02/12/2023
साइंसदानों ने खोज किया है कि चीटियां अनाज और बीजों को जमा करने के बाद !
उनको जमीन में ले जाने और उन्हें जमीन के अंदर अपने बिलों में रखने से पहले दो हिस्सों में तोड़ देती हैं
क्योंकि अगर आनाज वा बीज दो हिस्सों में तक़सीम ना किया जाए तो वह जमीन के अंदर ही फूट जाता है, और एक पौधा बन जाता है
उन्होंने हैरत से कहा कि चीटियां धनिया के बीज को चार हिस्सों में तक़सीम करती हैं क्योंकि एक धनिया का बीज ही है जो दो हिस्सों में तक़सीम होने के बाद भी फूट सकता है
इसलिए चीटियां इस को चार हिस्सों में काटकर तक़सीम करती हैं फिर अपने बिलों के अंदर महफूज करके रखती हैं
सोचने की बात इन सब को यह किसने सिखाया यकीनन मेरे और आपके बल्कि सारी कायनात के वहदहु-ला-शरीक़-लहू रब ने.
Mewat History