MDSA News

MDSA News हर खबर सबसे पहले 🔥 | सच और सटीक समाचार 🗞️ | भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म ✅

👉 Follow करें MDSA NEWS –
ताकि आप रहें हर खबर से जुड़े और हर सच से वाकिफ़।

30/12/2025

हॉकी छोड़ दी तो पिता ने पूछा — अब क्या करोगे? 🏑
अजीत नांदल ने जवाब शब्दों से नहीं, कर्मों से दिया ❤️
22 बेटियों को गोद लेकर उन्होंने साबित कर दिया कि
👉 असली जीत मैदान में नहीं, इंसानियत में होती है 👧✨
आज जब दुनिया मतलब खोजती है,
तब अजीत नांदल जैसे लोग उम्मीद बनकर सामने आते हैं 🙏
सलाम है ऐसे पिता, ऐसे इंसान को 🇮🇳❤️

❤️
👧


🇮🇳
😢

30/12/2025

🔴 बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन 😢
बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
वह पिछले 20 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
उनके निधन से बांग्लादेश ही नहीं, पूरी दुनिया में शोक की लहर है। 🌍
🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।
#खालिदा_जिया

29/12/2025

🇮🇳🇧🇩 भारत की चिंता पर बांग्लादेश भड़का! 😡
बांग्लादेश में हालिया हिंसा को लेकर भारत ने जब चिंता जताई, तो ढाका ने साफ कहा —
❌ ये हमले हिंदुओं पर नहीं थे
लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है 🤔
👉 अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
👉 भारत-बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ता तनाव
आपका क्या कहना है? 💬
कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें ⬇️
🔔 लेटेस्ट देश-विदेश खबरों के लिए पेज फॉलो करें
👍 पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें

28/12/2025

बिहार में भीषण रेल हादसा 🚆
रेल परिचालन ठप हो गया है। हादसे के बाद 30 से ज्यादा ट्रेनें डायवर्ट, कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
स्टेशनों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं और हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं।
रेलवे प्रशासन मौके पर मौजूद है और ट्रैक बहाली का काम जारी है।
👉 पूरी खबर पढ़ने/देखने के लिए पोस्ट को Like 👍, Share 🔁 और Comment 💬 करें।







सरेंडर कर चुके एक पूर्व माओवादी की बेरहमी से हत्या कर दी गई 😱नकाबपोश हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर जान ले ली 🪓इस सनसनी...
27/12/2025

सरेंडर कर चुके एक पूर्व माओवादी की बेरहमी से हत्या कर दी गई 😱
नकाबपोश हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर जान ले ली 🪓
इस सनसनीखेज घटना ने एक बार फिर
👉 सरेंडर नीति
👉 सुरक्षा व्यवस्था
👉 नक्सल हिंसा
पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं ⚠️
इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस जांच में जुटी हुई है 🚓
क्या सरेंडर करने के बाद भी जान सुरक्षित नहीं? 🤔
👇 अपनी राय कमेंट में जरूर दें
🔁 पोस्ट शेयर करें | 👍 फॉलो करें









27/12/2025

उत्तर प्रदेश की राजनीति में ठंड के बीच अचानक सियासी पारा चढ़ गया है 🔥❄️
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है 🏛️
यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक हो चुकी है 🤔
क्या बदलने वाली है यूपी की राजनीति की रणनीति?
क्या संगठन और सत्ता के बीच नया संतुलन बनने जा रहा है?
👉 आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं 👇

27/12/2025

NCR में मोबाइल झपटमारी गैंग का भंडाफोड़!
मोबाइल झपटमारी कर दहशत फैलाने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी लूटे गए मोबाइल करोलबाग में बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से 22 चोरी के मोबाइल 📱 और वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक 🏍️ बरामद की हैं। पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है।
👉 आपकी राय क्या है? कमेंट में बताएं ⬇️
🚔
📱


26/12/2025

⚡ बांग्लादेश की सियासत में बड़ा भूचाल! 🇧🇩⚡
😱 यूनुस को छोड़नी होगी सत्ता!
✈️ 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी
🏢 ढाका एयरपोर्ट बना छावनी
बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर उफान पर है। सत्ता परिवर्तन के संकेत तेज हो गए हैं। तारिक रहमान की ऐतिहासिक वापसी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच ढाका एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। अब सवाल यही है – क्या यूनुस की सत्ता का अंत तय है? 🤔🔥
📌 बने रहिए अपडेट्स के लिए
👍 लाइक | 💬 कमेंट | 🔁 शेयर
#बांग्लादेश #तारिकरहमान

26/12/2025

🇧🇩 बांग्लादेश की राजनीति में दो बेगमों की जंग ⚔️ | Battle of the Begums
बांग्लादेश की सियासत दशकों से दो ताक़तवर महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती रही है।
एक तरफ शेख हसीना, तो दूसरी ओर खालिदा जिया—सत्ता, विचारधारा और वर्चस्व की ये लड़ाई सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि पूरे देश की दिशा तय करती रही है।
यह टकराव कभी चुनावी मैदान में दिखा, कभी सड़कों पर और कभी जेलों तक पहुँचा।
दोनों “बेगमों” की जंग ने बांग्लादेश की राजनीति को लगातार अस्थिर और सुर्खियों में बनाए रखा।
⚔️ सत्ता की इस लड़ाई में जीत किसकी होगी?
🇧🇩 और देश की जनता किस कीमत पर यह जंग देख रही है?

25/12/2025

बांग्लादेश में बढ़ता कट्टरपंथ एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। यूनुस और उसके 5 क्राइम पार्टनर कैसे देश को अस्थिर करने में लगे हैं?



#कट्टरपंथ







24/12/2025

बांग्लादेश को लेकर बड़ा दावा सामने आया है 🇧🇩⚠️
दक्षिण एशिया मामलों के जानकार सुशांत सरीन का कहना है कि बांग्लादेश खुद को फिर से ईस्ट पाकिस्तान के रूप में देखने लगा है और अपनी इस्लामिक जड़ों की ओर लौटने की कोशिश कर रहा है। 🌍☪️
क्या इससे दक्षिण एशिया की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा? 🤔
आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं 👇

24/12/2025

SIR के बाद सीमा पर बड़ा बदलाव! 🇮🇳🇧🇩
BSF अधिकारियों के अनुसार, SIR लागू होने के बाद बांग्लादेश लौटने वालों की संख्या में तेज़ उछाल आया है।
पहले रोज़ सिर्फ 10-20 लोग जाते थे, अब रोज़ाना 150-200 लोग सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं 🚶‍♂️🚶‍♀️
👮‍♂️ BSF ने सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है
👀 हर गतिविधि पर पैनी नजर
⚠️ हालात बने चर्चा का विषय
आपका क्या मानना है? कमेंट में जरूर बताएं 💬👇



Address

Garhwa
822128

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MDSA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share