Asia Metro News

Asia Metro News It is news channel and news portal where you will find latest faridabad news ,latest delhi ncr news
(9)

मोदी सरकार में 18 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन जारी हुए - सुधीर नागर  उज्ज्वला योजना के तहत कनैक्शन देने के लिए विधायक राजेश...
04/01/2024

मोदी सरकार में 18 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन जारी हुए - सुधीर नागर
उज्ज्वला योजना के तहत कनैक्शन देने के लिए विधायक राजेश नागर के सेक्टर 37 कार्यालय पर लगा कैंप
विधायक के भाई सुधीर नागर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

फरीदाबाद। Aanil Arora asia metro news
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर के सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक के भाई सुधीर नागर ने शिविर में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर सुधीर नागर ने कहा कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी हमारी मां बहनों को परिवार के लिए भोजन बनाने के लिए भारी धुएं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी उनके लिए रसाई गैस की उज्ज्वला योजना लाए। इस योजना के तहत करोड़ों परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। जिसके बाद से लकड़ी और कोयले पर आम गरीब व्यक्ति की निर्भरता घटी है।
सुधीर नागर ने बताया कि देश की आजादी के 10 साल के अंदर ही एलपीजी भारत में आ गई थी लेकिन अगले 55 साल में देश में केवल 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जा सके थे जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के शासन में करीब 18 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं जिनमें से 10 करोड़ कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं। नागर ने कहा कि भाजपा सत्ता में जनसेवा के लिए आई है। हमारे लिए देश पहले है, इसलिए देशवासी भी पहले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी की नीतियों को संपूर्ण हरियाणा में समान रूप से बढ़ाया है। जिसके लिए लोग उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा देते हैं।
शिविर में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं जिन्होंने अभी तक उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं लिया है और वह किन्हीं अन्य साधनों से घर में भोजन पकाने का काम कर रहे हैं या किसी के साथ साझेदारी में रसोई गैस पर खाना पका रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना था कि उन्हें जब कनेक्शन मिल जाएगा तो बड़ी सहूलियत हो जाएगी।
इस अवसर पर वासुदेव भारद्वाज, बलेश्वर जैलदार, सोहनपाल प्रजापति, प्रदीप त्रिपाठी, चंदन, रॉकी राजपूत, देवेन्द्र अलग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो संलग्र हैं

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया डॉ. अर्चना की काव्य हस्ताक्षर का विमोचन  Faridabad Anil Arora Asia Metro News...
04/01/2024

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया डॉ. अर्चना की काव्य हस्ताक्षर का विमोचन

Faridabad Anil Arora Asia Metro News :
डॉक्टर अर्चना भाटिया की पुस्तक 'हस्ताक्षर' का विमोचन कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के कर कमलों द्वारा हुआ | इस काव्य संकलन का प्रकाशन किताब महल, दिल्ली के द्वारा किया गया है। इसमें लगभग साठ कविताएं हैं। ये कविताएं नारी वर्ग के प्रति प्रेम और नारी को अभिप्रेरणा देने से संबंधित हैं। कविताओं में सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की अनूठी शैली है जो एक आम व्यक्ति के हृदय को भी कहीं ना कहीं छूती है।

डॉ अर्चना भाटिया डीएवी शताब्दी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर और वाणिज्य विभागाध्यक्षा हैं। वह मानती है कि साहित्यकार वह होता है जो कविताओं के माध्यम से अपने पाठकों और श्रोताओं को एक नई दिशा प्रदान कर सके और उन्हें दुबारा जीवन जीने का होसला और उम्मीद दिला सके। डॉ अर्चना भाटिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह उनका तीसरा काव्य संकलन है। इससे पहले वह चार किताबें और लिख चुकी है। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने उनके एक कहानियों के संकलन 'वह आसमां मुझे दो' के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है।

डॉ अर्चना भाटिया का मानना है कि काव्य संकलन हस्ताक्षर उनके पाठकों को निश्चित रूप से जीवन जीने की कला, नारी के प्रति सम्मान और सबसे बड़ी बात नारी वर्ग को अपनी चुनौतियों को समझने में तथा अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ निकालने में एक बहुत ही प्रेरक भूमिका अदा करेगा। डॉ अर्चना भाटिया ने अपने क्षेत्र में भी काफी कीर्तिमान स्थापित किए हैं जैसे सांख्यिकी विषय में उन्होंने छह बार इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया। वर्ष 2019 में हरियाणा राज्य के गवर्नर ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने के लिए और नारी सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास करने हेतु सम्मानित किया। इसी तरह फरीदाबाद प्रशासन भी उन्हें तीन बार सम्मानित कर चुका है। वह एक जानी-मानी शिक्षिका हैं और डीएवी शताब्दी कॉलेज में विगत पैंतीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं।

डॉ अर्चना भाटिया ने अपने क्षेत्र में कई शोध पत्र लिखें और और कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित उनके शोध पत्र उनकी अंतरराष्ट्रीय छवि को प्रदर्शित करते हैं। उनके द्वारा लिखित एक शोध पत्र हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के रिसर्च डेटाबेस में शामिल किया गया है। इसके साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल कमीशन ऑफ वूमेन द्वारा शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अद्भुत योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

04/01/2024

बल्लभगढ़ पुलिस ने सेक्टर 64 में एनएसएस के छात्रों को किया जागरूक

Faridabad Anil Arora asia metro news:
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस के द्वारा छात्रों, आम जनता,महिलाओं को जागरूक करने
के लिए लगातार जागरूक करने का अभियान चलाए जा रहा है। इसी कड़ी में डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ के दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रबंधक आदर्श नगर निरीक्षक संजय कुमार और बल्लभगढ़ महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता और उनकी पुलिस टीम के द्वारा सेक्टर 64 प्राइमरी स्कूल में छात्रों और अध्यापकगणों को साइबर क्राइम से बचने, महिला सुरक्षा, यातायात के नियम, नशे की दुष्परिणाम और डायल 112 ऐप के संबंध में जागरूक किया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि युवाओं को साइबर अपराध, नशा तस्करी, महिला विरुद्ध अपराध इत्यादि सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है ताकि वह आगे चलकर भविष्य में समाज को प्रगति के नए रास्ते पर लेकर जा सके इसके लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है और इसी मुहिम को आगे बढ़ते हुए पुलिस द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया।

साइबर क्राइम के संबंध में किया जागरूक-

बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता ने साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में बढ रहे साइबर क्राइम के बारे में और बचाव के संबंध में किसी को भी अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी शेयर न करने, अज्ञात फर्जी नंबरों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की अपील की और बताया कि कैसे हम फोन पर आने वाले फ्रॉड कॉल और मैसेज के झांसे में आने से बचे। अगर हम सभी अनजान कॉल और मैसेज से बचने लगेंगे तो साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। हम कई बार अपने छोटी-छोटी पैसों के लालच में ठगों के द्वारा रचाये गए षडयंत्रों में फंस जाते हैं। अब हमें आवश्यकता है कि हम अपने आप को साइबर अपराध के बारे में जागरूक रखें तभी साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।

महिला सुरक्षा के संबंध में पुलिस द्वारा दिए गए सुझाव-

निरीक्षक गीता ने बताया कि प्रशासन के साथ आमजन को भी आगे आना चाहिए और अपराध व अपराधियों से सजक रहना चाहिए। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना ही महिलाओं की मजबूती है। महिला सुरक्षा पर उनके अधिकारों के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं। साथ ही महिलाओं को अपने हौसले को कम न देने की सलाह दी है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर को कंठस्थ करने व अपने पास सुरक्षित रखने का आवाहन भी किया है।

डायल 112 एप-

थाना प्रबंधक आदर्श नगर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा डायल 112 की गाड़ियां चलाई जा रही है। जोकि फरीदाबाद में हर पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ने वाले एरिया में हमेशा मौजूद रहती हैं। अगर हमें किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होती है तो हम अपने फोन से 112 पर सूचना देकर पुलिस की मदद ले सकते हैं। फोन करने के पश्चात 10 से 15 मिनट में आपको पुलिस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। संजय कुमार ने बताया की डायल 112 की गाड़ी में फर्स्ट एड किट भी मौजूद रहती है किसी की घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया जा सकता है।

नशा तस्करी पर रोक-

थाना प्रबंधक ने बताया कि नशा हमारे जीवन को और हमारे देश के भविष्य को अंधकार में धकेलता है। यह हमारे शरीर और देश दोनों को ही अंदर से खोखला बना देता है। हमें नशे की तस्करी के ऊपर पूर्णतया रोक लगानी है। अगर आपके क्षेत्र में भी कोई भी आदमी नशा तस्करी या नशे की खरीद फिरोखत करता है तो इसकी सूचना आप पुलिस को दें। इस प्रकार आप अपराधियों की सूचना देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं।

03/01/2024

सुचना
Faridabad Anil Arora asia metro news
भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं।

#भारतसरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के तहत 10 साल की कैद और जुर्माने के प्रावधान के संबंध में ट्रक ड्राइवरों की चिंताओं का संज्ञान लिया है।

भारत सरकार ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की है।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और सभी ड्राइवरों से सरकार की अपील है कि अपने काम पर लौटे।
सुबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता

03/01/2024

03 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news
क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, आरोपियों ने तीन लोगों को चाकू मारकर किया था घायल

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव उर्फ काली है जो आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है। दिनांक 30 सितंबर 2023 को मामले में पीड़ित संजय उर्फ शोले का जन्मदिन था जिस उपलक्ष में उसने अपने दोस्तों को बल्लभगढ़ स्थित शहनाई होटल में पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। पार्टी में संजय के साथ उसके दोस्त विपिन तथा अमित आए हुए थे। संजय ने अपने दोस्त सौरभ को भी पार्टी के लिए आमंत्रित किया था जो सौरभ अपने साथ अपने दोस्त गौरव उर्फ काली, अमन तथा दीपक को भी पार्टी में लेकर आ गया। होटल में पार्टी चल रही थी और पार्टी के दौरान संजय और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर सौरभ ने अपने साथी गौरव, अमन तथा दीपक के साथ मिलकर संजय व उसके साथी अमित व विपिन के साथ मारपीट की और चाकू से उनपर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और थाने में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़ा इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। सिटी बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन तथा दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया परंतु आरोपी गौरव तथा सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेवारी सौंप गई। आरोपी की दर पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद, हवलदार रोहित व सिपाही रोहित ने भरसक प्रयास करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी गौरव को कोसी बॉर्डर से काबू कर लिया और उसे फरीदाबाद लाकर मामले में पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, मारपीट स्नैचिंग, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इससे पहले सेक्टर 59 में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था परंतु काफी समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी सौरभ की धरपकड़ जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

03 जनवरी 2024Faridabad Anil Arora asia metro news क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को...
03/01/2024

03 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news
क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20.200 किलोग्राम गांजा किया बरामद

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने गांजा तस्करी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीतीश तथा रोहन का नाम शामिल है। आरोपी नीतीश बिहार के बेगूसराय तथा आरोपी रोहन बिहार के मुंगेर एरिया का रहने वाला है जो दोनों आरोपी फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते सेक्टर 56 एरिया में आशियाना फ्लैट के पास से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 20.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को सेक्टर 58 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिहार से ट्रेन के माध्यम से यह गांजा बिहार से फरीदाबाद सप्लाई करते थे। आरोपी नीतीश रेलगाड़ी में गांजा रखकर बिहार से लेकर आता था जिसे पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपियों को गांजा सप्लाई करने वाले उसके साथी की धरपकड़ की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

Faridabad Anil Arora asia metro news सदर बल्लभगढ़ और आदर्श नगर पुलिस ने बॉलीवॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन कराकर युवाओं को ...
03/01/2024

Faridabad Anil Arora asia metro news

सदर बल्लभगढ़ और आदर्श नगर पुलिस ने बॉलीवॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन कराकर युवाओं को किया नशे के दुष्परिणाम के संबंध में किया जागरूक

फरीदाबाद-बल्लभगढ़: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य तथा डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल की दिशानिर्देश अनुसार थाना सदर बल्लभगढ़ और थाना आदर्श नगर प्रभारियों ने अपनी-अपने थाना क्षेत्र में युवाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया और युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 2 जनवरी को थाना प्रबंधक सदर बल्लभगढ़ निरीक्षक बसंत कुमार और उनके थाना की पुलिस टीम, आईएमटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने थाना सदर बल्लभगढ़ में लगने वाले गांव मुंजेडी, नवादा और मच्छर की क्रिकेट टीमों के मैच का आयोजन कराया। इस दौरान पुलिस टीम ने युवाओं के साथ मिलकर प्रतियोगिता में हाथ आजमाए। इसके पश्चात पुलिस ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में और नशे से होने वाली हानियों के बारे में युवाओं को जागरूक किया। साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की अगर आपके एरिया में कोई नशा बेचता है या इसके संबंध में किसी भी प्रकार का गैर कानूनी व्यापार करता है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान लगातार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहा है।साइबर अपराध, डायल 112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी।

वहीं दूसरी तरफ थाना प्रबंधक आदर्श नगर संजय कुमार उनकी पुलिस टीम ने सेक्टर 62 में वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि व्यायाम करना हमारे शरीर को दुरुस्त रखने के लिए अति आवश्यक है और खेलना एक प्रकार का व्यायाम है इसलिए युवाओं को अपना पसीना खेल के मैदान में बहाना चाहिए न कि लड़ाई झगड़ा और अन्य प्रकार के बुरे कार्यों में अपनी ऊर्जा को व्यर्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलने से हमारा शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है परंतु इसके साथ-साथ हमारा दिमाग भी एकाग्र रूप से पूरी तरह काम करता है तथा हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा को बनाए रखना है तथा आलस्य को दूर भगाता है इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए या किसी भी प्रकार का खेल खेलना चाहिए जिसमें शरीर की कसरत होती रहे। इसके साथ ही पुलिस टीम ने और युवाओं को नशे की दुष्परिणाम, डायल-112 एप, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के बारे में और हमारे नैतिक जिम्मेदारी के बारे में भी जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता।

2 जनवरी 2024Faridabad Anil Arora asia metro news क्राइम ब्रांच कैट और संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई ...
02/01/2024

2 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news
क्राइम ब्रांच कैट और संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सवा महीने से लापता 40 वर्षीय युवक की तलाश कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए सवा महीने से लापता 40 वर्षीय युवक को तलाश करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि युवक की पत्नी ने मुजेसर थाने में शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति संजय कॉलोनी एरिया में स्थित सूरज महाशक्ति कंपनी में काम करते हैं और वह 25 नवंबर 2023 को सुबह घर से काम के लिए कंपनी गए थे और अभी तक वापस नहीं पहुंचे हैं। उसे उन्होंने उसे तलाश करने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि आसपास के एरिया में हर जगह तलाश की तथा अपने सगे संबंधियों से भी इसके बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें इसकी कोई खबर नहीं मिली। थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक की तलाश के लिए टीम गठित करके आसपास के एरिया में भेजा गया और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी के आधार पर युवक की तलाश की गई परंतु उसके उसका कोई सुराग नहीं लगा। क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के फरीदाबाद में होने का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में करने पर उसने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया था। युवक को समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया जिसपर उसके परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

पुलिस प्रवक्ता।

02 जनवरी 2024Faridabad Anil Arora asia metro news क्राइम ब्रांच 56 ने 6 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तारफ...
02/01/2024

02 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news
क्राइम ब्रांच 56 ने 6 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी गिरफ्तार किया है

सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोशन (36) है जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है और अपने ऑटो में अवैध शराब भरकर ला रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर 55 गेट पर नाकाबंदी शुरू कर दी और कुछ ही देर में सेक्टर 55 की मार्केट की तरफ से ऑटो चालक उधर आता हुआ दिखाई दिया और और पुलिस को देखकर ऑटो चालक अपना ऑटो वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस पार्टी ने उसे मौके से ही काबू कर लिया और ऑटो चेक करने पर उसके अंदर से 6 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें 1 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग तथा 5 पेटी देसी शराब मस्ताना शामिल थी। आरोपी को सेक्टर 58 थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें सामने आया कि उसने यह ऑटो किराए पर ले रखा है। एक व्यक्ति ने सामान ढोने के लिए उसका ऑटो किराए पर किया था और ऑटो चालक ने पैसों के लालच में आकर अवैध शराब अपने ऑटो में रख ली तथा उसे बताए गए स्थान पर लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं ऑटो में शराब रखवाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

02 जनवरी 2024क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने चोरी के कैंटर सहित आरोपी को किया गिरफ्तारFaridabad Anil Arora asia metro news फरी...
02/01/2024

02 जनवरी 2024

क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने चोरी के कैंटर सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Anil Arora asia metro news
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फहीम(28) है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सेक्टर 58 ट्रांसपोर्ट नगर में यूपी नंबर का एक चोरी का कैंटर लेकर आया हुआ है और इसे बेचने की फिराक में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को चोरी के कैंटर सहित काबू कर लिया। आरोपी से जब गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा और उसके पास गाड़ी के कोई भी कागज नहीं थे। इसके पश्चात पुलिस टीम ने कैंटर पर लिखे हुए नंबर को देखा और उसपर संपर्क करने पर पता चला कि यह कैंटर शिकारपुर के ही रहने वाले एक व्यक्ति का है जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि 29 दिसंबर की रात उसका कैंटर चोरी हुआ था। इस संबंध में उन्होंने शिकारपुर थाने में शिकायत दी थी जिसके आधार पर 31 दिसंबर को चोरी की धाराओं के तहत शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज करके कैंटर की तलाश की जा रही थी। कैंटर के मालिक ने मुकदमे की कॉपी व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस के पास फोन पर भेजी जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके सेक्टर 58 थाने लाया गया और उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले में गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बुलंदशहर के शिकारपुर एरिया में स्थित एक ढाबे पर काम करता है और उसने मौका देखकर कैंटर चोरी कर लिया और इसे बेचने के लिए फरीदाबाद ले आया जहां वह इसे बेचने की फिराक में घूम रहा था जिसे पुलिस ने चोरी के कैंटर सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

02/01/2024
युवा अपनी स्किल को समय दें, यह समय युवाओं का - राजेश नागरविधायक राजेश नागर के बेटे वंश नागर ने लांच किया अपना पहला पंजाब...
02/01/2024

युवा अपनी स्किल को समय दें, यह समय युवाओं का - राजेश नागर
विधायक राजेश नागर के बेटे वंश नागर ने लांच किया अपना पहला पंजाबी सॉन्ग

फरीदाबाद। Anil Arora asia metro news
विधायक राजेश नागर के बेटे वंश नागर ने सूरजकुुंड रोड स्थित महीपाल गार्डन में अपना पहला गाना लांच किया। उनके पंजाबी गानों की धुनों पर जहां सभी जमकर झूमे, वहीं पिता राजेश नागर ने सभी युवाओं से अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने के लिए कहा।
नागर ने कहा कि यह समय युवाओं का है और इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपनी स्किल विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी के समय में हम 30 साल पुराने कायदे को लेकर नहीं जी सकते हैं। आप देख रहे हैं कि जब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में जब पुराने कानून भी बदले जा रहे हैं तो ऐसे में हमें भी निरंतर खुद में सुधार लाने होंगे। आज के समय में युवा इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर लंबा समय बिताते हैं तो इसमें बड़ा हिस्सा मनोरंजन का भी होता है। आज मुझे गर्व है कि वंश ने अपनी अलग लाइन चुनी है। उसे गाना बनाने और गाने में बड़ा मजा आता है। हम चाहते हैं कि वह खूब तरक्की करे और प्रसन्न रहे।
विधायक राजेश नागर ने बताया कि आज युवा परंपरागत पेशों से अलग भी अपनी स्किल पर ध्यान दे रहा है। वह इंडिपेंडेंट बनना चाहता है। अभिभावकों को भी उनके बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। नागर ने बताया कि आज भारत दुनिया भर में अपनी युवाशक्ति और स्किल के लिए विशेष स्थान बना रहा है। देश की पहली स्किल युनिवर्सिटी हरियाणा में खोली गई है। जिसका लाभ युवाओं को मिल रहा है।
गौरतलब है कि विधायक पुत्र वंश नागर आस्ट्रेलिया में पढ़ते हैं और इसी दौरान उनका म्यूजिक के साथ शौक जागा। आज वह इसमें प्रफेशन को भी देख रहे हैं। उनके गानों को लोगों को बड़ा पसंद किया। जिस पर वंश ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी नए हैं लेकिन वह इसमें आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर नागर परिवार सहित क्षेत्र के मुख्य उद्यमी, नेता, पत्रकार, व्यापारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिन्होंने पिता पुत्र को शुभकामनाएं दीं।

फोटो संलग्न हैं

*शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ के साथ किया गया नववर्ष का स्वागत* Faridabad Anil Arora asia metro news :डी. ए. वी.शताब्दी ...
02/01/2024

*शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ के साथ किया गया नववर्ष का स्वागत*

Faridabad Anil Arora asia metro news :
डी. ए. वी.शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के निर्देशन में सभी जीव-जगत कल्याण हेतु तथा नववर्ष 1जनवरी 2024 के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर आयोजन -कर्ता डॉ.अर्चना सिंगल, डॉ.अर्चना भाटिया, डॉ.सुनीति आहूजा, डॉ. शिवानी एवं समस्त प्राध्यापकगण और गैर शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में अंतर -जगत एवं बाह्य-जगत के संबंध पर प्रकाश डालते हुए यज्ञ-शाला में उपस्थित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

01/01/2024

Faridabad anil Arora asia metro news
नव वर्ष पर आयोजित एक बड़े प्रोग्राम में लोकप्रिय विधायक राजेश नागर के सुपुत्र वंश ने रिलीज किया अपना पंजाबी गाना ।.


01 जनवरी 2024गौकशी के मुकदमे में क्राइम ब्रांच 56 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलFaridabad Anil Arora asia metro ...
01/01/2024

01 जनवरी 2024

गौकशी के मुकदमे में क्राइम ब्रांच 56 ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Anil Arora asia metro news

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने गौ तस्करी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साबिर उर्फ टाइगर तथा साकिर का नाम शामिल है। आरोपी साबिर आलमपुर तथा साबिर धौज गांव का रहने वाला है। 20 दिसंबर की रात पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गौ तस्करी की फिराक में है और पिकअप में गायों को भरकर बुरी तरह से उनके पैर तथा मुंह बांधकर तथा गाड़ी में भरकर उन्हें फरीदाबाद से सोहना की तरफ लेकर जाएंगे। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पाखल गांव बस अड्डा के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की। थोड़ी देर पश्चात गाय से भरी पिकअप गाड़ी पुलिस पार्टी की तरफ आई और पुलिस को देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी पीछे की तरफ मोड़ दी तथा भागने की कोशिश करने लगे। पिकअप में बैठे हुए आरोपियों ने पत्थर उठाकर पुलिस की तरफ फेंकने शुरू की ओर फरार हो गए।। पुलिस के साथ गौ रक्षक दल की टीम भी शामिल थीं। पुलिस तथा गौ रक्षक की टीम ने आलमपुर गांव के पास गौ तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया और अपने आप को घिरा हुआ देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए पिकअप को छोड़कर भागने लगे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को चेक किया तो उसमें 6 गए बुरी तरह से बंधी हुई थी तथा वहां पर गाय को बांधने वाली रस्सी,, एक जिंदा राउंड तथा चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने गाय को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आगे कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साकिर के खिलाफ इससे पहले गौ तस्करी तथा अन्य धाराओं के तहत करीब 10 मुकदमे तथा आरोपी साबिर के खिलाफ करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी काफी समय से गौ तस्करी करते हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता

01 जनवरी 2024Faridabad Anil Arora asia metro newsक्राइम ब्रांच ऊंचागांव में 3 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिर...
01/01/2024

01 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news

क्राइम ब्रांच ऊंचागांव में 3 पेटी अवैध देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी गिरफ्तार किया है

सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ओम मुरारी है जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज एरिया का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के हरकेश नगर में रह रहा था। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है जो 31 दिसंबर को अवैध तरीके से शराब लेकर बेचने की फिराक में था जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से कट्टे में भरी तीन पेटी देसी शराब संतरा बरामद की गई। आरोपी को सराय थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी की उम्र करीब 30 वर्ष है और वह ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी ने सोचा कि नए साल पर शराब की बिक्री अधिक होती है इसलिए वह आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी करके लाया और उसे बेचने की फिराक में लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

पुलिस प्रवक्ता।

01/01/2024

01 जनवरी 2024
Faridabad Anil Arora asia metro news
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 47 वाहन चालकों के पुलिस ने काटे चालान

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य तथा डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में जश्न के नाम पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ शाम विशेष अभियान चलाकर चालान काटे गए तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत और वर्ष 2023 की विदाई समारोह पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा शाम के समय पुलिस नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें मुख्यतः शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहनों पर अवैध तरीके से लाल नीली पीली बीकन लाइट लगवाने वाले तथा दुपहिया वाहन पर तीन या अधिक सवारी बैठाकर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के चालान मुख्य रूप से शामिल थे। इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा शराब पीकर यात्रा करने वाले 35 वाहन चालकों के चालान काटे गए वहीं वाहनों पर अवैध तरीके से बीकन लाइट का इस्तेमाल करने वाले 10 तथा ट्रिपल राइडिंग करने वाले दो वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वर्ष 2023 की विदाई तथा नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए बहुत से स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जहां पर काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की संभावना थी जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विशेष पुलिस अभियान चलाया गया ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सके तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष पुलिस नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कुछ नवयुवक नए साल के स्वागत में शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं तथा तेज गति में गाड़ी चलाते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना रहती है इसलिए उन्हें इसके बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने तथा अपने परिजनों के साथ सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचे।

पुलिस प्रवक्ता।

प्रदेश सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को घर बैठे दी जा रही हैं बीपीएल, पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ: विधायक राजेश Faridabad ...
01/01/2024

प्रदेश सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को घर बैठे दी जा रही हैं बीपीएल, पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ: विधायक राजेश Faridabad anil Arora asia metro news
नागर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज भुआपुर गांव कार्यक्रम आयोजित हुआ
फरीदाबाद, 01 जनवरी। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश व प्रदेश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
विधायक श्री नागर आज सोमवार को फरीदाबाद के भुआपुर-शाहबाद गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर थे।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के हर गांव में ग्रामीणों को शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर गांव में विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा अनेक विकास कार्य प्रगति पर है जो निर्धारित अवधि में पूर्ण कर ली जाएंगे। क्षेत्र में सडक़ों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जा रही है। ग्रामीणों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
विधायक राजेश नागर ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी व विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन बनाने के कार्य को शुरू करके पेंशनधारकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव में पहुंचकर सरकारी योजनाओं व सेवाओं बारे ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ लाभान्वित भी कर रही है।
इस मौके पर भुआपुर के सरपंच कैप्टन गिरधारी लाल, शाहबाद के सरपंच बलवीर, पूर्व सरपंच अजब सिंह नागर, हरचंद पंडि़त, लक्ष्मण नागर, समरवीर नागर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

31/12/2023

578 ग्राम चरस सहित 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

Faridabad Anil Arora asia metro news:
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान की टीम ने नशा तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपियों में गोविंद और रोहित उर्फ गगन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी श्रमिक विहार गांव एत्मादपुर सेक्टर 30 के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम उप निरीक्षक विजय कुमार, सिपाही प्रीतम, सिपाही सन्दीप, सिपाही विकास व चालक सिपाही अजीत को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से श्रमिक विहार बाईपास रोड सेक्टर 30 पर दिल्ली की तरफ से आते हुए काबू किया है आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 578 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से चरस बेकने वाले आरोपियों का पता लगाकर, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Address

5C-91, N. I. T. Faridabad Delhi/NCR
Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asia Metro News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asia Metro News:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Faridabad

Show All

You may also like