Rang Manch

Rang Manch I not always right, but I always write.

कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ये ज़िंदगी,जब मैं अपनी आदतें बदलता हूं तो तू शर्ते बदल देती है!!
30/04/2024

कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ये ज़िंदगी,
जब मैं अपनी आदतें बदलता हूं तो तू शर्ते बदल देती है!!

जो हुक्म करता है वो इल्तिजा भी करता है,ये आसमान कही पर झुका भी करता है। तू बे वफा है तो ले एक बुरी खबर भी सुन लेतू बे वफ...
30/04/2024

जो हुक्म करता है वो इल्तिजा भी करता है,
ये आसमान कही पर झुका भी करता है।
तू बे वफा है तो ले एक बुरी खबर भी सुन ले
तू बे वफा है तो ले एक बुरी खबर भी सुन ले
के इंतजार मेरा कोई दूसरा भी करता है✍️✍️।।

मेरी शायरी मेरे तजुरबो का इज़हार है,और कुछ भी नहीं,सोचता हूँ की कोई तो संभल जाएगा मुझे पढने के बाद...!!
30/03/2024

मेरी शायरी मेरे तजुरबो का इज़हार है,
और कुछ भी नहीं,
सोचता हूँ की कोई तो संभल जाएगा मुझे पढने के बाद...!!

किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते हैं,हम जबरदस्ती दिलों पर कब्जा नहीं करते....!!!!
20/02/2024

किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते हैं,
हम जबरदस्ती दिलों पर कब्जा नहीं करते....!!!!

मंज़िल पा लेंगे तो खुद सिद्दत से बताएंगे।फिलहाल मेरे सफर का हल मत पूछो।
15/11/2023

मंज़िल पा लेंगे तो खुद सिद्दत से बताएंगे।फिलहाल मेरे सफर का हल मत पूछो।

ना खामोश रह के सजा दे मुझे । खता मेरी क्या है बता दें मुझे🤞
02/10/2023

ना खामोश रह के सजा दे मुझे । खता मेरी क्या है बता दें मुझे🤞

21/09/2023

Feel this moment

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !
21/09/2023

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,

रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !

29/09/2022

देखिए कैसे एक हिंदी सॉन्ग को भी भगवान के दरबार में भजन के रूप में पेश किया गया गजब का धुन है।🙏🙏🙏 आप भी सुने ।।।

Address

Kajur
Gaya
805131

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rang Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rang Manch:

Videos

Share