Asia Metro News

Asia Metro News It is news channel and news portal where you will find latest faridabad news ,latest delhi ncr news
(2)

*क्या सर्दियों में मैमोग्राम की सटीकता कम हो जाती है?*Faridabad Anil Arora Asia metro news *फरीदाबाद*: ब्रेस्ट कैंसर महि...
13/01/2025

*क्या सर्दियों में मैमोग्राम की सटीकता कम हो जाती है?*
Faridabad Anil Arora Asia metro news

*फरीदाबाद*: ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को प्रभावित करने वाले सबसे आम कैंसरों में से एक है, और इसकी प्रारंभिक पहचान उपचार की सफलता दर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। मैमोग्राम ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती चरण में असामान्यताओं का पता लगाने का एक महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है। हालांकि, इससे जुड़े कई मिथक लोगों में भ्रम पैदा करते हैं। ऐसा ही एक मिथक यह है कि सर्दियों में मैमोग्राम की सटीकता कम हो जाती है।

कुछ लोग मानते हैं कि ठंडे मौसम में ब्रेस्ट टिशू में बदलाव के कारण मैमोग्राम की सटीकता प्रभावित हो सकती है। इस धारणा के अनुसार, कम तापमान के कारण ब्रेस्ट टिशू सघन (डेंस) हो जाते हैं, जिससे गलत-सकारात्मक (फॉल्स पॉजिटिव) या गलत-नकारात्मक (फॉल्स नेगेटिव) परिणाम आने की संभावना बढ़ जाती है। इस तरह के भ्रम के कारण सर्दियों में मैमोग्राफी स्क्रीनिंग में देरी हो सकती है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य को अनावश्यक जोखिम होता है।

सीके बिरला अस्पताल,गुरुग्राम के ब्रैस्ट सेंटर विभाग के लीड कंसल्टेंट एवं हेड डॉ. रोहन खंडेलवाल ने बताया कि “हालांकि, वैज्ञानिक शोध और विशेषज्ञों की राय इस बात की पुष्टि करती है कि मैमोग्राम की सटीकता मौसम पर निर्भर नहीं करती। मैमोग्राम के दौरान इस्तेमाल होने वाली तकनीक और उपकरण अत्यधिक उन्नत होते हैं और बाहरी मौसम की स्थिति से अप्रभावित रहते हैं। रेडियोलॉजिस्ट, जो इन छवियों का विश्लेषण करते हैं, मौसम की परवाह किए बिना अपनी विशेषज्ञता के आधार पर सटीक परिणाम प्रदान करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा, ब्रेस्ट टिशू की घनत्व आनुवंशिकी, उम्र और हार्मोनल बदलाव पर निर्भर करती है, न कि मौसमी प्रभावों पर।“

यह मिथक संभवतः ठंड के कारण होने वाले अस्थायी शारीरिक बदलावों से जुड़ा हो सकता है, जैसे त्वचा का सिकुड़ना या मांसपेशियों की जकड़न। हालांकि, यह शारीरिक असुविधा मैमोग्राम के परिणामों को प्रभावित नहीं करती। इसके बावजूद, इस प्रकार के मिथक महिलाओं में अनावश्यक चिंता पैदा कर सकते हैं और स्क्रीनिंग में देरी का कारण बन सकते हैं।

डॉ. रोहन ने आगे बताया कि “सर्दियों के दौरान मैमोग्राम के लिए कुछ आसान सुझाव अपनाए जा सकते हैं, जैसे कि गर्म कपड़े पहनना, त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना और तनावमुक्त रहना। ये कदम मैमोग्राम की प्रक्रिया को अधिक आरामदायक बना सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि मौसम के प्रभाव की चिंता किए बिना समय पर मैमोग्राम कराया जाए, क्योंकि डॉक्टर द्वारा सुझाए गए समय पर स्क्रीनिंग ही सबसे उपयुक्त होती है। सर्दियों में मैमोग्राम की सटीकता को लेकर फैले मिथक को दूर करना जरूरी है, ताकि महिलाएं समय पर जांच कराकर ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम कर सकें।“

इस तरह के भ्रांतियों को दूर कर और वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित जागरूकता बढ़ाकर, हम महिलाओं को समय पर जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक जानें बचाई जा सकें।

12/01/2025

Faridabad Anil Arora Asia metro news
दूध पीते रहे लेकिन गौ माता को मृत्यु के बाद कोई मिट्टी देने नहीं पहुंचा

12/01/2025
Faridabad Anil Arora Asia metro news सेक्टर 16 में आयोजित भव्य लोहड़ी महोत्सव में अपने स्वजनों के बीच उपस्थित होकर उत्सा...
12/01/2025

Faridabad Anil Arora Asia metro news
सेक्टर 16 में आयोजित भव्य लोहड़ी महोत्सव में अपने स्वजनों के बीच उपस्थित होकर उत्साह और सामूहिकता का अनुभव किया। यह पर्व हमारी परंपराओं, प्रकृति प्रेम, और सामाजिक एकता का प्रतीक है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

12/01/2025

Faridabad Anil Arora Asia metro news
स. हरजीत सिंह को All Escorts Union Assosiation का प्रधान नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

12/01/2025

Faridabad Anil Arora Asia metro news
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद के गाड़ी मोहल्ला चौक में 2 करोड़ 82 लाख की लागत से सड़क एवं बुनियादी ढांचा कार्य एवं पार्क सौंदर्यीकरण के विभिन्न परियोजनों का उद्घाटन किया

त्रिवेणी संगम में स्नान करने से खत्म हो जाते है मनुष्य के सभी पाप : डाॅ राजेश भाटिया Faridabad Anil Arora Asia metro new...
12/01/2025

त्रिवेणी संगम में स्नान करने से खत्म हो जाते है मनुष्य के सभी पाप : डाॅ राजेश भाटिया
Faridabad Anil Arora Asia metro news

महाकुंभ में जाने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
फरीदाबाद। महाकुंभ 2025 मेले की तैयारियों को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 के प्रांगण में, मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाटिया सेवक समाज व श्री शक्ति सेवा दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और स्वयंसेवकों की जिम्मेवारियां लगाई गई। सर्वसम्मति से महाकुंभ 2025 मेले के सेवा शिविर के लिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के बैनर तले स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है प्रधान राजेश भाटिया (9810027151) के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें कप्तान अजय शर्मा-9717 08 7 274, सचिन भाटिया-9891 8 47747, राधेश्याम भाटिया-93105 79302, अनिल गांधी-9818 745551, परसोद लाल माटा-9899 18 3 723, भगवान दास कपूर-9818 595 240,नियुक्त किए गए। और 19 जनवरी 2025 को मंदिर के प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे पूर्ण गणवेश में रिहर्सल का समय निश्चित किया गया है इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से बस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में जाना निश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं एकजुट होकर 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले प्रयागराज उत्तप्रदेश के लिए प्र्रस्थान करेगी। राजेश भाटिया ने कहा कि महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है, इस दौरान दुनिया भर के करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करती है, ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले जत्थे में शामिल सदस्यों में खासा उत्साह है। इस मौके पर परसोद लाल माटा, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, भगवान दास कपूर, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, बिशन दास, महेंद्र कुमार भाटिया, जगदीश गेरा, भीमसेन, जीवन दास, सुखबीर, सुधीर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, रामनारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, योगेश कुमार भाटिया, इंदर राज, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम, सुरेंद्र सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, जनक सिंह भाटिया, राजेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरनचंद, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, चिमनलाल भाटिया, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, अशोक गुलाटी, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, शंकर कुर्मी, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक राज मेहंदीरता, जितेश भाटिया, खेम बजाज व अमर बजाज मौजूद रहे।

हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को किया काबू, पूछताछ जारी Faridabad...
12/01/2025

हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को किया काबू, पूछताछ जारी

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद-बता दे कि 10 जनवरी को सुनीता वासी सेक्टर 56, आशियाना फ्लैट ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 10 जनवरी को करीब शाम 6 बजे उसका बेटा अमर SEC-18 प्रेम नगर झुग्गी ओल्ड फरीदाबाद में रिश्तेदारी में गया हुआ था। जहां पर रिश्तेदार कुलदीप, अमर को अपने पैसों का तगादा करने के लिए नहर पर मछली मार्केट में अपने साथ ले गया था। वहाँ पर भोला, भोला का भाई शिवा, गब्बर का बेटा शिवा, अजय, सोनू व अन्य ने अमर पर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में मामला पंजीकृत किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को काबू कर लिया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने भारत कॉलोनी से काबू किया है। काबू किए गए आरोपियों में अजय निवासी प्रेम नगर झुग्गी सैक्टर 18, राकेश निवासी गावें फतेहपुर बिल्लोच, विजय निवासी गांव अमरोली जिला अलीगढ़ हाल खेड़ी पुल इन्द्रा कालोनी, रितेश निवासी पलवल का नाम शामिल है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद ने गांव करनेरा मे डकैती मामले में गिरफ्तार 04 आरोपीयों से वैगनार गाडी, ऑटो, सोने की चैन दो तौला...
12/01/2025

अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद ने गांव करनेरा मे डकैती मामले में गिरफ्तार 04 आरोपीयों से वैगनार गाडी, ऑटो, सोने की चैन दो तौला व 37000 रूपये को पूछताछ के दौरान किया बरामद

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद-बता दे कि गांव करनेरा में 3 जनवरी को हुई लूट के संबंध में अपराध शाखा AVTS की टीम ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन को पुलिस रिमांड पर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संदीप उर्फ सोनू, राहुल उर्फ शेरू, ब्बलू सोलंकी व आकाश का नाम शामिल था। आरोपी राहुल उर्फ शेरू को निशानदेही के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था।
व अन्य तीनों उपरोक्त आरोपी को 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था जो दौराने रिमांड आरोपियों से एक वैगनार गाडी, एक ऑटो, एक सोने की चैन दो तौला व 37000 रूपये को बरामद किया गया है तीनो आरोपियों को आज पेश अदालत कर बंद नीमका जेल कराया गया है । मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा NIT टीम ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तारFaridabad A...
12/01/2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा NIT टीम ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद - पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों का नाम अजीत है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव सियाना का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम बल्लभगढ़ एरिया में गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति पर अवैध तैयार होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने सीही के बाई पास रोड गुरुग्राम नेहर के पुल के पास से एक व्यक्ति को काबू किया। जिसका नाम अजीत था। मौके पर एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अपने गांव की अवधेश से ₹5000 में खरीदा था। जिसको आगामी कार्रवाई में अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अवधेश से पूछताछ में सामने आया कि उसने देसी कट्टे को करीब 3 साल पहले छाता मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से ₹3000 में खरीदा था। आरोपी अवधेश से₹500 नगद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार,मामले में कार्रवाई करते हुए सोर्स के र...
12/01/2025

गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार,

मामले में कार्रवाई करते हुए सोर्स के रूप में चार आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद- बता दे की फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 03 दिसम्बर को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने आरोपी मस्तान को 1.223 किलोग्राम गांजा गिरफ्तार किया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने हरपाल, वीरपाल, गीतम सिंह और अब आरोपी के घर अल्मोरा अलीगढ़ से आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है।

आरोपी महेश कुमार से पूछताछ में सामने आया कि उसने गांजा लोकेश नाम के व्यक्ति से₹5000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा था। वह सिर्फ उसका नाम जानता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।

*सेफ सिटी* के अंतर्गत ERV की टीम ने रात्रि 11:45 बजे महिला को घर पर सुरक्षित छोड़ किया सराहनीय कार्यFaridabad Anil Arora...
12/01/2025

*सेफ सिटी* के अंतर्गत ERV की टीम ने रात्रि 11:45 बजे महिला को घर पर सुरक्षित छोड़ किया सराहनीय कार्य

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाए गए *“सेफ सिटी”* अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेन्ट्रल की ERV टीम ने रात्रि के समय महिला को ERV से घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि के समय करीब 11.45 बजे सेक्टर-28 बडखल मोड की तरफ ERV टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान बुजुर्ग महिला सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन पर बैठी हुए मिली, पुलिस टीम को बुजुर्ग महिला से पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग महिला ओल्ड फरीदाबाद की बसेल्वा कॉलोनी में जाए रही थी, ऑटो नहीं मिलने पर वह बैठ गई थी और घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही है। ERV टीम ने बुजुर्ग महिला को सरकारी गाड़ी से उसके निवास स्थान बसेल्वा कॉलोनी में सुरक्षित छोड़ा है। महिला व परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।


फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार रात्रि के समय महिला को कोई साधन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह *फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है।* जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, PCR या ERV टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी।

425 गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार Faridabad Anil Arora Asia Metro News:फरीदाबाद - पुल...
12/01/2025

425 गांजा सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद - पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने नशा तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है। पवन गांव समय पुर सुन्दर कॉलोनी का रहने वाला है। अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम 11 जनवरी को समयपुर एरिया में गस्त पर थी। गस्त के दौरान समयपुर एरिया में एक व्यक्ति द्वारा गांजा की बिक्री करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी पवन को काबू किया। पवन से मौके पर 425 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 700 ग्राम गांजा 9000₹ में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ बेच दिया। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की गई।

घर से लापता 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपराध शाखा KAT व थाना डबुआ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार...
12/01/2025

घर से लापता 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को अपराध शाखा KAT व थाना डबुआ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार से किया तलाश

Faridabad Anil Arora Asia Metro News:
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा KAT व थाना डबुआ की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार से परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना डबुआ में नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा एक शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि नाबालिग लड़की घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके संबंध में थाना डबुआ में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया था। मामले में अपराध शाखा व थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाबालिक लड़की का अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से बिहार में जहानाबाद जिले के गांव धमापुर से तलाश किया है।अनुसंधान अधिकारी की आगामी कार्यवाही के पश्चात उपरोक्त गुमशुदा लड़की को परिजनों के हवाले किया जाएगा । परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

Address

Delhi NCR
Haryana
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asia Metro News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asia Metro News:

Share