#BJPJharkhand #raghuvardash #bhanupratapshahi #Garhwa #Ramna
गढ़वा-पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और विधायक भानुप्रताप शाही का रमना मे सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।रघुबर दास यूपी सीमा के समीप अवस्थित विलासपुर मे आयोजित चौपाल कार्यक्रम मे भाग लेने जा रहे थे।रमना मंडल भाजपा अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी के नेतृत्व मे रमना,विशुनपुरा तथा डंडई प्रखंड के कार्यक्रताओं ने सुखड़ा नदी के समीप रघुबर दास का फुल-माला से स्वागत किया।इसके बाद दो-पहीया,चार पहिया वाहकों के काफिला के साथ रघुबर दास भागोडीह स्थित ग्रिड सब स्टेशन का अवलोकन किया।इसके बाद मुख्यपथ पर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन किया।इसके बाद काफिला सर्वेश्वरी चौक के समीप रुका जहां भाजपा के वरिष्ट नेता धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
#BJPJharkhand #raghuvardash #bhanupratapshahi #Garhwa #Ramna
बहीयार मोड़ से सपही पथ मरम्मती मे बरती जा रही है अनियमितता!लोगों मे रोष
गढ़वा-शहीद भगत सिंह से सुखड़ा शिव मंदिर भाया भागोडीह के बाद बहीयार मोड़ से सपही तक सड़क मरम्मती की योजना मे गड़बड़ी किए जाने को लेकर स्थानिए ग्रामीण मंसूर अंसारी, अजय बैठा,मिठू अंसारी,नरेश साह,संजीत टोप्पो,मुन्ना उरांव,बंशीधर ठाकुर,बसंत उराव,फिरोज अंसारी सहीत कई लोगों ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर विभाग और संवेदक से गुणवत्ता पूर्ण सड़क मरम्मति कराने की मांग किया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत किया जा रहा है इसके लिए शासन-प्रशासन बधाई के पात्र है।लेकिन मरम्मती के नाम पर अनियमितता बरता जा रहा है जिसमे सुधार की आवश्यकता है।अगर मरम्मती कार्य मे सुधार नही हुआ तो ग्रामीण शासन-प्रसाशन को मांग पत्र सौंपेगे
#nitingadkari #cmojharkhand #hemantsoren #mithileshkumarthakur #vishnudyalram #bhanupratapshahi #rwd #dcgarhwa #aaryancontrcsanc #ramna #garhwa
पुरे राज्य मे गरीबों से जमीन लूटने का अभियान चल रहा है:-पूर्व सांसद भूनेश्वर महता
रमना के शहीद भगत सिंह चौक पर लगा हाईमस्क लाईट हुई खराब
भष्ट्राचार पर जीरो टाॅरलेस की बात करने वाले सरकार के प्रतिनिधियों के मद से सार्वजनिक क्षेत्र मे किए जाने वाले काम मे भी भष्ट्राचार की बू आने लगी है। यह बाते RN नही बल्की आम आदमी के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है।चर्चा भी क्यो नही हो रमना के शहीद भगत सिंह चौक पर सांसद निधि से लभगभ 2 लाख 55 हजार रुपए की लागत से लगा हाईमस्क लाईट कुछ ही माह मे खराब हो गया।खराब भी ऐसा हुआ कि इस लगन (शादी-विवाह) के सीजन मे लोगो को डीजे नही बल्की खराब पड़े हाईमस्क लाईट जो अब डांसिंग लाईट मे तब्दील हो गया है लोग उसी पर नाच रहे है...!लोग सवाल उठा रहे है कि 18 साल पहले भी विधायक मद से रमना बजार मोड़ पर लगाई गई हाईमस्क लाईट कुछ ही दिन बद बंद हो गया अब भगत सिंह चौक पर सांसद मद से लगाई गई लाईट की हाल भी बदतर हो तो आखिर जनता के पैसे का दुरुपयोग क्यों....बंदरबाट क्यो....?
#mppalamu #bjpjharkhand #jmm #jharkhand #garhwa #ramna
माइनस 4 डिग्री तापमान में जवानों ने खेली होली, जमकर थिरके और खूब लगाया रंग
#indianarmy
रमना थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गढ़वा:- होली और सब ए बरात त्योहार को लेकर रमना और आसपास के इलाकों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने बांई बाकी मोड़,मुख्य पथ,सर्वेश्वरी चौक,हरिगणेश मोड़,शहीद भगत सिंह चौक,स्टेशन रोड़ सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने किया, जबकि इस दौरान थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाह ,सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस दौरान पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
#dcgarhwa #garhwapolic #jharkhandgovt
रमना मे बालू के खेल की चर्चा चारों ओर ....
रमना प्रखंड से गुजरी बांकी नदी पर बालू माफियों की नजरे इनायत हो गई है।दिन के उजालो मे दम तोड़ रही यह नदी रात के अंधेरों को कईयों को धनदान कर रही है।गरीब के आवास बनाने के नाम पर बालू का गोरखधंधा की चर्चा अब आम हो गई है।लोग सवाल भी उठाने लगे है ।आखिर पीएम आवास मे बालू आपूर्ति के नाम पर कब तक 15 सौ का बालू 35 सौ का बेचा जाता रहेंगा।चर्चा तो यह भी बालू के इस अवैध कारोबार से कई लोग लाल हो रहे है...! जब जिम्मेवार लोग इस अवैध कारोबार से लाल होगे तो भला बंद कौन करेगा....
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.
Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!
#StarsEverywhere
झारखंड राज्य राजस्व उप-निरीक्षक संघ गढ़वा जिला इकाई की बैठक रमना मे संपन्न
श्री बंशीधर नगर अंचल के उप-निरिक्षक रितेश कुमार सिन्हा को परिवार सहीत जान मारने की धमकी पिछले दिनों फोन पर दिए जाने को लेकर राजस्व उप-निरिक्षकों की बैठक गुरुवार को अंचल कार्यालय रमना के सभागार मे संपन्न हुई।
झारखंड राज्य राजस्व उप-निरिक्षक संघ गढ़वा जिला अध्यक्ष विन्देश्वर कुमार के अध्यक्ता मे संपन्न हुई बैठक मे कई निर्णय लिए गए।
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.
Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!
#StarsEverywhere
गढ़वा:-मुखिया अनीता देवी ने दो विद्यालयों के 92 छात्रों के बीच वितरण किया ड्रेस व समाग्री
#Garhwa #silidag
अनीता देवी मुखिया सिलीदाग
रमना मे सबकी योजना,सबका विकास अभियान 2022-23 चलेगा
सबकी योजना सबका विकास अभियान 2022-23 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्मित करने हेतु रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से प्रशिक्षकों के द्वारा सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को उक्त योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।
रमना मे सबकी योजना,सबका विकास अभियान 2022-23 चलेगा
सबकी योजना सबका विकास अभियान 2022-23 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना निर्मित करने हेतु रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से प्रशिक्षकों के द्वारा सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को उक्त योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी गई।
#ramnanews #garhwa #Jharkhand
Ajeet Kumar Pandey
गढ़वा:-रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य बुधन सिंह ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नवाडीह मे संयुक्त रुप से छात्रा-छात्राओं के बीच ड्रेस (पोशाक) का वितरण किया।