Vinod kushwah jii

13/06/2022
11/06/2022

*“साहब गोली ना मारो, आत्मसमर्पण करने आया हूँ ।”*

*हत्या के प्रयास व लूट के वांछित चल रहे भोला यादव ने पुलिस के डर से गले में तख्ती डालकर थाना रसूलपुर में किया आत्मसमर्पण ।*

तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पर पंजीकृत लूट के अपराध में वांछित भोला उर्फ पुष्पेन्द्र यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी कामराज की ठार गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगाता था लेकिन आज लूट के अपराध में वांछित अभियुक्त भोला उर्फ पुष्पेन्द्र यादव द्वारा अपने गले में तख्ती डालकर “मैं भोला यादव केस वांछित चल रहा हूँ आज आपके सामने थाना रसूलपुर फिरोजाबाद पर आया हूँ मुझे गोली ना मारे” लगाकर थाना रसूलपुर आकर आत्मसर्मपण किया । भोला उर्फ पुष्पेन्द्र यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-*
भोला उर्फ पुष्पेन्द्र यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी कामराज की ठार गुदाऊ थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।

*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 150/22 धारा-392 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0-156/22 धारा-307 भादवि पु0मु0 व 41/414 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

22/05/2022
29/04/2022

जिस मैदान में लिया था ‘राष्ट्रसेवा का संकल्प’ वहीं लिखे अंतिम शब्द “बापू इस जन्म में नहीं बन सका, अगला जन्म लिया तो फौजी जरूर बनूँगा”।

विगत 3 वर्षों से रुकी आर्मी रैली के कारण आयु सीमा से बाहर हो रहे युवाओं को अवसाद तोड़ रहा है।

इन मेहनतकश युवाओं की गुहार, आखिर कब सुनेगी सरकार?

27/04/2022

फिरोजाबाद पुलिस के एसएसपी की अनोखी पहल ।*

*एसएसपी ने मृतक है0का0 प्रेम सिंह के परिजनों को 32 लाख 50 हजार रुपये का चैक प्रदान कर की परिजनों की आर्थिक मदद ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा एक्सीडेंन्ट में मृत हुए है0का0 प्रेम सिंह के परिजनों को फिरोजाबाद पुलिस परिवार की तरफ से 01 दिन का वेतन 32 लाख 50 हजार रुपये का चैक परिवार एवं बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान किया गया, साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आवश्यक मदद हेतु आश्वासन दिया गया । मृतक है0का0 प्रेम सिंह के परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय योगदान के लिये आभार जताया ।*

22/04/2022
22/04/2022

*हमारे प्रिय मित्र निर्मल कुमार निषाद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं*

तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए अनेक खुशियां लाए, यही मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो। वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा लेकिन फिर भी मेरा मन तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है ताकि तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहे।

17/04/2022

भारतीय जनता पार्टी के माननीय श्री वरुण गांधी ऐसे सांसद हैं जो बिना डरे जनता गरीब किसान बेरोजगारों के लिए आवाज उठाते हैं और उस पर काम भी करते हैं अगर सब सांसद इसी प्रकार काम करने लगे तो देश को खुशहाल होगा बाकी सभी सांसद चुल्लू भर पानी में डूब के मरने लायक है सभी सांसद अपना अपने परिवार का भला सोचते हैं वरुण गांधी जी ऐसे सांसद है जो अपने देश की जनता को ही अपना परिवार घर समझते हैं
#माननीय #वरुण #गांधी #जिंदाबादटीम

#टीम #फ़िरोज़ाबाद

16/04/2022

* सभी देशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं*
जिसकी नैया मेहंदीपुर वालों के भरोसे ढोल भले सकती है लेकिन डूब नहीं सकती बाबा का लाडला- विनोद कुशवाहा

🙏🏻जय श्री राम 🙏🏻
🙏🏻 जय श्री बालाजी महाराज🙏🏻
🙏🏻 श्री हनुमते नमः🙏🏻
*हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं*

14/04/2022
14/04/2022

*क्षेत्रवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं*
आज (14 अप्रैल 2022) जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जा रही है. उनका जन्म करीब ढाई हजार साल पहले वैशाली के गणतंत्र राज्य क्षत्रिय कुंडलपुर में हुआ था. कहा जाता है कि तीस वर्ष की उम्र में उन्होंने संसार से विरक्त होकर राज वैभव का त्याग कर संन्यास धारण कर लिया और आत्मकल्याण के पथ पर निकल गए. महावीर स्वामी (Mahavir Swami) ने करीब 12 साल तक कठिन तपस्या की और उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई, फिर 71 साल की उम्र में उन्हें पावापुरी में मोक्ष की प्राप्ति हुई. जैन समाज भगवान महावीर की जयंती को धूमधाम से मनाता है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर भगवान की जीवन ही उनका संदेश है और उन्होंने अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया था.

13/04/2022
12/04/2022

*आगरा ब्रेकिंग*
*आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम*

आगरा एमएलसी चुनाव परिणाम,

बीजेपी के विजय शिवहरे आगे,

सपा के दिलीप यादव दूसरे स्थान पर,

*किसको कितने मत मिले*

बीजेपी विजय शिवहरे .... 3471
सपा दिलीप यादव ..... 205
निर्दलिय मिस्टर अम्बेडकरी ....12
निर्दलीय मिस्टर प्रवीण ......30
निर्दलीय विमल ......22

टोटल मत .... 3845
निरस्त मत ...... 105

टोटल .... 3740 मतों की हुई गिनती,
आगरा फिरोजाबाद MLC चुनाव अपडेट,

भाजपा प्रत्याशी Vijay Shivhare की हुई जीत,

3266 वोटों से जीते विजय शिवहरे,

विजय शिवहरे को मिले 3471 वोट।

11/04/2022

*थाना रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वालों को पकड़ा*

11/04/2022

*बेस्ट महंगाई अवार्ड 2022*
पेट्रोल ₹105
डीजल ₹96
तेल ₹175
नींबू ₹400
गैस सिलेंडर रु 1000
*नींबू की रेट सुनके हुआ लोगों का मन खट्टा*

11/04/2022
08/04/2022

जीसी गेस्ट हाउस में नगर मजिस्ट्रेट संग सीओ सिटी ने मारा छापा, की बड़ी कार्यवाही।
फिरोजाबाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत होटलों एवं रेस्टोरेंट में देह व्यापार रोकने के लिए की जा रही छापेमारी में बृहस्पतिवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र में शीतल खा रोड पर संचालित हो रहे सीजी गेस्ट हाउस में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें पांच लड़कों को पुलिस हिरासत में ले लिया है तथा होटल संचालक से पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, थाना रसूलपुर एसएचओ सहित रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी के दौरान चार लड़के- लड़कियां मिले
जिनके अभिलेखों को जांच के लिए होटल संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

06/04/2022

चक्रवर्ती अशोक सम्राट जन्मोत्सव शोभा यात्रा समापन समारोह एवं कवि सम्मेलन
फिरोजाबाद

06/04/2022

आगरा पुलिस महानिदेशक आगरा द्वारा फिरोजाबाद में किया गया वार्षिक निरीक्षण

04/04/2022

इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी की बाइक हुई चोरी।
फिरोजाबाद
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव हाथवंत में स्थित श्री महाराज सिंह बघेल इंटर कॉलेज ( गोपगढ़) हाथवंत से एक अपाचे बाइक UP 83AX4887 चोरी हो गई।
मामला इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में परीक्षा देने आए युवक अपनी बाइक कॉलेज के गेट के बाहर खड़ी की। जब परीक्षा देकर वापस लौटे तो उनकी बाइक नहीं मिली युवक के होश उड़ गए
जबकि परीक्षा के दौरान गेट पर पुलिस का पहरा व सीसीटीवी कैमरे की पैनी नजर में परीक्षा कराई जा रही है लेकिन चोरों ने बाइक चोरी कर पुलिस को चकमा दिया।
युवक ने हाथवंत चौकी पर तहरीर दी है पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच कर खोजबीन में जुट गई ।

Address

Firozabad
283203

Telephone

+919690511223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod kushwah jii posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod kushwah jii:

Videos

Share