Manju Pathak Kandpal Articles and post.

Manju Pathak Kandpal Articles and post. Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Manju Pathak Kandpal Articles and post., News & Media Website, delhi ncr, Ghaziabad.

27/02/2023

शुरूआत नाम से ही होती है।
नाम से ही पहचान होती है।
मोहम्मद युसुफ खान ...दिलीप कुमार बनते ही चमक उठे कौन कहता है नाम में कुछ नहीं रखा है बहुत कुछ नाम में ही है धरम पा जी जीतू अमित जी बहुत हैं।

26/01/2023

रोकड़ा खर्च हुआ बनाने में "पठान"
और टीआरपी बटोर ले गया "बाबा बागेश्वर धाम" 😁 #चमत्कार 🤣

19/12/2022

जो कलतक हिजाब पहनने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे
वहीं आज दीपिका की विकनी का समर्थन कर रहे हैं। हैं ना अजीब दोगलेपन

16/11/2022

हिंदू लड़किया अपने 35 टुकड़े तक करवा लेंगी,लेकिन इश्क अब्दुल से ही करेंगी।
क्योंकि,मेरा अब्दुल ऐसा नही है...

13/11/2022

स्विट्जरलेंड शायद विश्व का इकलौता ऐसा देश है, जहां वैज्ञानिक सोच के पढे-लिखे लोग नहीं पाये जाते। इसीलिए आज तक विकास के कदम नहीं पड़े वहाँ।

सोचिए यदि वहाँ भी वैज्ञानिक सोच के पढ़े-लिखे लोग पहुँच गए होते, तो क्या इतना पिछड़ा और अविकसित होता स्विट्जरलेंड ?

स्विट्जरलैंड की सरकार को चाहिए कि कुछ पढ़े-लिखे वैज्ञानिक सोच के भारतीयों को वहाँ की नागरिकता दे दे, ताकि वहाँ की नदियां भी गंगा और यमुना जैसी शुद्ध, पावन हो जाये। वहाँ से भी हरियाली, वन और खेत गायब हो जाएँ।

क्योंकि विकास का मतलब होता है मार्बल फ्लोरिंग और कंक्रीट के जंगलों वाला देश शहर जो भारत में बन रहा है। हरियाली गायब टाइल्स मार्बल की खेती पौधे पेड़ बाथरूम किचन कमरों में घर की दीवारों में यहाँ तक आंगन में भी टाइल्स मार्बल लगा रहे हैं वहां भी हरियाली नहीं है अब

10/11/2022

भारतीय कप्तान बोल रहे हैं उनकी टीम को प्रेशर था इसलिए हारे कल को पाकिस्तान से खेलते वक्त भी यही बोलोगे ज्यादा प्रेशर हैं तो पाकिस्तान से मत खेलना अभी बता देते हैं।

08/11/2022

आज जो वेदों पर शक कर रहे हैं वह ...ना+वेद....जा+वेद ...बनने के कगार में हैं।

जहां विज्ञान आज प्रगति की ओर है परंतु वैदिक शास्त्र के द्वारा अति प्राचीन काल से ही सूर्य और चंद्र ग्रहण को महत्व दिया जा रहा है। पूर्ण सूर्य और चंद्र ग्रहण के आरंभिक संकेत ऋग्वेद में है। बृहतसंहिता से प्रकट होता है कि ग्रहण का वास्तविक कारण का भान भारतीय ज्योतिष शास्त्र एवम शास्त्रज्ञों को सैकड़ों वर्ष पूर्व ही हो गया था। सर्वप्रथम ऋषि अत्री,वराहमिहिर जोकि वेदों के प्रकांड विद्वान एवं खगोल शास्त्री थे। (ईसा की छठी शताब्दी का पूर्वार्ध का समय) ने (वराहमिहिर) बृहतसंहिता में लिखा है चंद्र ग्रहण में चंद्र पृथ्वी की छाया में आ जाता है सूर्य ग्रहण में चंद्र सूर्य में प्रविष्ट हो जाता है यानी सूर्य एवं पृथ्वी के बीच में चंद्र आ जाता है। ग्रहण के कारणों को आरंभिक काल से ही हमारे ऋषि मुनि अपनी खोज एवं दिव्य दृष्टि से देख लेते थे इतने महान हैं हमारे वेद शास्त्र।
आधुनिकता की दौड़ में हम इतने दिशा विहीन हो गए हैं कि वेद शास्त्रों की महत्ता से विमुख हो रहे हैं। अतः वैदिक शास्त्रों की महत्ता को समझते हुए हम सभी सनातनी हिंदुओं को सनातन धर्म एवं वैदिक शास्त्रों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

31/10/2022

पुल व ...झूला पुल का अंतर ही जिसे पता नहीं वह भी महाज्ञानी बनकर प्रवचन दे रहे हैं।

31/10/2022

जिस राज्य में भी चुनाव होने वाले होते हैं उसी राज्य में गुजरात वाली घटनाएँ क्यों होती है??घटिया राजनीति के कारण

28/10/2022

जरा सड़के भी देख लिजिए साहब गड्ढे ही गड्ढे हवाई जहाज में सफर करने वालों को सड़कों की हालत कहाँ दिखती है जहाँ सड़क से जाना हुआ चार कदम वह हाइवे चमचमाती मिलती है साहब खुश

27/10/2022

भारतीय पैसों नोट पर फसल किसान या फूल की फोटो होनी चाहिए भारतीय मुद्रा दिन प्रतिदिन गिर रही है।हमारे देवी देवता डालर के सामने कई गुना ज्यादा है कृपया भारतीय नोट पर देवी देवताओं की फोटो मत छपवाये 🙏😊

27/10/2022

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है।मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि दुनिया के सभी बहन भाई स्वस्थ, सुखी और खुशहाल जीवन जिए पुनः भइयादूज की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 😊

इस दीपावली भी मिट्टी के दिये जलाये अपने घरों के साथ साथ उन कुम्हारों का घर भी रोशन करें जो बड़ी मेहनत लगन से अपने हाथों ...
20/10/2022

इस दीपावली भी मिट्टी के दिये जलाये अपने घरों के साथ साथ उन कुम्हारों का घर भी रोशन करें जो बड़ी मेहनत लगन से अपने हाथों से मिट्टी के दिये बड़ी उम्मीद विश्वास के साथ बनाते हैं ताकि सभी दीपावली मनाने वाले अमीर गरीब लोग उन से मिट्टी के दिये खरीदें।
मिट्टी के दिये बनाने में कितनी मेहनत लगती है शायद आज के शिक्षित वर्ग को यह बताने की आवश्यकता नहीं है इन लोगों के पास कोई मशीन नहीं होती दिये बनाने की जहाँ हजारों रूपये आप हम लोग बिजली के झालर लड़ी आर्टिफिशियल दियें पटाखे मिठाई आदि खरीदने में खर्च कर देते हैं वहीं यदि सौ दो सौ रूपये के ढेर सारे दिये खरीद लेते हैं तो इन कुम्हारों के घर में भी दीपावली का त्यौहार मन सकता है। ज्यादा मंहगे मिट्टी के दिये नहीं आते सत्ते दामों में हमें मिट्टी के दिये मिल जाते हैं बिजली की चकाचौंध से दूर दीपोउत्सव मनाये मिट्टी के दिये रूई की बाती सरसों के तेल से दिये जलाये अपने घर के कौने कौने को रोशन करें चीन से आये दीपावली के दियें ना ही खरीदें तो ही अच्छा है चीन के कम्पनी मालिकों का घर भरने से अच्छा है अपने देश के गरीब कुम्हारों के घर दो वक्त के भोजन की परिवार के भरण-पोषण में हम सहायक बनें एक छोटी सी पहल बहुत से गरीब लोगों की रोजी-रोटी का जरिया बन बन सकते हैं स्वदेशी अपनाये जो हमारे हाथों में हैं उसे तो हम आत्मविश्वास के साथ खुशी के साथ कर ही सकते हैं इस दीपावली जरूर मिट्टी के दिये खरीदें आपसे मेरा विनम्र निवेदन हैं। 🙏

ये रेत यानि बालू में ...मोम से...मिट्टी  से....बनाई गई कुछ महान हस्तियों की मूर्ति है जो हाथ से बनाई गई है अब पता नहीं उ...
19/10/2022

ये रेत यानि बालू में ...मोम से...मिट्टी से....बनाई गई कुछ महान हस्तियों की मूर्ति है जो हाथ से बनाई गई है अब पता नहीं उनके हाथ में उन लोगों ने कौन से कैमरा दिया था जिन्हें यह गलत फहमी हैं फोटो तस्वीरें सिर्फ कैमरे से ही खींची जाती हैं इसलिए उन नादान लोगों के लिए मैंने यहां पर भीम राव अम्बेडकर जी...लता मंगेशकर जी...मोदी जी ...अमिताभ जी की ...की मूर्ति दिखाई हैं ताकि उन लोगों को पता तो चले ऐसे कलाकार जब इस कलयुग में हैं तो तब कैसे कलाकार होते होंगे जो देवी देवताओं राजा रानियों की मूर्ति तस्वीरें हाथों से बना देते थे आज जिसने यह मूर्ति बनाई उन्होंने ने इन महान हस्तियों को देखा है कल दो सौ साल बाद कोई नई तकनीक आई तो वह भी बोल सकते हैं यह सब काल्पनिक थे यह थे ही नहीं उस वक यह नहीं था तो कहाँ से आया आदि आदि
अभी बहुत से महान हस्तियों की मूर्ति तस्वीरें हैं जो हाथों से बनी है उन्हें दिखा दीजिए जो सोचते हैं तस्वीरें सिर्फ कैमरे से ही ली जाती है हाथों से नहीं बनाई जाती कृपया उनकी गलत फहमी दूर कर दीजिए कुछ हमने कर दी कुछ आप करें

अपने देश के धन कुबेर ऐसे घरों में पैंसे दबायें रखते हैं।बैंकों में पैंसे रखते नहीं टैक्स भरना पड़ेगा इनक्वारी होगी इतने ...
17/10/2022

अपने देश के धन कुबेर ऐसे घरों में पैंसे दबायें रखते हैं।बैंकों में पैंसे रखते नहीं टैक्स भरना पड़ेगा इनक्वारी होगी इतने पैंसे आये कहाँ से करके ऐसे लोग घर में बेहिसाब पैंसा दबाये रखते हैं। ऐसे में रूपया गिरेगा नहीं तो क्या दौड़ेगा दौड़ने लायक छोड़ा ही कहाँ कालाधन जमाखोरों ने डालर इसलिए उठा हैं वहां के नागरिक ऐसे नहीं होते मोदी जी क्या भारत में कोई भी प्रधानमंत्री बने अब रूपये को डालर के बराबर नहीं ला सकता लिखकर ले लिजिए

कोलकाता के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से 8.15 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।

मन की बात अपनी भी हैं।
16/10/2022

मन की बात अपनी भी हैं।

सभी हिन्दुओं से निवेदन है कृपया ध्यान दीजिये पटाखों पर ऐसे भगवान जी की बनी फोटों वाले पटाखा दिखें तो तुरंत रिपोर्ट करें
14/10/2022

सभी हिन्दुओं से निवेदन है कृपया ध्यान दीजिये पटाखों पर ऐसे भगवान जी की बनी फोटों वाले पटाखा दिखें तो तुरंत रिपोर्ट करें

13/10/2022

करवा-चौथ की बहुत बहुत बधाई अनंत शुभकामनाएं सभी सुहागनों को भगवान चंद्रदेव मां जगत जननी जगदंबा का आशीर्वाद बना रहे 🙏💐

13 अक्तूबर 2022 को करवा-चौथ व्रत हैं। यह व्रत लगभग सभी भारतीय महिलाओं द्वारा अपने पति की खुशहाली आयु अच्छे स्वास्थ्य के ...
12/10/2022

13 अक्तूबर 2022 को करवा-चौथ व्रत हैं। यह व्रत लगभग सभी भारतीय महिलाओं द्वारा अपने पति की खुशहाली आयु अच्छे स्वास्थ्य के साथ मान सम्मान तरक्की के लिए किया जाता है जितनी तरक्की पति की होगी पत्नी का मुकाम उतना उंचा होगा पत्नी चाहे गरीब की हो या अमीर की सभी सनातनी हिन्दू महिलाएं चाहती है उनका सुहाग अमर रहें कहीं कहीं पर वट सावित्री व्रत रखा जाता है। दोनों ही व्रत पति की दीर्घायु खुशहाली के लिए होते हैं परिवार के मंगल कामनाओं के लिए होते हैं।

सदा सौभाग्यवती भवः

यह आशीर्वाद हम न जानें, जीवन में कितनी बार सुनते हैं , जब भी सुनते हैं, अंदर से एक शीतलता, शांति और पूर्णता का आभास होता है!!

विवाह पश्चात ही बड़ों से इस आशीर्वचन का आरम्भ होता है, सदा सुहागन रहो का अर्थ तुम्हारा सौभाग्य हमेशा बना रहे , सुहाग यानि " पति "अर्थात तुम इस दुनियां से पहले जाओ, अपने पति के कंधों पर !! पति से पहले अपनी मृत्यु की कामना सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे " भारत " देश की विवाहित महिलाऐं कर सकती हैं, और किसी भी देश की नारी नहीं!!

सिंदूर की लाली और माथे की बिंदिया मरते दम तक तुम्हारे , सौभाग्य के रुप में साथ रहे!!

स्त्री अनपढ़ हो या पढ़ी लिखी, ये आशीर्वाद
हर भारतीय विवाहित महिला चाहती है,
, ये हमारे " भारतीय संस्कार " हैं, जो आज की प्रगतिशील आधुनिक नारी भी इसकी इज्जत करती है, इसका मान रखती है!!

" गर्व है हम भारतीय महिलाऐं हैं "

❤️ करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️

एक चाटुकार ने मुझ से बोला सोनियां गांधी के जूते की किमत बता भक्त मैंने कहाँ किमत तो बता देती तुमने जूते की किमत चाट कर स...
11/10/2022

एक चाटुकार ने मुझ से बोला सोनियां गांधी के जूते की किमत बता भक्त मैंने कहाँ किमत तो बता देती तुमने जूते की किमत चाट कर साफ कर दी अब कैसे बताऊँ सही बोला ना 😃

10/10/2022

केजरीवाल मोदी को ऐसे ही चुनौती दे रहा है जैसे रानु मंडल ने लता मंगेशकर को दी थी,,,,,😀

भारतवर्ष के महान संत महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।🙏
09/10/2022

भारतवर्ष के महान संत महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।🙏

08/10/2022

आदि पुरुष फिल्म पर तुरंत बैन लगें प्रतिबंध लगें सरकार तुरंत एक्शन ले इस फिल्म को बनाने वाले पर कानूनी कार्यवाही हो
पहले के जमाने में कैमरा नहीं होते थे आज के डिजिटल कैमरे इन उन चित्रकारों के सामने कुछ भी नहीं

चित्रकार मूर्तिकार होते थे देवी देवताओं से लेकर राजा महाराजा रानियों के चित्र मूर्ति बना देते थे जो जैसा होता था हुबहू वैसा ही बना देते थे जिसका वर्णन हमारे ग्रंथों शास्त्रों पुराणों में लिखा है यह कोई काल्पनिक छवि नहीं है
मैंने तो महात्मा गांधी भीम राव अम्बेडकर को भी नहीं देखा तो क्या यह मान लूं वह नहीं थे बस उनके बारे में किताबों में पढ़ा हैं। बाद में उनकी मूर्ति देखी फिर बड़ी हुई तो फोटो देखीं तो क्या वह काल्पनिक है।

सरकार से निवेदन है आदि पुरुष फिल्म पर तुरंत बैन लगें
इस फिल्म में हनुमान जी और रावण को जेहादी लुटेरों के 'गेटअप' में दिखाकर सनातनियों की धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाया गया है । इसके निर्माता,निर्देशक सहित सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । फिल्म का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए ।
केंद्र सरकार को वर्तमान सेंसर बोर्ड को भंग कर नया सेंसर बोर्ड बनाना चाहिए । उसके सदस्यों में सेना और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को भी रखना चाहिए,जो धर्म विशेष व सुरक्षा बलों को अपमानित करने वाली फिल्मों को पास न होने दें
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक पर तुरंत कारवाही हो श्रीराम भगवान की मूछें दिखा रखी है
भगवान हनुमान जी के कानों में कुंडल नहीं है मुल्ले वाली दाड़ी चमडे के वस्त्र आदि बहुत कुछ आपत्ति जनक हैं
रावण की मूछें सफाचट है दाड़ी हैं रावण के विमान को चमकादड़ दिखा रखा है बहुत सी चीजें अपनी घटिया सोच मानसिकता फिल्म में घुसेड़ रखी है।
जनता की भावनाओं को आहत करने वाली ऐसे धार्मिक ग्रन्थों पर बनी फिल्मों के साथ छेड़छाड़ करके जनता के समक्ष प्रस्तुत नहीं करनी चाहिए सरकार से सेंसर बोर्ड से निर्माता निर्देशक से निवेदन है इस फिल्म से आपत्तिजनक सारे सिन तुरंत हटा दें नहीं हटा सकते हैं तो सरकार इस फिल्म पर बैन लगाये यदि ऐसा नहीं किया गया कल के दिन जनता ने आवेश में आकर कानून अपने हाथों में ले लिया तो उस सब के जिम्मेदार कौन होंगे सरकार सेंसर बोर्ड निर्माता निर्देशक अभिनेता खलनायक या लेखक यह सब दोषी होंगे जनता की आस्था भावनाओं के साथ खिलवाड़ मत करें धार्मिक ग्रन्थों के साथ छेड़छाड़ करके ऐसे फिल्मों को मत बनाये जिससे जनता आक्रोसित हो

07/10/2022

मैंने तो महात्मा गांधी भीम राव अम्बेडकर को भी नहीं देखा है बस किताबों में उनके बारे में पढ़ा मूर्ति देखी उनकी बड़ी हुई तो फोटो देखीं क्या यह मान लूं वह नहीं थे वह काल्पनिक है।

04/10/2022

इस फिल्म में हनुमान जी और रावण को जेहादी लुटेरों के 'गेटअप' में दिखाकर सनातनियों की धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाया गया है । इसके निर्माता,निर्देशक सहित सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । फिल्म का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए ।
केंद्र सरकार को वर्तमान सेंसर बोर्ड को भंग कर नया सेंसर बोर्ड बनाना चाहिए । उसके सदस्यों में सेना और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को भी रखना चाहिए,जो धर्म विशेष व सुरक्षा बलों को अपमानित करने वाली फिल्मों को पास न होने दें

जी न्यूज में हाजिक खान क्या बक रहा है वह सुनिये बोल रहा है 14 सौ साल पहले मोहम्मद पैगंबर आये उनकी फोटो नहीं है इस बेवकूफ को कोई बताये फोटों तो बहुत से चित्रकारों ने बनाई तेरे धर्म वालों ने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया किसी को गोलियों से भून दिया जब तुम लोगों ने फोटो बनाने नहीं दी या फोटो बनाने लायक नहीं थी तो उसमें कोई क्या करें इसमें हिन्दू धर्म को तारगेट क्यों कर रहे हो सबसे पहले तो इस हासिफ खान को जेल में डालना चाहिए यह बोल क्या रहा है।

इस मूर्ख को इतना पता नहीं है पहले खुद भगवान चित्रकार होते थे भगवान वह फोटों नहीं मूर्ति बनाते थे एक से एक मूर्ति पहले तो डाक्टर भी नहीं होते थे अध्यापक भी नहीं होते थे फिर कैसे पता चला क ख ग
कैसे इलाज हुआ हमारे धर्म ग्रंथों शास्त्रों में लिखा है कौन
कैसे थे क्या थे समझ में आया

दूसरी बात आज के समय में भी ऐसे चित्रकार मौजूद हैं जो अपराधी को बिना देखें ही उसकी तस्वीर फोटो बना देते हैं जरा ज्ञान प्राप्त कर ले तब डिबेट में आया कर
सबसे बड़ी गलती इन मीडिया वालों की हैं जो ऐसे जाहिलों को डिबेट मैं बुलाते हैं।

अंतर देखिये रावण एक सचमुच के रावण लग रहे हैं अरविंद त्रिवेदी जी.....एक सचमुच का अल्लाउद्दीन खिलजी लग रहा है।
04/10/2022

अंतर देखिये रावण एक सचमुच के रावण लग रहे हैं अरविंद त्रिवेदी जी.....एक सचमुच का अल्लाउद्दीन खिलजी लग रहा है।

 #आदिपुरुष फ़िल्म में गेटअप देखिए;  रावण का पात्र चाहिए था लेकिन तैमूर का बाप ही ले आये हैं…🥷  अल्लाउद्दीन खिलजी लग रहा ...
04/10/2022

#आदिपुरुष फ़िल्म में गेटअप देखिए; रावण का पात्र चाहिए था लेकिन तैमूर का बाप ही ले आये हैं…🥷 अल्लाउद्दीन खिलजी लग रहा है।
एक ही चीज कॉमन है विजयदशमी को दोनों ही फुकेंगे…

04/10/2022

महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद बना रहें जय मां नवदुर्गा 🙏😊

02/10/2022

Address

Delhi Ncr
Ghaziabad
201014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manju Pathak Kandpal Articles and post. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other Ghaziabad media companies

Show All