DDM News Up

DDM News Up सबसे पहले खबर देखने के लिए फॉलो करें।
@डीडीएम न्यूज चैनल

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सूरज को अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।           वरिष्ठ पुलिस अधीक...
23/04/2024

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सूरज को अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज पुत्र चन्द्रपाल को नौशेहरा तिराहा से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 259/24 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद पंजीकृत किया गया हैं । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. सूरज पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला प्रभू थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण -
एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 259/24 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री त्रिमोहन सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 980 जयप्रकाश थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

23/04/2024

22 अप्रैल से 4 मई तक जनपद में चलाया जाएगा कार्यक्रम "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जाएगा जागरूक

फिरोजाबाद । सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर स्थित सारथी भवन में सोमवार को "सड़क सुरक्षा पखवाड़े" का शुभारंभ किया गया। जो, 22 अप्रैल से 4 मई 2024 तक विशेष रूप से चलाया जाएगा। जिसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों व सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चन्द्र यादव, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक (टैकनिकल) अखिलेश यादव, सहायक ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सतेंद्र कुमार, एस आर एजुकेशन इंस्टीट्यूट की शिक्षिका हिमांशी उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद्र यादव, ने कहा कि, वर्तमान में चल रही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा इस सीजन में चल रहे वैवाहिक व धार्मिक आयोजनों के कारण सड़कों पर ज्यादा आवागमन होने की प्रबल संभावनाओं की दृष्टिगत समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पकवाड़ा 22 अप्रैल से 4 मई तक जनपद भर में चलाया जाएगा, इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, आर आई अखिलेश यादव व पुलिस निरीक्षक यातायात ने भी सड़क सुरक्षा नियमों को विस्तार बताते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स व कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि, आप यहां से जाकर अपने घर व कॉलोनी के लोगों एवं अपने मित्रों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक संभागीय परिवहन विभाग के रविन्द्र सिंह, खुशीराम, योगेंद्र अग्रवाल, नारायण तोमर, अमित शुक्ला ब्रजेश एवं शिक्षक, जयवीर, श्याम, विजय पाल, योगेश सहित जयवीर, श्याम, विजयपाल, योगेश कुमार सहित दीक्षा, महक, अन्नू, नीलम व अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

आईपीएल मैच में मोबाइल पर सट्टा लगाते हुए थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम ने 03 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार    फ...
23/04/2024

आईपीएल मैच में मोबाइल पर सट्टा लगाते हुए थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम ने 03 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार


फिरोजाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में आईपीएल मैच के दौरान जुआ / सट्टे लगाने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना उत्तर एवं एसओजी/सर्विलांस टीम ने हरि शर्मा पुत्र सोनपाल शर्मा, भास्कर शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा, पंकज वर्मा पुत्र सुरेन्द्र सिंह को रहना की पुलिया के पास लक्ष्मीनगर कलौनी में हरिशर्मा के घर के अन्दर आईपीएल मैच के दौरान मोबाइल पर रूपये से हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुए मय 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन , 01 अदद रजिस्ट्रर व कुल 32240 रूपये बरामदगी के गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 273/24 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रुप से थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार सिंह, एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 शैलेन्द्र चौहान, चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी उ0नि0 अशोक कुमार उपस्थित रहे।

पृथ्वी दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूकफीरोजाबाद ।  पृथ्वी दिवस के अवसर पर एसएसपी ऑल ...
23/04/2024

पृथ्वी दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

फीरोजाबाद । पृथ्वी दिवस के अवसर पर एसएसपी ऑल संस पब्लिक स्कूल द्वारा सोमवार को पृथ्वी संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जो, विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ओम कॉलोनी, कोटला रोड़ पुलिस चौकी होते हुए कैलाश नगर संतोष नगर से मुंबई बाईपास होते हुए उन्हें विद्यालय पर समाप्त हुई।

जागरुकता रैली में सभी बच्चे उत्साह के साथ पृथ्वी संरक्षण हेतु अनेक नारे लगाते हुए चल रहे थे।

विद्यालय के डायरेक्टर अशोक कुमार ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि, पर्यावरण व पृथ्वी संरक्षण हेतु प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हमें, जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को सही करने के बारे में जागरूक करता है। इसे संरक्षित व सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है।

विद्यालय के डायरेक्टर अशोक पाराशर, प्रधानाचार्य सुखराम सिंह, वैशाली, मनीषी उपाध्याय, शिवानी सिंह, निमिषा शुक्ला, राहुल कुमार, सुनीता, प्रियांशी व अन्य मौजूद रहे।

जन्नत उल बकी मामले पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन।फिरोजाबाद । पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के परिजनों के सौ वर्ष पू...
23/04/2024

जन्नत उल बकी मामले पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन।

फिरोजाबाद । पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के परिजनों के सौ वर्ष पूर्व मदीना में सऊदी अरब सरकार द्वारा ध्वस्त किए गए मजारों के पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के निर्देश पर अखिल भारतीय स्तर पर चलाए जा रहे आंदोलन के क्रम में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन की जनपद इकाई द्वारा सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री के नाम प्रदेश उपाध्यक्ष सूफ़ी पप्पन मियां और ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी शाह फैसल मियां की अगुआई में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें, मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाए जाने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने की मांग की है। ताकि सऊदी अरब सरकार ध्वस्त की गई मजारों का पुनर्निर्माण कराए।

इस मौके पर आकाशवाणी अध्यक्ष सूफ़ी अज़ीज़ मियां, ज़िला महासचिव मोहम्मद ओवेस, स्टूडेंट विंग ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद अल फ़ैज़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

21/04/2024

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में लगी गोली।
दोनों घायल बदमाशों को भेजा जिला अस्पताल।
करुआ उर्फ कमलेश व जोगेंद्र उर्फ मोनू नामक दोनों बदमाश हैं आपस में भाई।
बीती रात एक मैरिज होम में इन दोनों बदमाशों के द्वारा की गई थी फायरिंग।
मुखबिर की सूचना पर यूपीएसआईडीसी टापा खुर्द में पुलिस ने की घेराबंदी।
अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर की थी फायरिंग।
फिरोजानाद थाना उत्तर के टापा खुर्द यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने दी जानकारी।

21/04/2024

फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मादक पदार्थ तस्करों को थाना रामगढ़ पुलिस एवं एएनटीएफ यूनिट आगरा जोन आगरा के द्वारा अभियुक्त अशोक कुमार शर्मा को 05 किलोग्राम अवैध अफीम (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये/-) सहित गिरफ्तार किया गया ।

चित्रकूट ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन हुई फरारसोन-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार।दुल्हन के कारनामे से ससुराल पक्ष...
21/04/2024

चित्रकूट ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन हुई फरार
सोन-चांदी के जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार।
दुल्हन के कारनामे से ससुराल पक्ष में हड़कंप।
दूल्हे ने दुल्हन के खिलाफ थाने में दी तहरीर।
प्रेमी के साथ दुल्हन के फरार होने की आशंका।
रैपुरा थाना क्षेत्र के कपुरी गांव का मामला।

20/04/2024

मथुरा : मां हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने पहुंचीं बेटियां
ईशा देओल और अहाना देओल मथुरा पहुंचीं
अभिनेत्री ईशा देओल ने कहा, मथुरा में विकास हुआ
विरासत और पर्यटन को बनाए रखा गया - ईशा
यहां के लोग चाहते हैं कि मां जीतें और मथुरा में रहें’
हम मथुरा के युवाओं से मिल रहे हैं - ईशा देओल.

चुनावी मैदान में खड़े शेष प्रत्याशी
20/04/2024

चुनावी मैदान में खड़े शेष प्रत्याशी

विभिन्न त्रुटियों के कारण चुनावी मैदान में खड़े 23 में से 16 प्रत्याशियों के नामनिर्देशन पत्र हुए निरस्त।
20/04/2024

विभिन्न त्रुटियों के कारण चुनावी मैदान में खड़े 23 में से 16 प्रत्याशियों के नामनिर्देशन पत्र हुए निरस्त।

19/04/2024

जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच भाजपा, बसपा एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन

फिरोजाबाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में 7 मई को तृतीय चरण में होने वाले मतदान के नामांकन के अंतिम दिन भाजपा एवं बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें, बसपा प्रत्याशी चौधरी वसीर एवं भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह सहित सर्वजन सुखाय पार्टी से विनीत यादव, परचम पार्टी ऑफ इंडिया से एहतशाम अली बाबर, बहुजन द्रविड़ पार्टी से रामगोपाल, मौलिक अधिकार पार्टी से बलवीर सिंह शंखवार, पीस पार्टी से मोहम्मद इश्तियाक सहित ज्योति, रेखा कठेरिया, प्रीति मिश्रा व महेश चंद शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ नामांकन किया।

प्रयागराज-यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल करेगा घोषित।दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया ज...
19/04/2024

प्रयागराज-यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल करेगा घोषित।

दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा रिजल्ट।

यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध रहेगी,

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी जानकारी।

बसपा ने बदला प्रत्याशी की चर्चा जोरों पर.....चौधरी बशीर होंगे बसपा के प्रत्याशी लोगों में चर्चा का विषय बनी....सतेंद्र ज...
17/04/2024

बसपा ने बदला प्रत्याशी की चर्चा जोरों पर.....चौधरी बशीर होंगे बसपा के प्रत्याशी लोगों में चर्चा का विषय बनी....सतेंद्र जैन सौली है अभी तक बसपा के फिरोजाबाद से उम्मीदवार....वही इस बारे में चौधरी वसीर के कॉल के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया ....अभी तक उनके पास कोई खबर नहीं....शीर्ष नेताओं ने नही किया कोई संपर्क....सभी चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम....

नगर पंचायत मक्खनपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई अंबेडकर शोभायात्रा।
16/04/2024

नगर पंचायत मक्खनपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई अंबेडकर शोभायात्रा।

Ddm News Up Kashmir Singh 9917086925

16/04/2024

मैनपुरी समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके अखिलेश यादव,रामगोपाल यादव,शिवपाल यादव भी मौजूद थे।

भाजपा ने काफी मशक्कत  के बाद सांसद प्रत्याशी के रूप में बनकर आए सामने ठाकुर विश्वदीप सिंह।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के ...
16/04/2024

भाजपा ने काफी मशक्कत के बाद सांसद प्रत्याशी के रूप में बनकर आए सामने ठाकुर विश्वदीप सिंह।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को नहीं नहीं मिला टिकट।
फिरोजाबाद में पूर्व बसपा नेता ठाकुर विश्वदीप सिंह पर भाजपा ने लगाया दांव।
फिरोजाबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार होंगे ठाकुर विश्वदीप सिंह।
मैनपुरी के बाद फिरोजाबाद सीट से भी ठाकुर पर लगाया भाजपा ने दांव।
ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, अमरदीप कॉलेज के सर्वेसर्वा है ठाकुर विश्वदीप सिंह
पूर्व में बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं ठाकुर विश्वदीप सिंह्।

16/04/2024

समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने किया नामांकन दाखिल
नामांकन से पूर्व पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं को किया गया संबोधित
फिरोजाबाद। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत पांच लोग रहे शामिल
नामांकन स्थल पर लगाया गया है व्यापक पुलिस फोर्स, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन को सपा प्रत्याशी ने सौंपा नामांकन

12/04/2024

फिरोजाबाद तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन आज से।
प्रातः 11 बजे से तीन बजे तक होंगे नामांकन प्रक्रिया चालू।
लोकसभा का नामांकन जिला मुख्यालय दबरई पर शुरू।
नामांकन के दौरान जुलूस पर लगाई गई रोक।
फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की तैयारियां पूरी।

11/04/2024

आपको प्रेम और भाईचारे का प्रतीक पर्व ईद उल फितर 🕋🤲बहुत बहुत मुबारक हो।

10/04/2024

मध्यप्रदेश के जिला रीवा में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एक महिला ने थाने में जाकर उनकी उतारी आरती । वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल.....!!

डीएम एसएसपी ने ईद की नमाज की तैयारियों का किया निरीक्षण।
09/04/2024

डीएम एसएसपी ने ईद की नमाज की तैयारियों का किया निरीक्षण।

दाऊदयाल में मतदाता जागरूकता संदेश।
09/04/2024

दाऊदयाल में मतदाता जागरूकता संदेश।

https://youtu.be/XcTbGyQN8AE?feature=sharedआम आदमी पार्टी के कार्यालय पर INDIA गठबंधन से अक्षय यादव ने दिल्ली के सीएम अर...
08/04/2024

https://youtu.be/XcTbGyQN8AE?feature=shared

आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर INDIA गठबंधन से अक्षय यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर 1 दिन का उपवास रखा जिसमें अक्षय यादव ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब यूपी में सरकार भाजपा की रहेगी तो इसी तरीके से नेताओं पर मुकदमे होते रहेंगे और बेरोजगारी बढ़ती जायेगी जिससे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश सरकार में है जिसमें सभी लोगों को साइकिल वाले चिन्ह पर ही वोट करना है क्योंकि इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी जो उतरा है वह समाजवादी पार्टी साइकिल का सिंबल है और चुनाव को लेकर यह भी कहा आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं से भी बोला कि अबकी बार अगर बीजेपी सरकार जीत जाती है तो आगे भविष्य में कभी भी कोई सरकार नहीं आ पाएंगे और कहा कि आपके पास यही मोखा है की इंडिया गठबंधन जीत करता है तो सबकी की समस्या दूर हो सकती हैं।

DDM News Up पर ताजा समाचार देखने के लिए सब्सक्राइब करें

07/04/2024

आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव पहुंचे

फिरोजाबाद में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर INDIA गठबंधन से अक्षय यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर 1 दिन का उपवास रखा जिसमें अक्षय यादव ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब यूपी में सरकार भाजपा की रहेगी तो इसी तरीके से नेताओं पर मुकदमे होते रहेंगे और बेरोजगारी बढ़ती जायेगी जिससे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश सरकार में है जिसमें सभी लोगों को साइकिल वाले चिन्ह पर ही वोट करना है क्योंकि इंडिया गठबंधन में प्रत्याशी जो उतरा है वह समाजवादी पार्टी साइकिल का सिंबल है और चुनाव को लेकर यह भी कहा आम आदमी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं से भी बोला कि अबकी बार अगर बीजेपी सरकार जीत जाती है तो आगे भविष्य में कभी भी कोई सरकार नहीं आ पाएंगे और कहा कि आपके पास यही मोखा है की इंडिया गठबंधन जीत करता है तो सबकी की समस्या दूर हो सकती हैं

बाइट पूर्व सांसद अक्षय यादव लोक सभा प्रत्याशी

बाइट शैलेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी
#आमआदमीपार्टी #समाजवादी #पार्टी #फिरोजाबाद #गठबंधन #उत्तर #अक्षय #यादव #चुनाव #कार्यालय

07/04/2024

भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

वायरल वीडियो में पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात करते नजर आए जितिन प्रसाद।

बोले पहले से मालूम होता यहां चुनाव लड़ना है तो आने से पहले बना देता मुंबई।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पीलीभीत को मुंबई बनाने का वीडियो।

पीलीभीत में भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को बनाया है प्रत्याशी।

06/04/2024

ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल ।

06/04/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद में रोड शो।
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।
#प्रधानमंत्री #गाजियावाद #मोदी #रोड #शो

06/04/2024

शराब के नशे में चूर शहजादियों का हाईवोल्टेज ड्रामा।
बीच सड़क पर मचाया जमकर हंगामा।
वेवजह बाइक सवार दंपति से की मारपीट।
बाइक सवार दंपति ने थाने में दर्ज कराया केस।
दंपति की सूचना पर पहुंची पुलिस।
पुलिस ने युवतियों को हिरासत में लिया।
हिरासत में लेकर पुलिस युवतियों को लाई थाने।
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला।
#पारियों #शराब #शजादियो #हई #हाई #बोल्टेज #ड्रामा #युवतियों #पुलिस #जहां #झांसी #प्रेमनगर #यूपीसीएल #यूपीसीएम #पीएमओ

06/04/2024

बस में धुंआ उठता देख चालक ने बस को हाइवे किनारे रोक।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस में लगी अचानक आग।
राहगीरो की मदद से सभी छात्रों को सकुशल निकला बाहर।
बस चालक की सूझबूझ से बची बच्चों की जान।
बड़ा हादसा होने से टला ।
मथुरा थाना जैत इलाके के दिल्ली आगरा हाइवे की घटना।
#मथुरा #हाइवे #बच्चे Fox News News TODAY INDIA 24 FOLLW ME Follome PMO India #बस #हादसा #टला #दिल्ली #पब्लिक #स्कूल

Address

Firozabad

Telephone

+919917086925

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DDM News Up posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Firozabad media companies

Show All

You may also like