Amit Sharma

Amit Sharma पत्रकार

महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए 80 वर्षीय तारामती अकेली धनबाद (झारखंड) से प्रयागराज (यूपी) आ गईं। उन्होंने बताया, "1945 स...
15/01/2025

महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए 80 वर्षीय तारामती अकेली धनबाद (झारखंड) से प्रयागराज (यूपी) आ गईं। उन्होंने बताया, "1945 से कुंभ में आ रही हूं। चारों कुंभ में कई बार स्नान कर चुकी हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे ईश्वर से कोई अलग नहीं कर सकता, मेरा खुद का परिवार भी नहीं।" बकौल तारामती, उनका एक पैर काम नहीं करता है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री व कालकाजी सीट से 'आप' की उम्मीदवार आतिशी द्वारा चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, आतिशी ...
15/01/2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री व कालकाजी सीट से 'आप' की उम्मीदवार आतिशी द्वारा चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, आतिशी के पास कुल ₹76.93 लाख की चल संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक, आतिशी के नाम पर कोई बंगला, फ्लैट या ज़मीन जैसी अचल संपत्ति नहीं है। पिछले 5-साल में आतिशी की संपत्ति में करीब 28.66% का इज़ाफा हुआ है।

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महा कुंभ मेला में एक दिल छूने वाली घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी ...
15/01/2025

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में चल रहे महा कुंभ मेला में एक दिल छूने वाली घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी मृत मां की तस्वीर को लेकर कुंभ मेला पहुंचे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह व्यक्ति गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम स्थल पर खड़ा दिख रहा था.

योगगुरु रामदेव ने कवि कुमार विश्वास द्वारा पतंजलि के नमक का मज़ाक उड़ाए जाने पर एक इंटरव्यू में कहा है, "ये घर में आते ह...
09/01/2025

योगगुरु रामदेव ने कवि कुमार विश्वास द्वारा पतंजलि के नमक का मज़ाक उड़ाए जाने पर एक इंटरव्यू में कहा है, "ये घर में आते हैं तो इनके पिता जी इन्हें जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे।" उन्होंने कहा, "इनकी मां मेरी परम भक्त हैं...जब तक 2-4 बातें छौंकेंगे नहीं तो इनका धंधा कैसे चलेगा।"

कुंभ मेले (पूर्ण कुंभ) का आयोजन हर 12-साल में 1 बार प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में किया जाता है जबकि अर्ध कुंभ...
09/01/2025

कुंभ मेले (पूर्ण कुंभ) का आयोजन हर 12-साल में 1 बार प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में किया जाता है जबकि अर्ध कुंभ हर 6-साल के अंतराल पर हरिद्वार और प्रयागराज में मनाया जाता है। जब 12 पूर्ण कुंभ या 144 साल पूरे हो जाते हैं तब महाकुंभ आयोजित किया जाता है। इस साल महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है।

आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने शॉकवेव बेस्ड नीडल फ्री सिरिंज विकसित की है जिसमें सुई नहीं होगी। इस सिरिंज से बिना दर्द क...
09/01/2025

आईआईटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने शॉकवेव बेस्ड नीडल फ्री सिरिंज विकसित की है जिसमें सुई नहीं होगी। इस सिरिंज से बिना दर्द के या त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए दवा को शरीर में पहुंचाया जा सकेगा। शोधकर्ताओं के मुताबिक, दवा को सटीक और बेहद तेज़ी से शरीर में पहुंचाने के लिए शॉक सिरिंज डिज़ाइन की गई है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को लुढ़ककर इतिहास के निम्नतम स्तर 85.87 पर आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉलर...
09/01/2025

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को लुढ़ककर इतिहास के निम्नतम स्तर 85.87 पर आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉलर के मज़बूत होने, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपए में यह गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए में हो रही गिरावट फिलहाल जारी रहेगी।

तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश) में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं...
09/01/2025

तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश) में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है और 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज (गुरुवार को) पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पिछले कुछ दिन मेरे और मेर...
09/01/2025

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे हैं, आधारहीन खबरों के साथ-साथ बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज़ और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। मेरी खामोशी को कमज़ोरी नहीं ताकत समझा जाए।

भोपाल (मध्य प्रदेश) में 'महर्षि मैत्री मैच' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी वैदिक पं...
08/01/2025

भोपाल (मध्य प्रदेश) में 'महर्षि मैत्री मैच' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी वैदिक पंडित हैं। सामने आए वीडियो में खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर माथे पर त्रिपुंड लगाए मैच खेलते दिखे व इसकी कमेंट्री भी संस्कृत में की गई। 6-9 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 3 महीने में उन्हें 2 बार मुख्यमंत्री आवास से नि...
08/01/2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने 3 महीने में उन्हें 2 बार मुख्यमंत्री आवास से निकलवाया। आतिशी ने कहा, "चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का अलॉटमेंट कैंसल किया गया।" बकौल रिपोर्ट्स, उनके दावे पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कहा है कि सीएम आतिशी कभी उस बंगले में शिफ्ट ही नहीं हुई थीं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2013 में 'आप' को 28, बीजेपी को 31 व कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी। 2015 के चुनाव में 'आप' को ...
08/01/2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2013 में 'आप' को 28, बीजेपी को 31 व कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी। 2015 के चुनाव में 'आप' को 67, बीजेपी को 3 व कांग्रेस को किसी सीट पर जीत नहीं मिली। 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला व 'आप' को 62 और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली।

ऐक्टर सौरभ शुक्ला ने फिल्म 'जॉली एलएलबी' (2013) के लिए तत्कालीन (दिवंगत) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नैशनल अवॉर्ड लेते स...
08/01/2025

ऐक्टर सौरभ शुक्ला ने फिल्म 'जॉली एलएलबी' (2013) के लिए तत्कालीन (दिवंगत) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नैशनल अवॉर्ड लेते समय उनसे हाथ मिलाकर सिक्योरिटी प्रोटोकाॅल तोड़ा था। उन्होंने बताया था कि अवॉर्ड शो की रिहर्सल में बोला गया था कि राष्ट्रपति से हाथ मिलाना/उन्हें छूना सिक्योरिटी प्रोटोकाॅल्स के खिलाफ है। बकौल ऐक्टर, तत्कालीन राष्ट्रपति ने फिल्म की तारीफ की थी।

वित्त वर्ष 2024-25 में 4 साल में पहली बार भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7% से नीचे (6.4%) रहने का अनुमान है। कोविड-19 महामारी...
08/01/2025

वित्त वर्ष 2024-25 में 4 साल में पहली बार भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7% से नीचे (6.4%) रहने का अनुमान है। कोविड-19 महामारी के बाद 4 वर्षों में यह सबसे कम है। सरकार ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 9.7% रह सकती है जो इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 9.6% थी।

'भारतपोल' पोर्टल अपराधियों की रियल-टाइम सूचना के लिए एकल मंच है जिससे अब कोई भी राज्य सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकेंगे। ...
08/01/2025

'भारतपोल' पोर्टल अपराधियों की रियल-टाइम सूचना के लिए एकल मंच है जिससे अब कोई भी राज्य सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकेंगे। भारतपोल के 5 मॉड्यूल 'कनेक्ट', 'इंटरपोल नोटिस', 'रेफरेंसेस', 'ब्रॉडकास्ट' और 'रिसोर्सेज़' हैं। इससे इंटरपोल के नोटिस के अनुरोधों का त्वरित समाधान होगा। इसके लिए दुनिया के किसी भी कोने में छिपे अपराधियों का ट्रायल आसान होगा।

पटना (बिहार) के बापू सेंटर पर रद्द होने के बाद फिर से आयोजित हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए...
07/01/2025

पटना (बिहार) के बापू सेंटर पर रद्द होने के बाद फिर से आयोजित हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए '2023 की जनगणना' से जुड़े सवाल की तस्वीर वायरल हो गई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखा, "बीपीएससी का अद्भुत प्रश्न पत्र...अद्भुत परीक्षा।" गौरतलब है, देश में आखिरी बार 2011 में जनगणना हुई थी।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ा गया। उन्होंने कहा, "ब...
07/01/2025

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ा गया। उन्होंने कहा, "बुमराह ने पूरी जान लगा दी। उनकी ऐसी हालत कर दी गई कि वह आखिर में गेंदबाज़ी के लिए उपलब्ध ही नहीं थे।" हरभजन ने कहा कि अगर बुमराह नहीं होते तो भारत 5-0 से बीजीटी हार सकता था।

अफगानिस्तानी ऑल-राउंडर राशिद खान शुरुआती 6 टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। 26-वर्षीय राशिद ने ज़िम्...
07/01/2025

अफगानिस्तानी ऑल-राउंडर राशिद खान शुरुआती 6 टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। 26-वर्षीय राशिद ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 11 विकेट लिए और 6 टेस्ट में उनके 45 विकेट हो गए हैं। इससे पहले 6 टेस्ट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड अल्फ वेलेंटाइन और प्रभात जयसूर्या के नाम था जिन्होंने 43-43 विकेट लिए थे।

Address

Ghaziabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amit Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amit Sharma:

Videos

Share