Faridabad Breaking News

Faridabad Breaking News REGISTRATION NUMBER - UDYAM-HR-03-0005485
(6)

06/11/2024

सभी भारतवासियों को हमारे चैनल की तरफ से छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

03/11/2024
02/11/2024

सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर श्री महावीर दल सनातन धर्म मार्केट नंबर 1 में प्रधान राजेश भाटिया व उनकी टीम ने गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई लाइव देखें

01/11/2024

फरीदाबाद के सेक्टर 8 में जमकर चले बंब और पटाखे RWA एवं स्थानीय प्रशासन रहा नाकम

30/10/2024

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा बबली जी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए

ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजनफरीदाबाद। ‘दीवाल...
28/10/2024

ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से सफाई अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फरीदाबाद। ‘दीवाली विद माय भारत वाली’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ब्यापार मंडल फरीदाबाद व नेहरू युवा केन्द्र संगठन फरीदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन मार्किट नंबर 1, स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से शुरू किया गया। इस अवसर पर ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए, ऐसी वह कामना करते है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने जो मुहिम शुरू की है, वह काबिलेतारीफ है क्योंकि दीपावली का पर्व आते ही हम जिस प्रकार से अपने घरों में सफाई करते है, ठीक उसी प्रकार हमें अपने आसपास भी साफ सफाई करनी चाहिए, कूड़े का उठान करवाना चाहिए क्योंकि दीपावली का सही अर्थ ही साफ-सफाई होता है क्योंकि जहां-साफ-सफाई होती है, वहां परमात्मा का वास होता है इसलिए वह नेहरू युवा केंद्र संगठन की इस पहल का स्वागत करते है और इसमें उन्हें भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी देते है। प्रधान राजेश पाटिल ने अंत में कहा कि कल चिराग 29 अक्टूबर 2024 को व्यापार मंडल तिकोना पार्क से सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा और तिकोना पार्क क्षेत्र की सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कार्यक्रम सहयोगी संस्थान ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया इसी के साथ साथ उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों का भी इस सफाई अभियान कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर ब्यापार मंडल फरीदाबाद की तरफ से प्रधान राजेश भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा (महासचिव), गगन अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), जगदीश भाटिया (चैयरमेन), वेद कुकरेजा (चैयरमेन), हरीश सेठी (उप प्रधान), हरीश भाटिया (उप प्रधान), नंदराम पाहिल, बी एन मिश्रा, दुल्ली चंद शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु बी, दीपक शर्मा, राहुल वर्मा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से अजय शर्मा (दलपति), आशीष आशु (उप-दलपति), भव्य मलिक (झांकी इंचार्ज), रिंकल भाटिया (प्रचार मंत्री), सरदार परविंदर सिंह, सरदार मनीष जीत सिंह, अशोक बैसला, विकास शर्मा, जगत भाटिया, प्रेम भाटिया, प्रेम बब्बर व नगर निगम से एस.आई. हरबीर सिंह रावत, ए.एस.आई. देवी सिंह व उनकी पूरी टीम मोहरपाल, बाबूराम, श्रीपाल, दीपचंद, आशा, विकास, धीरज, राजू, सुनील, कांता, फूलचंद, मनोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

28/10/2024

अवारा पशु मुक्त और कचरा मुक्त होगा फरीदाबाद:: हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

कांग्रेसी नेताओं ने जज बनी बेटी बिपाशा खटाना का किया स्वागत फरीदाबाद। हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेज एग्जाम क्लीयर करके जज ...
23/10/2024

कांग्रेसी नेताओं ने जज बनी बेटी बिपाशा खटाना का किया स्वागत
फरीदाबाद। हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विसेज एग्जाम क्लीयर करके जज बनने वाली बिपाशा खटाना का आज ग्रेटर फरीदाबाद के गांव फरीदपुर स्थित उनके निवास पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला ने शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से श्याम नेताजी, चरण सिंह अधाना, राज सिंह खटाना, सरपंच पंडित दयाचंद, गोपाल, सतपाल, युवा समाजसेवी राहुल यादव मौजूद रहे। इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे निकलकर देश का नाम रोशन कर रही है। हमें भी इस बेटी पर गर्व है जिसकी दिन रात की मेहनत सफल हुई है और इसने अपने माता पिता के साथ गांव का नाम भी रोशन किश है। सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला ने कहा कि बिपाशा खटाना ने गुर्जर समाज का सिर गर्व से ऊचां किया है। सभी बेटियों के लिए बिपाशा एक मिसाल है जिससे प्रेरणा लेकर वह भी अपने अपने क्षेत्र में लगातार नाम कमा सकती है। उन्होंने कहा कि परिश्रम से ही विशेष स्थान प्राप्त किया जाता है एवं परिश्रम करने वाले हमेशा विशेष पथ पर अग्रसर होते हैं एवं सफलता अर्जित करते हैं। उन्होंने बिपाशा खटाना के परिजनों को भी इस उपलब्धि पर विशेष तौर पर बधाई दी।

23/10/2024

NIT 86 विधानसभा में विधायक सतीश फागना ने 30 लाख का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

23/10/2024

फरीदाबाद 86 विधानसभा में ताबड़तोड़ उद्घाटन जारी है, नव निर्वाचित विधायक सतीश फागना ने किया कई उद्घाटन

23/10/2024

निगम वार्ड नंबर 10 में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को मिली निजात,
लग रहा है एक बड़ा ट्यूबल, फरीदाबाद 86 की विधायक सतीश फगाना ने किया शुभारंभ

20/10/2024

तिगांव विधानसभा के विधायक एवं राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा काम करने वाले अधिकारी रहेंगे, बिना काम के अधिकारी बाहर का रास्ता नपेंगे

20/10/2024

तिगांव से विधायक राजेश नागर को राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत

20/10/2024

तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बनने के बाद राजेश नागर को मिला राज्य मंत्री का दर्जा फरीदाबाद पहुंचने पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत, मंडी के प्रधान रोहताश शेखावत एवं उनकी टीम ने बड़ी माला से किया सुधीर नागर का स्वागत देखें लाइव

बुजुर्गाे के आदर्शाे पर चलकर फरीदाबाद के विकास में निभा रहे है भागेदारी : राजेश भाटिया केक काटकर मनाया गया फरीदाबाद जिले...
19/10/2024

बुजुर्गाे के आदर्शाे पर चलकर फरीदाबाद के विकास में निभा रहे है भागेदारी : राजेश भाटिया
केक काटकर मनाया गया फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस-राजेश भाटिया
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैंकेडरी स्कूल एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के तत्वाधान में फरीदाबाद जिले का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर एवं ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने बुजुर्गाे व गणमान्य लोगों के साथ केक काटा और फरीदाबाद शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर डॉ0 अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था और 17 अक्टूबर, 1949 को हमारे बुजुर्गाे ने न्यू इंडस्ट्रियल टाऊन की नींव रखी थी। उनके प्रयासों और मेहनत की बदौलत यह शहर विकसित हुआ और आज हम सभी अपने बुजर्गाे की मेहनत और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए इस शहर की विकास में अपनी भागेदारी निभा रहे है। श्री भाटिया ने कहा कि यह ऐसा शहर है, जिसने दूसरे राज्यों व प्रदेशों से आए सभी लोगों को न केवल रोजगार दिया बल्कि रहने के लिए आशियाना भी दिया, यहां सभी धर्माे के लोग मिलजुकर रहते है, जो कि भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने फरीदाबाद शहर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी बुजुर्गाे को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस जिले के विकास में अपना योगदान देते रहना चाहिए।
इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया की धर्मपत्नी जनक भाटिया, तपस्या मेहरा, बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, विशाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम बब्बर, संदीप यादव, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, अरविंद शर्मा, रविंद्र गुलाटी व स्कूल अध्यापकों में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, श्वेता कौर, मान्या रतड़ा, नेहा चौहान, शोभा शर्मा, नीलम सचदेवा, सुनीता गागर, रजनी खस, सोनिया ठुकराल, चाहत, विकास शर्मा व अशोक बैंसला शामिल रहे।

19/10/2024

पृथला विधानसभा बीजेपी जन सेवक विनोद भाटी ने कैबिनेट में मंत्री बने विपुल गोयल का एनएचपीसी चौक पर किया जोरदार स्वागत लाइव देखें

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad Breaking News:

Videos

Share