news Express

news Express

News Express इस पेज के लिए जिम्मेदार है यह एक व्यक्ति या संगठन है
(1)

दिल्ली ➡️CM केजरीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया➡️विपक्ष हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहता है-CM➡️'नो कॉ...
29/03/2023

दिल्ली

➡️CM केजरीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया

➡️विपक्ष हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहता है-CM

➡️'नो कॉन्फिडेंस मोशन के लिए 14 विधायकों की जरूरत'

➡️लेकिन BJP वाले विधायक नहीं जुटा पाए-केजरीवाल

➡️सदन में विपक्ष की सारी सीटें खाली हैं-केजरीवाल

➡️सदन में हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं-केजरीवाल

CMO Delhi AK official

28/03/2023

जालौन

➡️छेडख़ानी के आरोप में फार्मासिस्ट की पिटाई का मामला

➡️फार्मासिस्ट के समर्थन में यूपी के उद्योग व्यापार मंडल

➡️व्यपारियों ने घटना की जांच कराने की मांग की

➡️डीएम को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन

➡️इलाज कराने आयी युवती के साथ छेड़खानी का आरोप

➡️लोगों ने फार्मासिस्ट को लाठी डंडो से पीटा था

➡️कदौरा थाना के कदौरा कस्बे का मामला.

BARKING NEWS कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान➡️निकाय चुनाव पर बोले मंत्री संजय निषाद➡️विपक्ष को चेहरे पर कालिख पोत लेनी...
28/03/2023

BARKING NEWS

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान

➡️निकाय चुनाव पर बोले मंत्री संजय निषाद

➡️विपक्ष को चेहरे पर कालिख पोत लेनी चाहिए – संजय

➡️पिछड़ों का हक मारने के लिए विपक्ष ने काम किया’

➡️सपा सरकार में पिछड़ों का हक मारा जाता था- संजय

➡️BJP सरकार हमेशा से पिछड़ों के साथ खड़ी- संजय.

लखनऊ➡️सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक कल➡️आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी➡️निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के ल...
28/03/2023

लखनऊ

➡️सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक कल

➡️आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी

➡️निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए

➡️OBC को आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश

➡️एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा

➡️शिक्षा समेत अन्य विभागों के प्रस्ताव किए जाएंगे पास.

केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ‘ग्रेड B’ में खिसका दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने चार ग्रुप...
27/03/2023

केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ‘ग्रेड B’ में खिसका दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने चार ग्रुप - ‘A प्लस’ (7 करोड़ रुपये), ‘A’ (5 करोड़ रुपये), ‘B’ (3 करोड़ रुपये) और ‘C’ (1 करोड़ रुपये) में 26 क्रिकेटरों को ‘रिटेनरशिप’ सौंपी है

BCCI Annual Contract List भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है। अक्टूबर 2022 से लेकर सितबंर 2023 तक के लिए इन खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है। इस बार ग्रेड A+ में चार, ग्रेड- A में पांच, ग्रेड- B में छह और ग्रेड- C में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है।
स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा को अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार बीसीसीआई के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट के एलीट ग्रेड 'A प्लस' में एंट्री मिल गई है। जबकि अक्षर पटेल को भी 'A' ग्रेड में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में संयुक्त 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे 34 वर्षीय जडेजा ' A प्लस' वर्ग में शामिल चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।

केएल राहुल को झटका
बीसीसीआई ने रविवार को अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 'ग्रेड B' में खिसका दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चार ग्रुप A प्लस' (7 करोड़ रुपये), 'A' (5 करोड़ रुपये), 'B' (3 करोड़ रुपये) और 'C' (1 करोड़ रुपये) में 26 क्रिकेटरों को 'रिटेनरशिप' सौंपी।

भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा के करियर पर संकट

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। इस अनुभवी तिकड़ी को वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने से संकेत मिलता है कि अब राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं होगी। स्पिन आल राउंडर अक्षर काफी खुश होंगे जिन्हें 'A' वर्ग में प्रोमोट किया गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी पहली बार केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली, उन्हें ग्रुप 'C' में शामिल किया गया।

ऋषभ पंत बरकरार

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में लगी चोटों का इलाज कराने के बाद उबरने की प्रक्रिया में हैं। वह 'A' वर्ग में बरकरार हैं जिसमें हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी शामिल हैं। ग्रुप 'B' में छह क्रिकेटर शामिल हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल मौजूद हैं।
Icici

IPL Schedule 2023 Match Dates & Fixtures, Team list, First Match
27/03/2023

IPL Schedule 2023 Match Dates & Fixtures, Team list, First Match

Address

Amethi
Gauriganj
229801

Telephone

+912269645702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when news Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to news Express :

Share


Other Media/News Companies in Gauriganj

Show All

You may also like