RLN Haryana News

RLN Haryana News हर खबर का असर Send Your Near Video News On email

17/12/2024

Copy paste

रतिया/ 14-12-2024 राष्ट्रीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य  से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स...
14/12/2024

रतिया/ 14-12-2024
राष्ट्रीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी जिला व उपमंडलीय अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14-12-2024 को किया गया। वही न्यायालय रतिया, जिला फतेहाबाद में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, इस लोक अदालत का आयोजन न्यायिक अधिकारी सुश्री कुमारी ज्योति मैडम जे.एम.आई. सी द्वारा किया गया। इसका आयोजन सभी न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं व विभिन्न सरकारी विभागों, बीमा कंपनियों व बैंकिंग संस्थाओं के अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से किया गया। जहां उक्त लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया| राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य वादकारियों को बिना किसी विलम्ब के अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए एक मंच प्रदान करना है,जबकि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है तथा लोक अदालत में समझौता होने पर न्यायालय शुल्क वापिस करने का प्रावधान है। लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा बनाए रखना है वह जो मामले अदालतों में लंबे समय से लंबित पड़े है उन मामलो को निपटाना है,वही इस संदर्भ में रतिया सिविल कोर्ट में मोटर व्हीकल एक्ट,सिविल मामले, ट्रैफिक चालान, राजस्व मामले, बैंक रिकवरी मामले,चेक बाउंस मामले, श्रम विवाद, वैवाहिक विवाद (तलाक के मामलों को छोड़ कर), भूमि अधिग्रहण, उपभोक्ता मामले और अन्य दीवानी मामले थे। वही इस लोक अदालत में प्रधान देवेंद्र ग्रोवर, उप प्रधान सुखदेव धर्मशोत, सचिव निशांत जिंदल, फाइनेंस फैक्ट्री रणबीर सिंह रंधावा, जॉइंट सेक्रेटरी लवप्रीत शरण,लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण मेहता, एडवोकेट सतपाल सेठी,एडवोकेट कुलविंदर सिंह ढिल्लो, एडवोकेट बलवंत दण्दीवाल, एडवोकेट शोलेनदीप गर्ग, एडवोकेट संदीप,एडवोकेट सर्वेश सहित अन्य एडवोकेट मौजूद रहे।

14/12/2024
15/11/2024

कांग्रेसी नेता बोल रहे थे,हमारी सरकार आयेगी तो हम पोर्टल बंद कर देंगे,जनता ने कांग्रेस का ही पोर्टल बंद कर दिया : सीएम नायाब सैनी

06/11/2024

*हरियाणा के ऊर्जा मंत्री की अधिकारियों को हिदायत, विज बोले- एक घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर, शॉर्ट सर्किट पर मुआवजे को लेकर विचार*

06/11/2024

https://whatsapp.com/channel/0029VajYyYj2ER6qwuL7z220

*हरियाणा सीएम से मिलने में नहीं होगी कोई दिक्कत मुख्यमंत्री ने अपने सभी नंबर किए सार्वजनिक*
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने किए वायदों के अनुसार आम जनता को उनसे मिलने में कोई कठिनाई ना हो, इस मुद्दे पर अत्यंत गंभीर नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने से मिलने वालों के लिए अपाइटमेंट नंबर 0172-2742228 जारी किया है। इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने अपने ओएसडी विवेक कालिया का पूछताछ एवं सहायता केंद्र नंबर 0172-2742123 जारी करने के साथ-साथ एक मोबाइल नंबर 94161-88200 भी जारी किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात करने वालों के लिए तीन सहायता नंबर 0172-2741123, 2749394, 2740877 भी जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र कार्यालय का दूरभाष नंबर 01744-230650 जारी करने के साथ-साथ कैलाश सैनी 98120-34902 तथा करनाल के विधायक जगमोहन आनंद का मोबाइल नंबर 99923-11111 जारी किया है। सीएम नायब सैनी की ओर से आम जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय चौथी मंजिल, हरियाणा सिविल सचिवालय के फोन नंबर 0172-2749396, 2740995 (फैक्स), निवास के नंबर 0172-2749394, 2740596 (फैक्स) और मेल आईडी [email protected] जारी की है
https://whatsapp.com/channel/0029VajYyYj2ER6qwuL7z220

04/11/2024

चंडीगढ़ 17 से फतेहाबाद को आने वाली सभी बसों का टाइम टेबल नोट करें

चंडीगढ़ से फतेहाबाद - 03:20 सुबह, 04:00 सुबह, 04:40 सुबह, 05:10 सुबह, 05:34 सुबह, 06:24 सुबह, 07:55 सुबह, 08:25 सुबह, 09:01 सुबह, 09:28 सुबह, 10:10 सुबह, 11:04, 11:28 सुबह, 11:52 सुबह, 12:22 दोपहर, 12:52 दोपहर, 01:51 दोपहर, 02:11 दोपहर, 02:46 दोपहर, 03:31 दोपहर, 04:01 शाम , 04:37 शाम , 04:51 शाम, 05:40 शाम, 06:30 शाम, 07:30 शाम, 07:30 शाम, 09:00 रात.......

वाया :- जीरकपुर, डेराबसी, अम्बाला शहर, इस्माइलाबाद, पेहोवा, कैथल, कलायत, नरवाना, दनोदा, उकलाना, भूना, फतेहाबाद......

ये सभी टाइम टेबल चंडीगढ़ से फतेहाबाद रूट के है, इनमे से कुछ टाइम की बसें बंद है, कृपया यात्रा करने से पहले पूछताछ पर संपर्क जरूर करें...

चंडीगढ़-17 बस स्टैंड पूछताछ नंबर - 0172-2704014

04/11/2024

*चंडीगढ़ न्यूज:- किसान नेता दिल्ली कूच की मांग पर अड़े।*
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी के साथ हुई बैठक।
किसान नेताओं ने 13 मांगे कमेटी के सामने रखी।
MSP गारंटी कानून सबसे अहम मांग- किसान।
मांगे नहीं मानने तक मोर्चे जारी रहेंगे- किसान।

27/10/2024

रतिया (कृष्ण मेहता)
RLN Haryana News
खण्ड एवं पंचायत विकास कार्यालय रतिया* में एक कैंप चल रहा है जिसमें लोगों की फैमिली आई डी, पैंशन, लाल डोर वाली रजिस्ट्री या गांव की अन्य हर प्रकार समस्या का समाधान मौके पर किया जाएगा। सभी अधिकारी मौके पर मिलेंगे। यह कैंप *22 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक पूरा एक महीना सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे (रोजाना 2 घंटे)* तक लगेगा।
जिसकी भी कोई समस्या है वो कैंप में दिए गए समय अनुसार जाकर हल करवा सकता है। सरकारी छुट्टी वाले दिन कैंप नहीं लगेगा।

27/10/2024

फतेहाबाद जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने भट्टूकला के सरपंच प्रहलाद को किया निलंबित, आदेश किए जारी

Address

Fatehabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RLN Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RLN Haryana News:

Videos

Share