21/10/2022
खुशखबरी!!🌷🌹
ख़ुशखबरी !
गढ़वा के डंडा प्रखंड में होगा पावर सबस्टेशन का निर्माण।
आप सबको यह बताते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि गढ़वा के डंडा प्रखंड में 33/11KV पावर सब स्टेशन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आज कैबिनेट ने सभी बाधाओं को दूर कर भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वर्तमान में इस क्षेत्र को फरठिया PSS के मेढ़ना फ़ीडर से बिजली मिलती थी।लम्बी दूरी के कारण हमेशा फ़ॉल्ट होता था तथा Low Voltage की समस्या भी रहती थी।फ़ॉल्ट आने पर लाइन की मरम्मत में भी काफ़ी वक़्त लगता था।अब 33/11 KV डंडा PSS के निर्माण होने से इस क्षेत्र के 18 गाँवों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इनमे छपरदगा,भिकही,डंडा,कोटा,मोतिहारा,बोंगासी आदि प्रमुख हैं। PSS के निर्माण के बाद इस क्षेत्र को ना सिर्फ़ 20-22 घंटे बिजली मिलेगी बल्कि low voltage की समस्या से भी निजात मिलेगी।खेती एवं अन्य बिजली से सम्बंधित कार्य भी सुचारु रूप से हो सकेंगे।यह सबस्टेशन 10 मेगा वाट की क्षमता से कार्य करेगा।
आप सब के विश्वास एवं भरोसे पर खरा उतरने का लगातार प्रयास कर रहा हूँ। अपने कार्यकाल में आपकी तकलीफ़ें कुछ कम कर पाऊँ....बस यही अभिलाषा है।
आप सबको दिवाली,भाई दूज एवं छठ महापर्व की शुभकामनाओं के साथ जोहार।