गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

  • Home
  • गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News

गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News, Media/News Company, .

🔴संपूर्ण मंदसौर (MP) एवं झालावाड़ (Rajasthan) जिले के नवीनतम समाचार, 🔥ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले
🔴नोट:विस्तृत समाचार एवं फोटो के लिए कमेंट बॉक्स में देखें...लाइक और शेयर, फॉलो करते रहें..
समाचार जिनसे है आपका सीधा सारोकार,
#सबसे_तेज,सटीक,निष्पक्ष

14/07/2025

ादेव
्री_महाकाल

 #कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी मिनी बस, 4 की मौत, ज्वेलर फैमिली इंदौर से सगाई फंक्शन से लौट रही थीड्...
13/07/2025

#कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी मिनी बस, 4 की मौत, ज्वेलर फैमिली इंदौर से सगाई फंक्शन से लौट रही थी

ड्राइवर को झपकी आने के कारण मिनी बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।
सगाई फंक्शन से लौट रही मिनी बस (ट्रैवलर) आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 2 सगे ज्वेलर भाई, उनकी मां और बहनोई (बहन के पति) की मौत हो गई। परिवार के 10 अन्य लोग घायल हैं। इसमें से 7 की स्थिति गंभीर है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना रविवार सुबह कोटा (ग्रामीण) के दीगोद उपखंड इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई।

रात नौ बजे इंदौर से निकले थे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया- शनिवार को करौली के सीताबाड़ी इलाके की रहने वाली ज्वेलर फैमिली इंदौर (मध्य प्रदेश) गई थी। इंदौर में लड़के का सगाई-गोदभराई कार्यक्रम था। शनिवार को ही रात के नौ बजे परिवार के सभी लोग मिनी बस से करौली के लिए चले थे।
रफ्तार में थी मिनी बस रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के चंबल पुल पर (बुढ़ादीत गांव) दुर्घटना हो गई। हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। आशंका जताई जा रही है कि मिनी बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है।

मिनी बस में सवार सुरेश सोनी (45), ब्रजेश सोनी (45), गीता सोनी (63) और अनिल सोनी (48) की मौत हो गई। अनिल और ब्रजेश सगे भाई थे। इनकी मां गीता थी। सुरेश, गीता के दामाद थे। अनिल और ब्रजेश ज्वेलर थे। सुरेश सरकारी टीचर थे। उनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी।

आनन-फानन घटनास्थल से सभी घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया।

तीन ने मौके पर ही दम तोड़ा अनिल के बेटे रानू की सगाई कार्यक्रम में सोनी परिवार के 14 लोग गए थे। रानू बेंगलुरु में इंजीनियर है। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने एमबीएस हॉस्पिटल (कोटा) में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
तीन को हॉस्पिटल से छुट्‌टी दी गई सूचना पर बुढ़ादीत पुलिस मौके पर पहुंची। अनिल के भतीजे संजय ने बताया- परिवार के सदस्य सानिया, ममता, संजू, छोटू समेत 7 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें से 4 को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया है। 3 का इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में चल रहा है। तीन सदस्यों को हल्की चोट आई थी। उन्हें हॉस्पिटल से छुट्‌टी दे दी गई है।

12/07/2025

🔥🔥 #सीतामऊ के पास #साबाखेड़ा में एक झोपड़ी से निकले 60 से ज्यादा #कोबरा_सांप के बच्चे....
मंदसौर जिले के साबाखेड़ा गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक खेत में बनी झोपड़ी में दर्जनों कोबरा सांपों के बच्चे पाए गए। यह मामला तब सामने आया जब किसान गोपाल दायमा ने झोपड़ी में मौजूद एक गड्ढे से बार-बार सांपों की हलचल महसूस की। आशंका होने पर उन्होंने तुरंत सर्प विशेषज्ञ दुर्गेश पाटीदार को बुलाया।

जैसे ही दुर्गेश मौके पर पहुंचे और झोपड़ी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, तो वहां कोबरा प्रजाति के करीब 100 सांपों का जमावड़ा मिला। इनमें से 60 को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया, जबकि बाकी कुछ सांप झाड़ियों और खेतों की ओर भाग निकले।

दुर्गेश पाटीदार ने बताया कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था। सांपों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर गांव में दहशत फैल गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

गांव वालों ने प्रशासन से अपील की है कि खेतों और आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे संभावित खतरों को लेकर जांच की जाए ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं, सर्प विशेषज्ञों ने बताया कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप अंडों से निकलते हैं और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों और झोपड़ियों की ओर रुख कर सकते हैं।

 #भ्रष्ट_अधिकारियों के आगे  #बेबस_जनप्रतिनिधि,साभार : दैनिक भास्कर
12/07/2025

#भ्रष्ट_अधिकारियों के आगे #बेबस_जनप्रतिनिधि,
साभार : दैनिक भास्कर

गरोठ समाचार, साभार:दैनिक भास्कर
12/07/2025

गरोठ समाचार,
साभार:दैनिक भास्कर

साभार:दैनिक भास्कर
12/07/2025

साभार:दैनिक भास्कर

🔴 #गरोठ:  #सवा_5_करोड़  में बनेगा  ंचायत_गरोठ का नवीन भवन...  #मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं  #पंचायत_एवं_ग्रामीण_विकास_मंत्र...
10/07/2025

🔴 #गरोठ: #सवा_5_करोड़ में बनेगा ंचायत_गरोठ का नवीन भवन... #मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं #पंचायत_एवं_ग्रामीण_विकास_मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा जनपद पंचायत गरोठ के #नवीन_भवन के निर्माण हेतु 5 करोड़ 25 लाख 67 हजार की राशि स्वीकृति मिली हैं। निर्माण एजेंसी लोक यंत्रिकी विभाग रहेगी।

समाचार साभार:प्रभात न्यूज़
10/07/2025

समाचार साभार:प्रभात न्यूज़

 #भानपुरा थाना क्षेत्र के मिनी गोवा (कंवला) में डूबे कोटा निवासी 02 युवकों के शव 17 घंटे बाद आज सुबह मिले...
07/07/2025

#भानपुरा थाना क्षेत्र के मिनी गोवा (कंवला) में डूबे कोटा निवासी 02 युवकों के शव 17 घंटे बाद आज सुबह मिले...

07/07/2025
*8 लाइन सानडा ( भानपुरा ) के यहां एक्सीडेंट*
06/07/2025

*8 लाइन सानडा ( भानपुरा ) के यहां एक्सीडेंट*

Address


Telephone

+919617206959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गरोठ समाचार Garoth Samachar Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share