Haryana Ratan

Haryana Ratan So media
(1)

12/01/2023

सर्दी के सितम के बीच दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिली है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई है। इस बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। कनॉट प्लेस पर शॉपिंग करने आए लोगों ने इस बिन मौसम बारिश का लुत्फ उठाया। बता दें कि मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है। इस हल्की बारिश के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

कोहरे से मिली राहत
दिल्ली में हल्की बारिश के चलते कोहरे से राहत मिल गई है। दिल्ली में ठंड के मौसम में कई दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था। इस बारिश के बाद घने कोहरा छट गया है। घने कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई थी।

12/01/2023

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार इस शनिवार, दिनांक 14 जनवरी को पूर्व की ही भांति अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होगा। जनता दरबार में दोपहर एक बजे तक आने वाले फरियादियों की ही समस्याओं को सुना जाएगा गौरतलब है कि पहले अन्य स्थान पर जनता दरबार आयोजित करने की सूचना दी गई थी, मगर अब पहले की ही तरह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ही जनता दरबार होगा। गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार हरियाणा में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उन पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

12/01/2023

हरियाणा में ई टेंडरिंग व पंचायत मंत्री के बयान को लेकर गांवों में सरपंचों का विरोध जोर पकड़ने लगा है।भिवानी के सरपंचों ने तो इसके विरोध में दो कदम आगे बढ़ते हुए मांग ना मानने पर हर रैली का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदख़ल करने की बड़ी चेतावनी दे डाली है।सरपंचों ने राज्य के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बयान और 2 लाख से ऊपर के कामों की ई-टेंडरिंग का कड़ा विरोध जताया है। चौधरी सुरेंद्र सिंह पार्क में एकजुट हुए सरपंचों ने हरियाणा सरकार व पंचायत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की

20 ਦਸੰਬਰ ਅੱਜ ਦਾ ਇਤਿਹਾਸਵਾਹਿਗੁਰੂ ਲਿਖਕੇ ਗਰੁੱਪਾਂ ਚ ਸ਼ੇਅਰ ਜਰੂਰ ਕਰੋਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਇਤਿਹਾਸ ਪੜਾਉਣ ਲਈ ਪੇਜ਼ ਲਾਇਕ ਕਰੋ
20/12/2022

20 ਦਸੰਬਰ ਅੱਜ ਦਾ ਇਤਿਹਾਸ
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਲਿਖਕੇ ਗਰੁੱਪਾਂ ਚ ਸ਼ੇਅਰ ਜਰੂਰ ਕਰੋ
ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਇਤਿਹਾਸ ਪੜਾਉਣ ਲਈ ਪੇਜ਼ ਲਾਇਕ ਕਰੋ

15/09/2022
09/09/2022

चण्डीगढ़ / हरियाणा में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने नहीं लगाई रोक

हरियाणा में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछड़ा वर्ग (ए) को दिए गए आरक्षण संबंधी हरियाणा सरकार के फैसले पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन इस संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
प्रदेश सरकार को 14 दिसंबर को जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। यह काफी देरी वाला समय है। ऐसे में राज्य सरकार यह जवाब दाखिल करने से पहले ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। वैसे तो सितंबर माह के अंत तक पंचायत चुनाव कराए जाने थे, लेकिन पिछड़ा वर्ग (ए) को दिए गए आरक्षण की प्रक्रिया और वार्डबंदी के काम में देरी की वजह से दशहरे के बाद ही यानी पांच अक्टूबर के बाद पंचायत चुनाव हो पाएंगे।

06/09/2022

आज फतेहाबाद में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक रद्द हो गई है। उपायुक्त श्री जगदीश शर्मा ने बताया कि इस बैठक की आगामी तारीख निर्धारित होने पर सूचित कर दिया जाएगा।

30/08/2022

मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्यवाही,

665 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित एक बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्रीती आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत थाना सदर टोहाना के अन्तरगर्त कुलां पुलिस चौकी टीम ने गस्त व नाकाबंदी के दौरान नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्यारा सिंह निवासी नन्हेड़ी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत ममाला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। कुलां पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव नन्हेड़ी से घासवां रोड पर पहुंची तो गांव घासवां की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया और पूछताछ की। पुलिस ने जब उसकी तलाशी उपरांत उसके कब्जे से 665 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट मे पेश कर असली सप्लायर की तलाश के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

-----------------------------

शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सुलझाये चोरी के दो मामले

पतेहाबाद, 30 अगस्त। शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत हुडा पुलिस चौकी टीम ने चोरी मामले मे कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे क व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मिर्चु निवासी अशोक नगर फतेहाबाद के तौर पर हुई है। पकड़े गये चोरी के मामले मे आरोपी से 7700/-रुपये बरामद किए है। हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव टीम ने कार्यवाही करते हुए अशोक नगर फतेहाबाद से घर से चोरी मामले मे आरोपी मिर्चु को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा नगदी बरामद कर ली है। आरोपी के पुछताछ पर उसके पुरानी काठ मण्डी शहर फतेहाबाद मे बीघड़ रोड़ घर से जेवरात, नगदी आदि बगैरा चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।

-----------------------------

सीआईए पतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले को सुलझाया, दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाईल व 10 हजार रुपए बरामद

फतेहाबाद, 30 अगस्त। सीआईए पतोहाबाद पुलिस मे घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों मे गुरमुख सिहं उर्फ काला निवासी शिमलापुरी कलोनी रतिया को चोरी को आरोप मे जबकि जसविन्द्र सिहं निवासी उर्फ काला निवासी रतिया को चोरी का समान रखने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गुरमुख सिहं उर्फ काला से चोरीशुदा 1 मोबाईल जबकि जसविन्द्र सिहं निवासी उर्फ काला से 10 हजार रुपए बरामद किए है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किया गया जिसमें जसविन्द्र सिहं निवासी उर्फ काला न्यायिक हिरासत मे हिसार जेल भेज दिया है। आरोपी गुरमुख सिहं उर्फ काला को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस संबंध मे सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव बोड़ा ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि 13/14 अगस्त की रात को नामालुम व्यक्ति रात के समय घर का ताला खोलकर नगदी व घर का समान चोरी कर ले गए। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी शुदा समान बरामद कर लिया।

----------------------

सदर रतिया पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 बोतल नाजायज शराब सहित किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 30 अगस्त। थाना सदर रतिया पुलिस ने नाजायज शराब का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान गांव बलियाला के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे 20 बोतल नाजायज शराब की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर रतिया में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। रतिया पुलिस की टीम पीएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व मे गश्त के दौरान जब बलियाला पहुंचे तो उन्हे गुप्त सूचना मिली की गांव बलियाला के एक व्यक्ति ने अपनी दुकान के पास एक ड्रमी प्लास्टिक मे नाजायज शराब ले रखी है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 20 बोतल नाजायाज शऱाब बरामद की है।

25/08/2022

*BREAKING NEWS*

*सोनाली फोगाट मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर*

सोनाली के साथ एक ही रूम में था सुधीर सागवान

रिजॉर्ट में बुक किए गए थे दो रूम

दूसरे कमरे में ठहरा था सुधीर का साथी सुखविंदर टीम भुना दर्पण

*सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है*
23/08/2022

*सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है*

पंजाबी शिक्षक एवं भाषा कल्याण समिति हरियाणा जिला इकाई फतेहाबाद के प्रखंड फतेहाबाद की आपात बैठक अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबा...
11/08/2022

पंजाबी शिक्षक एवं भाषा कल्याण समिति हरियाणा जिला इकाई फतेहाबाद के प्रखंड फतेहाबाद की आपात बैठक अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबाद में जिलाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह भट्टी की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रखंड फतेहाबाद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री हंसराज जी, उपाध्यक्ष श्रीमती वीना गढ़वाल जी, सचिव श्रीमती शारदा रानी जी, संयुक्त सचिव श्री मनोज जी एवं कोषाध्यक्ष श्री रवि कंबोज जी, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम रानी एवं श्री गोबिंद मजोका एवं डॉ महेंद्र कुमार को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर जिला सचिव कुलविंदर पदम जी ने एक बार फिर संगठन के लिए काम करने और पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने की बात कही. राज्य कमेटी के सदस्य श्री राज सिंह कामना ने साथियों से बड़ी संख्या में बैठक में आकर पंजाबी भाषा को बचाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की अपील की. । उन्होंने एन. एस. क्यू. एफ. , पदोन्नति और नई शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन और पंजाबी भाषा और शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवगठित समिति रचनात्मक रूप से काम करेगी. उन्होंने जिला स्तरीय समिति के समन्वय से शिक्षकों और बच्चों की व्यक्तिगत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का हर संभव प्रयास किया. नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष श्री हंस राज जी ने सभी को साथ लेकर और सभी का विश्वास लेकर पंजाबी भाषा के लिए सिर और तन से लड़ने का आश्वासन दिया.बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भट्टी, जिला सचिव राज सिंह कामना, जिला सचिव श्री कुलविंदर सिंह पदम, प्रखंड रतिया अध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्री इंद्रजीत भुल्लर, श्री सतनाम संधू, पाला सिंह, सुखविंदर सिंह, गोबिंद जी माजोका, श्री हंस राज, डॉ. महिंदर कुमार, रवि कम्बोजजी, मनोज कुमार, श्रीमती वीना गढ़वाल, थानेदार श्रीमती शारदा रानी, ​​नीलम रानी, ​​कुलवंत कौर, मंजीत कौर, मधु रानी, ​​शशि बाला, जसविंदर कौर, नीतू भारती, रजनीजी और शरणजीत कौर ने भाग लिया।

09/08/2022

फतेहाबाद पुलिस ने ढ़ाणी मे चोरी मामले मे की तुरंत कार्यवाही, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा समान बरामद

फतेहाबाद, 9 अगस्त। शहर थाना पुलिस ने चोरी मामले मे तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा सारा समान बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान प्रदीप उर्फ गोलु वा महेन्द्र सिंह उर्फ निक्का निवासी आजाद नगर फतेहाबाद को तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। इस बारे बीते कल कुलदीप निवासी गावं धागड़ ने शहर थाना फतेहाबाद मे शिकायत दर्ज कराई थी आरोप था कि वह अनाज मण्डी फतेहाबाद मे मुनीम का काम करता है। वह किसी कार्य के लिए गांव धागड़ चला गया था जब वह वापिय आया तो उसके घर से उक्त आरोपी घर का समान पंखे, मोटर व घरेलू समान चोरी कर ले गये है। इस मामले मे गुरुनानक पुलिस चौकी पुलिस टीम ने अहम सुराग जुटाकर दोनों आरोपियों को कल आजाद नगर फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से चोरी शुदा समान बरामद कर लिया है।

09/08/2022

फतेहाबाद पुलिस ने 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फतेहाबाद, 9 अगस्त। एसपी श्रीमती आस्था मोदी द्वारा कार्यभार संभालते ही नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सतीश कुमार उर्फ बब्बू निवासी भिरड़ाना बताया है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अहरवां से ढाणी रामपुरा रोड पर बने रंगोई नाले पुल पर पहुंची तो सामने पटड़ी पर खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया और नहर की पटड़ी पर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 25 ग्राम 5 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान स्कूटी सवार देवराज निवासी हाकमवाला जिला मानसा को गिरफ्तार कर उसके पास से 545 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है।

जिला पेंचिक सिलात एसोसिएशन कि कार्यकारिणी गठित आज रेस्ट हाऊस फतेहाबाद में जिला फतेहाबाद कि पेंचिक सिलात एसोसिएशन कि बैठक...
07/08/2022

जिला पेंचिक सिलात एसोसिएशन कि कार्यकारिणी गठित
आज रेस्ट हाऊस फतेहाबाद में जिला फतेहाबाद कि पेंचिक सिलात एसोसिएशन कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले के पेंचिक सिलात कोचों ने भाग लिया व् जिला एसोसिएशन कि कार्यकारिणी इस पारकर से बनाई गई जिला महासचिव राजबीर मेडा , प्रधान जगतार सिंह नखाटिया , सह सचिव मनीष शर्मा चिंदड , वरिष्ट उप प्रधान ऋषि अरोडा , उप प्रधान सुमित खराखेडी , उप प्रधान सुरेंदर हसंगा , खजांची मोहर सिंह बनवाली , मेम्बर कन्हिया बनावली इस प्रकार से जिला कार्यकारिणी बने गई , मीटिंग कि अध्यक्षता महासचिव राजबीर मेडा ने कि , सभी पधादिकारियों ने सर्व सहमति से 10 अगस्त को जिला सत्रीय पेंचिक सिलत खेल करवाने पर अपनी सहमती जताई , सबी नवनिर्वाचित सदस्यों व् पधादिकारियोका फूलों कि माला डालकर स्वागत किया गया

03/08/2022

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को मिली जमानत

02/08/2022

कबड्डी कप खूनन लडकियों का मुकाबला

02/08/2022

खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे, तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी !
💐 💐

*शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर रतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे फतेहाबाद के विधायक चौधरी द...
30/07/2022

*शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर रतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे फतेहाबाद के विधायक चौधरी दुड़ाराम।*

Address

Valmiki Chowk
Fatehabad
125050

Telephone

+919992128013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Ratan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Ratan:

Videos

Share


Other Fatehabad media companies

Show All