क्रांति दस्तक

क्रांति दस्तक प्रदेश की हर खबर तुरंत

*क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार चुनावों का बजा बिगुल*बलिया।क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार चुनावों हेतु बिगुल बज चुका है।सभी प्रत्य...
04/04/2024

*क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार चुनावों का बजा बिगुल*
बलिया।क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार चुनावों हेतु बिगुल बज चुका है।सभी प्रत्याशी अपने पद हेतु नामांकन पत्रों की खरीद भी चालू हो गई है।साथ ही अपने पक्ष में माहौल बना रहे है।

आज दिनांक 4 अप्रैल से नामांकन भी प्रारंभ हो जाएगा।नामांकन पत्रों की खरीद के क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शेषनाथ तिवारी ने अध्यक्ष पद हेतु अपने समर्थकों संग पर्चा खरीदा।साथ ही उन्होंने बताया की आज दिनांक 4 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।अपने सभी समर्थकों और सुभचिंतकों से नामांकन में शामिल होने की अपील की है।

01/04/2024

विकासखंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर दियर के निर्माण की जमीनी हकीकत।
ध्वस्तीकरण के बाद ठेकेदार द्वारा उसमे का सारा सामान घर उठा लिया गया और एक सरिया लगाकर बिना कंक्रीट के ही कॉलम खड़ा कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।ग्रामीण इस बात का जमकर विरोध भी कर रहे है।निर्माण बदस्तूर जारी है।

*एआईबीई की परीक्षा पास कर मनीष ने बढ़ाया क्षेत्र का मान*बलिया।जिले के नरही गांव निवासी मनीष तिवारी ने बार काउंसिल ऑफ इंड...
31/03/2024

*एआईबीई की परीक्षा पास कर मनीष ने बढ़ाया क्षेत्र का मान*
बलिया।जिले के नरही गांव निवासी मनीष तिवारी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित आल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा पास कर अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्रवासियों को भी गौरवान्वित किया है।

विदित हो की बार काउंसिल द्वारा आल इंडिया लेवल पर बार एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाता है।जिसमे सभी विधि स्नातक अभ्यर्थी आवेदन करते है तथा इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करने का प्रयास करते है।इस कठिन परीक्षा में सफलता का प्रतिशत अत्यंत कम होता है ऐसे में उत्तर प्रदेश के छोटे जिले बलिया से मनीष तिवारी नामक युवक की यह सफलता लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।जिला सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले मनीष जिले के नरही गांव के निवासी है उनके पिता कृष्ण कुमार तिवारी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।उनकी सफलता पर परिजनों के साथ साथ उनके मित्रों ने उनको हार्दिक बधाई दी है।

16/03/2024

ख़बर यू पी के बलिया जनपद के दुबहड़ थाना क्षेत्र के घोड़हरा गाँव के चट्टी के आगे बाइक सवार बदमाशो ने कार सवार दरोगा को मारी गोली मचा इलाके में हड़कम्प, बलिया के तरफ से जा रहे अपने घर अगरौली गांव बीच रास्ते मे ही बाइक सवार बदमाशों ने दुबहड़ थाना अंतर्गत घोड़हरा गाँव के पास चलती कार में गोली से फायरिंग कर दिया और फ़रार हो गये। हालांकि मध्यप्रदेश में तैनात SI के पद पर तैनात विमलेश कुमार दुबे छुट्टी पर अपने घर आया था। दरोगा बलिया से अपने घर जा रहे है। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने रास्ते मे ही फोरविलर गाड़ी के सामने से फायरिंग दिया। और SI विमलेश बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं मग़र बदमाश पुलिस के पकड़ से दूर।

16/03/2024

खबर यू पी के बलिया जनपद के चित्तू पाण्डेय चौराहा का हैं। जहाँ ट्रैफिक पुलिस ने पुलिसिंग को किया शर्म सार।

ई रिक्शा चालक कि बेरहमी से की पिटाई मचा हड़कम्प।

ई रिक्शा चालक हुआ लहू लुहान जिसका वीडियो हुआ वायरल।

ई रिक्शा चालक के मुँह नाक और कान मे लगी चोट।

ट्रैफिक पुलिस के कारनामें होते रहते हैं उजागर।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चीतू पांडे चौराहे का। विडिओ हुई वायरल।

*ऐसा माहौल बने जिससे उद्यमियों का बढ़े भरोसा: डीएम*बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तर...
13/03/2024

*ऐसा माहौल बने जिससे उद्यमियों का बढ़े भरोसा: डीएम*

बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु/ स्वरोजगार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उद्यम के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य के लिए उद्यमियों ने भी ज़िलाधिकारी की सराहना की। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लाइव संबोधन को भी उद्यमियों ने सुना।

बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण पर चर्चा हुई, जिसमें 53 आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग इसका तत्काल विस्तारण सुनिश्चित कराएं। सभी संबंधित अधिकारी ऐसा माहौल बनाएँ, जिसमें उद्यमियों का भरोसा बढ़े। उद्योग बढ़ने से उद्यमी का ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र व ज़िले का भी विकास होता है। रोज़गार की संभावनाएँ बढ़ती है। बैठक में उद्यम पंजीयन पर चर्चा के बाद राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसडा में आवंटित भूखंड की स्थिति पर भी विचार किया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से संचालित रोजगार परक ऋण योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद की प्रगति के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली। बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका निस्तारण कराने का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, उद्योग केंद्र के अधिकारी व उद्यमी मौजूद थे।

राजेश कुमार गुप्ता और प्रियांश शर्मा भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गये ।
13/03/2024

राजेश कुमार गुप्ता और प्रियांश शर्मा
भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गये ।

जिला स्तरीय सीनियर वर्ग की कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन               खेल निदेषालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान...
12/03/2024

जिला स्तरीय सीनियर वर्ग की कुश्ती एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
खेल निदेषालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला बलिया द्वारा जिला स्तरीय सीनियर वर्ग पुरूष कुश्ती एवं पुरूष एवं महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में किया गया। ं जिसमें कुश्ती प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री प्रभुनाथ जी अध्यक्ष जिला कुश्ती संध एवं पुरस्कार वितरण नगर मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र कान्त द्विवेदी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर सचिव कुश्ती संध अरविन्द गुप्ता, मुश्ताक पहलवान, समीउल्लाह, प्रशिक्षक सच्चितानन्द राय, रोहित भारद्वाज, धर्मेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभान सिंह, मो0 नसीम आदि उपस्थित रहे।
50 कि0 भार वर्ग में प्रथम कमलेश यादव, द्वितीय विवेक सिंह तृतीय भरत यादव एवं प्रभात, 54 कि0 में प्रथम सचिन यादव, द्वितीय दीपक कुमार वर्मा तृतीय मोहित कुमार एवं प्रेम कुमार, 57 कि0 में प्रथम आनन्द यादव, द्वितीय राजू कुमार तृतीय रवि वर्मा एवं शनि यादव 61 कि0 में प्रथम अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय अभिनव सिंह तृतीय अनुज वर्मा एवं विनय कुमार 65 कि0 में प्रथम कृष्ण कुमार ठाकुर, द्वितीय सरफराज अन्सारी तृतीय अनिल एवं सर्वजीत कुमार, 70 कि0 में प्रथम राहुल कुमार द्वितीय विश्वजीत प्रताप सिंह तृतीय अमित कुमार एवं विनोद यादव, 74 कि0 में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय आजाद तृतीय दीपू वर्मा एवं पंकज साहनी, 79 कि0 में प्रथम सत्य प्रकाश, द्वितीय बलवन्त तृतीय दीपक कुमार एवं संदीप यादव, 86 कि0 में प्रथम कुलदीप, द्वितीय बलवन्त सिंह तृतीय सद्दाम एवं निखिल कुमार, 92 कि0 में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय मनोज कुमार तृतीय प्रवीण कुमार एवं सोनू रहे। प्रतियोगिता में कुल 77 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक प्रवीण कुमार यादव, अरविन्द गुप्ता, सुधीर सिंह, पे्रम चन्द यादव, धनन्जय मौर्य, उजेर, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सुशील कुमार रहे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी, बलिया द्वारा एवं पुरस्कार वितरण अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संध ई0 अरूण सिंह एवं िवशिष्ट अतिथि श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला एथलेटिक्स संध, बलिया द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरन्तर कडी मेहनत कर जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें। दोनो वर्गो में 12-12 स्पर्धाएं आयोजित की गयी। जिसमें पुरूष वर्ग के 100 मी0 में प्रथम रोहित, द्वितीय प्रमोद, तृतीय रजनीश, 200 मी0 में प्रथम प्रमोद, द्वितीय रजनीश यादव तृतीय हरेराम 400 मी0 में प्रथम रोहित यादव, द्वितीय अंकित यादव, तृतीय पंकज प्रसाद, 800 मी0 में प्रथम सोनू, द्वितीय रजनीकान्त, तृतीय अमरजीत, 1500 मी0 प्रथम अवनीश, द्वितीय शिव नारायण, तृतीय गुलशन, 3000 मी0 प्रथम श्ुालभ चन्द्रा, द्वितीय शिव नारायण, तृतीय राजकुमार, जेबलिन थ्रो प्रथम प्रिन्स द्वितीय अनुराग तृतीय मयंक सिंह, लम्बीकूद प्रथम रोहित, द्वितीय सूरज, तृतीय उमेश, ऊॅचीकूद प्रथम सूरज, द्वितीय पंकज, तृतीय आदित्य राज, चक्का प्रक्षेप-प्रथम शौर्य सिंह, द्वितीय सौरभ राय, तृतीय शैलेश भारद्वाज, गोला प्रक्षेप- प्रथम सौरभ राय, द्वितीय शिवांक तिवारी, तृतीय अनुराग प्रकाश, 110 मी0 हर्डिल- प्रथम आयुष यादव द्वितीय पंकज तृतीय आशिष ने प्राप्त किया। महिला वर्ग के 100 मी0 में प्रथम काजल, द्वितीय साधना, तृतीय प्रियंका, 200 मी0 में प्रथम प्रियंका, द्वितीय आर्य नन्दनी तृतीय अल्का 400 मी0 में प्रथम अंजलि, द्वितीय आर्य नन्दनी, तृतीय राजश्री, 800 मी0 में प्रथम अंजलि, द्वितीय विजय लक्ष्मी, तृतीय अल्का, 1500 मी0 प्रथम सोनम, द्वितीय माधुरी, तृतीय नीतू, 3000 मी0 प्रथम सोनम, द्वितीय माधुरी, तृतीय गुडिया, जेबलिन थ्रो प्रथम रानु यादव द्वितीय काजल तृतीय आयत, लम्बीकूद प्रथम साधना, द्वितीय गुडिया, तृतीय नीतू, ऊॅचीकूद प्रथम आतिका, द्वितीय सलोनी, तृतीय दरूशा, चक्का प्रक्षेप-प्रथम साक्षी राय, द्वितीय सोनाली शुक्ला, तृतीय सारिका तिवारी, गोला प्रक्षेप- प्रथम साक्षी राय, द्वितीय सारिंका तिवारी, तृतीय पल्लवी गुप्ता, 110 मी0 हर्डिल- प्रथम अंशू यादव द्वितीय सुरभि कुमारी तृतीय अंकिता राजभर ने प्राप्त किया निर्णायक अजय राज सिंह, कुन्दन गुप्ता, शेखर गुप्ता, रिंकु, ओम प्रकाश यादव, श्यामजी प्रसाद, जमाल अख्तर एवं करन कुमार रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में कुल 80 पुरूष एवं 76 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया। अन्त में क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई  आकांक्षात्मक विकासखंडों की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक*बलिया। जिलाधिका...
12/03/2024

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई आकांक्षात्मक विकासखंडों की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक*

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आकांक्षात्मक विकासखंडों के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा,वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, मूलभूत संरचना से संबंधित इंडिकेटरों पर चर्चा की गई और जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्वस्थ एवं पोषण की समीक्षा के दौरान sam, mam, 5 साल से कम उम्र के अंडरवेट बच्चों एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्यां से संबंधित आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे को सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ को निर्देशित कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोषण युक्त भोजन उपलब्ध करवाकर कुपोषण की स्थिति से बच्चों को बाहर निकालने का निर्देश दिया।टीबी केस नोटिफिकेशन के मामले में एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से संबंधित ब्लाक के सीएम फेलो को एम‌ओआइसी के सहयोग से लोगों के अधिक से अधिक टेस्टिंग करने एवं रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएमओ को गोल्डन कार्ड वितरण, संस्थागत प्रसव, सेक्स रेश्यो एट बर्थ जैसे बिंदुओं पर फोकस करते हुए स्थिति में सुधार लाने एवं सही डाटा पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया।

वित्तीय समावेशन और कौशल विकास की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसी योजनाओं में लोगों की नामांकन संख्या बेहतर पाई गई। उन्होंने कहा कि ब्लॉकों के सीएम फेलो बैंकों के कोऑर्डिनेटर/एलडीएम से संपर्क कर समावेशी योजनाओं और आधार सीडिंग में बेहतर प्रगति की है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अप्रेंटिस पूरा कर चुके प्रशिक्षुओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के प्रमाण पत्र के सही आंकड़े पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश आईटीआई के प्रधानाचार्य को दिए।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान सूक्ष्म सिंचाई से लाभान्वित होने वाले किसानों का डाटा एटीएम और बीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।इसमें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किसान एवं व्यक्तिगत सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग करने वाले किसानों को शामिल किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान कम होने पर जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले सीएम फेलो को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी ब्लॉकों के सीएम फेलो और संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो विकासखंड जिस पैरामीटर में पीछे है वे अपने से बेहतर करने वाले विकासखंडों से एक्सरसाइज कर अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पति द्विवेदी, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडेय सहित अन्य अधिकारी और सभी विकासखंडों के सीएम फेलो मौजूद थे।

11/03/2024

*बिहार निवासी अधेड़ महिला का अपने ही मकान में मिला शव*
0 मुकद्दमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नरही।स्थानीय थाना क्षेत्र के उजियार में स्थित नवनिर्मित मकान में अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

विदित हो की दिनांक 10 मार्च को शाम तकरीबन 6 बजे नरही पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की किसी महिला का शव बरामद हुआ है,सूचना पर तत्काल अमल करते हुए नरही पुलिस उजियार स्थित उक्त मकान पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर गांव की निवासी है,जिसकी उम्र लगभग 56 वर्ष है।उसने अपना मकान नरही थाना क्षेत्र के उजियार में बनाकर किराए पर दिया था।विगत दिन किराया संबंधी कार्य को लेकर ही उजियार अपने मकान पर पहुंची थी।जहां देर शाम उसका शव बरामद हुआ।घटना के संबंध में किरायेदारी के लेन देन का प्रकरण सामने आ रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया की मृतका के पुत्र की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी कर दी गई है।साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*62 दिव्यांगों को मंत्री ने दिया ट्राई सायकिल**सीआरसी गोरखपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ सहायक उपकरण वितरण शिविर*बलिया:...
10/03/2024

*62 दिव्यांगों को मंत्री ने दिया ट्राई सायकिल*

*सीआरसी गोरखपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ सहायक उपकरण वितरण शिविर*

बलिया: सीआरसी गोरखपुर और जिला प्रशासन बलिया के संयुक्त तत्वावधान में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के जन संपर्क कार्यालय नारायणी टाकीज पर किया गया। शिविर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 62 दिव्यांगजनों को ट्राई सायकिल व अन्य उपयोगी सहायक उपकरण वितरित किया। इसमें व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर आदि का वितरण किया मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। ऐसे लोगों के लिए जो भी संभव प्रयास होगा वो किया जाएगा। जिले के दिव्यांगों का चिंह्नान कराकर उनको जो भी संभव होगा, सुविधा मुहैया कराई जाएगी।सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन आगे भी किया जाएगा। बतौर विशेषज्ञ राजेश कुमार यादव, मंजेश कुमार, नागेंद्र पांडेय, बिट्टू ने सीआरसी की तरफ से आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 मार्च 2024 को मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता ...
10/03/2024

उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 मार्च 2024 को मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम होटल महादेव पैलेस जीरा बस्ती बलिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री संत कुमार अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया, श्री धर्मेंद्र सिंह प्रतिनिधि माननीय परिवहन मंत्री,श्री संतोष कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, श्री संतोष कुमार सिंह किसान नेता , डॉक्टर तृप्ति तिवारी सहायक प्राध्यापक, डॉक्टर बीना पांडे सहायक अध्यापक, डॉ अभिषेक यादव वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सोहाव ,श्री हरि शंकर वर्मा विशेषज्ञ, श्री देवनारायण सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुबहर, कृष्णकांत पाठक सदस्य जिला मिलेट्स समिति एवं जनपद के गणमान्य 500 से अधिक कृषकों एवं उपभोक्ताओं के साथ कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मिलेट्स की खेती एवं रेसिपी विकास के लिए विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। रेसिपी विकास के लिए होटल रेस्टोरेंट एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर 10 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें प्रवीण राय को सर्वश्रेष्ठ रेसिपी के लिए प्रथम पुरस्कार श्रीमती मुन्नी देवी को द्वितीय पुरस्कार तथा श्री सौरव कुमार को तृतीय पुरस्कार समिति द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त मिलेट्स के गुणों के संबंध में जानकारी देने वाले प्रतिभागियों के मध्य प्रतिस्पर्धा के उपरांत प्रतिभागी श्री अरविंद सिंह को प्रथम पुरस्कार, श्री सच्चिदानंद सिंह को द्वितीय पुरस्कार, एवं श्री शशि भूषण पांडे को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत जनपद के कुल 214 लाभार्थियों के सम्मान में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जनपद के 110 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेसिपी विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संत कुमार के द्वारा किया गया। अंत में उप कृषि निदेशक बलिया मनीष कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों, वैज्ञानिकों, खाद्य विशेषज्ञों ,रेसिपी विशेषज्ञों, एवं कृषको व उपभोक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

10/03/2024

कार्यालय जिला क्रीड़ाधिकारी, बलिया

जिला स्तरीय पुरूष वर्ग कबड्डी एवं वालीबाल की प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च, 2024 से
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा जिला स्तरीय पुरूष वर्ग की कबड्डी एवं वालीबाल की प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया किया जाना है। जिसमें कबड्डी की प्रतियोगिता दिनंाक 13 मार्च, 2024 को एवं वालीबाल की प्रतियोगिता दिनंाक 14 मार्च, 2024 को किया जायेगा। कबड्डी में खिलाड़ी का वजन 85 किग्रा0 से अधिक नहीं होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में जनपद के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। उक्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेजा टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

(जवाहर लाल यादव)
क्रीड़ाधिकारी
बलिया।

प्रेस नोटजनपद बलिया में पोषण पखवाडा (09 मार्च से 23 मार्च) का शुभारम्भ 09 मार्च2024 को किया गया ।भारत सरकार की पोषण अभिय...
10/03/2024

प्रेस नोट
जनपद बलिया में पोषण पखवाडा (09 मार्च से 23 मार्च) का शुभारम्भ 09 मार्च
2024 को किया गया ।
भारत सरकार की पोषण अभियान 2.0 के अंतर्गत पूरे देश में पोषण पखवाडा का
आयोजन 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक किया जाना है। जिसके क्रम में जनपद बलिया
में दिनांक 09 मार्च को प्रोषण पखवाडा का उद्धघाटन मुख्य विकास अधिकारी महोदय
द्वारा जनपद की आंगनबाडी कार्यकत्रियों की पोषण जागरूकता रैली को विकास भवन से
हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उपराक्त रैली विकास भवन से प्रारम्भ होकर
कुवर सिंह चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट एवं बस स्टेशन से होते हुए गडवार रोड पर स्थित
जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ।
उक्त पोषण पखवाडा में पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों जैसे मोटे अनाज के
पोषण संबंधी लाभ के बारे में जानकारी देना, पोषण भी पढाई भी, खेल आधारित शिक्षा,
ई०सी०सी०ई० में अभिभावकों की भागेदारी, एनीमिया की रोकथाम हेतु पोषण परामर्श,
समुदाय आधरित संवेदीकरण, स्तनपान जागरूकता हेतू मातृ समूह की बैठक, पोषण
पंचायत, पोषण पाठशाला एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल तथा नवजात एवं
शिशुओं के उचित आहार व्यवहार IYCF की जानकारी देना है। उपरोक्त सभी गतिविधियों
को पोषण अभियान पोर्टल पर 09 मार्च से 23 मार्च तक फीड करना है।
(कै०एम० पाण्डेय)
जिला कार्यक्रम अधिकारी.
बलिया ।
IGRS. Let.1

10/03/2024

*परिवहन मंत्री ने तीन सौ करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण*

- *बलिया में आधुनिक बस अड्डा परियोजना का भी शिलान्यास*

बलियाः परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को रोडवेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। बलिया मुख्यालय पर बनने वाले आधुनिक बस अड्डे के साथ उजियार घाट पर भी बस अड्डा एवं लोक निर्माण विभाग की 72.86 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें टेकार बन्धे से मुक्तिधाम मार्ग व जमुआ रिंग बन्धा से धरीक्षण दास की कुटिया मार्ग पर पुलिया भी शामिल है। नगर विकास विभाग की भी 17.60 करोड़ के 65 कार्यों का शिलान्यास तथा 6.38 करोड की 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया नगर की जनता ने मुझे पांच साल दिया है। इन पांच वर्षों में हर वह काम करके दिखाऊंगा, जो चुनाव से पहले वादा किया था। एसटीपी का निर्माण भी रूका था, अब वह भी तेजी से बनेगा। नगर का सीवरेज सिस्टम दुरूस्त होगा। हर घर शुद्ध पेयजल की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि चुनावे वादे के लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज व कटहल नाला के सुन्दीकरण का भी शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री जी से कराऊंगा।

*हर गांव में जाएगी रोजवेज बस*

परिवहन मंत्री ने कहा, हमारी योजना है कि प्रदेश के हर गांव में रोडवेज की बसें जाएंगी। जिस गांव से बस चलेगी, उसी गांव के ड्राईवर-कंटक्टर उस पर तैनात होंगे, जो प्रतिदिन गांव से मुख्यालय पर आने के बाद वापस अपने गांव चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोडवेज के 1600 नये रूट चिन्हित किये गये हैं, जहां 25 हजार नई बसें चलाई जाएंगी। दस हजार बसों की खरीद हो गयी है, जो जल्द ही बन कर तैयार होकर रूट पर होंगी।

*मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग में ऊपरी तल होगा मॉल*

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी जब बलिया आए थे तो मुझसे कहा था कि यहाँ आधुनिक बस अड्डा होना चाहिए। उनके निर्देश के अनुपालन में आज 48 करोड़ की लागत से बनने की शुरुआत हो गई। यह मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग होगी, जिसमें ऊपरी तल व्यावसायिक होगी। इसकी ख़ूबसूरती देखने लायक़ होगी। उजियार से कभी कई प्रदेशों में बसें जाती थीं। काफ़ी दिनों से वह बंद पड़ा था, जिसे पाँच करोड़ की लागत से निर्माण शुरू कराया जाएगा। वहाँ एक अतिथि गृह भी बनेगा। पीपीपी मॉडल पर रसड़ा व बेलथरारोड बस अड्डा को भी सुंदर बनाया जाएगा, जिसमें ऊपरी तल मॉल के रूप में होगा।

*बलिया में बनेगा आईएसवीटी*

परिवहन मंत्री ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसवीटी) भी बनाया जाएगा, जिसके लिये ज़िलाधिकारी ने ज़मीन देने की सहमति दे दी है। इसके बनने के बाद कई प्रांतों से बसें बलिया आएगी। इसके अलावा रायबरेली के बाद दूसरा ऑटोमैटिक ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर बलिया में बनेगा। बहुत जल्द इसकी भी शुरुआत होगी। इससे ड्राइवर पूर्ण रूप से ट्रेंड होंगे, उन्हें रोज़गार मिलेगा और दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा। मेरी इच्छा है कि परिवहन विभाग की हर बेहतर सेवा बलिया को भी मिले। उन्होंने कहा कि बलिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य हुए। जनपद में फोर-लेन सड़क चारों तरफ़ होगी। मुख्य सचिव भी बलिया के पढ़े हैं और वह भी यहाँ के विकास के लिए तत्पर हैं। बजट में मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल कॉलेज को शामिल किया है, जल्द ही शिलान्यास होगा।

*बलिया को मिलेगी रोडवेज की सभी बेहतर सुविधाएं: एमडी*

उप्र परिवहन विभाग के एमडी मासूम अली सरवर ने कहा कि परिवहन मंत्री जी का बलिया के विकास पर विशेष फ़ोकस है। प्रदेश का अंतिम जिला होने के नाते यहां रोडवेज की हर सुविधा पहुंचाने पर हम सबका ध्यान रहेगा। एमडी ने कहा कि यहाँ बस स्टैंड ऐसा बन रहा है जो प्रदेश में कम ही जगहों पर होगा। इससे यहाँ के किसानों, व्यापारियों व पूरे जनपदवासियों को लाभ मिलेगा। वीरों की इस ऐतिहासिक धरती पर यह आधुनिक बस अड्डा विकास की नई गाथा लिखेगा।

*बलिया के विकास को मिलेगी गति*

विशेष सचिव (परिवहन) केपी सिंह ने कहा कि बलिया से मेरा पुराना नाता रहा है। सौभाग्य है कि यहाँ विकास कार्य में पहले एसडीएम व एडीएम के रूप में, और अब परिवहन विभाग में कार्यरत होने के नाते यहां के विकास में भागीदारी का मौक़ा मिला है। परिवहन मंत्री की गतिशीलता और विभाग की बेहतरी के लिए तत्परता की तारीफ़ लेते हुए कहा कि यह बस अड्डा बलिया के विकास को गति प्रदान करेगा।

*बलिया की पहचान होगा यह बस अड्डा: डीएम*

डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यहाँ बनने वाला मॉडल बस स्टेशन निश्चित रूप से इस जनपद की पहचान बनेगी। इसके लिए परिवहन मंत्री जनपद की ओर से बधाई के पात्र हैं। हम सबका प्रयास है कि बलिया हर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए। वाहन ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने के लिए भी कार्यवाही जारी है। जल्द ही ज़िले में एक बाढ़ स्थल बनेगा, जहां बाढ़ के समय विस्थापित काफ़ी लोग एक साथ रह सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।

*डिजिटल लैब का किया उद्घाटन*बलिया: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कड़ी में एक और बेहतर सौगात शनिवार को मिल गयी। परिवहन म...
10/03/2024

*डिजिटल लैब का किया उद्घाटन*

बलिया: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कड़ी में एक और बेहतर सौगात शनिवार को मिल गयी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिला अस्पताल में डिजिटल हाई—टेक लैब का उद्घाटन किया। इस लैब की शुरूआत के बाद अब मरीजों को जांच के लिए अन्य शहरो में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस है। यहां जांच की सुविधा का अभाव देखने को मिल रहा था। इस डिजिटल लैब की शुरूआत के बाद मरीजों को जांच के लिए कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, सीएमएस एसके यादव आदि मौजूद थे।

*मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने को निकला मिलेट्स रोड—शो*बलिया: उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के ...
10/03/2024

*मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने को निकला मिलेट्स रोड—शो*

बलिया: उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम (राज्य सेक्टर) के अंतर्गत शनिवार को जनपद स्तरीय प्रदर्शन (मिलेट्स रोड—शो) रैली निकाली गयी। रैली को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कृषि भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोड शो में जनपद के 525 कृषकों ने प्रतिभाग कर मोटे अनाज की खेती अधिक से अधिक करने के प्रति लोगों को जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज मोटा अनाज लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हो गया है। मोटे अनाज की पैदावार के मामले में बलिया की अग्रणी भूमिका रही है। इस उत्पादकता को और बढ़ाया जाए तो बेहतर स्वास्थ्य के साथ आर्थिक उन्नति भी की जा सकती है। बताया कि जिले में मोटे अनाज की खरीद के लिए क्रय केंद्र भी उपलब्ध है। यह मिलेट्स रोड—शो कृषि भवन से टीडी कॉलेज चौराहा, मिड्ढी चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा होते हुए वापस कृषि भवन पर आकर समाप्त हुआ। रोड शो में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जनपद बलिया के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह व किसान नेता संतोष सिंह एवं जनपद के समस्त विकास खंडों के कृषक व जन प्रतिनिधियों ने श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभाग किया। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने रैली में शामिल होने के लिए सभी किसानों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया।           प्रेस नोट   माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधि...
10/03/2024

कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया।
प्रेस नोट
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री अशोक कुमार-सप्तम, के कर कमलों द्वारा दीप प्रवज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करके किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में न्यायालय के समस्त पीठासीन अधिकारीगण, समस्त बैंक प्रबन्धकगण एवं समस्त कर्मचारीगण व वादकारी उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय, बलिया के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, समस्त बैंक प्रबन्धकों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निस्तारित किये गये वादों का विवरण निम्नलिखित हैः-

फौजदारी एवं सिविल मामलों के निस्तारण का विवरण

1- श्री अशोक कुमार, जनपद न्यायाधीश बलिया - फौजदारी-02, अर्थदण्ड-1000/-, आर्बिट्रेशन 01 वाद, समझौता धनराशि - 1,000/-
2- श्री हुसैन अहमद अंसारी, अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0- 03 - फौजदारी-01 वाद, आर्बिट्रेशन 01 वाद, समझौता धनराशि - 90,000/-
3- श्री प्रथम कान्त, विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट सं0-08 - फौजदारी-06, अर्थदण्ड-4000/-
4- श्री महेश चन्द्र वर्मा, विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) - विद्युत अधिनियम -116 वाद निस्तारित।
5- श्रीमती नीलम ढाका, अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-10 - फौजदारी-01, अर्थदण्ड-500/-
6- श्री राहुल दुबे, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-द्वितीय - फौजदारी-05, अर्थदण्ड-5000/-, आर्बिट्रेशन 01 वाद, समझौता धनराशि - 41,632/-
7- श्री हरिश चन्द्र, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-प्रथम - फौजदारी-04, अर्थदण्ड-2000/-, सिविल -01
8- श्री संजय कुमार गौड़, अतिरिक्त सिविल जज (सी0डि0)- सिविल 21 वाद निस्तारित।
9- श्रीमती शाम्भवी यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया - फौजदारी 8165, धनराशि अर्थदण्ड 2,23,500/-
10- श्री सर्वेश कुमार मिश्रा, सिविल जज (सी0डि0) - सिविल 31 वाद, रूपये 1,82,01,459.81/- (एक करोड़ बयासी लाख एक हजार चार सौ उन्सठ रूपया इक्यासी पैसा मात्र) का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।
11- श्रीमती तपस्या त्रिपाठी, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट - फौजदारी- 1190 वाद, अर्थदण्ड 1,48,400/-, एन0आई0एक्ट - 03 वाद, समझौता धनराशि 22,02,000/-
12- श्रीमती कविता कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -द्वितीय - फौजदारी वाद - 1178, अर्थदण्ड - 4550/-, एन0आई0एक्ट - 05 वाद, वैवाहिक वाद - 01
13- श्री विराट मणि त्रिपाठी, सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी.- फौजदारी वाद - 1152, अर्थदण्ड - 560/-, एन0आई0एक्ट - 01 वाद, वैवाहिक वाद - 01 एवं सिविल वाद - 02
14- श्री अवनीश कुमार-तृतीय, सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी - सिविल 15 वाद, रूपये 21,05,629.14/- का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।
15- श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, सिविल जज (जू0डि0) रसड़ा - सिविल वाद - 01, समझौता धनराशि - 460,626/-
16- श्री चन्दन सिंह, जे0एम0 प्रथम - फौजदारी वाद - 1861, अर्थदण्ड - 4090/-
17- श्री अनिल कुमार मिश्रा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया - फौजदारी वाद - 5, कुल अर्थण्ड 4500/-
-------------------------------------
योग- 13,780 वाद, अर्थदण्ड धनराशि, 3,98,100/-
उत्तराधिकार प्रमाण पत्र - 2,03,07,088.95/-
समझौता धनराशि - 44,95,390/-

परिवारिक न्यायालयों द्वारा मामलों का निस्तारण का विवरण
18- श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय - वैवाहिक वाद- 43

मोटर क्लेम से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण का विवरण
19- मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बलिया-मोटर क्लेम - 33, प्रतिकर धनराशि - 1,73,72,000/-
20- श्री राम बिलास प्रसाद अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत द्वारा निस्तारित किये गये वादों की सं0 - 09 वाद, समझौता धनराशि 17,01,132/-
21- राजस्व विभाग द्वारा निस्तारित किये गये कुल वादो की संख्या - 14506
22- नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा निस्तारित किये गये कुल वादो की संख्या - 68
23- उपभोक्ता फोरम द्वारा निस्तारित किये गये कुल वादो की संख्या- 13 वाद, प्रतिकर धनराशि- 24,11,250/-
24- बैंक द्वारा निस्तारित किये गये प्री-लिटिगेशन कुल वादों की सं0 - 821 वाद
कुल समझौता धनराशि ----------------- 6,17,76,376/-
मौके पर तत्काल वसूल की गयी नकद धनराशि --- 1,77,48,320/-
25- दूर संचार विभाग द्वारा निस्तारित किये प्री-लिटिगेशन वादों की सं0....19 वाद-
कुल समझौता धनराशि ---------------- 1,37,643/-
मौके पर तत्काल वसूल की गयी नकद धनराशि --- 80,007/-
26- विद्युत विभाग द्वारा कुल निस्तारित किये गये वादों की संख्या - 12609
कुल समझौता धनराशि ---------------- 18212214/-
27- महिला सहायता प्रकोष्ठ, बलिया द्वारा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों का निस्तारण- 212
28- महिला थाना द्वारा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वादों का निस्तारण - 09


*सम्पूर्ण योग- 42,302 वाद निस्तारित,*

*नोट:- राष्ट्रीय लोक अदालत आज दिनांक 09.03.2024 को कुल सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद इत्यादि के कुल 42,302 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें कुल समझौता धनराशि - 12,47,11,961.95/- (बारह करोड़ सैतालीस लाख ग्यारह हजार नौ सौ इक्सठ रूपये पन्चानवे पैसा) तथा मौके पर ही कुल धनराशि 3,64,38,641/- (तीस करोड़ चौसठ लाख अडतीस हजार छः सौ इक्तालीस रूपये मात्र) की वसूली की गयी।


(सुरेन्द्र प्रसाद)
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
दीवानी न्यायालय, बलिया।

07/03/2024

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फंसा जाम के झाम में
विगत रात से अब तक जाम बरकरार
ट्रकों की लगी लंबी कतार

03/03/2024

कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय बलिया।

प्रेस नोट

माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री अशोक कुमार-सप्तम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दिनांक 09.03.2024 को समय प्रातः 10ः00 बजे से, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया में किया जा रहा है।
सभी जनसामान्य को यह सूचित किया जाता है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं जनपद बलिया की समस्त तहसीलों में अपने सभी प्रकार के मामलों, जो जुर्माने से दण्डनीय हो, अथवा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, बिजली के मामलें, टेलीफोन बिल के मामलें, टेक्स के मामले, चेक बाउंस के मामलें, सुलह योग्य फौजदारी मामलें, इत्यादि का पूर्ण और प्रभावी समाधान प्राप्त कर सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये मामले की कोई अपील नही की जाती। आपके खर्चे भी कम आते है और समाधान का प्रभाव वैसा ही होता है जैसा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का प्रभाव होता है। अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है।
आप सभी जनसामान्य को यह भी अवगत कराया जाता है कि आप अपने या अपने किसी भी परिचित के उपरोक्त विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करायें। आप सभी जनसामान्य से आग्रह है कि इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, सुरेन्द्र प्रसाद के द्वारा दिया गया।

03/03/2024

प्रेस विज्ञप्ति
खेल निदेशालय उ0प्र0 द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों वर्ष 2024-25 में सूचीबद्ध खेलों में प्रवेश हेतु प्रोबेबुल्स के केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02 से 16 अप्रैल, 2024 तक(15 दिवसीय) किया जा रहा है। उक्त केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स किया जा रहा है। 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम बलिया में एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किये जायेंगे। चयन/ट्रायल्स में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने के लिए वेबसाइट khelsathi.gov.in पर करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म पूर्ण रूप से स्टपष्ट षब्दों में भरा जायेगा। फार्म भर जाने के उपरान्त सम्बन्धित क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी/ क्रीडाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अवष्य कराना होगा। उक्त जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 05 मार्च से 10 मार्च, 2023 तक सम्पन्न होंगे।
चयन हेतु अर्हतायें:-1-उक्त आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु टाªयल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु जिम्नास्टिक्स एवं तैराकी खेलों में दिनांक 01 अप्रैल, 2024 को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।
2- आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए, यदि किसी कारण वश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदत्त प्रमाण-पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा।
जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आयोजित कराये जायेंगेः-
12 वर्षीय आयु वर्ग के बालकों की जिम्नास्टिक्स, तैराकी एवं 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालकों की कुश्ती, हाॅकी, वाॅलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस खेलों का चयन ट्रायल्स दिनांक 05 मार्च, 2024 को, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल दिनांक 06 मार्च, 2024 को, 12 वर्षीय आयु वर्ग के बालिकाओं की जिम्नास्टिक्स, तैराकी एवं 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालिकाओं की कुश्ती, हाॅकी, वाॅलीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल दिनांक 06 मार्च, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जिला ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिकाओं को विभागीय वेबसाइट khelsathi.gov.in पर लाॅग इन कर पूर्ण रूप से आवेदन पत्रों को भर डैषबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित षुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा। चयन ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला खेल कार्यालय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया़ में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेषालय उ0प्र0 द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है इसके अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश देकर विभिन्न खेलो में नियमित रूप से खेलों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पढ़ाई, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु चयन/ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
(जवाहर लाल यादव)
क्रीड़ाधिकारी,
बलिया।

Address

Narhi
Ghazipur
277502

Telephone

+919473836200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांति दस्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांति दस्तक:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ghazipur

Show All

You may also like