पारिवारिक न्यायालय में डेट पर पहुंचे थे पति-पत्नी
लखनऊ न्यायालय में सुनवाई होती उससे पहले ही पत्नी ने जूता निकालकर पति की कर दी पिटाई
मकबूल गंज निवासी बताया जा रहे हैं पति और पत्नी
पति और पत्नी का पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है वाद
आज दोनों की कोर्ट में थी वाद की सुनवाई
कोर्ट के गेट के बाहर ही पत्नी ने शुरू कर दिया जूतम पैजार
मौके पर मौजूद वकील व पुलिस ने किया बीच बचाव
थाना कैसरबाग क्षेत्र की घटना
22 अप्रैल से 4 मई तक जनपद में चलाया जाएगा कार्यक्रम "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जाएगा जागरूक
फिरोजाबाद । सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर स्थित सारथी भवन में सोमवार को "सड़क सुरक्षा पखवाड़े" का शुभारंभ किया गया। जो, 22 अप्रैल से 4 मई 2024 तक विशेष रूप से चलाया जाएगा। जिसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों व सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चन्द्र यादव, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक (टैकनिकल) अखिलेश यादव, सहायक ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सतेंद्र कुमार, एस आर एजुकेशन इंस्टीट्यूट की शिक्षिका हिमांशी उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व तस्
थाना उत्तर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार फीरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में लगी गोली।
दोनों घायल बदमाशों को भेजा जिला अस्पताल।
करुआ उर्फ कमलेश व जोगेंद्र उर्फ मोनू नामक दोनों बदमाश हैं आपस में भाई।
बीती रात एक मैरिज होम में इन दोनों बदमाशों के द्वारा की गई थी फायरिंग।
मुखबिर की सूचना पर यूपीएसआईडीसी टापा खुर्द में पुलिस ने की घेराबंदी।
अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर की थी फायरिंग।
फिरोजानाद थाना उत्तर के टापा खुर्द यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने दी जानकारी।
फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मादक पदार्थ तस्करों को थाना रामगढ़ पुलिस एवं एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन आगरा के द्वारा अभियुक्त अशोक कुमार शर्मा को 05 किलोग्राम अवैध अफीम (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये/-) सहित गिरफ्तार किया गया ।
#IAS ने थामी #साइकिल 🚲की सवारी !!
#मुख्यमंत्री के गृह जनपद #गोरखपुर में नगर आयुक्त #IAS गौरव सिंह सोगरवाल रोज सुबह सुबह #साइकिल 🚲 पर सवार होकर नगर के विकास कार्यों & साफ़- सफ़ाई का जायज़ा लेने अकेले निकल जाते है #IAS अफ़सर जहां भी कोई कमी देखता फौरन ही अपने अफसरों को निर्देश जारी कर उसे ठीक करने को कहते है नगर निगम के कर्मचारी इस बात से काफी हैरान और परेशान रहते है कही #साहब साइकिल से उनके इलाके में सुबह सुबह न पहुँच जाये
वैसे साहब की #पत्नी भी गोरखपुर में IAS अफ़सर तैनात है
मथुरा : मां हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने पहुंचीं बेटियां
ईशा देओल और अहाना देओल मथुरा पहुंचीं
अभिनेत्री ईशा देओल ने कहा, मथुरा में विकास हुआ
विरासत और पर्यटन को बनाए रखा गया - ईशा
यहां के लोग चाहते हैं कि मां जीतें और मथुरा में रहें’
हम मथुरा के युवाओं से मिल रहे हैं - ईशा देओल.
#Mathura
जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच भाजपा, बसपा एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फिरोजाबाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में 7 मई को तृतीय चरण में होने वाले मतदान के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा एवं बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें, बसपा प्रत्याशी चौधरी वसीर एवं भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह सहित सर्वजन सुखाय पार्टी से विनीत यादव, परचम पार्टी ऑफ इंडिया से एहतशाम अली बाबर, बहुजन द्रविड़ पार्टी से रामगोपाल, मौलिक अधिकार पार्टी से बलवीर सिंह शंखवार, पीस पार्टी से मोहम्मद इश्तियाक सहित ज्योति, रेखा कठेरिया, प्रीति मिश्रा व महेश चंद शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ नामांकन किया।
सहारनपुर की मतदान अधिकारी ईशा अरोरा का वीडियो वायरल है। ईशा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करती है और उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है, साथ में सहारनपुर के जिला अधिकारी दिनेश चंद्र मौजूद।
मैनपुरी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके अखिलेश यादव,रामगोपाल यादव,शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने किया नामांकन दाखिल
नामांकन से पूर्व पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को किया गया संबोधित
फिरोजाबाद। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत पांच लोग रहे शामिल
नामांकन स्थल पर लगाया गया है व्यापक पुलिस फोर्स, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन को सपा प्रत्याशी ने सौंपा नामांकन
मध्यप्रदेश के जिला रीवा में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एक महिला ने थाने में जाकर उनकी उतारी आरती । वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल.....!!
आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव पहुंचे
फिरोजाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर INDIA गठबंधन से अक्षय यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर 1 दिन का उपवास रखा जिसमें अक्षय यादव ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब यूपी में सरकार भाजपा की रहेगी तो इसी तरीके से नेताओं पर मुकदमे होते रहेंगे और बेरोजगारी बढ़ती जायेगी जिससे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश सरकार में है जिसमें सभी लोगों को साइकिल वाले चिन्ह पर ही वोट करना है क्योंकि इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी जो उतरा है वह समाजवादी पार्टी साइकिल का सिंबल है और चुनाव को लेकर यह भी कहा आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं से भी बोला कि अबकी बार अगर बीजेपी सरकार जीत जाती है तो आगे भविष्य में कभी भी कोई सरकार नहीं आ पाएंगे और कहा
डॉक्टर और वार्ड बॉय में हुई मारपीट।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल अतरौली के नरोरा 12 नंबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है वार्डबॉय और डॉक्टर।
#डॉक्टर #वार्ड #वार्डबॉय #मारपीट #प्राथमिक #स्वस्थ #स्वास्थ #केंद्र #अत्रोली #अटरोली #docters
राहुल गांधी को सुनिए : और RT कीजिए
#Rahila #RahulGandhi #menkaftan #Gandhi #kangreds #kangresh
भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल वीडियो में पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात करते नजर आए जितिन प्रसाद।
बोले पहले से मालूम होता यहां चुनाव लड़ना है तो आने से पहले बना देता मुंबई।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पीलीभीत को मुंबई बनाने का वीडियो।
पीलीभीत में भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को बनाया है प्रत्याशी।
#bhajapa #bjp