pavan Express vlongs

pavan Express vlongs हेलो दोस्तो
मैं आप लोगों का छोटा भाई पवन चौधरी
आपका मेरे चैनल में स्वागत करता हूं
Please Follow Me🙏

01/01/2025

Happy new year aal Facebook family ♥️

11/12/2024

*विकल्प* मिलेंगे बहुत,
मार्ग *भटकाने* के लिए,

*संकल्प* एक ही काफ़ी है,
*मंज़िल* तक *जाने* के लिए !

💐💐 Good morning 💐💐

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का कंसिस्टेंट रील्स क्रिएटर माना है!
10/12/2024

🎉 Facebook ने मुझे इस हफ़्ते का कंसिस्टेंट रील्स क्रिएटर माना है!

इनके साथ Gyani Thoughts – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉
05/12/2024

इनके साथ Gyani Thoughts – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉

29/11/2024

मान मिले सम्मान मिले,
खुशियों का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
डगर-डगर उत्थान मिले.
सूरज रोज संवारे दिन को,
चाँद मधुर सपने ले आये,

हर पल समय दुलारे आपको
सदियों तक पहचान मिले

☘🙏🏻 शुभ प्रभात🙏🏻☘
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो
🎉🐾🎉🐾🎄🐾🎉🐾🎉
🙏💐 💐🙏

29/11/2024

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃


👌💥: एक खूबसूरत सोच :💥👌
✍🏻जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।

28/11/2024

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे

27/11/2024

👌 *बहुत* *सुन्दर* *बात* 👌
*दर्द* *कितना* *खुशनसीब* *है* *जिसे*
*पा* *कर* *लोग* *अपनों* *को* *याद*
*करते* *है*, *दौलत* *कितनी*
*बदनसीब* *है* *जिसे* *पा* *कर* *लोग*
*अक्सर* *अपनों* *को* *भूल* *जाते* *है*...

🙏🙏 *good morning* 🙏🙏

26/11/2024

मुमकिन अगर हो
सके तो वापस कर दो,
बिना दिल के अब
हमारा दिल नहीं लगता।

26/11/2024

काश,,,बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता,
जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ,
कम से कम उसे मैरा ख्याल तो आया होता।

26/11/2024

हम ने सीने से लगाया
दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा
दिल तुम्हारा हो गया।

26/11/2024

दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं।

26/11/2024

उतर जाते हैं कुछ लोग,
दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालो तो,
जान निकल जाती है।

26/11/2024

दिल के मामले में
मुझे दख़्ल कुछ नहीं,
इसके मिज़ाज में
जिधर आए उधर रहे।

26/11/2024

तेरे शहर के कारीगर
बड़े अजीब हैं ऐ खुसूस-ए-दिल,
काँच की मरम्मत करते हैं
पत्थर के औजारों से।

26/11/2024

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा।

26/11/2024

शायरी लिखना कौन जाने,
शायरी तो खुद-बा-खुद बन जाती है,
जब दिल भर आता है तो,
कलम खुद-बा-खुद चल जाती है।

26/11/2024

ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,
जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है।

Address

Thalvada Chichli
Gadarwara
487770

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pavan Express vlongs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pavan Express vlongs:

Videos

Share