Khaki Khabar

Khaki Khabar ख़ाकी ख़बर का उद्देश्य खबरों की हक़ीकत को दिखाना

वर्ष 2014 में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती एवं वर्तमान में हमीरपुर में तैनात स्व0 आलोक कुमार के दुःखद निधन पर खाकी खबर पर...
05/05/2024

वर्ष 2014 में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर भर्ती एवं वर्तमान में हमीरपुर में तैनात स्व0 आलोक कुमार के दुःखद निधन पर खाकी खबर परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

दिवंगत कंप्यूटर ऑपरेटर को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

29/04/2024
वर्ष 2018 में महिला आरक्षी पद पर भर्ती व वर्तमान मे फतेहगढ़ मे तैनात महिला आरक्षी स्व0 अर्चना देवी के दुःखद निधन खाकी खब...
28/04/2024

वर्ष 2018 में महिला आरक्षी पद पर भर्ती व वर्तमान मे फतेहगढ़ मे तैनात महिला आरक्षी स्व0 अर्चना देवी के दुःखद निधन खाकी खबर परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

दिवंगत महिला आरक्षी को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

शत् शत् नमन🙏

दिल्ली पुलिस के तिलक मार्ग थाना में कार्यरत एएसआई जसवीर सिंह राणा की बेटी रूपल राणा ने यूपीएससी में 26 वीं  रेंक प्राप्त...
16/04/2024

दिल्ली पुलिस के तिलक मार्ग थाना में कार्यरत एएसआई जसवीर सिंह राणा की बेटी रूपल राणा ने यूपीएससी में 26 वीं रेंक प्राप्त की है. बेटी को की माँ ने एग्जाम से पहले परिवार का साथ छोड़ दिया था. खाकी खबर परिवार की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं .

टप्पेबाजों से सावधान
11/04/2024

टप्पेबाजों से सावधान

वर्ष 1993 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में एटा में तैनात उपनिरीक्षक स्व0 सुरेंद्र कुमार शर्मा के दुःखद निधन पर उ0प...
10/04/2024

वर्ष 1993 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में एटा में तैनात उपनिरीक्षक स्व0 सुरेंद्र कुमार शर्मा के दुःखद निधन पर उ0प्र0 खाकी खबर परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

दिवंगत उपनिरीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

शत् शत् नमन🙏

वर्ष 1998 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद मुरादाबाद में तैनात उपनिरीक्षक स्व0 मतीन अहमद के दुःखद निधन पर खाक...
09/04/2024

वर्ष 1998 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद मुरादाबाद में तैनात उपनिरीक्षक स्व0 मतीन अहमद के दुःखद निधन पर खाकी खबर परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

दिवंगत उपनिरीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

शत् शत् नमन🙏

20/03/2024

बदायूं कांड में पुलिस ने एक आरोपी को दो घंटे में किया ढेर

19/03/2024

बुलंदशहर-- लूट का महज 3 घंटे में खुलासा, दो को लगी गोली

19/03/2024

बागपत जिला प्रशासन,पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

➡चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ कैश बरामद किया गया

➡आचार संहिता नियमों के तहत की गई बड़ी कार्रवाई

➡कैश लेकर जा रहा व्यक्ति नहीं दिखा सका कोई रिकॉर्ड

➡आबकारी विभाग,IT की टीम ने कैश को किया सीज

➡बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाडा चौकी पर पकड़ा कैश

आज दिनांक:14.03.2024 को *श्री राहुल राज आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, मेरठ अनुभाग, मेरठ महोदय* द्वारा वहिनी का *आकस...
14/03/2024

आज दिनांक:14.03.2024 को *श्री राहुल राज आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, मेरठ अनुभाग, मेरठ महोदय* द्वारा वहिनी का *आकस्मिक निरीक्षण* किया गया। महोदय द्वारा *वहिनी क्वार्टर गार्ड, शिविरपाल शाखा बाढ़ राहत दल स्टोर, सीपीसी कैंटीन, वाहिनी मनोरंजन ग्रह, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, बच्चा पार्क, निर्माणधीन जी 11 बिल्डिंग, राजपत्रित गेस्ट हाउस, वाहिनी जिम और सीवर प्लांट निरीक्षण* किया।
इस दौरान *सेनानायक श्री सचिंद्र पटेल, उपसेनानायक श्री रफीक अहमद, सहायक सेनानायक श्री पवन कुमार, सहायक सेनानायक श्रीमती अंजू सिंह तेवतिया, शिविरपाल श्री लक्ष्मीकांत, दलनायक श्री प्रभुनाथ सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री नितेश कुमार, प्रभारी कर्तव्य दल श्री सतीश खाटियान* उपस्थित रहे।

12/03/2024

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज तोमर के समर्थन में आज हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

वर्ष 2016 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद संतकबीरनगर में तैनात आरक्षी स्व0 नितीश कुमार यादव के दुःखद निधन पर...
12/03/2024

वर्ष 2016 में आरक्षी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद संतकबीरनगर में तैनात आरक्षी स्व0 नितीश कुमार यादव के दुःखद निधन पर खाकी खबर परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

शत् शत् नमन🙏

11/03/2024

दिल्ली पुलिस जवान मनोज तोमर के समर्थन में उतरे हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिन्की चौधरी अपने समर्थकों के साथ कल करेंगे दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव

08/03/2024

कानपुर मौत का स्टंट करते वीडियो वायरल...

स्टंटबाज़ों ने दी पुलिस को खुली चुनौती,गंगा बैराज की रेलिंग पर चढ़कर लगा दी छलांग,कोहना थाना क्षेत्र के गंगा बैराज का मामला‼️

04/03/2024

यूपी के जालौन में पुलिस की एक नई छवि सामने आई है। पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की बेटी की धूमधाम से शादी कराई है और उसे शादी में ढेर सारे तोहफे भी दिए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर सभी लोग यूपी पुलिस की इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।
@⁨ipsirajraja

03/03/2024

दिल्ली के हौजखास विलेज में पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल PC Vanarulati ने बहादुरी दिखाते हुए हवा में हथियार लहरा रहे शराब में धुत शख्स को काबू किया... डीसीपी साउथवेस्ट रोहित मीना ने ब्रेव लेडी की तारीफ की..

02/03/2024

अयूब खान नि0 मुरादनगर द्वारा थाना कविनगर पर सूचना दी गई कि एक निर्माण कार्य मे वह साजिद के साथ सहभागी थे । उनको साजिद से कुछ पैसे लेने थे । जब उनके द्वारा उक्त पैसो की साजिद से मांग की गई तो साजिद के द्वारा उन्हे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई । उक्त प्रकरण मे थाना कविनगर पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है । पूछताछ एवं साक्ष्यो के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
वीडियो बाइट-एसीपी कविनगर

02/03/2024

अयोध्या जनपद में बाह्य जनपदों व राज्यों से श्रीरामजन्मभूमि दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं से आनलाइन होटल बुकिंग के नाम की जा रही ठगी के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री राजकरन नय्यर की बाइट ।

24/02/2024

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने किया स्टिंग ऑपरेशन--
पार्किंग माफियाओं को खुद दबोचा
प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे थे ब्रजघाट
पार्किंग माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया
एसपी अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में ब्रजघाट पहुंचे
ओवर रेटिंग वसूल कर रहे एक पार्किंगकर्मी को हिरासत में लिया
एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया
1 कर्मचारी को हिरासत में लिया गया
पूछताछ के बाद अन्य लोगों को पकड़ा जायेगा।

हजारों लोगों का दिल जीत ले गए रवि शंकर पाण्डेय गाजियाबाद -ट्रांस हिण्डन थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की जनता आज दुखद नजर ...
23/02/2024

हजारों लोगों का दिल जीत ले गए रवि शंकर पाण्डेय
गाजियाबाद -ट्रांस हिण्डन
थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की जनता आज दुखद नजर आई . जैसे की लोगो को मसेज या फोन के माध्यम से पता चला कि उनकी सुरक्षा और सेवा कर रहा प्रहरी का आज थाना शालीमार गार्डन से ट्रांसफर हो गया है तो थाना स्टाफ सहित क्षेत्र की जनता की आँखे नम हो गयी ..दिनभर फोन और लोगों का आना जा चलता रहा ..आपको बता दे कि 17 मार्च रवि शंकर पाण्डेय ने नया थाना बनते ही थाने का चार्ज लिया था उस समय वे उप निरीक्षक थे लेकिन विभागीय प्रमोशन के चलते वे इंस्पेक्टर बने. फरवरी 2023 के अंत तक शालीमार गार्डन एक पुलिस चौकी हुआ करती थी चौकी में पुलिसकर्मी की संख्या बल कम होना और क्षेत्र की आबादी का बढ़ना एक क्राइम की पहचान बनती जा रही थी ..पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद चौकी को शासन द्वारा थाना बनाया गया .थाना प्रभाव में आते ही नई जिम्मेदारी मिलना एक सब इंस्पेक्टर के लिए बड़ी चुनौती थी . लेकिन सिस्टम को समझकर नई चुनौती को स्वीकार कर पाण्डेय ने कदम बढ़ाया ..थाना को नया निर्मित कराना, आसपास की आरडब्लूए से बेहतर व्यवहार और अधिकारीगण के साथ बेहतरीन तालमेल बनाकर पाण्डेय ने 11 महीने और 5 दिन का कार्यकाल बिना किसी निजी लालच के पूर्ण किया ..बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ कई बार हुई जिसमे कुशल नेतृत्व के चलते हमेशा पुलिस ने सफलता हासिल की .एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पाण्डेय जी के रहते हमे कोई टेंसन कभी नहीं हुई और उनका रात भर जाग कर पेट्रोलिंग करना बेहतर कदम रहा . आज नई जिम्मेदारी के साथ हरी मोहन दीक्षित ने थाने का चार्ज लिया है . क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि वे भी रवि शंकर पाण्डेय की तरह उनके साथ मिलकर कार्य करेंगे
खाकी खबर परिवार रवि शंकर पाण्डेय द्वारा दी गयी सेवाओं को सल्यूट करता है

20/02/2024

क्या पुलिस को उसकी पगड़ी देखकर जज किया जायेगा ? ..ये वीडियो वायरल एक आईपीएस अधिकारी का है.कलकत्ता का बताया जा रहा है . जो आज खूब वायरल हो रहा है ...राजनीति को शर्मसार करता ये वीडियो देखिये .खाकी खबर परिवार इस तरह की राजनीति का विरोध करता है

पीएसी का जवान दिनभर करता था मैसेंजर में चैटिंग,घूमता था कार में,पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई दंग*बुलंदशहर। उत्तर ...
19/02/2024

पीएसी का जवान दिनभर करता था मैसेंजर में चैटिंग,घूमता था कार में,पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई दंग*

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सलेमपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में परीक्षा का फर्जी आंसर शीट बेचने वाले पीएसी के सिपाही और रिटायर फौजी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार पीएससी का जवान कृष्ण कुमार आगरा 15वीं वाहिनी में तैनात है जबकि रिटायर फौजी दिलावर हैदराबाद के सिकंदराबाद में तैनात था,जहां से रिटायर हो चुका है।अब दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी आंसर बेचने वाला गैंग चला रहे थे। आधा दर्जन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना लिया।गिरफ्तार पीएसी के जवान और रिटायर फौजी से 68 हजार रुपये की नगदी, फर्जी आंसर शीट, परीक्षा केंद्र स्लिप, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड समेत तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद हुआ है।दोनों नटवरलाल आंसर शीट बेचने के लिए इंस्टाग्राम और मैसेंजर का इस्तेमाल करते थे।

Address

DELHI-/NCR
Ghaziabad
201005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khaki Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khaki Khabar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ghaziabad

Show All

You may also like