्र सुलेमान मिर्जा, सास सविला बेगम, पत्नी असलाम मिर्जा, ननद यास्मीन पत्नी अलतमस, ननद याफरीन पत्नी ताबीस के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस फ़ौरन गाव पहुंच कर पति जावेद मिर्जा, पिता असलम मिर्जा, माता सविला बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन शेष अभी फरार चल रहे है। इस संबंध मे कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया की आरोपी किसी भी दशा मे बच नही पाएंगे। जल्द ही शेष आरोपि सलाखों के अंदर होंगे।

ज़मानियां। विगत दिनों मथारे गांव में देर रात ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की हत्या क...

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित डॉ सुरेश राय के आवास पर गगरन निवासी स्वनामधन्य साहित्यकार वंश नारायण सिंह जी को व...
09/04/2024

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित डॉ सुरेश राय के आवास पर गगरन निवासी स्वनामधन्य साहित्यकार वंश नारायण सिंह जी को वरिष्ठ साहित्यकार व सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिंदू पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ मदन गोपाल सिन्हा ने मनज जी को हिंदी तथा अंग्रेजी का विद्वान शिक्षक तथा सुकंठ कवि बताया। उनकी एक मात्र प्रकाशित कृति लिखे कोइलरिया फगुनवा के पाती में भोजपुरी पर उनकी पकड़ को दर्शाती है। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह ने कहा कि रचनाकार समय की नब्ज टटोलने से उपजी अनुभूति से शब्द संयोजन करके अपने युग की समस्याओं का हल देता है।मनज जी द्वारा 1974 में रची गई रचना आज भी साहित्य प्रेमियों के मानस पटल पर अंकित है। उक्त मौके पर शिक्षक उमा शंकर सिंह,...

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित डॉ सुरेश राय के आवास पर गगरन निवासी स्वनामधन्य साहित्यकार वंश नारायण सिंह ....

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की जिला संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों की सूची उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध...
18/03/2024

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की जिला संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों की सूची उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अजय राय की स्वीकृति के बाद प्रदेश संगठन महासचिव श्री अनिल यादव जी ने जारी किया है। इस सूची के जारी होने बाद जिलाध्यक्ष सुनील राम ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नई कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नीतियों को जनता के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने का कार्य करेगी।...

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की जिला संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों की सूची उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोक...

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा वाद संख्या 43259/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 तथा वाद संख्या 221/2020 धारा 60 आबकारी...
18/03/2024

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा वाद संख्या 43259/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 तथा वाद संख्या 221/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी की सफल गिरफ्तारी की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी गाजीपुर द्वारा निर्गत गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या 43259/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी राकेश सिंह कुशवाहा उर्फ पुतुल पुत्र रामराज सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम डेढ़गांवा थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 43 वर्ष को उसके घर ग्राम डेढ़गांवा थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से आज दिनांक 18.03.2024 को समय 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वाद संख्या 221/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी संतोष पाण्डेय पुत्र स्व0 धर्मराज पाण्डेय निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी देवनरायन पाण्डेय थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष को उसके घर ग्राम रेवतीपुर पट्टी देवनरायन पाण्डेय थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से आज दिनांक 18.03.2024 को समय 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।...

गाजीपुर। थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा वाद संख्या 43259/22 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 तथा वाद संख्या 221/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्....

गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महो...
18/03/2024

गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नोनहरा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.03.2024 को मुखबीर खास की सूचना पर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नूतन कुमार उर्फ राजू पुत्र रमेश राव निवासी सिवरीडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 07.00 बजे ग्राम सिउरीडीह से उ0नि0 शैलेन्द्र दूबे, मय हमराह द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।...

गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक...

गाजीपुर। भारतीय रेल के 85 करोड़ रूपये से अधिक के आधुनिकीकरण विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास तथा 10 वंदे भारत एक्सप...
16/03/2024

गाजीपुर। भारतीय रेल के 85 करोड़ रूपये से अधिक के आधुनिकीकरण विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास तथा 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद गुजरात से रवाना किया। जिसका सजीव प्रसारण गाजीपुर सिटी स्टेशन पर मगंलवार को किया गया। जिसमें “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” के तहत स्टॉल का उद्घाटन भी हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित राज्यसभा सांसद डाक्टर संगीता बलवंत ने संबोधित करते कहा कि भारत का परम् सौभाग्य है की अटल बिहारी बाजपेई के बाद देश को नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा प्रधानमंत्री मिला है। जो विकासशील भारत को विकसित भारत बना रहे है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 का काल खंड भारत का स्वर्णिम काल खंड है। जिसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुआ है। जब प्रधानमंत्री हैट्रिक लगायेंगे तो देश पांचवी से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि गाजीपुर में विकास का पहिया फिर से घूमे इसके लिए 2024 में फिर गाजीपुर लोकसभा में कमल खिलाइए और मोदी के हाथों को मजबूत करिए।...

गाजीपुर। भारतीय रेल के 85 करोड़ रूपये से अधिक के आधुनिकीकरण विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास तथा 10 वंदे भारत ए.....

गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शनिवार को एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला प...
16/03/2024

गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शनिवार को एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला सूचना सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एंव डी एफ ओ ने एफ एस टी टी को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्यवाही के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होने एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) को ई.एस.एम.एस एवं सी विजिल एप्प के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भारी मात्रा मे नगद जब्ती एवं लेन देन पर पैनी नजर कैसे रखा जा सकता है इस विषय पर प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी ने एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इस एप्प के माध्यम से ही चेकिंग की कार्यवाही की जानी है, चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्यवाही होनी है उस विभागीय अधिकारी को अवगत कराये तथा विभागीय अधिकारी के आने के उपरान्त ही कार्यवाही पूर्ण करे। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही टीमो द्वारा शस्त्र, शराब, रूपये, वितरण किये जाने वस्तुओ के पकड़े जाने तथा प्रलोभन मे लेना व जनता को धमकाने वाली शिकायतो पर टीमे तत्काल पहुचकर प्रभावी कार्यवाही करेंगी। पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य कराया जाये। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, आयकर अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव एवं जनपद मे तैनात समस्त एफ एस टी टीम टीम उपस्थित थे।

गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शनिवार को एफ एस टी(उड़न दस्ता टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम जि.....

गाजीपुर।  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे देश में लागू सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) , जुमे की नमाज तथा...
15/03/2024

गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे देश में लागू सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) , जुमे की नमाज तथा आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारियों तथा जवानों के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। गस्त के दौरान महोदय द्वारा शहर के आम जनमानस से संवाद भी किया गया।संवाद के दौरान महोदय द्वारा सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए महोदय द्वारा उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।गस्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर,केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स उपस्थित रहे।

गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे देश में लागू सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) , जुमे की नमा...

गाजीपुर। प्रादेशिक रोवर्स / रेंजर्स समागम 2024 में पी० जी० कालेज, गाजीपुर की टीम उत्तर प्रदेश चैम्पियन बनी है। प्राचार्य...
15/03/2024

गाजीपुर। प्रादेशिक रोवर्स / रेंजर्स समागम 2024 में पी० जी० कालेज, गाजीपुर की टीम उत्तर प्रदेश चैम्पियन बनी है। प्राचार्य प्रोफ० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह समागम दिगम्बर जैन कालेज, बडौत, बागपत में दिनांक 11 से 13 मार्च 2024 को आयोजित हुआ था, जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। पी० जी० कालेज की टीम समागम में शुरु से ही अपना वर्चस्व बनायें रखा। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जैसे टेण्ट प्रतियोगिता, पुल प्रतियोगिता, फायर फाइटिंग, रोल प्ले, ध्वज शिष्टाचार झाॅकी, लोक गीत, लोक नृत्य, किम्स गेम, ध्वज शिष्टाचार इत्यादि में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने टीम की इस जीत पर सभी रोवर्स / रेंजर्स को महाविद्यालय को पुनः प्रदेश चैम्पियन बनने पर सभी को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवशाली क्षण है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की यह दोनों टीमें रोवर्स एवं रेंजर्स जनपदीय तथा विश्वविद्यालय स्तर के सत्र 2024 के समागम में भी प्रथम स्थान पर रह कर विजेता रही हैं। लगातार कई वर्षों से प्रदेश चैम्पियन हो रही है। रोवर्स एवं रेंजर्स की प्रदेश चैम्पियन टीम के गाजीपुर आगमन पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य द्वारा रोवर्स एवं रेंजर्स टीम के साथ-साथ डाॅ० मनोज कुमार मिश्र जिला प्रशिक्षण आयुक्त, वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर व प्रभारी रोवर्स एवं रेंजर्स, डाॅ० अतुल कुमार सिंह एवं श्री अशोक कुमार सिंह को इस जीत पर गर्मजोशी के साथ बधाई देते हुए अभिनन्दन किया गया। अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले, श्री दिनेश सिंह यादव, जिला संगठन कमिश्नर गाजीपुर, कुमार प्रमोद कुमार यादव, इनामुल्लाह अंसारी को भी बधाई दिया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रोफे० एस० डी० सिंह (कुलानुशासक) प्रोफे० जी०सिंह, प्रोफे० एस० एन० सिंह, प्रोफे० अरुण कुमार यादव, श्री लव जी सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ० मनोज कुमार मिश्र, डॉ० अतुल कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

गाजीपुर। प्रादेशिक रोवर्स / रेंजर्स समागम 2024 में पी० जी० कालेज, गाजीपुर की टीम उत्तर प्रदेश चैम्पियन बनी है। प्राच.....

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई तथा इसके बाद महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण कि...
15/03/2024

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई तथा इसके बाद महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परेड किया गया। इसके बाद थानों से आई डायल 112 की गाड़ियों का रिस्पांस टाइम तथा थानों की गाड़ियों में रखे सुरक्षा उपकरणों को चेक कर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस के जवान शामिल हुए।

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में परेड की सलामी ली गई तथा इसके बाद महोदय द्वारा परेड का निरीक....

गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 01 बोलेरो पिकअप बिना नम्बर जिसमे 06 राशि बछडा ,01 राशि मृत गाय के साथ बरामद किया गय...
14/03/2024

गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 01 बोलेरो पिकअप बिना नम्बर जिसमे 06 राशि बछडा ,01 राशि मृत गाय के साथ बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध तथा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.03.2024 को थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा रात्रिगस्त एवं सदिग्ध व्यक्तिओ की चेकिंग के दौरान देवा मोड के पास समय करीब सुबह 3.30 बजे एक बोलेरो पिकअप बिना नम्बर पकडा गया जिसमे 06 राशि बछडा ,01 राशि मृत गाय बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0 29/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 429 भादवि बनाम 02 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।...

गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 01 बोलेरो पिकअप बिना नम्बर जिसमे 06 राशि बछडा ,01 राशि मृत गाय के साथ बरामद किया ग....

गाजीपुर। थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर किये गये गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक स्कार्पिय...
14/03/2024

गाजीपुर। थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर किये गये गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन में 12 पेटी (540 पाऊच) देशी शराब तथा एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा दिनांक 14.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर प्यारेपुर चौराहा थाना बहरियाबाद गाजीपुर से एक स्कार्पियो वाहन संख्य़ा UP61F4551 मे 12 पेटी (540 पाऊच मात्रा 108 लीटर) देशी शराब बिहार राज्य ले जाते समय तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजू कुमार उर्फ धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द नि0ग्राम छेबरी थाना रामगढ़ जनपद कैमूर बिहार के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार तीनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 22/24 धारा 60 आबकारी अधि0 व धारा 3/25 आयुध अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 72 आबकारी अधि0 मे जब्ती की कार्यवाही तथा अभियुक्तगण को मा0न्यायालय मे प्रस्तुत किये जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।...

गाजीपुर। थाना बहरियाबाद पुलिस द्वारा तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर किये गये गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक स...

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सात दिवसीय शिविर क...
10/03/2024

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन शनिवार को हुआ।जिसमें छात्रों को अनुशासन से रहने सहित एनएसएस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ हरिश्चंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों का प्रबंधक डा, हरिश्चंद्र सिंह ने शानदार ढंग से स्वागत व अभिनंदन की। इसके बाद नस की छत्राओं द्वाराइ स्वागत गान, सरस्वती वंदना, नाटक, एकांकी, मोनो एक्टिंग, नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी कार्यक्रम को उपस्थित लोगो ने खूब सराहा। दौरान मुख्य अतिथि श्याम जी यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को व्यक्तित्व के निर्माण के लिए रचनात्मक कौशल होना जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सहभागिता करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ हरिशचन्द्र सिंह ने कहा कि शिविर में जो कुछ भी सिखाया गया छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारें और अनुशासन में रहकर आगे बढे़ं। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा। इसका और अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। कार्यक्रम के आखिर में महाविद्यालय की प्राचार्य डा ज्योत्सना पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, राम आशीष सिंह, संदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह, चंदा यादव, निशू यादव, एसएन सिंह, अरुण सिंह, प्रिय सिंह आदि सहित महाविद्यालय की छात्रा एवं ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सात दिवसीय...

गाजीपुर।  लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न...
09/03/2024

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एवं निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी/अपर प्रभारी अधिकारियों एवं चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थित मेे समीक्षा बैठक संम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों तथा उनके कार्यो एंव दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें प्रेक्षक व्यवस्था, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व्यवस्था, शांति व्यवस्था/आचार संहिता अनुपालन /क्रिटीकल/वर्नेबुल बूथों की संख्या, कार्मिकों की नियुक्ति,सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था (मतदान/मतगणना कार्मिक), माइक्रोआब्जर्वर व्यवस्था, AMF सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा, निर्वाचन प्रबन्ध/टेन्ट व्यवस्था (नामांकन, पूर्वाभ्यास, पार्टी डिस्पैच एवं रिसप्शन तथा मतगणना व्यवस्था), वाहन व्यवस्था, फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, VST(Video surveillance team) VVT (Video viewing team) LMT (Liquor Monitoring Team) उड़नदस्ता (Flying Squad) SST (Static surveillance team) AT (Accounts team) आदि मानिटरिंग टीम के गठन एवं उनके कार्यों का पर्यवेक्षण, काल सेन्टर ,कन्ट्रोल, डाक मतपत्र/ई०डी०सी०, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व्यवस्था एवं प्रशिक्षण, ई०वी०एम० मतपत्र व्यवस्था, वीडियो/डिजिटल/वेबकास्टिंग/ Still कैमरा/सी.सी....

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्....

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलास व थाना नोनहरा पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए जिले के टाप-10 अपराधी सहित कब्...
09/03/2024

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलास व थाना नोनहरा पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए जिले के टाप-10 अपराधी सहित कब्जे से लूट के 01 लाख 06 हजार रुपया व 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद मिस फायर शुदा कारतूस .315 बोर व 01 अदद घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेन्डर के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।...

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलास व थाना नोनहरा पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए जिले के टाप-10 अपराधी सहित...

08/03/2024

जमानिया। तहसील में एसडीएम पद पर तैनात डॉ हर्षिता तिवारी ने कड़ी मेहनत और लगन से सफलता की मुकाम हासिल किया। वे अपने प्रशासनिक कार्यो की आधी आबादी में बदलाव के लिए प्रयास कर रही है। इन दिनों वे प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। मूल रूप से बलिया जनपद सिमरी गांव निवासी एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी डॉ हर्षिता तिवारी के पिता ईश्वर चंद तिवारी सिंचाई विभाग में इंजिनियर पद से सेवानिवृत्त हो गए है। माता साधना और पिता ईश्वर ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित किया। जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की। उनकी प्राथमिक शिक्षा से लेकर 12वीं तक की शिक्षा वाराणसी के सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से हुई। वे अपनी माता के साथ वाराणसी रहती थी। उन्होंने वर्ष 2009 में हाईस्कूल‚ 2011 में इंटर और कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दाखिला किया और वर्ष 2017 में डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने इंटर्नशिप किया। वर्ष 2021 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होकर प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की और यूपी एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट लखनऊ में ट्रेनिंग हुई। जिसके बाद उनका पहली पोस्टिंग गाजीपुर जनपद में हुई और वर्तमान समय में एसडीएम जमानिया के पद पर कार्यरत है। तहसील की बागडोर बखूबी निभा रही है। सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने वर्ष 2023 में वाराणसी के एक डॉक्टर अर्नव ( दिल्ली एआईआईएमएस) के साथ शादी की। डॉ हर्षिता तिवारी का कहना है कि महिलाओं को शिक्षित और स्वावलंबी बनना चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। सपने देखे और उन्हें हासिल करने के लिए प्रयास करें। प्रयास कभी जाया नहीं होती। असफलता से अनुभव लें और सफलता को प्राप्त करें।

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे ...
08/03/2024

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिवस दिन बृहस्पतिवार को प्रातः जागरण एवं नित्य कर्म के पश्चात प्रार्थना, राष्ट्रगान के उपरांत योगा, व्यायाम के साथ स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर के व्यायामशाला क्षेत्र की साफ-सफाई कर उसका कायाकल्प किया। प्रथम इकाई द्वारा नशा मुक्ति को लेकर आम जन को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति की गई जिसकी उपस्थित जनसमूह द्वारा खूब सराहना की गई। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर का मुख्य थीम महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण रहा। बच्चों को कलाकारी मन को मोह लेने वाली थी जिसकी सराहना पूर्व प्राचार्य प्रो अखिलेश शर्मा शास्त्री एवं अन्य जांचकर्ताओं द्वारा की गई। द्वितीय सत्र में सामाजिक व्यक्तित्व विषय पर बोलते हुए समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में विभिन्न तरह के लोग विद्यमान है, अलग अलग सोच, विचारधारा के होने के बावजूद सभी लोग एक ही समाज के अंदर सामंजस्य स्थापित कर पाते है। बातचीत के दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण हेतु दूर दृष्टि, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के तरफ अग्रसर होने का सुझाव दिया। क्योंकि इसके बिना व्यक्तित्व, चरित्र का निर्माण संभव नहीं है। वहीं भौतिक विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने शिविरार्थियों से बातचीत में उन्हें आधुनिक समय में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया । उन्होंने विज्ञान के प्रभावशाली होने के साथ साथ इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बच्चों को बताया। उनका संबोधन बच्चों को इस कदर प्रभावित कर गया की पूरा सेमिनार हाल तालियों की झंकार से गूंज उठा। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ....

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर .....

https://youtu.be/uCi4jKZ8ywA?si=bMRP6_QHbVnpG1HQ
03/03/2024

https://youtu.be/uCi4jKZ8ywA?si=bMRP6_QHbVnpG1HQ

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इका....

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित धान क्रय केंद्र की दीवार पर मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे एक चार पहिया वा...
14/02/2024

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित धान क्रय केंद्र की दीवार पर मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो कर टकरा गई। गनिमत रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।बता दे की स्विफ्ट डिजायर के चालक चंदौली जनपद के बरहन गांव निवासी अजीत यादव ने बताया कि पांच साथियों के साथ ताजपुर गांव तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच वाहन का अगला पहिया पंचर हो जाने से वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई और दीवार से जा कर टकरा गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। …...

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित धान क्रय केंद्र की दीवार पर मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे एक चार पहिय.....

गाज़ीपुर।  पुलिस लाइन गाज़ीपुर सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी महोदया व  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनाँक 17/18 फरवरी 2024 क...
13/02/2024

गाज़ीपुर। पुलिस लाइन गाज़ीपुर सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनाँक 17/18 फरवरी 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती के सम्बंध में समस्त सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। उक्त मीटिंग में जनपद स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

गाज़ीपुर। पुलिस लाइन गाज़ीपुर सम्मेलन कक्ष में जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनाँक 17/18 फरवरी 2024 क...

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकत...
13/02/2024

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में 35 मरीजाें काे परामर्श एवं इलाज किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, रवि रंजन ने किया और कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी न किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है।मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुन्नू डोले ने कहा कि ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। शिविर में करीब 35 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया गया। मौके पर डॉ रमेश रत्नाकर, डॉ प्रभात अग्रहरि, फार्मासिस्ट सुनील भास्कर ,वार्ड वाइफ मोहित, महेंद्र सिंह, पत्तू लाल आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वृहद मानसिक स्वास्....

दिनांक-17.02.2024 एवं 18.02.2024 को जनपद के कुल-45 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुल...
13/02/2024

दिनांक-17.02.2024 एवं 18.02.2024 को जनपद के कुल-45 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 45 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 18 हजार यानी कि 04 पालियों मे कुल 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस हेतु 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समस्त केन्द्रो पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापको की तैनाती की गयी है। इस हेतु पुलिस लाईन सभागार मे समस्त सेक्टर/स्टेटिक/केन्द्र व्यवस्थापको/पुलिस अधिकारियों संग को बैठक का निर्देशित भी किया गया है। उन्होने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो एंव केन्द्र व्यवस्थापको के कन्ट्रोल रूम में सी सी टी वी कैमरा की व्यवस्थाओ को सुश्चित कराने हेतु पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अलग से कार्यदायी संस्था नामित की गयी है जो परीक्षा के पूर्व से समाप्ति तक सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चत करेगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर,क्रेडित/डेबिट कार्ड,स्केल,कॉपी,पेन ड्राइव,इरेजर,लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर,इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन,कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी,स्मार्ट वॉच,ब्लूटूथ डिवाइस,इयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,हेल्थ बैण्ड,बटुआ,काला चश्मा,हैण्डबैग,टोपी,खुला या पैक किया हुआ खाने का समान आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है। किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जायेगा।...

दिनांक-17.02.2024 एवं 18.02.2024 को जनपद के कुल-45 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक....

13/02/2024

जमानियां। तहसील में मंगलवार को गरुआ मकसूदपुर हरिजन बस्ती के सैकड़ों महिलाएं पुरुष ने खुली बैठक के बाद भी आवासीय पट्टा न करने पर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। हरिजन बस्ती के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम सभा की भूमि आबादी योग्य है और कई वर्षो से इसी भूमि पर रह रहे है। आवासीय पट्टा के लिए ग्राम प्रधान द्वारा खुली बैठक भी कराई गई थी। जिसमें ग्रामीणों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया था। जिसे अभी तक एसडीएम को पट्ट के लिए नहीं भेजा गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि गरुआ मकसूदपुर गांव से ग्रामीण आये थे और उन लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की भूमि का आवासीय पट्टा करने के लिए आग्रह किया गया है। जिस पर ग्रामीणों को अवगत कराया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा खुली बैठक कराने के बाद पारित प्रस्ताव के आधार पर ही भूमि का आवंटन संभव है। बताया कि प्रस्ताव के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सरिता देवी,राकेश, नंद किशोर, बेचन, राम विलास, माधुरी, किरन, अनिल कुमार गौतम, प्रतिभा देवी आदि सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

Address

Ghazipur
232301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Super Fast News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Super Fast News:

Share


Other Media/News Companies in Ghazipur

Show All

You may also like