G24 News UP

G24 News UP News Headlines

फिरोजाबाद । ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने शनिवार को आर एस फार्म हाउस नगला खार रोड उसायनी में होली मिलन एवं सम्मान समारोह त...
30/03/2025

फिरोजाबाद । ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने शनिवार को आर एस फार्म हाउस नगला खार रोड उसायनी में होली मिलन एवं सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चंद्र दक्ष (वरिष्ठ पत्रकार/राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा दल ) तथा डॉ प्रेम शर्मा जी (वरिष्ठ पत्रकार ) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिलेश सक्सेना मंडल अध्यक्ष , मयंक भटनागर संरक्षक/समाजसेवी ,अनुराधा सिंह उप जिलाधिकारी टूंडला , विनीत कुमार क्षेत्राधिकारी टूंडला, प्रेम अतुल यादव जिलाध्यक्ष भाकियू (टिकैत), सुरेश चंद्र दीक्षित पूर्व प्रवक्ता एसआरके इंटर कॉलेज, ताराचंद्र प्रधान प्रतिनिधि उसायनी मौजूद रहे । एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया । वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ने कहा कि हमें गायों की सेवा करनी चाहिए वहीं उन्होंने इसी के साथ उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज व सरकार का आईना होता है । पत्रकार न हों तो इस देश में सरकार व प्रशासन निरंकुश हो जाएगा । वहीं उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से ही हम लोगों की समस्याओं की जानकारी ले पाते हैं तथा समस्याओं का निस्तारण भी कर पाते हैं । प्रेम अतुल यादव ने कहा कि पत्रकारिता हर किसी के बस की बात नहीं इसमें तमाम अधिकारियों से लेकर गुंडे माफियाओं तक से दुश्मनी मोल लेनी पड़ती है एक सच्चा ओर निडर पत्रकार होना बहुत ही बड़ी बात है । वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को पत्रकारों के बारे में सोचना चाहिए तथा इनकी सुरक्षा के लिए पत्रकार आयोग कर गठन करना चाहिए यह एक लंबे समय से पत्रकारों की मांग भी रही है । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सभी पत्रकारों तथा आगंतुकों का भी शील्ड देकर सम्मान किया गया । वहीं एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष उद्देश्य तिवारी, महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक विपिन कुमार सह सचिव ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन फिरोजाबाद तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों के जोरदार शील्ड देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में हास्य कवि राम राहुल ने सभी को हंसा हंसा कर लोट पोट किया । वहीं कवि पंकज टूट पड़े भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को हंसाने पर टूट पड़े , कवि यशपाल यश ने अपनी कविता के माध्यम से चूड़ियों के महत्व को बताया, कवि डॉ ए पी चौबे ने भी अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवकांत पलिया ने किया । इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की आगरा मंडल तथा जनपद फिरोजाबाद की टीम मौजूद रही । कार्यकम संयोजक विपिन कुमार ने आगंतुकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

04/06/2024

फ़िरोज़ाबाद ।
राउंड-06
सपा प्रत्याशी अक्षय यादव यादव
5526 वोट से आगे!

17/05/2024

24/02/2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द, मुख्यमंत्री योगी ने अगले 6 माह के भीतर पुनः परीक्षा कराने के दिए आदेश ।

25/01/2024

दिल दहलाने वाला वीडियो:

यूपी के बरेली में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी कृष्णानंद पांडेय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सांड़ ने पांडेय जी को पटककर मार डाला,बेहद डरावना वीडियो😢

25/11/2023

खाना बनाते समय लगी घर में आग, घरेलू सामान हुआ जलकर खाक, मकान का एक हिस्सा हुआ ज़मीदोज़ ।

फिरोजाबाद: थाना टूंडला क्षेत्र के गांव राजा का ताल निवासी रमेश दिवाकर के घर में शनिवार शाम चूल्हे पर खाना बनाते समय पास ही रखे कपड़ों में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मकान को अपने कब्जे में ले लिया,गनीमत रही कि घर के सदस्य आनन फानन में समय रहते घर से बाहर निकल आये, आग की लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस व अग्नि समन की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबतक आग की लपटें थमी तबतक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था वहीं मकान का एक हिस्सा भी भरभरा कर नीचे गिर गया, इसी मकान में दो दुकानें भी थी जिसमें एक दुकान मोबाइल और दूसरी दर्जी की थी गनीमत रही कि आग दुकानों तक नही पहुँची वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था, अभी पीड़ित रमेश ने बताया कि घर में रखे सभी तरह के उपकरण व सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए है, जिससे उसे लाखों रुपये की क्षति पहुंची है ।

रिपोर्ट- गणेश यादव फिरोजाबाद

12/11/2023

S.H.J. मॉर्डन स्कूल की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली, भैयादूज व गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं💐

जीविक इंटेरिओ फर्नीचर शोरूम का हुआ भव्य उद्धघाटन ।Jivik Furniture Art फिरोजाबाद: शहर से जुड़े राजा का ताल स्थित हाईवे कि...
06/11/2023

जीविक इंटेरिओ फर्नीचर शोरूम का हुआ भव्य उद्धघाटन ।
Jivik Furniture Art
फिरोजाबाद: शहर से जुड़े राजा का ताल स्थित हाईवे किनारे बने नवनिर्मित फर्नीचर शोरूम जीविक इंटेरिओ का भव्य उद्धघाटन समारोह सोमवार को सदर विधायक मनीष असीजा और मेयर कामिनी राठौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि फर्नीचर का सभी तरह का सामान अब एक छत के नीचे मिलेगा, यह एक अच्छा प्रयास है, जिससे शहर व आसपास के लोगों को गैर जनपदों की दौड़ नही लगानी पड़ेगी, शोरूम पर आए ग्राहकों ने खरीदारी कर दीपावली के उपलक्ष्य में चल रही विशेष छूट का लाभ लिया, वहीं संचालक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हमारा एक ही उद्दयेश्य है कि एक ही छत के नीचे फर्नीचर से जुड़े सभी तरह ब्रांडेड व अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर उपकरण क्षेत्रीय लोगों को उचित मूल्य पर मिलें, जनपदवासियों को दूरदराज समान खरीदने के लिए नही जाना पड़ेगा, अब आपके ही शहर में विशाल शोरूम खुल जाने से सहूलियत मिलेगी, कार्यक्रम में मोहन अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, आनंद मित्तल गोविंद मित्तल, गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,अभिषेक मित्तल क्रांति, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, दीपक भारद्वाज, विवेक अग्रवाल, के साथ ही शहर के प्रमुख उद्यमी देवीचरन अग्रवाल,संजय मित्तल,हेमन्त अग्रवाल बल्लू, पुलकित मित्तल, प्रखर राठी, पार्षद हरिओम वर्मा,प्रमोद राजौरिया आदि मौजूद रहे ।

गणेश यादव फिरोजाबाद......

10/10/2023

#देवरिया: प्रेमयादव के वकील और एसडीएम में हुई नौकझौंक ।

06/10/2023

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में शिक्षक सुमित को उसके ही दो छात्रों उत्तम और तरुण ने पैर में मारी गोली, गोली मारने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, वीडियो में दोनों छात्र खुलेआम दे रहे धमकी कि तेरी टांग छलनी करनी है। कुल 40 गोली मारनी है अब 39 रह गई है, एक आरोपी खुद को बता रहा है गैंगस्टर ।

18/09/2023

जय शाह ने एशिया कप के दौरान कड़ी मेहनत के लिए ग्राउंड-स्टाफ को 42 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबरभारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने की स्कूलों की छुट्टीकक्षा एक से लेकर क...
10/09/2023

शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर

भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने की स्कूलों की छुट्टी

कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

11 सितंबर को फिरोजाबाद के सभी विद्यालय बंद रहेंगे

समस्त परिषदीय,मान्यता प्राप्त,सहायता प्राप्त,आई सी एस सी,सी बी एस सी एवम अन्य बोर्डो के विद्यालयों की छुट्टी

सभी संस्थान और विभाग आदेश का कड़ाई से पालन करें

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार के आदेश की अवेहलना कहीं भी दिखी तो होगी कार्यवाही

बीएसए आशीष पांडे ने अवकाश की पुष्टि की है

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G24 News UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share