AIMIM GAYA

AIMIM GAYA aimim gaya dist

27/04/2024

मुसलमानों के बारे में पीएम मोदी के बयान पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने करारा जवाब दिया है..

टीआरटी ने लिखा है, "सितंबर, 1950 में जन्मे मोदी अपने छह भाई बहनों में तीसरे थे. इसके बाद भी उनकी सत्ताधारी बीजेपी ये ग़लत दावा करती रही है कि मुसलमानों में बच्चा पैदा करने की दर अधिक है."

चीनी न्यूज़ वेबसाइट 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने लिखा कि चुनावों में बढ़त हासिल करने के लिए मोदी ने मुस्लिम विरोधी बयानबाज़ी शुरू की.

टाइम' मैगज़ीन ने भी इस ख़बर को जगह दी है. पत्रिका ने लिखा है कि भारत की आबादी 1.44 अरब है और मोदी की बीजेपी की आलोचना मुसलमान समुदाय को बाहर से आए विदेशियों के रूप में देखने के लिए होती रही है, इनमें पड़ोसी बांग्लादेश और म्यांमार से आए मुसलमान शामिल हैं.

आलोचक कहते हैं कि मोदी की टिप्पणी का आधार विभाजनकारी हिंदू राष्ट्रवाद है जिसके तार सत्ताधारी बीजेपी से जुड़े हैं. पत्रिका ने लिखा है पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है.

पत्रिका ने अमेरिका में मुसलमानों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह 'काउंसिल ऑफ़ अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस' (सीएआईआर) के एक बयान को अपनी रिपोर्ट में जगह दी है जिसमें मोदी के भाषण की आलोचना की गई है.

सीएआईआर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से गुज़ारिश की है कि मुसलमानों और अल्पसंख्यक समूहों के साथ सुनियोजित तरीके से हो रहे व्यवहार के लिए भारत को "कंट्री ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न" यानी 'चिंताजनक देशों की सूची' में शामिल किया जाए.

पत्रिका ने लिखा है कि साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी की सरकार प्रदेश में थी. बाद में 2005 में अमेरिका ने उनके देश में एंट्री लेने पर रोक लगा दी थी.

पत्रिका ने वॉशिंगटन में मौजूद रिसर्च ग्रुप 'इंडिया हेट लैब' के आंकड़े भी अपनी रिपोर्ट में दिए हैं. ये ग्रुप भारत के धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हुए नफ़रती भाषण का लेखा-जोखा रखता है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में देश में इस तरह के 668 मामले दर्ज किए गए थे, इनमें से 255 मामले 2023 के पहले छह महीनों में सामने आए थे. साल के अगले छह महीनों में इस तरह के 413 मामले सामने आए जो पहले के छह महीनों के मुक़ाबले 63 फ़ीसदी अधिक था.

27/04/2024

दुनिया के एक ऐसे देश का नाम बताओ, जहां पर 20 बच्चे पैदा करने वालों की जनसंख्या 20 करोड़।

और 2 बच्चे पैदा करने वालों की जनसंख्या 110 करोड़ हो गई।

22/04/2024

🔴LIVE: Barrister Asaduddin Owaisi, किशनगंज के AIMIM प्रत्याशी Akhtar Ul Iman के समर्थन में ठाकुरगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

बड़ी खबर किशनगंज मरहूम पूर्व सांसद मौलाना इसरारुल हक कासमी साहब के नाती  M. Ghazi साहब पूरे टीम के साथ कांग्रेस पार्टी क...
22/04/2024

बड़ी खबर
किशनगंज मरहूम पूर्व सांसद मौलाना इसरारुल हक कासमी साहब के नाती M. Ghazi साहब पूरे टीम के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर AIMIM पार्टी की सदस्यता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों से लिए। #किशनगंज_की_जानता_जिंदाबाद

22/04/2024
08/04/2024

AIMIM का गया लोकसभा नहीं लड़ना यकीनन सभी के लिए मायूसी का सबब है लेकिन अल्लाह की जात से मायूस नहीं होना चाहिए इसमें भी अल्लाह तआला की हिकमत और मसलेहत है ! गया चुनाव पहले मरहले19 अप्रैल को और किशनगंज दूसरे मरहले 26 अप्रैल को होने वाला है दोनों चुनाव के नज़दीक होने के कारण गया के चक्कर में किशनगंज खराब हो सकता था, जबकि किशनगंज इसबार AIMIM के लिए मरने और जीने का सवाल है! इस लिए अंतिम क्षणों में गया नहीं लडऩे का निर्णय लिया गया ! धीरे-धीरे और भी सीटों पर जो लडऩे का इरादा था वहां से भी AIMIM को आहिस्ता आहिस्ता फैसला बदलना पड़ा ! इस लिए के लोगों का AIMIM को जो responses मिलना चाहिए था वो नहीं मिला ! कुछ लोगों के लिए यह चुनाव संविधान बचाने का आखिरी चुनाव है,AIMIM के 15 सीटों पर चुनाव लडऩे के एलान से कुच्छ लोग सकते में थे इन्हें खौफ था के कहीं नाम नेहाद सेकुलर पार्टियों का खेल AIMIM बिगाड़ न दे तो वह बेचैन थे ! AIMIM की दिली ख्वाहिश और कोशिश थी के 15 -16 सीटों पर चुनाव का एलान सुन कर नाम नेहाद सेकुलर alliance दबाव में आकर इंडिया गठबन्धन में AIMIM को शामिल करेगा ! लेकीन इन बेहिस लीडरों को कहां असर होने वाला था होता भी क्यों यह जानते ही हैं मियां जाएंगे कहाँ BJP को हराने के नाम पर तो इनकी गोद में बैठेंगे ही , AIMIM से ALLIANCE किया तो मुस्लमान अपनी सियासी ताक़त को पहचान जाएंगे और खुद का इनका लीडर उभर आएगा दुसरे यह के इनके पास बरसों से जो झोलाछाप दलाल जुम्मन मुस्लमान हैं वह कब काम आयेंगे ,डर काहे का ये तो मुसलमानों को गुमराह करके अपने पाले में ले ही आयेंगे इन्हीं बातों के बीच परदेश अध्यक्ष ने अंतिम में सिर्फ एक सीट किशनगंज लड़ने की बात कर के गेंद नाम नेहाद सेकुलर पार्टियों के पाले में फेंक दीया है अब देखना है के यह हार कि हांडी किस के सर फुडते हैं इस एलान ने इनके अंदर सकता तारी करदिया है अब यह हारें या जीतें उसके यह खुद जिम्मेदार होंगे कोई A team, B.team नहीं

04/04/2024

AIMIM बिहार अध्यक्ष एवं किशनगंज लोकसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी Akhtarul Iman ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में AIMIM ने बिहार में सिर्फ किशनगंज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन AIMIM का सीमांचल के लिए संघर्ष जारी रहेगा। हसमत अली खान बोधगया प्रखंड अध्यक्ष

किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen प्रत्याशी Akhtarul Iman ने चुनावी जनसंप...
03/04/2024

किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen प्रत्याशी Akhtarul Iman ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान पोठिया तैयबपुर में लोगों से मुलाक़ात की जहां बड़ी संख्या मे लोगों ने AIMIM को कामयाब करने का संकल्प लिया।

किशनगंज लोकसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी अख़्तरुल ईमान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौक़े पर AIMIM बिहार प्रभारी Mohammad...
03/04/2024

किशनगंज लोकसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी अख़्तरुल ईमान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौक़े पर AIMIM बिहार प्रभारी Mohammad Majid Hussain AIMIM बिहार यूथ प्रेजिडेंट Adil Hasan AIMIM जनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब और मजलिस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। किशनगंज की जनता से अपील है कि आपलोग AIMIM को कामयाब कीजिये ताकि अख़्तरुल ईमान साहब संसद में सीमांचल के लिए एक मज़बूत आवाज़ बन सके।
26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर अख़्तरुल ईमान साहब को कामयाब कीजिये

ये आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार किशनगंज से AIMIM के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान लगभग 120000 वोट से जीत रहे हैं। किशनगंज के आप ...
03/04/2024

ये आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार किशनगंज से AIMIM के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान लगभग 120000 वोट से जीत रहे हैं। किशनगंज के आप तमाम लोगों से अपील है कि 26 अप्रैल को पतंग के निशान पर बटन दबाकर AIMIM को भारी मतों से कामयाब करें।

कोरोना के समय मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद  िषाद ने एक ब्यान दिया था और बोला था की तब्लीगी जमात वालों से आतंकवादियों की तरह...
02/04/2024

कोरोना के समय मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद िषाद ने एक ब्यान दिया था और बोला था की तब्लीगी जमात वालों से आतंकवादियों की तरह निपटना चाहिए. भाजपा ने तो अजय निषाद का टिकट काट दिया है लेकिन कांग्रेस ने उसे गले लगा लिया है. अब देखना है की मुजफ्फरपुर के तब्लीगी जमात से जुड़े लोग अजय निषाद को सबक़ सीखाते है या फिर कांग्रेस की टिकट पर उसे सांसद चुनते है? congRSS ही RSS की मां है.

बनारस की सड़को को योगी मोदी ने स्विमिंगपुल की सौगात दी है।
17/03/2024

बनारस की सड़को को योगी मोदी ने स्विमिंगपुल की सौगात दी है।

गया शहर के कटारी हिल पुल के समीप एआईएमआईएम कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की घोषणा होते ही गया संसदीय क्षेत्र के ...
17/03/2024

गया शहर के कटारी हिल पुल के समीप एआईएमआईएम कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले फेज की घोषणा होते ही गया संसदीय क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में रंजन पासवान के नाम का घोषणा किया गया है।

वही, पार्टी के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और पार्टी के प्रभारी और संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रभारी ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रंजन पासवान को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है। गया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

Patna
06/03/2024

Patna

तेजस्वी यादव का तरीक़ा ये है कि यादव ही मुख्यमंत्री बनेगा और मुसलमान चेला बन कर रहेगा। MY में वो सिर्फ़ Y पर ही विश्वास रख...
06/03/2024

तेजस्वी यादव का तरीक़ा ये है कि यादव ही मुख्यमंत्री बनेगा और मुसलमान चेला बन कर रहेगा।

MY में वो सिर्फ़ Y पर ही विश्वास रखते हैं, M को इस्तेमाल करते हैं सत्ता में आने के लिए, उसके बाद M को दूर कर देते हैं।

03/12/2023

तेलंगाना में 9 सीट पे चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम को 7 सीटों पे प्रचंड बहुमत मिली है। बिहार के गया एआईएमआईएम कार्यालय में दिखा खुशी का माहोल । एआईएमआईएम मगध प्रभारी मतलूब खान ने दी बधाई।

27/11/2023

जो लोग बोलते हैं #ओवैसी साहब ने किया किया ?
मैं बताता हूं ओवैसी Sb ने किया किया 👇
1_ aimim की वजह से तेलंगाना में मस्जिद के इमामों & मुआज्जिनों पुजारियों को तनखाह दी जाती है जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान झारखंड कर्नाटक बिहार छत्तीस गढ़ हिमाचल प्रदेश में नहीं दिया जाता
2_ शादी मुबारक स्कीम के जरिए गरीब मुस्लिम बच्चियों की शादी के लिए 1 लाख इमदाद दी जाती है
3_ मुस्लिमों को बिजनस के लिए 1 लाख का लोन देने के लिए aimim तेलंगाना सरकार को मजबूर किया
4_ ओवैसी हस्तिपटल के जरिए हजारों मुस्लिम भाइयों को मदद दी गई
5_ मुस्लिम बच्चों एवं बच्चियों के लिए ओवैसी स्कूल खोले गए
6_aimim की वजह से तेलंगाना में CAA NRC के खिलाफ विधान सभा में बिल पास किया गया
7_ aimim की वजह से तेलंगाना में गरीबों को डबल बेडरूम दिया गया
8_ aimim की वजह से ट्रेन में हैदराबाद के शहीद के खानदान को डबल बेडरूम एवं उस की बेटी सरकारी नौकरी और 2 लाख सरकारी मदद दी गई जबकि राजस्थान एवं बिहार में कांग्रेस की सरकार थी वहां के शहीद भाई को कुछ नहीं दिया गया
9_ aimim की वजह से ही टी राजा को जेल जाना पड़ा
10_ मल्कपेट एवं दिगर हलकों में IT टावर बनाया गया
11_ aimim की वजह से तेलंगाना में 4% आरक्षण दिया गया
12_Aimim ने 2 सौ से अधिक स्कूल बनाए
13_aimim की वजह से तेलंगाना में 2 अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2 हजार सौ बजट दिया गया
14__aimim के द्वारा हैदराबाद एवं तेलंगाना में कोरोना महामारी के समय में सिलेंडर, एवं राशन दिया गया उस समय न राहुल गांधी ना मोदी आया
15_ 2020 में हैदराबाद में अधिक बारिश की वजह से जो घर डूब गया था उन के मालिकों को मुआवजा दिया गया
16_ aimim में बिहार के सीमांचल में 2016 में जब बाढ़ आई तो समय aimim ने करोड़ों रुपए सैलाब से मुतासिर लोगों को दिया
17_ मुजफ्फर नगर में 2012 में जब मुस्लिम मुखालिफ दंगे हुए तो उस समय aimim ने डाक्टरों की टीम लेकर खुद ओवैसी साहब भी मुजफ्फर नगर (यूपी) गए
18_ असम एवं गुजरात के गोधरा में जब मुस्लिम मुखालिफ दंगे हुए उस समय भी aimim सब से पहले मदद को पहुंची
19_ aimim ने #दलित समुदाय के वयक्ति को #हैदराबाद का #मेयर बनाया बनाया
20_ aimim की वजह से महाराष्ट्र को 15 साल बाद एक मुस्लिम सांसद मिला
21_ aimim की वजह से तेलंगाना में मुस्लिम के लिए 12% आरक्षण के लिए बिल पास हुआ लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस बिल को संसद में पारित नहीं होने दिया वरना तेलंगाना में मुस्लिम को 12% आरक्षण मिल जाता
22_ जब महाराष्ट्र में aimim मजबूत हुई तो पूरे महाराष्ट्र में मुस्लिम के लिए 5% आरक्षण की मांग aimim की लेकिन 2019 में महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनी फिर भी आरक्षण नहीं दिया
23_ aimim की वजह बिहार के सीमांचल में बरसों से पड़ा पुल का टेंडर पास हुआ जो 2 सौ करोड़ की लागत से बनेगा
24_ तेलंगाना में मुस्लिम बच्चों एवं बच्चियों के अलग अलग स्कूल खोले गए ,गरीब बच्चों की तालीम के लिए स्कालरशिप का इंतजाम किया गया, नीट के बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद दी गई
25_ Aimim की वजह से राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बजट बढ़ाया गया
26_ aimim के दबाव में बिहार में सुरजापुरी एवं अन्य मुस्लिम जाति के लिए आरक्षण दिया गया
27_ aimim के दबाव में बिहार सरकार ने मुस्लिमों को बिजनस के लिए 5 लाख तक आर्थिक सहायता देने के लिए मजबूर हुई
28_ जब 2015 में बिहार में aimim मजबूत नहीं थी तब सरकार में सिर्फ 4 मंत्री थे और 2020 में मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष नहीं था लेकिन जब 2020 में aimim चुनाव जीती तो 2022 में बनी नई सरकार में 5 मुस्लिम को मंत्री बनाया गया और मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष का चुनाव भी कराया गया ये काम सिर्फ aimim के डर की वजह से हुआ, फिर कुछ लोग कहते हैं कि aimim ने किया किया , ओवैसी ने किया किया
#अरे_भाई तुम, तुम्हारे दादा, प्रदादा ने जिस पार्टी को वोट दिया उस ने तुम्हें क्या दिया बताओ तो सही ? कुछ नहीं ?
और आप को ये मालूम होना चाहिए कि तेलंगाना में aimim का ना तो सरकार है न मंत्री मुखमंत्री है फिर भी aimim की सयासी हिक्मत अमली की वजह से मुस्लिमों & दलितों गरीबों के विकास के लिए कई काम किए गए
लेकिन आज़ादी के बाद जिस कांग्रेस पार्टी की देश में 60_65 साल सरकार रही उस ने मुस्लिमों के लिए किया किया ?
1 मुरादाबाद में 250 मुस्लिम के हत्यारों को इंसाफ मिला ? नहीं
2 गोधरा में देंगे करने वालों सजा मिली ? नहीं
3 भागलपुर सिवान मुजफ्फर नगर हाशिमपुरा में मुस्लिम मुखालिफ दंगे किस की सरकार में हुई ? कांग्रेस की, किया कांग्रेस की सरकार ने न्याय दिलाने की कोशिश की ?नहीं
4 सब से पहले देश में किस ने लाया ? कांग्रेस ने
5 मोदी सरकार द्वारा लाए गए बिल का समर्थन किस ने किया?कांग्रेस ने
6 तीन तलाक पर संसद में मौलाना #असरारुल हक़ को बोलने से किस ने रोका ? कांग्रेस ने.
7_ झारखंड में जहां कांग्रेस की सरकार है में 15 % मुस्लिम आबादी होने के बावजूद सिर्फ 4 मुस्लिम mla है, 20 साल से अब तक एक भी सांसद नहीं
और ना ही झारखंड में कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को आरक्षण दी है ना इमामों मुआज्जिनो को तनख़ाह देती है जबकि तेलंगाना में 12% मुस्लिम है और 8 मुस्लिम MLA , 1मुस्लिम MP 2 मुस्लिम MLC है
तो बताइए आप का अपना कौन है, पराया कौन है ? कोरोना हो या सैलाब हो उस समय आप की मदद के लिए कौन आया ? किया #राहुल गांधी #मोदी #अमित शाह #इमरान प्रतापगढ़ी कोई आया ? नहीं उस समय सिर्फ ओवैसी साहब ने मदद की इस लिए 30 नवंबर को #पतंग के निशान दबाकर ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करिए
✍️ हाफिज Safeeruddin Owaisi aimim जिला गया ( बिहार )मीडिया & शोसल मिडिया प्रभारी.

22/11/2023

मैंने सीमांचल के अवाम से वादा किया कि मैं सत्ता नहीं चाहता हूँ, मैं सीमांचल से इंसाफ चाहता हूँ - Barrister Asaduddin Owaisi

19/11/2023

बिहार में फिर AIMIM के उम्मीदवार जीतेंगे, पीछे हटने वाले का नाम असदुद्दीन ओवैसी नहीं है। - Barrister Asaduddin Owaisi

Akbaruddin Owaisi Sahab addressing Grand Public Meeting at Ram Gunj Jaipur
17/11/2023

Akbaruddin Owaisi Sahab addressing Grand Public Meeting at Ram Gunj Jaipur

Address

Gaya
824237

Telephone

+919504616866

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIMIM GAYA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AIMIM GAYA:

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Gaya

Show All