India Namo

India Namo India Namo: Your go-to page for the latest cricket updates, scores, and breaking news from India and beyond.

Stay informed with trending stories and sports highlights!

कप्तान रोहित शर्मा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन 🔥2023 में एशिया कप जीता 🔥2023 वर्ल्डकप में 11 में से 10 मैच जीते 🔥 2024...
04/10/2025

कप्तान रोहित शर्मा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन 🔥

2023 में एशिया कप जीता 🔥
2023 वर्ल्डकप में 11 में से 10 मैच जीते 🔥
2024 टी20I वर्ल्डकप जीता, बिना एक भी मैच हारे...
2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती, बिना एक भी मैच हारे...
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में 24 में से 23 मैच जीते हैं.

8 महीने में 2 ICC ट्रॉफी 🏆

थैंक यू HITMAN ROHIT SHARMA 🔥 ❤️

दुबई से एशिया कप खेलकर लौटे रिंकू सिंह ने अपनी लाडली बहन को दिलवाई स्कूटी 🔥❤️❣️दीजिए बधाई और शुभकामनाएं 🪬
04/10/2025

दुबई से एशिया कप खेलकर लौटे रिंकू सिंह ने अपनी लाडली बहन को दिलवाई स्कूटी 🔥❤️❣️

दीजिए बधाई और शुभकामनाएं 🪬

याद रखिए, अगर रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया, तो वे अंततः कोहली को भी बाहर कर देंगे और सच कहूँ तो, मैं इसके...
04/10/2025

याद रखिए, अगर रोहित शर्मा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया, तो वे अंततः कोहली को भी बाहर कर देंगे और सच कहूँ तो, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूँ. 💔

दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है कि वे सम्मानजनक विदाई के हक़दार हैं.

एक कोच भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल और धड़कन के साथ खेल गया धोनी कितने दूरदर्शी थे जो इस कोच के क्रिकेट कैरियर को ही खत्म कर दिया था..❤️😅🔥

रोहित शर्मा ने 2023 में वनडे वर्ल्डकप जीतने के सपना देखा और साथ में हमने भी देखा मगर... पूरी मेहनत करने के बाद भी सपना प...
04/10/2025

रोहित शर्मा ने 2023 में वनडे वर्ल्डकप जीतने के सपना देखा और साथ में हमने भी देखा मगर... पूरी मेहनत करने के बाद भी सपना पूरा नहीं हुआ और फाइनल में निराशा हाथ लगी. उसके बाद 2027 में वर्ल्डकप जीतने का फिर से सपना देखा... लेकिन आज वो सपना साकार होने से पहले ही टूट गया 💔 क्योंकि रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया और उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम में जगह दी गई.

अब यदि यहां से रोहित शर्मा की 1 या 2 सीरीज खराब होती है. तो निश्चित ही उनका टीम से बाहर होना भी तय है 💔

ऐसे में आपको क्या लगता है रोहित शर्मा को वर्ल्डकप 2027 में खेलना चाहिए या नहीं? या वो पहले ही वनडे से भी संन्यास ले लेंगे? क्योंकि वो टी20I और टेस्ट से पहले ही संन्यास के चुके है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने घर पर कप्तान के तौर पर अपनी पहली जीत दर्ज की. ये जीत उन्होंने पारी और 140 रन से की. जिस...
04/10/2025

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने घर पर कप्तान के तौर पर अपनी पहली जीत दर्ज की. ये जीत उन्होंने पारी और 140 रन से की. जिसके बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

लेकिन शुभमन गिल की असली परीक्षा होना बाकी है, वो SENA देशों में होगी. वेस्टइंडीज जैसी कमतर टीम के सामने नहीं.

जब भी टीम इंडिया घर पर खेलती है तो कोई भी सवाल खड़ा नहीं होता. चाहे कोई भी कप्तान हो. घर पर तो जीत ही जाती है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के सामने भी.

ऐसे में शुभमन गिल और उनकी कप्तानी की असली परीक्षा तभी होगी जब टीम इंडिया SENA देशों में जाकर मैच जीते🔥

वैसे, इसपर आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताओ.

शुभमन गिल नए ODI कप्तान, श्रेयस अय्यर उप- कप्तान.... जल्द संन्यास लेने पर मजबूर होंगे रोहित शर्मा 💔जी हां, क्योंकि अब रो...
04/10/2025

शुभमन गिल नए ODI कप्तान, श्रेयस अय्यर उप- कप्तान.... जल्द संन्यास लेने पर मजबूर होंगे रोहित शर्मा 💔

जी हां, क्योंकि अब रोहित शर्मा के लिए एक शुद्ध बल्लेबाज़ के रूप में खेलना मुश्किल होगा. यदि वो इस उम्र में एक या दो सीरीज़ में खराब प्रदर्शन करते है तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. अब उनके पास कप्तान के रूप में खेलने का मौका नहीं है.

जब अजित अगरकर से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर सवाल क्या गया की इस डिसीजन पर रोहित शर्मा से कुछ बात हुई? तब अजी...
04/10/2025

जब अजित अगरकर से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर सवाल क्या गया की इस डिसीजन पर रोहित शर्मा से कुछ बात हुई? तब अजीत अगरकर ने कहा : -

तीन अलग-अलग प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है. किसी न किसी स्तर पर हमें 2027 के बारे में सोचना शुरू करना होगा. रोहित और विराट ने अपने फिटनेस मानदंडों का पालन किया. गिल काफी समय से वनडे टीम के उप-कप्तान हैं. किसी ऐसे व्यक्ति को कप्तानी से हटाना एक कठिन फैसला था जो इतना सफल रहा हो। लेकिन कभी-कभी हमें टीम के नज़रिए से, भविष्य को देखते हुए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं.

सब खिलाड़ी अंदर बाहर होंगे, कप्तानी आएंगी - जाएंगी लेकिन हर्षित राणा और शुभमन गिल... हर फॉर्मेट में हर सीरीज में नजर आएं...
04/10/2025

सब खिलाड़ी अंदर बाहर होंगे, कप्तानी आएंगी - जाएंगी लेकिन हर्षित राणा और शुभमन गिल... हर फॉर्मेट में हर सीरीज में नजर आएंगे!!! 😂🔥

2+ ICC ट्रॉफ़ी 🏆 और एक विश्व कप फ़ाइनल!रोहित शर्मा की सफ़ेद गेंद की कप्तानी भारतीय क्रिकेट का एक सुनहरा अध्याय हैउन्हें ...
04/10/2025

2+ ICC ट्रॉफ़ी 🏆 और एक विश्व कप फ़ाइनल!

रोहित शर्मा की सफ़ेद गेंद की कप्तानी भारतीय क्रिकेट का एक सुनहरा अध्याय है

उन्हें शीर्ष पर इरादे और तत्परता लाने के लिए याद किया जाएगा 🔥

टीम अनाउंस करते वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों 2027 विश्व कप को लेकर प्रतिबद्ध नह...
04/10/2025

टीम अनाउंस करते वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों 2027 विश्व कप को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं.

लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है? कुछ समय पहले जब पत्रकार विमल कुमार ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया था तब उन्होंने रोहित से पूछा था कि जहन में 2027 का वर्ल्डकप है? क्योंकि 2023 में अधूरा काम रह गया था. तब इसका उत्तर देते हुए रोहित शर्मा ने कहा था बिल्कुल है! जहन में बिल्कुल है. विमल कुमार ने पूछा खेलना चाहेंगे आप? तो रोहित ने कहा था बिल्कुल खेलना चाहेंगे. अच्छा रहेंगा यदि ऐसा हुआ तो.

जब BCCI ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया, तो रोहित शर्मा के कई प्रशंसकों ने उनका मज़ाक उड़ाया. लेकिन विराट कोहली के प्...
04/10/2025

जब BCCI ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया, तो रोहित शर्मा के कई प्रशंसकों ने उनका मज़ाक उड़ाया. लेकिन विराट कोहली के प्रशंसक होने के नाते, हम वही गलती नहीं दोहराएँगे.

हम रोहित शर्मा के साथ खड़े रहेंगे क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया है. जिम में 10 किलो वज़न कम करने और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने के बावजूद, BCCI ने उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया है.
रोहित शर्मा वाकई इससे बेहतर के हकदार हैं.

रवींद्र जड़ेजा. भारतीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर. जो बल्ले और गेंद के साथ साथ फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन करते...
04/10/2025

रवींद्र जड़ेजा. भारतीय क्रिकेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर. जो बल्ले और गेंद के साथ साथ फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन करते है. वो अब शायद ही भारत की वनडे टीम में नजर आएंगे 💔 क्योंकि उनके लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए है... 😭

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए उन्हें भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में चर्चा है की अब जडेजा भारत की वनडे टीम ने कभी नजर नहीं आने वाले है. BCCI ने उनसे मुंह कोड लिया है 💔

हालांकि, जडेजा अभी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है, लेकिन वो टी 20 से संन्यास भी ले चुके है!!!

ऐसे में आपका क्या विचार है? कमेंट करके बताए !!

Address

Bijnor, Bijnor Road
Bijnor Road Area
246701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Namo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Namo:

Share