Saint MSG मुर्शीद का आशिक़

Saint MSG मुर्शीद का आशिक़ पेज को लाईक आैर शेयर जरूर करे |

18/12/2024
18/12/2024
12/11/2024

प्रबंधन द्वारा आस्था के नाम पर काला धन एकत्रित करने के लिए बेचे गए पत्थर और मलबा।लो जी रुझान सामने आने लगे हैं। कोई तो है जो जागने लगे हैं। 2 लाख वाले इस Gift Hamper (कबाड़ी कि दात) unboxing कौन कौन देखना चाहता है? fans

11/11/2024

बताया जाता है कि Dera Sacha Sauda की प्रबंधक कमेटी जिसे डेरा की संगत गुरू संगत की गद्दार कमेटी के नाम से जानती है, उनके मिट्टी और पत्थरों के इस गोरख धंधे की तस्वीर को गौर से देखें।

यह लिफाफा डेरा प्रबंधकों द्वारा अनुयायिओं को डेरा मुख्यालय से एक लाख रूपये में दिया गया है। इस पैसे के लेन देन का न कोई हिसाब है, न कोई रसीद है और न कोई गवाह।

श्रद्धालुओं को यह लिफाफा एक खूबसूरत से डिब्बे में बंद करके दिया जाता है। देने से पहले यह कसम दिलवाई जाती है कि इसमें जो भी सामान निकलेगा उसके बारे में न किसी को बताना है और न ही किसी को दिखाना है। यदि ऐसा करेंगें तो इसमें मौजूद सामान की अध्यात्मिक शक्ति नष्ट हो जाएगी। आस्था में वचन दे चुके अनुयायी जब डिब्बा खोलते है तो न खुद को कोस पाते हैं और न ही डेरा प्रबंधकों को।

इस लूट का पैसा किस किस की जेब में जाता है इसे हर कोई समझ सकता है, लेकिन यह समझ नहीं आता कि क्या ये कानूनी तौर पर सही है? अगर सही नहीं है तो इसे रोकने में सरकार विफल क्यों है?

PMO India

30/09/2024

Address

Ghaziabad
201309

Telephone

8920801648

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saint MSG मुर्शीद का आशिक़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saint MSG मुर्शीद का आशिक़:

Share

Category