Deepak Singh Shekhawat

Deepak Singh Shekhawat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deepak Singh Shekhawat, Digital creator, Fatehpur.

07/09/2024

🙏आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं गणपती बाप्पा मोरया 🙏

25/08/2024
11/08/2024

🚩हिंदुत्व🚩
वहीं मर जाता है जब हिन्दू 33 कोटि देवताओं को छोड़कर मजार पर माथा टेकने जाता है..!!!!!

मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा ममता का हक भी कौन अदा करेगा ...बचपन को जब मैं याद करूं, हर वक्त फरियाद करूं, कोई नहीं तुझ ...
12/05/2024

मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा ममता का हक भी कौन अदा करेगा ...
बचपन को जब मैं याद करूं, हर वक्त फरियाद करूं, कोई नहीं तुझ जैसा मां, क्या किससे मैं बात करूं।
रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी, ...
आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो, ...
लिखने पढ़ने की बात शुरू, ...
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

🥰🥰🥰
24/04/2024

🥰🥰🥰

🎂दादा भाई जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको दुनिया में सबसे अच्छे दादा होने के लिए धन्यवाद।🎂🎂
02/04/2024

🎂दादा भाई जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको दुनिया में सबसे अच्छे दादा होने के लिए धन्यवाद।🎂🎂

मैं जब तक शराफत में रहा तब तक हर पल आफ़त में रहा। जय श्री राम
14/06/2023

मैं जब तक शराफत में रहा तब तक हर पल आफ़त में रहा। जय श्री राम

वीर शिरोमणि, माँ भारती के अमर सपूत, मरुधरा के गौरव महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि तथा स्वाभिम...
09/05/2023

वीर शिरोमणि, माँ भारती के अमर सपूत, मरुधरा के गौरव महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि तथा स्वाभिमान की रक्षा तथा स्वतंत्रता के लिए आपका अद्वितीय संघर्ष और बलिदान देशवासियों के लिए सदैव आदर्श रहेगा।

#वीर_शिरोमणि_महाराणा_प्रताप

09/04/2023

अपनी मृत्यु और अपनों की मृत्यु डरावनी लगती है!
बाकी तो मौत को enjoy ही करता है इंसान ...

मौत के स्वाद का
चटखारे लेता मनुष्य ...

थोड़ा कड़वा लिखा है पर मन का लिखा है,
मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है,

बकरे का,
गाय का,
भेंस का,
ऊँट का,
सुअर,
हिरण का,
तीतर का,
मुर्गे का,
हलाल का,
बिना हलाल का,
ताजा बकरे का,
भुना हुआ,
छोटी मछली,
बड़ी मछली,
हल्की आंच पर सिका हुआ।
न जाने कितने बल्कि अनगिनत स्वाद हैं मौत के।
क्योंकि मौत किसी और की, और स्वाद हमारा....

स्वाद से कारोबार बन गई मौत।
मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म्स।
नाम "पालन" और मक़सद "हत्या"❗

स्लाटर हाउस तक खोल दिये। वो भी ऑफिशियल।

गली गली में खुले नान वेज रेस्टॉरेंट, मौत का कारोबार नहीं तो और क्या हैं ? मौत से प्यार और उसका कारोबार इसलिए क्योंकि मौत हमारी नही है।

जो हमारी तरह बोल नही सकते,
अभिव्यक्त नही कर सकते, अपनी सुरक्षा स्वयं करने में समर्थ नहीं हैं,
उनकी असहायता को हमने अपना बल कैसे मान लिया ?
कैसे मान लिया कि उनमें भावनाएं नहीं होतीं ?
या उनकी आहें नहीं निकलतीं ?

डाइनिंग टेबल पर हड्डियां नोचते बाप बच्चों को सीख देते है, बेटा कभी किसी का दिल नही दुखाना !
किसी की आहें मत लेना !
किसी की आंख में तुम्हारी वजह से आंसू नहीं आना चाहिए !

बच्चों में झुठे संस्कार डालते बाप को, अपने हाथ मे वो हडडी दिखाई नही देती, जो इससे पहले एक शरीर थी, जिसके अंदर इससे पहले एक आत्मा थी, उसकी भी एक मां थी ...??
जिसे काटा गया होगा ?
जो कराहा होगा ?
जो तड़पा होगा ?
जिसकी आहें निकली होंगी ?
जिसने बद्दुआ भी दी होगी ?

कैसे मान लिया कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ेंगे तो
भगवान सिर्फ तुम इंसानों की रक्षा के लिए अवतार लेंगे ..❓

क्या मूक जानवर उस परमपिता परमेश्वर की संतान नहीं हैं .❓
क्या उस ईश्वर को उनकी रक्षा की चिंता नहीं है ..❓
धर्म की आड़ में उस परमपिता के नाम पर अपने स्वाद के लिए कभी ईद पर बकरे काटते हो, कभी दुर्गा मां या भैरव बाबा के सामने बकरे की बली चढ़ाते हो।
कहीं तुम अपने स्वाद के लिए मछली का भोग लगाते हो।

कभी सोचा ...??
क्या ईश्वर का स्वाद होता है ? ....क्या है उनका भोजन ?

किसे ठग रहे हो ?
भगवान को ?
वाहेगुरु को ?

मंगलवार को नानवेज नही खाता ...!
आज शनिवार है इसलिए नहीं ...!

नवरात्रि में तो सवाल ही नही उठता ....!

झूठ पर झूठ...
झूठ पर झूठ
झूठ पर झूठ ..

हमारे बच्चों को अगर कोई ऐसे खाए तो हमें कैसा लगेगा ??

कर्म का फल मिल कर रहता है ये याद रखना ।

ईश्वर ने बुद्धि सिर्फ तुम्हे दी!
ताकि तमाम योनियों में भटकने के बाद मानव योनि में तुम जन्म मृत्यु के चक्र से निकलने का रास्ता ढूँढ सको!
लेकिन तुमने इस मानव योनि को पाते ही स्वयं को भगवान समझ लिया!

प्रकृति के साथ रहो।
प्रकृति के होकर रहो।

जय श्री राम 🙏🚩

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
03/04/2023

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

आज अगर हिन्दुओ ने बागेश्वर धाम वाले महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का साथ नही दिया तो भविष्य में कोई भी साधु संत य कथा...
21/01/2023

आज अगर हिन्दुओ ने बागेश्वर धाम वाले महराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का साथ नही दिया तो भविष्य में कोई भी साधु संत य कथा वाचक हिंदुत्व के समर्थन में नही बोलेगा हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है की महाराज जी के समर्थन में खुल कर बोले🙏

जय बागेश्वर धाम🙏🚩
जय जय श्री राम 🙏🚩

Address

Fatehpur

Telephone

09680888669

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh Shekhawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share